Posts

Showing posts from May, 2024

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Image
  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत बाइक के उड़े परखच्चे, ड्राइवर वाहन समेत फरार सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने टक्कर मार दी। बाइक और युवक कार में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। अस्पताल ले जाते वक्त युवक की रास्ते में मौत हो गई।धम्मौर थाना क्षेत्र के बसई का पुरवा निवासी (22) वर्षीय निर्मल विश्वकर्मा पुत्र शिवराम विश्वकर्मा रविवार की सुबह बाइक यूपी 44 ए.के 6890 पर सवार होकर किसी काम से अलीगंज बाजार आ रहा था। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अलीगंज मझना रोड फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही सर्विस लेन पर लखनऊ की तरफ से आ रही इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। बाइक और युवक दोनों कार के अगले हिस्से में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।

बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे करुणाकर पांडेय

Image
  बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे करुणाकर पांडेय चौपाल लगाकर मांग रहे हैं वोट  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । फैजाबाद 54 लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मतदान में अब महज कुछ ही दिन से बचे हैं।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने फैजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडे को ब्राह्मण मतों को रिझाने की कमान सौंपी है।इसी क्रम में करुणाकर पांडे लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के विभिन्न गांव में पहुंचकर प्रतिदिन दर्जनों चौपाल लगाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं और नाराज ब्राह्मणों को भी भाजपा में लाने की कोशिश कर रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बलारमऊ में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता है। नरेंद्र मोदी की सरकार में पिछड़ों दलितों और सभी वर्गों को जो सम्मान मिला है वह आजादी के 70 साल में किसी

भाजपा ने किया दलितों का सम्मान, सपा और कांग्रेस ने किया शोषण: बृजलाल

Image
 भाजपा ने किया दलितों का सम्मान, सपा और कांग्रेस ने किया शोषण: बृजलाल रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अयोध्या /फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में गोकुला गांव पहुंचे पूर्व डीजीपी एवं राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि भाजपा संविधान की सबसे बड़ी हितैषी है। अन्य सरकारों में संविधान दिवस नहीं मनाया जाता था। लेकिन आज भाजपा की सरकार है तो संविधान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा , इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है। आज नैरेटिव गढ़कर विपक्ष दलितों की भावना से खेल रहा है। कांग्रेस सपा व अन्य विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि भाजपा 400 से अधिक सीटें लायेंगी तो दलितों का आरक्षण खत्म कर देगी।  ये बातें पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बृहस्पतिवार को लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विधानसभा मिल्कीपुर के गोकुला गांव में आयोजित अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव दलितों को सम्मान दिया है। अटल जी की पहल पर ही 1990 में बाबा साहेब भीमराव अंब

दुकान के अंदर सो रहे अधेड व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

Image
  दुकान के अंदर सो रहे अधेड व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या  शाहगंज प्रभात नगर मार्ग पर रमपुरवा गौशाला के पास मकान बनाकर डीजे संचालन का करता था कार्य रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । थाना कोतवाली इनायत नगर चौकी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम टकसरा निवासी एक अधेड़ व्यवसाई की दुकान के अंदर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हत्यारों ने उसके दुकान में लूटपाट भी की है। सूचना मिलते ही मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर इनायत नगर संदीप कुमार सिंह,चौकी प्रभारी शाहगंज संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू कर दिया है। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  बताते चले की इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम टकसरा निवासी छेदीलाल चौरसिया (58) पुत्र राम प्रताप ग्राम बसावां में रमपुरवा गौशाला के पास शाहगंज- प्रभात नगर मार्ग के किनारे मकान बनवाकर अशोक डीजे के नाम से दुकान चलाते थे। बुधवार की रात बदमाश दुकान के पीछे से बाउंड्री वॉल कूदकर दुकान के कमरे में घुसे तथा दुकान के अंदर

वन संरक्षक ने पौधशाला का किया निरीक्षण, बोले इस वर्ष जनपद में 40 लाख पौध किए जाएंगे रोपित

Image
 वन संरक्षक ने पौधशाला का किया निरीक्षण, बोले इस वर्ष जनपद में 40 लाख पौध किए जाएंगे रोपित,  अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर के कुमारगंज रेंज के पौधशालाओं का वन संरक्षक ने प्रभागीय वनाधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुमारगंज एवं बवां पौधशाला का निरीक्षण करने के लिए वन संरक्षक समीर कुमार कुमारगंज रेंज पहुंचे थे। उन्होंने सर्वप्रथम कुमारगंज पौधशाला में उगाए गए करीब 2 लाख 80 हजार पौधों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को पौधों के समुचित रखरखाव का निर्देश पौधशाला में मौजूद कर्मचारियों को दी।  कुमारगंज वन रेंज स्थित बवां पौधशाला पहुंचे, जहां विभिन्न प्रजातियों के उगाए गए करीब 3 लाख 72 हजार पौधों की नर्सरी का निरीक्षण करते हुए पौधों रोपण के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। नर्सरियों में लगाए गए पौधों के बीच जाकर मिलान किया। तथा कहां की पौधों को कैसे रखा जाए जिससे सूर्य की किरणें सभी पौधों पर पड़ती रह

आपका वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण - सांसद मेनका

Image
  आपका वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण - सांसद मेनका जाति-बिरादरी और कौमवाद से रुकता है विकास : सांसद मेनका भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत, 5 साल से झंडे को रखा ऊंचा : सांसद बूथों पर परचम फहराने के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में जुटे : सांसद सांसद ने इसौली वि.स. में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित नौगवांतीर,भड़रा परशुरामपुर एवं विकना की नुक्कड़ सभाओं में उमड़ी भीड़ सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 39 वें दिन इसौली विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा जाति- बिरादरी और कौमवाद करने से विकास रुक जाता है।जिससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीब वंचित व किसान का होता है।उन्होंने कहा हमनें 80 हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया है।लेकिन जो भी मेरे पास आया मैंने कभी भी उसकी जाति बिरादरी और कौम नहीं पूछा।मैं तो नाम तक नहीं पूछती केवल काम पूछती हूं और फोन कर उसका निपटारा करती हूं। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत है।उन्होंने 5 साल तक मोदी जी, मेरा और भाजपा का झंडा गांव गली में लहराया है सबसे ऊंचा रखा है।उन्होंने कार्यक

पत्रकार की हत्या पर महासंगठन खफा, एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Image
  पत्रकार की हत्या पर महासंगठन खफा, एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन पत्रकारों के उत्पीड़न और अराजकतत्वों द्वारा हत्या किए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन ने अलग-अलग तहसीलों में बैठक कर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों पर हमले की की निंदा   मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख तथा घायल पत्रकार को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन अयोध्या द्वारा पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक मिल्कीपुर तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिसमें लगातार हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न और हत्या किए जाने पर गंभीर नाराजगी जताई गई। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी के स्थान पर नायब तहसीलदार अमानीगंज के माध्यम से दिया गया।    मंगलवार को तहसील परिसर के अधिवक्ता सभागार में आयोजित बैठक में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमले पर गंभीर नाराजगी जताई गई। महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता के दायित्व निर्वहन के दौरान

मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली के आयोजन हेतु सौंपा ज्ञापन

Image
मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली के आयोजन हेतु सौंपा ज्ञापन  बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सुल्तानपुर के आह्वाहन तथा जिला अधिकारी सुल्तानपुर के सहमति के उपरांत दिनांक 07/05/2024 दिन मंगलवार को मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली का आयोजन जिले के समस्त तहसील पर की जाएगी।         इसी क्रम में तहसील बल्दीराय पर भी रैली का आयोजन 07/05/2024 को किया जाएगा। जिसकी सूचना तहसीलदार को ज्ञापन पत्र के माध्यम से प्रदान की गई। इस मौके पर विपिन कुमार सिंह  तहसील प्रभारी बल्दीराय उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर, राज बक्स मौर्य - अध्यक्ष , उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक बल्दीराय, अंजनी पांडे अध्यक्ष  उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक धनपतगंज, आशीष शुक्ला , सहायक अध्यापक कंपोजिट बघौना , आदि शिक्षक मौजूद रहे।

योगी के कानून के राज में गुंडे माफिया है थर-थर कांपते : दिलीप पटेल

Image
  योगी के कानून के राज में गुंडे माफिया है थर-थर कांपते : दिलीप पटेल हमारा नेतृत्व पूरी दुनिया में भारत का नाम कर रहा रोशन : दिलीप पटेल भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य : दिलीप सिंह पटेल मेरा बूथ सबसे मजबूत ही है जीत का मंत्र : दिलीप सिंह पटेल सांसद मेनका ने कार्यकर्ताओं से कहा लक्ष्य शानदार जीत का हो सपा के पूर्व जिला सचिव भईया राम मौर्य व बसपा के पप्पू गौतम भाजपा में हुए शामिल 23 मई तक तीन बार मतदाताओं से संपर्क स्थापित करें कार्यकर्ता : डॉ आरए वर्मा कादीपुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्र महाविद्यालय में कादीपुर विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है।भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य है। उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो, मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र व नारा दिया। उन्होंने कहा हमारा नेतृत्व पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है।यूपी में विकास व कानून का

मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका

Image
  मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका भाजपा सबकी सेवा सबका भला है करती : सांसद मेनका हर गरीब के पास होगा अपना आशियाना : सांसद मेनका सांसद ने लंभुआ वि.स. में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं किया संबोधित सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेल का संजय गांधी ने गुरुवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम विकास कार्यों व उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा मैं बड़े और छोटे काम दोनों बराबर करती हूं।हमारे लिए कोई काम छोटा नहीं है आप खुश तो मैं भी खुश हूं‌। उन्होंने कहा मैं 300 कैंप लगवा कर विद्युत बिल का संशोधन कराया।उन्होंने कहा घबराओं मत इलेक्शन के वाद में एक लाख मकान और ला रही हूं।हर गरीब के पास अपना आशियाना होगा। मैंने लोगों की मदद से रामायण कालीन धोपाप मंदिर का कायाकल्प किया है उन्होंने सभी से पूछा कि आप मंदिर गए कि नहीं सबने कहा कि हां मैं गया हूं। उन्होंने बताया आज एक मुसलमान आया कहा मैंने अपने लड़के को नौकरी के लिए मलेशिया भेजा।मेरा बच

फूलों की बारिश कर जनता ने लुटाया मेनका के प्रति प्यार मुस्लिम समाज ने लगाए मोदी - मेनका जिंदाबाद के नारे

Image
 फूलों की बारिश कर जनता ने लुटाया मेनका के प्रति प्यार मुस्लिम समाज ने लगाए मोदी - मेनका जिंदाबाद के नारे मेनका ने रोड शो कर जनता के प्रति दिखाया प्यार,लिया आशीर्वाद संजय निषाद बोले 70 प्रतिशत हमारा, 30 प्रतिशत में बंटवारा 4 लाख से जीत का संकल्प दिलाया प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बुधवार को मेनका संजय गांधी नगर स्थित शास्त्री नगर के अपने अस्थाई आवास पर विधि विधान से पूजा-अर्चन करने के बाद फूलों से सजाई गई खुली जीप से लाव लश्कर व ढोल नगाड़े के साथ नामांकन के लिए निकली। उनके साथ योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद, आशीष पटेल, जिला प्रभारी मीना चौबे,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।आग उगलते सूर्यदेव, उत्साहित कार्यकर्ता,हर 50 कदम पर होती फूलों की बौछार के बीच अयोध्या- प्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांसद मेनका गांधी की जब विशाल रोड शो निकला तो यहां भगवा टोपी व गमछा धारण किए हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वागत में बेशुमार प्यार लुटाया।हाथों