Posts

Showing posts from February, 2024

समाजसेवी ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण

Image
  समाजसेवी ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे गसद्दीपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत लगभग 4 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग का समाजसेवी धर्मचंद यादव व तकनीकी सहायक राजित राम ओझा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान सुशीला यादव ने ग्राम वासियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी धर्मचंद यादव ने कहा कि सरकार की मन्सा के अनुरूप ग्राम सभा के हर आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम शंकर शर्मा ने  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को विकास चाहिए तो थोड़ा बहुत अपना कुछ न कुछ दान करना ही होगा, अन्यथा विवाद की स्थिति में किसी भी गांव का विकास हो ही नहीं सकता । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ मिल्कीपुर के मंत्री भगवती प्रसाद ने कहा कि समाज को ऐसे ही समाजसेवी वह प्रधान की जरूरत है कि जो सुख-दुख में अपनी जनता के साथ

अवधी सभ्यता से परिचित हुए देश-प्रदेश के वैज्ञानिक

Image
  अवधी सभ्यता से परिचित हुए देश-प्रदेश के वैज्ञानिक वैज्ञानिकों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, लोक कलाकारों ने रामलला के स्वरूपों को दर्शाया  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बदलती जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचार विषय पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी में रविवार को भी वैज्ञानिकों ने चर्चा की। विवि में 37 वर्षों के बाद यह गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाया जा रहा है। गोल्डेन जुबुली की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या से आए लोकनृत्य कलाकारों ने अवधी सभ्यता पर एक से बढ़कर एक झलकियां प्रस्तुत की जिससे देश एवं प्रदेश से आए वैज्ञानिक अवधी सभ्यता से परिचित हुए। साथ ही साथ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे आईसीएआर के पूर्व महानिदेशक डा. आर.एस परौदा की धर्मपत्नी डा. शशि परौदा, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।            अयोध्या से आए

भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा

Image
  भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा।  समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच : अवनीश पी शर्मा  संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत व गोरखपुर थिएटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कायकर्म  भरतमुनि के चित्र पर पुष्प व माला पहनाकर किया पूजन।   रंगयात्रा में जुटे नये पुराने रंगकर्मी। रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत व गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर निकाली गई रंगयात्रा । रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।  रविवार दोपहर 12 :00 बजे चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गए बजे भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर भारतीय सांस्कृतिक संबन्ध परिषद (ICCR) भारत सरकार के सलाहकार सदस्य अवनीश पी शर्मा एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें युवा व वरिष्ठ रंगकर्मियों ने गीत प्र

अवधेश प्रसाद ने दो करोड़ 10 लाख की लागत से 20 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Image
  अवधेश प्रसाद ने दो करोड़ 10 लाख की लागत से 20 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास लोकसभा चुनाव को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उप कार्यालय का हुआ उद्घाटन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में विधायक निधि एवं पूर्वांचल निधि से दो करोड़ 10 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित 20 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव उप कार्यालय का उद्घाटन भी पांच नंबर चौराहा स्थित पूर्व मंत्री आवास पर हवन पूजन के साथ किया गया।  इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 59.57 लाख की लागत से 4 सड़कों का शिलान्यास किया। त्वरित विकास के तहत 12 लाख 35 हज़ार की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कुल 138.53 लाख की लागत से ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रस

जलवायु परिवर्तन की समस्या से उभरने के लिए संरक्षित खेती जरूरी- डा. परौदा

Image
  जलवायु परिवर्तन की समस्या से उभरने के लिए संरक्षित खेती जरूरी- डा. परौदा  स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय संगोष्ठी में 30 वैज्ञानिकों को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बदलती जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचार विषय पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। विवि में 37 वर्षों के बाद यह इस गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। देश एवं प्रदेश स्तर के वैज्ञानिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि जगत में सब्जी विज्ञान के क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले 30 वैज्ञानिकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डा. कीर्ती सिंह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 डा. अनिलआभा दास मुंशी और डा. प्रणव हजारा को 2022 डा. कीर्ती सिंह लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। मुख्यअतिथि डा. आर.एस परौदा को कुलपति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।              गोल्डेन जुबली सेमिनार को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए भारती

स्वर्गीय सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

Image
  स्वर्गीय सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद   मुख्य अतिथि गोमती मित्र मंडल समिति के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप प्रताप सिंह (मदन भैया)  ने जरूरतमंद सैकड़ों गरीबों को बांटे निःशुल्क कम्बल  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय तहसील के विसावा गांव में आज स्वर्गीय सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के प्रथम पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर ने सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आर्य समाज का ध्वज रोहण किया इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी गरीबों के मसीहा से वह अपने जीवन काल में इसी विसावा गांव में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में अपने निजी निवास पर आर्य समाज के माध्यम से पूजा पाठ के उपरांत  सैकड़ो गरीबों जरूरतमंदों को निःशुल्क  कम्बल व अंग वस्त्र का वितरण करते थे उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र अधिवक्ता रजन

प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Image
  प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में मनाया गया वार्षिकोत्सव रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे कान्वेंट स्कूलों की टक्कर ले रहे हैं।सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत हाईटेक बना दिया है और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी स्कूलों का पठन-पाठन उच्च स्तरीय हो गया है।इससे पहले मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भदोखरा अनीता देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया।कक्षा एक और दो के बच्चों के द्वारा वर्णमाला आधारित स और र गीत पर बेहद ही मनमोहक नृत्य किया जिसमें स से होता है स्कूल और र से होता है स्कूल जाने का रास्ता।महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सि

प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में संकुल बैठक सम्पन्न

Image
  प्राथमिक विद्यालय  मवई खुर्द में संकुल बैठक सम्पन्न  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत इनायतनगर की मासिक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में किया गया। बैठक में मौजूद शिक्षक संकुल डॉ रितु जमाल ने सभी शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण कार्य,फाइव पॉइंट टूलकिट का उपयोग,निपुण लक्ष्य ऐप पर लॉगिन और उपयोग,प्रेरणा पोर्टल उपयोग,डिजिटल संदर्शिका आदि के बारे में विस्तार से बताया।बैठक में राम कुमार पांडेय,राम लखन, राजेश तिवारी,संध्या सिंह,अभिषेक यादव,कामिनी द्विवेदी,प्रीति यादव,साहिबा खातून,मनोज कुमार,कमल कुमार,राम तीरथ रावत,रंजना सिंह आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार शिक्षकों के बीच साझा किया।संकुल बैठक का संचालन शिक्षिका प्रतिमा यादव ने तथा अध्यक्षता मवई खुर्द की प्रधानाध्यापिका सुषमा यादव ने किया।संकुल बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

कृषि विवि में जुटे देशभर से वैज्ञानिक, सब्जी तकनीकी पर चर्चा

Image
  कृषि विवि में जुटे देशभर से वैज्ञानिक, सब्जी तकनीकी पर चर्चा आज से  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना अंतर्गत सब्जी फसलों पर 42वीं वार्षिक समूह की बैठक आज से शुरू हो रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डा. संजय कुमार सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक उप महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डा. टी.के. बेहरा, आईआईवीआर वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वी.के सिंह, आईआईवीआर के परियोजना समन्वयक डा. राजेश कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।            कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र, गेस्ट हाउस और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय की ओर से

विधायक अवधेश प्रसाद ने खोला योजनाओं का पिटारा

Image
  विधायक अवधेश प्रसाद ने खोला योजनाओं का पिटारा अमनीगंज ब्लॉक की तीन करोड़ पांच लाख की विभिन्न सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड में विधायक निधि से 96.46 लाख की लागत  से इंटरलॉकिंग व आरसीसी सड़कों का लोकार्पण  72 .64 लाख की लागत से शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 19.63 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। तथा उन्होंने कुल तीन करोड़ पांच लाख की लागत से ब्लॉक की विभिन्न क्षेत्रों में 27 सड़कों का लोकार्पण वा शिलान्यास किया। इसके बाद अमानीगंज विकासखंड के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रसाद ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर एक इतिहास रचने का काम किया है। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती है और यहां से इस बार लोकसभा के चुनाव म

कृषि मौसम विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्मन्न

Image
  कृषि मौसम विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्मन्न संगोष्ठी में देश तथा विदेश के लगभग 600 वैज्ञानिकों एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। "जलवायु परिवर्तन और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र, खतरा, सम्भावनाएं एवं समाधान” विषय पर अपने अपने व्याख्यान तथा शोध प्रस्तुत किये इस संगोष्ठी में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे शुभम पांडेय ( प्रथम वर्ष शोध छात्र) एवं अनुष्का पांडेय (तृतीय वर्ष शोध छात्रा) को उनके शोध पत्र प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही शुभम पांडेय का चयन राष्ट्रीय स्तर पर उन तीन छात्रों में किया गया जिनको भारतीय कृषि मौसम वैज्ञानिक संगठन द्वारा शोध सहयोग के लिए "Association Fellowship" प्रदान किया जाएगा इस में प्रत्येक शोधार्थी को 50,000 का सहयोग एक वर्ष में दिया जाएगा. शुभम पांडेय ने अपने इन उपलब्धिओ का श्

कंस वध ,रुक्मणी विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध

Image
  कंस वध ,रुक्मणी विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध। सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हेमनापुर के अजीतपुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में अयोध्या से आए हुए कथावाचक पंडित ओंकार नाथ दुबे द्वारा रुक्मणी विवाह और कंस वध का प्रसंग बहुत ही मार्मिक ढंग से किया। और उन्होंने बताया कि विवाह की परंपरा वैदिक परंपरा की रीति रिवाज से ही होनी चाहिए। अत्यधिक संख्या में कथा में शामिल हुई महिलाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विवाह मंगल गीत का गायन एवं नृत्य किया गया। कथा समापन के बाद मुख्य यजमान श्री रमाकांत तिवारी एवं धर्मपत्नी श्रीमती शोभावती तिवारी ने व्यास पीठ की आरती उतारी। अंत में पंडित महेश शास्त्री ने व्यास पीठ का पूजन करवाया एवं आए हुए सभी भक्तगणों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजेश कुमार शुक्ल, अरविंद,  राम शिरोमणि , संतराम, रविमणि, चंद्रमणि आदि लोग मौजूद रहे।

धङल्ले से संचालित हो रही अवैद्य आरामशीन

Image
धङल्ले से संचालित हो रही अवैद्य आरामशीन  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतुलकी गांव के पास अवैध आरा मशीन के संचालक राम भवन यादव द्वारा क्षेत्र की हरियाली को किया जा रहा है नष्ट। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवैध आरा मशीन व उसके संचालक पर नहीं की जा रही कार्रवाई।

कृषि विवि में 22 से जुटेंगे देशभर से 500 सब्जी वैज्ञानिक

Image
  कृषि विवि में 22 से जुटेंगे  देशभर से 500 सब्जी वैज्ञानिक वैज्ञानिक सब्जी उत्पादन की नई तकनीकों, जलवायु व्यवस्था एवं शोध के विषय पर करेंगे चर्चा रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना पर 42वीं वार्षिक समूह के बैठक की मेजबानी इस बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या कर रहा है। यह बैठक 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विवि जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचारों पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी भी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।            कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को सभी अधिष्ठाता निदेशक एवं कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कुलपति ने बताया कि स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं 42वीं वार्षिक समूह बैठक में देश भर से 500 वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के वीवीआईपी 33 वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल ह

मेडिकल कैंप में 317 मरीजों का निःशुल्क उपचार

Image
  मेडिकल कैंप में 317 मरीजों का निःशुल्क उपचार  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित रामायना हॉस्पिटल पर आयोजित मेडिकल कैंप में 317 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।रविवार को सुबह 9:00 बजे शुरू हुए मेडिकल कैंप में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के चिकित्सक फिजिशियन डॉ अनुराग शुक्ला एवं नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एस विनोद, कामाख्या धाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र चिकित्सक डॉ प्रदीप तिवारी एवं फिजिशियन डॉ रामचंद्र शुक्ल आदि ने कैंप में आए सैंकड़ों मरीजों का उपचार किया।मेडिकल कैंप में मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि जांचे निशुल्क होने के साथ साथ में मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।रामायना हॉस्पिटल के संचालक तथा कैम्प के आयोजक डॉ रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि सामाजिक सेवा के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कुशल चिकित्सकों से निःशुल्क इलाज कराने के लिए यह कैंप आयोजित किया गया था जिसमें मरीजों को निशुल्क जांच व दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

पत्रकार एकता संघ बल्दीराय तहसील प्रभारी संदीप द्विवेदी,के एस डी कोचिंग सेंटर में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

Image
पत्रकार एकता संघ बल्दीराय तहसील प्रभारी संदीप द्विवेदी,के एस डी कोचिंग सेंटर में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन चेहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का गम रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित इसौली रोड आलियाबाद पारा बाजार सुल्तानपुर के एस डी कोचिंग सेंटर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन पत्रकार एकता संघ जिला सचिव राजदेव यादव की उपस्थिति में किया गया।विदाई समारोह में नौवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों को पुष्प देकर सम्मानित किया।मौके पर छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।विदाई समारोह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचिंग सेंटर के प्रधानाचार्य कमाल अख्तर ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र जीवन के लिए दसवीं की परीक्षा अहम होती है।इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को संवारने के लिए बहुत मदद मिलती है।इसी कड़ी में कोचिंग सेंटर के प्रबंधक व पत्रकार एकता संघ तहसील प्रभारी बल्दीराय संदीप द्विवेदी ने बच्चों को टिप्स देते हुए बताया कि

2047 तक बदल जाएगा अयोध्या का परिदृश्य

Image
  2047 तक बदल जाएगा अयोध्या का परिदृश्य  आठ परिकल्पनाओं के आधार पर हो रहा अयोध्या का विकास, अयोध्या को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनाने पर चर्चा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में उद्यम उन्मुखीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने जल भरो कार्यक्रम के साथ किया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति ने प्रदेश की अर्थव्वयस्था को T वन ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने लिए युवाओं को प्रेरित किया।             नगर आयुक्त विशाल सिंह ने अयोध्या के अंदर 2047 तक होने वाले विकास परियोजना की पृष्ठभूमि को प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी के सामने रखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि परियोजानाओं का कार्यान्वयन आठ परिकल्पनाओं के आधार पर किया जा रहा है जिससे अयोध्या में विकास की रफ्तार तेजी के साथ जोर पकड़ेगी। इसमें सांस्कृतिक अ

शाकाहार सदाचार व नशा मुक्ति मानव परमात्मा की प्राप्ति का मुख्य साधन

Image
  शाकाहार सदाचार व नशा मुक्ति मानव परमात्मा की प्राप्ति का मुख्य साधन  उपदेशक डां कुंवर बृजेश  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के पिठला स्थित आशा देवी मन्दिर के परिसर में शाकाहार-सदाचार अपनाने, नशीली चीजों के सेवन से दूर रहने और राम, कृष्ण के आदर्शों पर चलने तथा अच्छे समाज के निर्माण में तन-मन का योगदान देने की अपील जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के उपदेशक डा. कुंवर बृजेश सिंह ने किया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने 60 वर्षों तक और उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय पंकज जी निरन्तर शाकाहार-सदाचार अपनाने, मद्यनिषेध और आध्यात्मिक जागरण के लिये प्रचार का कार्य कर रहे हैं। 16 मार्च को जोरियम में संस्थाध्यक्ष श्रद्धेय पंकज जी महाराज का कार्यक्रम आयोजित होगा। उपदेशक ने ‘‘जब तक गुरु मिले न सांचा तब तक गुरु करो दस पांचा’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुये बताया कि मानव को अपने.      जीवन में शब्द भेदी गुरु की खोज करनी चाहिये। पहले के युगों की साधना कलयुग में सम्भव नहीं है। इसलिये सन्तों-महात्माओं ने दया करके जीवों को निजघर सतलोक पहुंचने का सरल सुग

युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा

Image
  युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर यूजीसी युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बायोटेक्नॉलजी विभाग में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, प्रकृति का दोहन, घटता वन आवरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। ए.आई.पी.पी.एम ने चर्चा के दौरान बताया कि विकसित राष्ट्रों द्वारा किया गया प्रकृति का दोहन हमेशा से अभिलेखन से बाहर रहा है। पिछले 14 वर्षों में भारत का कार्बन उत्सर्जन रिकार्ड 33 प्रतिशत की गति से गठा है। भारत के केरल राज्य में पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। मंथन कार्यक्रम में पशुपालन महाविद्यालय के पुष्पित जोशी प्रथम, कृषि महाविद्यालय के विनित गिरी दूसरे एवं सामुदायिक महाविद्यालय की आरुषी पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में            यूएनओ मॉडल कॉप के प्रतिनिधि विनीत

गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के हुनर को लोगों ने सराहा"

Image
  "गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के हुनर को लोगों ने सराहा" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रेवतीगंज में स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता अनूप सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत होकर कहा कि शिक्षा से न केवल निजी तौर पर बच्चों का अपितु एक इंसान का निर्माण होता है। जिसके फलस्वरूप हम एक संपन्न और भव्य राष्ट्र की परिकल्पना करते हैं। विशिष्ट अतिथि कवियित्री आद्विका भारद्वाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नन्ही कवियित्री की रचना ने उपस्थित लोगों के अंतः मन को झकझोर दिया। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने उपस्थित लोगों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को अपने जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य बनायें। इसी से आने वाली पीढ़ी का उत्थान संभव है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। 'झांसी की रानी' नाट्य के माध्यम से आज

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 327 लोगों ने कराया पंजीकरण

Image
  नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 327 लोगों ने कराया पंजीकरण  मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ले जाए गए 28 मरीज 25 लोगों ने किया रक्तदान प्रयास ट्रस्ट एवं महाशय इंडस्ट्री की ओर से आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। प्रयास ट्रस्ट एवं महाशय इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्व अवधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 327 लोगों ने पंजीकरण कराते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। महाशय इंडस्ट्री के प्रोपराइटर उपेंद्र प्रताप सिंह के सुपुत्र अवनेंद्र महाशय के जन्मदिन पर मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधौना स्थित महासी इंडस्ट्री परिसर में शुक्रवार को एक विशाल स्वास्थ्य परीक्षण तथा रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव द्वारा किया गया। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या के ब्लड बैंक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ डीके सिंह के निर्देशन एवं डॉ विजय कुमार साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

Image
  सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई - 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। सात दिनों के कैप में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को यातायात नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एड्स, मलेरिया, डेंगू, समाज के प्रति सतर्कता, मतदान के प्रति जागरूकता, धूम्रपान निषेध जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों एवं चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। शिविर के समापन अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डीके दिवेदी, एनएसएस अधिकारी डॉ अजीत वर्मा, डॉ देवनारायण पटेल छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

सत्संग के बिना मनुष्य विवेकवान नही बन सकता: प० जयप्रकाश शास्त्री

Image
सत्संग के बिना मनुष्य  विवेकवान नही बन सकता: प० जयप्रकाश शास्त्री  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जब भी मानव के जीवन में परमात्मा की कृपा होती है अथवा पुण्योदय होता हैं तभी सत्संग समागम हो पाता है ।मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है।भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है।  ये बातें मिल्कीपुर तहसील के केशवपुर चिलबिली गांव  में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए पावन धाम  अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित जयप्रकाश तिवारी शास्त्री (अनुरागी ) जी महराज ने प्रवचन में कहीं। चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को कथा व्यास पंडित जयप्रकाश तिवारी शास्त्री जी महाराज ने  कथारस का पान कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का एक-एक शब्द अमृत के समान है।मनुष्य इसे पानकर अपने को धन्य  बना सकता है। सत्संग को जो मनुष्य तन और मन लगाकर सुनते हैं उनका पूरा जीवन बदल जाता है। सत्संग में आने से विचार बुद्ध कर्म और आचरण बदलता है। ध

मुख्यअभियंता ने मिल्कीपुर खंड के उपकेंद्र मिल्कीपुर के लाइन अनुरक्षण कार्य को परखा

Image
  मुख्यअभियंता ने मिल्कीपुर खंड के उपकेंद्र मिल्कीपुर के लाइन अनुरक्षण कार्य को परखा मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने गुरुवार को मिल्कीपुर खंड कार्यालय पहुंचकर विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर में हो रहे लाइन आरक्षण कार्य को देखा। लाइन आरक्षण कार्य में कमियां को दूर करने के लिए अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में 11 केवी और 33 केवी की लाइन अनुरक्षण कार्य सही करा ले । जिससे गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को बिजली समय समय से  मिल सके । सभी उपखंड अधिकारी को मुख्य अभियंता ने निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में विद्युत चोरी, मीटर खराबी को दूर कर ले लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली शत प्रतिशत करे।चेकिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता सत्य नारायण,उपखंड अधिकारी अमित कुमार,अवर अभियन्ता राम चरित्र मौजूद रहे।

अपर मुख्य सचिव ने किया कृषि विवि का भ्रमण

Image
  अपर मुख्य सचिव ने किया कृषि विवि का भ्रमण मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। दर्शन करने के बाद वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डेयरी एवं मत्सियकी प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। अपर मुख्य सचिव अपनी धर्मपत्नी के साथ डेयरी प्रक्षेत्र पहुंचकर विभिन्न नस्ल की गायों को गुड़ खिलाए और उनसे लाड प्यार दिखाया। इसके बाद वे मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने (आरएस) रिसर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लाक सिस्टम से किए जा रहे मछली पालन का अवलोकन किया।    कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस विधि से अवगत कराते हुए कहा कि यह मछली पाने की सबसे अच्छी विधि है और इस विधि को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने और प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने बताया की किसान भाई कम लागत और कम जमीन में बायोफ्लाक सिस्टम का उपयोग कर मछली पालन का कार्य कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कार्प मछलियों की विभिन्न प्रजाति

जैव उर्वरक से पैदावार में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव- कुलपति

Image
  जैव उर्वरक से पैदावार में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव- कुलपति सतत कृषि उत्पादकता में जैव उर्वरकों का उपयोग" विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में "सतत कृषि उत्पादकता में जैव उर्वरकों का उपयोग" विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जैव उर्वरकों का प्रयोग करने से जड़ों एवं तनों का अधिक विकास होता है जिससे पौधे में तेज हवा, अधिक वर्षा एवं सूखे की स्थिति की सहने की क्षमता बढ़ जाती है। कुलपति ने कहा कि जैव उर्वरकों के जीवाणु एन्टीबायोटिक पदार्थों का भी निर्माण करती है, जिससे पौधों की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है तथा फसल का बीमारियों से बचाव होता है। जैव उर्वरकों के प्रयोग से फसलों की लगभग 10 से 20 प्रतिशत तक पैदावार में भी बढ़ोतरी हो जाती है।               कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से अंक

चित्रकारी व पेंटिंग में दिखे रामलला के विभिन्न स्वरूप

Image
  चित्रकारी व पेंटिंग में दिखे रामलला के विभिन्न स्वरूप मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अन्तर्गत श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।        चित्रकारी एवं पेंटिंग के जरिये छात्र-छात्राओं ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता द्वारा पौधे सींचते, श्रीराम धनुष तोड़ते, श्रीराम लक्ष्मण और मां सीता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए, श्री हनुमान जी और अन्य वानर सेना द्वारा रामसेतु पुल को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की आयोजक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ   साधना सिंह के नेतृत्व में विभिन्न महाविद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।         इस दौरान भगवान श्रीरामचंद्र ,सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के विभिन्न प्रसंगों पर

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 29 मामलों के सापेक्ष मात्र 03 का निस्तारण।

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 29 मामलों के सापेक्ष मात्र 03 का निस्तारण। साहब दबंगों द्वारा मुझे अपने पुश्तैनी छप्पर के नीचे ही दीवार निर्माण नहीं करने दिया जा रहा।  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज और खंडासा में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 29 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया।   इनायत नगर थाने में एसडीएम राजीव रत्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में अस्थना गांव निवासी हरिप्रसाद ने शिकायती पत्र देते हुए रो कर कहा साहब हमारे दरवाजे पर रखे पुश्तैनी छप्पर को गांव के ही साहब दीन व अमरजीत द्वारा हटा कर उक्त भूमि पर एससी-एसटी एक्ट का फर्जी केस दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध कब्जा करने की नियत से छप्पर के नीचे दीवार निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है। जिस पर एसडीएम राजीव रत्न सिंह द्वारा जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया

कांग्रेस ने संजय और अम्बरीष को बनाया लोकसभा कोआर्डिनेटर ,समर्थकों में खुशी की लहर।

Image
  कांग्रेस ने संजय और अम्बरीष को बनाया लोकसभा कोआर्डिनेटर ,समर्थकों में खुशी की लहर। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते कांग्रेस पार्टी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने कोआर्डिनेटरों की नियुक्ति कर रही है, बीते शनिवार को भी 46 लोकसभा क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है। जिसमें नगर पंचायत कुमारगंज जनपद अयोध्या निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी को प्रतापगढ़ लोकसभा तो वहीं नागीपुर निवासी अम्बरीष पाण्डेय को मोहनलालगंज (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। गौरतलब है कि संजय तिवारी और अम्बरीष पाण्डेय लगातार कांग्रेस पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। संजय तिवारी वर्ष 2003 से कांग्रेस में सक्रिय रहते हुए ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस के पद पर कार्यरत रहते हुए कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। श्री तिवारी की सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने पिछले वर्ष उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी नामित किया है औ

प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पान्डेय पर जानलेवा हमला

Image
 प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पान्डेय पर जानलेवा हमला  पुलिस मेडिकल को भेजते हुए कारवाई में जुटी मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित अमानीगंज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष पवन कुमार पाण्डेय ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपने ऊपर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाया है।  हालांकि मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोगों  को गंभीर चोटे आई हैं।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के भवन नगर ग्राम प्रधान पवन कुमार पाण्डेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने चचेरे भाई अजय पाण्डेय के साथ गदुरही बाजार से वापस लौट रहे थे।  उनके घर से 50 मीटर दूर पहले ही घात लगा कर बैठे आलोक पाण्डेय, व वीरेंद्र, राजमणि, वृंदावन पाण्डेय, ओमप्रकाश तथा राम समुझ ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया और कहा कि तुम लोगों का रास्ता खुलवाओगे।  मारपीट में प्रधान सहित उनके चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से  दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इ

उच्चतम न्यायालय ने निरस्त की कृषि विश्वविद्यालय की याचिका

Image
  उच्चतम न्यायालय ने निरस्त की कृषि विश्वविद्यालय की याचिका कृषि वैज्ञानिकों को 62 साल में सेवानिवृत्ति पर लगी मुहर  सेवानिवृत्ति वैज्ञानिकों को जल्द मिलेगी तैनाती    मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज समेत प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों को भी अब 62 साल की आयु पूरी होने पर ही सेवानिवृत्ति किया जा सकेगा।  विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों की ओर से अदालत में इसकी पैरवी भी की गई है। कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश पाण्डेय के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालयों की विशेष अनुमति याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम 1958 के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र नार्प एवं एक्रिप योजनाओं में कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्ति की गई। सभी कृषि वैज्ञानिक विश्वविद्यालय में शिक्षण दायित्व भी निभाते रहे हैं।2019 में प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय

मिल्कीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ ने सुनी जन शिकायतें।

Image
  मिल्कीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ ने सुनी जन शिकायतें। 58 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र एक का निस्तारण मिल्कीपुर, अयोध्या।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस में तहसील क्षेत्र से 58 शिकायतें पेश हुई जिनमें 01 का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में नरसड़ा गांव निवासी अनिल पाठक पुत्र रामचंद्र ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की गाटा संख्या 206, 207 विवादित है जिस पर अनिल पाठक का पुश्तैनी मकान बना हुआ है जिस पर विपक्षी शैलेंद्र पाठक के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम ने राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि मामले की जांच कर अवैध रूप से कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई किया जाय। वही बिरौली झाम गांव के ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि गांव की आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसमें कुछ लोगो के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रिया चल रही जब की कई कब्जेदारो