दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ
दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ
मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
विकासखंड मिल्कीपुर की दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता इनायतनगर के पांच नंबर खेल मैदान पर सोमवार को प्रारंभ हुई।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा एवं बबलू पासी के साथ मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित ध्वजारोहण करते हुए किया।इसके बाद खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने वॉलीबॉल मैच में सर्विस कर खेल का शुभारंभ किया बालकों की दौड़ प्रतियोगिता में 100 मी फर्राटा दौड़ में अघियारी के विनय कुमार प्रथम,करमडांडा के विशाल द्वितीय,मवई खुर्द के सत्यम तृतीय रहे।200 मीटर दौड़ में सरियावां के अवनीश कुमार प्रथम,सेवरा के अंकित यादव द्वितीय, मवई खुर्द के शिवांश दुबे तृतीय रहे।400 मीटर में मिल्कीपुर के प्रथम अंशुमान प्रथम,कीन्हूपुर के असित सिंह द्वितीय,कुचेरा के सत्यम तृतीय स्थान पर रहे।800 मीटर दौड़ में आशीष कुमार प्रथम,सेवरा के अंकित यादव द्वितीय,बलदेव विद्यापीठ सेवरा के रितेश तृतीय स्थान पर रहे।1500 मीटर लंबी दौड़ में चिरौली के पुनीत तिवारी प्रथम,टड़िया क्लब के किशन लाल द्वितीय, डीलीगिरधर के अमरजीत सिंह तृतीय रहे।
वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन ने सेवरा को 25-20 से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में कीन्हूपुर की टीम ने कुचेरा को 25-18 से हराया।
कबड्डी में पहला सेमीफाइनल करमडांडा एवं हरहर महादेव की टीम के बीच खेला गया।जिसमें हर-हर महादेव की टीम ने करमडांडा को 23-18 से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में गुजरा मऊ की टीम ने टिकरा की टीम को 15-7 से हराया।कबड्डी,खो-खो और वॉलीबॉल का फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment