Posts

Showing posts from September, 2021

समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद

Image
  समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी हरिओम तिवारी बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 प्राथमिक विद्यालय गोद लेंगे। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में 3 ब्लॉक हैं तीनों ब्लॉक सोहावल, मसौधा तथा बीकापुर में स्थित एक एक विद्यालय जो सबसे पिछड़े क्षेत्र में व जर्जर होंगे उन्हें गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया जायेगा। हरिओम तिवारी ने बताया की इस संबंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय से मिलकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।  ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो क

सपा विधायक अबरार अहमद ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न, मांगी माफी

Image
  सपा विधायक अबरार अहमद ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न, मांगी माफी सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । ब्राह्मण हुआ क्षत्रियों पर अभद्र टिप्पणी के बाद चर्चा में आए बड़बोले पन के लिए जगजाहिर इसौली विधायक अबरार अहमद ने लिया यू-टर्न,सुर लगे बदलने सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों तथा आम जनमानस के बीच हो रहे विरोध के बाद अपने दिए गए बयान जारी कर माफी मांगी है। खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए छुएं... विज्ञप्ति में इसौली विधायक अबरार अहमद ने कहा है कि मेरा एक वीडियो जिसमें ब्राह्मण क्षत्रियों को अपशब्द कहते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विरोधियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। इस वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं इस वीडियो से काफी आहत हूं। मेरे द्वारा अपने राजनीतिक कैरियर में इस तरह का बयान कभी भी किसी जात समूह के बारे में नहीं दिया गया है। मैं इस बारे में वीडियो का खंडन करता हूं। अगर इस वायरल वीडियो से किसी जाति समूह को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

मंच पर अनुशाशनहीनता, गोरख नाथ पर नाराज हुए बृजभूषण

Image
  मंच पर अनुशाशनहीनता, गोरख नाथ पर नाराज हुए बृजभूषण अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या में बीजेपी के युवा समागम के कार्यक्रम में मंच पर मचा हड़कंप। कार्यकर्ताओं ने दिखाया अनुशासनहीनता। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए नाराज। बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं को मारा धक्का।  सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कोप का भाजन हुए मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ। मंच पर हजारों के बीच में बाबा गोरखनाथ को बृजभूषण शरण सिंह ने मारा धक्का।मिल्कीपुर से विधायक है बाबा गोरखनाथ।आज अयोध्या में था बीजेपी का युवा समागम। बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे थे अयोध्या ।अयोध्या से किया है प्रदेश प्रवास की शुरुआत। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से शुरू हुई युवा समागम की शुरुआत। रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय

भागवद श्रवणार्थीओ का भगवान हमेशा करते हैं कल्याण: अनूप ठाकुर जी महाराज

Image
  भागवद श्रवणार्थीओ का भगवान हमेशा करते हैं कल्याण: अनूप ठाकुर जी महाराज हरदोई।डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। जिला हरदोई के सुहेड़ी ग्राम में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने द्वितीय दिवस में शुकदेव जन्म एवं परिक्षित श्राप की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने शुकदेव महाराज को धरती पर भेजा। भगवत कथा गायन करने को ताकि कलियुग के लोगों का कल्याण हो सके। रास्ते में कैलाश पर्वत पर उन्होंने चुपके से भगवान शिव द्वारा मां पार्वती को सुनायी जा रही अमर कथा सुन ली। जिससे शिव नाराज होकर उन्हे मारने दौड़े। शुक व्यास पत्नी आरणि के गर्भ में प्रवेश कर गया। शुकदेव जी अपनी माता के गर्भ में बारह वर्ष तक रहें। व्यास और श्रीहरि के वादे से शुकदेव भूतल पर आये, साथ ही राजा परिक्षित को श्राप लगने का प्रसंग सुनाते हुए अनूप ठाकुर महाराज ने कहा कि राजा परीक्षित की सातवें दिन मृत्यु सर्प के डसने से हो जाएंगी। जिस व्यक्ति को यह पता चल जाये की उसकी मृत्यु सातवें दिन हो जाएगी वो क्या करेगा क्या सोचेगा ? राजा परीक्षित ने यह जान कर उसी क्षण अपना महल छोड़ दिया। गंगा के तट पर पहुंचे वहां जितने

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक

Image
  मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं व महिलाओं को किया जागरमिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक बिलग्राम। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह अध्यक्षता में नोमलिकपुर में-छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया।। गया इस दौरान उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व एस एस आई अबरार हुसैन ने मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 108 एंबुलेंस सेवा क्षेत्र 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन 1098 चाइल्ड लाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 155260 साइबर सुरक्षा आदि के बारे में बताया तथा प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी। रिपोर्ट: विवेक मिश्र

फर्रुखाबाद में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

Image
  फर्रुखाबाद में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत फर्रुखाबाद डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। फर्रुखाबाद परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया आपको अवगत कराते चलें की आज दिनांक 30/9/2021को  पत्योरा क्रासिंग पूर्वी केबिन से 150 मीटर दूरी पर एक 45 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। आरपीएफ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आरपीएफ पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एक अज्ञात लगभग 45 वर्षीय युवक ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। घटना पत्योरा क्रासिंग से लगभग 150 मीटर दूर पोल सख्या 167/1167/2 के बीच हुई। मृतक की जेब से शटर की चाबी व साइकिल की चाबी बरामद हुई। मृतक के शरीर पर आसमानी कलर की जीन्स व काली शर्ट थी। पास में नीलम कंपनी की लाल साइकिल भी खड़ी थी। मौके पहुचे आरपीएफ राधेश्याम व बनवारी लाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। रिपोर्ट: विवेक मिश्र

ज़िले में पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस

Image
  ज़िले में पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जनपद के बाहर तबादले पर कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के जानें के बाद खाली थानो पर की नई तैनाती।  पुलिस में प्रतीक्षारत निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को बनाया शहर कोतवाली का प्रभारी।  कमालगंज के पद पर अमर सिंह पाल की तैंनाती वहीं देवी प्रसाद को थानाध्यक्ष मेरापुर,  थाना शमसाबाद से अच्छे लाल पाल को थानाध्यक्ष फर्रूखाबाद ब्रेकिग पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जनपद के बाहर तबादले पर कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के जानें के बाद खाली थानो पर की नई तैनाती  पुलिस में प्रतीक्षारत निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को बनाया शहर कोतवाली का प्रभारी   कमालगंज के पद पर अमर सिंह पाल की तैंनाती   देवी प्रसाद को थानाध्यक्ष मेरापुर, थाना शमसाबाद से अच्छे लाल पाल को थानाध्यक्ष नवाबगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश गौतम का थाना बदल कर राजेपुर भेजा।   थानाध्यक्ष राजेपुर देवेश कुमार को थानाध्यक्ष जहानगंज बनाया।  थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के पद पर पुलिस लाइन से निरीक्षक आमोद कुमार सिंह को भेजानवाबग

प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी, आज गुंडे माफिया डरे सहमे घरों में बैठे व हवालात में है: शिवकुमार सिंह

Image
  प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी, आज गुंडे माफिया डरे सहमे घरों में बैठे व हवालात में है: शिवकुमार सिंह सुल्तानपुर डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । विकास खण्ड बल्दीराय अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे घर घर जनसम्पर्क अभियान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह बोले की केंद्र की कई योजनाओं में यूपी नंबर वन।उन्होंने बल्दीराय मंडल के बिही निदूरा सेक्टर के सभी बूथों पर जाकर जनसंपर्क किया और केन्द्र व योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगो के बीच उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देते हुए अपनी बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने घर-घर जनसंपर्क किया व बल्दीराय मंडल के बूथों पर बल्दीराय मण्डल महामंत्री नरेंद्र अग्रहरि व मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम तिवारी,सेक्टर संयोजक माखनलाल जायसवाल व स्थानीय बूथ अध्यक्ष व बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान शिवकुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद

त्रिविधि ताप नाशिनी है श्रीमद्भागवत कथा अनूप महाराज

Image
  त्रिविधि ताप नाशिनी है श्रीमद्भागवत कथा अनूप महाराज हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । जिला हरदोई के सुहेड़ी ग्राम में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य अनूप ठाकुर महाराज द्वारा हुआ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ प्रथम दिवस की मध्याह्न काल बेला में भागवत कथा को सुनाते हुए कथा व्यास अनूप ठाकुर जी महाराज ने भागवत की महिमा सुनाते हुए कहा कि कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा को सुनने से तीनों तापों का नाश होता है तापत्राय विनाशाय दैविक दैहिक भौतिक तापों का दमन करने वाली हैं भागवत एक बार नारद जी ने चारों धाम की यात्रा की, लेकिन उनके मन को शांति नहीं हुई। नारद जी वृंदावन धाम की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक सुंदर युवती की गोद में दो बुजुर्ग लेटे हुए थे, जो अचेत थे। युवती बोली महाराज मेरा नाम भक्ति है। यह दोनो मेरे पुत्र है, जिनके नाम ज्ञान और वैराग्य है। यह वृंदावन में दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन बृज में प्रवेश करते ही यह दोनों अचेत हो गए। बूढे़ हो गए। आप इन्हें जगा दीजिए। इसके बाद देवर्षि नारद जी ने चारों वेद, छहों शास्त्र और 18 पुराण व गीता पाठ भी सुना दिया। लेकिन वह नहीं

अभिनय का ना डेफिनेट परिभाषा बना है और ना बनेगा; मनोज टाइगर

Image
  अभिनय का ना डेफिनेट परिभाषा बना है और ना बनेगा; मनोज टाइगर  रंगमंच को सीढ़ी के तरह कोई इस्तेमाल करेगा तो ना वह घर का रहेगा ना घाट का       गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में रंग कर्मियों की एक बैठक विजय चौराहा गैस गोदाम स्थित एक शिक्षण संस्थान में हुई जहां शहर के रंग कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रंगकर्म पर विधिवत चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन युवा वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने किया ।         रंगकर्म पर चर्चा करते हुए रंगकर्मी मुकेश प्रधान ने कहा किसी भी संस्था का नाटक हो सहयोग सभी का होना चाहिए। हम अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छा दर्शक भी बने। अजय यादव ने कहा एक सशक्त निर्देशक नाटक को समृद्घ और सशक्त कर सकता है। माहौल बनाना होगा। रीना जायसवाल ने कहा हमारी ईमानदारी हमारा संगठन हमे सशक्त करेगा । शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक महार्षि ने कहा संस्थाओं को संगठित होना चाहिए। नई प्रतिभाओं  को अवसर मिले। रंगमंच से ही डायलॉग डिलीवरी उच्चारण आदि सिखने को मिलता  है । निर्देशक अपने आप को एक संगठन मानता है ऐसा नहीं होना चाहिए अच्छे नाटक होंगे तो दर्शक

राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज है उपलब्ध

Image
राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज है उपलब्ध बल्दीराय/सुलतानपुर डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज निम्नानुसार उपलब्ध है:- 1- मटर:- प्रमाणित बीज, प्रजाति- IPFD 12-2, मूल्य ₹105 प्रति किलोग्राम 2- मसूर:- प्रजाति PL-88 छोटा दाना प्रमाणित बीज, मूल्य ₹105 प्रति किलोग्राम 3- पीली सरसों:- प्रजाति-PPS 1 फाउंडेशन बीज, मूल्य ₹100 प्रति किलोग्राम 4- काली सरसों:- प्रजाति-C-S  58 प्रमाणित बीज, मूल्य ₹100 प्रति किलोग्राम। समस्त सम्मानित किसानों को सूचित किया जाता है कि वह अपने आवश्यकता के अनुसार बीज खरीद लें। अनुदान की धनराशि उनके पंजीकृत बैंक खाते में डीवीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।  बीज भंडार से बीज खरीदते समय अपने बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर लिख करके अवश्य जमा करें। इस बात की जानकारी राम अकबाल वर्मा ने दी।

चिंतामणि तालाब में डूबने से एक की मौत

Image
  चिंतामणि तालाब में डूबने से एक की मौत     फर्रुखाबाद: डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। थाना क्षेत्र शमशाबाद के ग्राम पंचायत नगलानान चिंतामणि तालाब में एक लड़के की नहाते वक्त डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक शेर मोहम्मद पुत्र रियासुद्दीन उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी चौरसिया मझोला थाना मऊ दरवाजा का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार नहाने के लिए लगभग 11:00 बजे ताल पर अपने तीन साथियों के साथ आया था। नहाते वक्त अचानक डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी शमशाबाद फैजबाग एसआई आशू यादव को मिली मौके पर पहुंचे। पहुंच कर जांच पड़ताल की खबर लिखे जाने तक मृतक ताल पर ही था।  रिपोर्ट: विवेक मिश्र

ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत शहर में बना दहशत का माहौल

Image
  ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत शहर में बना दहशत का माहौल  फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । 27 सितंबर 2021 .सोमवार को दिन दहाड़े शातिर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गयी| घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टाउन हाल के निकट चिलसरा-शमसाबाद के मार्ग पर अभी कुछ देर पहले ही एक युवक के ऊपर कुछ हमलाबरों नें ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी| काफी  देर बाद मौके पर सभासद पति आदेश गुप्ता पंहुचे और उन्होंने उसकी शिनाख्त 20 वर्षीय शिवा पुत्र सुभाष गिहार के रूप में की| मृतक मूल रूप से रकाबगंज और वर्तमान में रेलवे रोड़ का निवासी बताया गया है| मृतक शातिर अपराधी बताया जा रहा है| पुलिस को मौके पर सात कारतूस के खोखे भी बरामद हुए है| घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,एएसपी अजय प्रताप व सीओ सिटी नितेश कुमार सिंह आदि भारी पुलिस बल आ गया| जाँच जारी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि की जाँच की जा रही है| आरोपियों की तलाश में एसओजी को लगाया गया है| जल्द खुलासा किया जायेगा| रिपोर्ट: विवेक मिश्र

बरसात में भर-भराकर गिरा कच्चा मकान, हुए बेघर

Image
  बरसात में भर-भराकर गिरा कच्चा मकान, हुए बेघर सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । धनपतगंज विकास खंड के अंतर्गत हरना हरौरा ग्राम पंचायत के हरौरा बाजार स्थित राम मनोरथ शर्मा सुत स्व: राम केवल का कच्चा आवास था। जो शनिवार की रात लगभग 2 बजे के बाद अचानक घर गिरकर धरासायी हो गया । राम मनोरथ शर्मा अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। जो एक भूमिहीन एवं अति गरीबी की सीमा में किसी तरह अपना जीवन निर्वाह इसी जर्जर मकान में कर रहे थे । जिनकी उम्र लगभग 69 वर्ष है। लेकिन आवास गिर जाने से इनका परिवार बेघर हो चुका हैं। पीड़ित को रहने के लिए कोई अन्य स्थान नही है।

प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में दिलीप पाण्डेय अध्यक्ष हृषिकेश भानु सिंह मंत्री निर्विरोध हुए निर्वाचित,जय प्रकाश वर्मा बने कोषाध्यक्ष

Image
  प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में दिलीप पाण्डेय अध्यक्ष हृषिकेश भानु सिंह मंत्री निर्विरोध हुए निर्वाचित,जय प्रकाश वर्मा बने कोषाध्यक्ष सुल्तानपुर 25 सितम्बर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के हित मे कार्य करने वाली संस्था है प्रत्येक तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण करने पर पदाधिकारियों का चुनाव शिक्षक डेलीगेट द्वारा किया जाता है।प्रान्त द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक,निर्वाचन अधिकारी की संयोजन में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया निष्पादित होता है।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  सुल्तानपुर की जनपदीय कार्यसमिति  का निर्वाचन/ अधिवेशन   25 सितंबर शनिवार को समय प्रातः 9:00 बजे से करौंदिया स्थित संस्कृत महाविद्यालय में प्रारम्भ हुआ ।  निर्वाचन कार्यक्रम के पर्यवेक्षण प्रांतीय मंत्री/ जिलाअध्यक्ष अमेठी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अशोक मिश्रा की उपस्थिति में  निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रांतीय ऑडिटर / जिला अध्यक्ष अयोध्या नीलमणि त्रिपाठी एव सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ चक्रवर्ती सिंह मंत्

किसान मेले का आयोजन हुआ संपन्न

Image
सुलतानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । 25 सितंबर 2021 कुड़वार विकासखंड के प्रांगण में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विवरण कार्ड प्रस्तुत किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे कृषि ऋण केनरा बैंक कुरवार, पेंशन शिविर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं, समाज कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, गोद भराई आयोजन, अन्नप्राशन का आयोजन,स्वयं सहायता समूह, खाद्यएवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि भी विभाग द्वारा शिविर लगाया गया किसान कल्याण मेले में सभी विभाग द्वारा लाभार्थियों को सरकार द्वारा लाभ दिया गया खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लाभार्थियों को उजला कनेक्शन व राशन कार्ड दिया गया समाज कल्याण द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोक चंदी,  सुनील वर्मा, कुड़वार मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, कुड़वार मंडल महामंत्री द्वय शशिकांत तिवारी, योगेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लल्लू मिश्रा  जिला कार्यकारिणी सदस्य श्

बाघनगर गोल्हियाँ में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न

Image
  बाघनगर गोल्हियाँ में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न     गोरखपुर, पाली। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । समय समय पर विभिन्न संकुलों पर होने वाले बैठक के क्रम में शनिवार को पाली ब्लाक स्थिति पाली संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियाँ में संपन्न हुई जिसमें दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय सिसई के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव यादव व संचालन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रामनगीना निषाद ने किया ।       संकुल बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा करते हुए प्रेरणा लक्ष्य और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिए गये विभिन्न माड्युलों पर विस्तार पूर्वक बातें की गई । बैठक में शंकुल शिक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह,रविकुमार मिश्र,सत्येंद्र पासवान,प्रभाकर सिंह,सहायक अध्यापक रंजू सिंह,मारकंडेश्वर नाथ चौबे,श्रवन कुमार,शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री व जिला संगठन मंत्री कुलदीप सिंह,शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, एआरपी प्रशांत कुमार पांडेय,विमलेश यादव ने अपने अपने विचार रखे ,इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियाँ के इंच

कोतवाली देहात के बहुचर्चित गाँव चकरपुर में हुआ मिशन शक्ति का कार्यक्रम

Image
  कोतवाली देहात के बहुचर्चित गाँव चकरपुर में हुआ मिशन शक्ति का कार्यक्रम सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा के प्रति चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सुलतानपुर पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरुक किया गया:- महिलाओं/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत आज दिनांक 23.09.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्र नगर चकरपुर कोतवाली देहात में पुलिस अधिकारी द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा म

आबकारी टीम ने देसी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Image
  आबकारी टीम ने देसी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार   मिल्कीपुर /अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल - 2 की टीम ने खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली बाजार के करीब स्थित परसवां गांव के मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक को 10 सीसी देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक को आबकारी टीम खंडासा थाने ले गई। जहां प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आबकारी निरीक्षक श्रीमती अमृता श्रीवास्तव की तहरीर पर गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल दो की टीम आबकारी निरीक्षक श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में खंडासा थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच मुखबिर के जरिए आबकारी टीम को सूचना मिली कि परसवां मोड़ के पास आकाश टेंट हाउस से 500 मीटर पहले एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जिसके पास झूले में देसी शराब की शीशियां मौजूद है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक श्रीमती अमृता श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध युवक को धर दबोचा। आबकारी टीम के आबकारी निर

2022 में अल्पसंख्यक मोर्चा महत्त्वपूर्ण भूमिका का करेगा निर्वहन-डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद

Image
  आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अल्पसंख्यक मोर्चा महत्त्वपूर्ण भूमिका का करेगा निर्वहन-डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सुल्तानपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद का उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का अध्यक्ष(राज्य मंत्री) बनने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर जोशोखरोश के साथ फूलमालाओं से किया स्वागत। सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । 23 सितम्बर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद सुल्तानपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद का उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का अध्यक्ष(राज्य मंत्री) बनने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर जोशोखरोश के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया गया। श्री जावेद अपने सुल्तानपुर प्रथम आगमन पर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा व उनके जिले के मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अमहट चौराहे पर स्वागत व अभिनंदन किये जाने पर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अल्पसंख्यक मोर्चा महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों से कहा कि अल्पसंख्यकों को ज़्यादा से ज़्यादा तादात में शामिल करने क

जमीनी रंजिश के चलते गाली गलौज का विरोध करने पर तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी

Image
  जमीनी रंजिश के चलते गाली गलौज का विरोध करने पर तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी शमशाबाद फर्रुखाबाद 22 सितंबर 2021। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। जमीनी रंजिश के चलते गाली गलौज का विरोध करने पर तमंचा निकालकर धमकाने का आरोप। पीड़ित ने जान माल का खतरा बताते हुए शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।  जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के गंगा  कटरी में बसे गांव समोचीपुर चितार निवासी मतलूब पुत्र सुनील ने गांव के ही शहाबुद्दीन  तथा कालू के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहां गांव के पास वन विभाग की जमीन है। जिसे आरोपी द्वारा मनमर्जी से जोता जा रहा है।  जिसकी  पीड़ित ने कई बार शिकायत की।  उधर गंगा की जद में  हो रहे कटाव की जद में पीड़ित मकान को  देखने जा रहा था। रास्ते में आरोपी बैठे हुए थे। जिनसे उसकी रंजिश है। पीड़ित के अनुसार आरोपी देखते ही गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों में एक  तमंचा निकालकर दौङा तो जान बचाने के लिए पीड़ित भाग कर किसी तरह जान बचाई । पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट: विवे

कार्यकर्ताओं ने गौ पूजन कर आचार्य मोहित का मनाया जन्मदिवस

Image
  कार्यकर्ताओं ने गौ पूजन कर आचार्य मोहित का मनाया जन्मदिवस हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । गौ सेवक भरत द्विवेदी के द्वारा वेद भगवान तथा मातृभूमि और गौ माता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर एवं समस्त जनमानस के हर दुःख, सुख में साथ देने वाले  इण्टरनेशनल वेद विद्यालय फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आचार्य मोहित पाण्डेय के जन्मदिवस पर आचार्य के आरोग्यता के लिए कुरसठ में भव्य गौ पूजन का कार्यक्रम किया गया। सम्पूर्ण भारतवर्ष में उत्सव मनाया जा रहा है। गौ सेवा संस्थान के आचार्य मुकेश जी ने भी शुभकामनाएं प्रदान कि इस मौके पर गौ सेवक जटाशंकर तिवारी, चंद्रकांत दीक्षित, विजय कुमार तिवारी, राम किशोर तिवारी, बृजेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, शिव देव त्रिपाठी, भरत द्विवेदी, नवीन मिश्रा,  आशुतोष, शिव सिंह, कुलदीप पटेल आदि गौ सेवक मौजूद रहे। रिपोर्ट: श्यामू राजपूत

मासूम से दुष्कर्म करने में चचेरे भाई पर दर्ज हुआ मुकद्दमा

Image
  मासूम से दुष्कर्म करने में चचेरे भाई पर दर्ज हुआ मुकद्दमा   कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर खेल रही एक तीन साल की बच्ची को पड़ोसी उठा ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता को बच्ची बेेसुध हालत में मिली। आपको अवगत करा दे 21/9/21 पीडि़ता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन साल की बालिका मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। उसके पिता मजदूरी करने गए थे। मां घर में खाना बना रही थी। इस बीच आरोप है कि पड़ोस का ही रहने वाला गुरुनाम उर्फ ऋषभ आ गया और मासूम को उठाकर खेतों की तरफ ले गया। जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। काफी देर तक बालिका के घर न पहुंचने पर परिजन ढूढते हुए खेतो की तरफ गए। जहां बालिका रोती मिली उसकी हालत काफी खराब थी। दर्द के मारे वह कराह रही थी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और लिखित तरहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीडि़त बालिका को चिकित्सीय जांच के लिये भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की त

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जनपद के सभी ब्लाकों में नि:शुल्क दिव्यांग उपकरण शिविर का आयोजन

Image
  फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जनपद के सभी व्लाकों में नि:शुल्क दिव्यांग उपकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा| जिसकी पंजीकरण लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र से करा सकते हैं | सांसद मुकेश राजपूत नें अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि जिल में मोहम्मदाबाद व्लाक में 5 अक्टूबर, नबावगंज में 6 अक्टूबर,कायमगंज में 7 अक्टूबर को,राजेपुर व्लाक परिसर में 8 अक्टूबर, शमशाबाद में 9 अक्टूबर को बढ़पुर ब्लाक में संकेत मूकबाधिर विद्यालय स्थित 10 अक्टूबर को कैंप लगेगा। जिसमे लाभार्थी को छड़ी, बैसाखी, वॉकर, कान की मशीन, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हील चेयर, व्हील चेयर कमोड सहित, चेयर कमोड सहित, फोम तकिया, नी ब्रेस, सरवाइकल कॉलर, वॉकर, फुट केयर किट आदि नि:शुल्क वितरित होंगे| सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुशील कुमार यादव रहे| रिपोर्ट: विवेक मिश्र

पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
  पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार कर भेजा जेल फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । लगभग लगभग दो सप्ताह पूर्व फाबडे से पत्नी  को मौत के घाट उतारनें वाले आरोपी पति को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| दरअसल बीते 5 सितंबर को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढिलाबल निवासी ज्ञान चन्द्र जाटव नें अपनी 40 वर्षीय पत्नी कामिनी की सिर में फाबड़ा मारकर हत्या कर दी थी| ज्ञान चन्द्र शराब पीने का आदी था| घटना को अंजाम देनें के बाद वह फरार हो गया था| 6 सितंबर को मृतका के पुत्र  संजय कुमार अपने पिता ज्ञान चन्द्र, ताई सरोजनी और उनके पुत्र सतेंद्र को नामजद किया| उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ताई सरोजनी और उसके पुत्र सतेन्द्र के उकसानें पर पिता ज्ञान चन्द्र नें फावड़ा मारकर हत्या कर दी| वह उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है| सतेंद्र व उनकी माँ सरोजनी देवी आरोपी ज्ञान चंद्र को अपने घर बुलाकर शराब पिलाते हैं और खर्च के लिए रुपये भी देते थे| जिससे उनके उकसाने पर उन्होंने शराब पीकर फावड़े से माँ कामिनी की हत्या कर दी और फरार हो गये| थाना पुलिस आरोपी ज्ञानचंद की सरगर्मी से तलाश कर रही थी|

2022 चुनाव को लेकर एआईएमआईएम ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन

Image
  2022 चुनाव को लेकर एआईएमआईएम ने किया  कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन   हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । पार्टी के जिला कार्यालय में एआईएमआईएम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें जिला  कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, व जिला महासचिव शादाब अली मौजूद रहे। सम्मेलन में जिला  कमेटी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल पर  पार्टी को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई ,आठों विधानसभाओं में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी,इसी के तहत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया गया,संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में तेज़ी से सदस्य जोड़ने के लिए निर्देशित किया । कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता,प्रमुख महासचिव शफी उस्मानी,ज़िला महासचिव शादाब अली,ज़िला सचिव मलिक मोनिस,नगर अध्यक्ष आफताब बेग,आबिद अली,हिलाल अनवर फारूकी,साजिद,विधानसभा अध्यक्ष इशरत अली,गुड्डू मिश्रा, सर्वेश सिंह,गंगा राम वर्मा,रामजी गुप्ता,गंगाराम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट: श्यामू राजपूत

अधिवक्ताओं ने डीएम एसपी की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन

Image
  अधिवक्ताओं ने डीएम एसपी की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। जिला प्रशासन के खिलाफ चल रही बार की  कलमबंद हड़ताल के 6 वें दिन मंगलवार को अधिवक्ताओं नें डीएम-एसपी के लिए बुद्धि-शुद्धि किया| जिला महासचिव संजीव पारिया के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया गया। दोपहर को हबन की प्रक्रिया तेज हुई| अधिवक्ताओं नें जिला प्रशासन के खिलाफ हबन में आहुतियाँ डाली| इस अधिवक्ताओं नें कहा कि जिला प्रशासन अधिवक्ता अनुपम दुबे के खिलाफ फर्जी मुकदमें पंजीकृत कर रहा है|  डीएम पर आरोप लगाया कि वह शास्त्र लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी रकम ली जाती है| वहीं थाना-कोतवाली का आवंटन भी बिना पैसे के नही होता है| जिला महासचिव संजीब पारिया नें कहा किमांगो में कार्यवाही ना होनें पर अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे| बार अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी, शेर सिंह यादव, राजवीर दुबे,सोनू मिश्रा, अमरदीप सोलंकी, मनीष यादव, आनन्द अग्निहोत्री, वैभव मिश्रा, सौरभ मिश्रा, किशन शर्मा, कुंवर सचेन्द्र प्रताप सिंह, म

महिला ने प्रशासन से एक अदद आवास हेतु लगाई गुहार

Image
  महिला ने प्रशासन से एक अदद आवास हेतु लगाई गुहार धनपतगंज सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। सुल्तानपुर जिले के विकास खंड धनपतगंज अंतर्गत मझवारा निवासी महिला नीलम पांडे आवास के लिए कार्यालयों एवं अधिकारियों का चक्कर लगा रही है। महिला का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में हमारा नाम था, लेकिन पात्रता की श्रेणी में होने के बावजूद जांच कर अपात्र घोषित कर दिया। महिला नीलम पांडे का कहना है कि हमारा मकान कच्चा व जर्जर है। कभी कभी भी कोई बङी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। मेरे पास इतना धन नहीं है कि अपना मकान बना सकूं। इसलिए मौके के सक्षम अधिकारियों से नीलम ने आवास हेतु गुहार लगाई है।

शिक्षामित्रों ने जीवन में उतार चढाव के बाद भी रखा संघर्ष जारी

Image
  शिक्षामित्रों ने जीवन में उतार चढाव के बाद भी रखा संघर्ष जारी लखनऊ। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेश के कोने कोने में सुदूर ग्रमींण क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों में बीते दो दशकों से प्रदेश के गरीब, शोषित, वंचित तबके के लोगों के नौनिहालों वा भारत देश के भविष्य रूपी छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने में अपने जीवन काल का वह अनमोल समय देते हुए अब तक चले आ रहे हैं। शिक्षामित्रों की बात करे तो इनकी प्राथमिक विद्यालयों में उस समय पर नियुक्ति की गई थी जब विद्यालय बंद पङे थे।उसे संचालित करने वाला कोई नहीं था। उस समय शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई थी। मात्र 30 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षामित्रों ने थोङे से समय में अपनी कार्यशैली से जनता वा सरकार दोनों का मन मोह लिया था।  सरकारें बदलती रही निजाम बदलते रहे। बीच-बीच में शिक्षामित्रों को शिक्षण कार्य करने के साथ ही साथ सरकारों को भी साधना पङता था। वह भी इसलिए कि इनके जीवन में समस्याओं का अंबार लगा हुआ था। एक समय था कि जब शिक्षामित्र अपने पिता की मृत्यु पर मुखग्नि भी देने जाता था तो उसकी संविदा समाप्त हो जाया करती थी। क्य

पितृ पक्ष में श्राद्ध करने की विधि

Image
  पितृ पक्ष में श्राद्ध करने की विधि पितृलोक से पृथ्वी लोक पर पितरो के आने का मुख्य कारण उनकी पुत्र-पौत्रादि से आशा होती है की वे उन्हें अपनी यथासंभव शक्ति के अनुसार पिंडदान प्रदान करे अतएवं प्रत्येक सद्गृहस्थ का धर्म है कि स्पष्ट तिथि के अनुसार श्राद्ध अवस्य करे यदि पित्र पक्ष मे परिजनों का श्राद्ध नहीं किया गया तो वे श्राप दे देते हैं और ये परिवार के सदस्यों पर अपना प्रभाव छोड़ सकता है जिससे हानि होनी ही होनी है। अतः इस पक्ष में श्राद्ध अवश्य किया जाना चाहिये।  श्राद्ध में पंचबली की महता:  पित्र पक्ष में ब्राह्मण भोजन और जलमिश्रित तिल से तर्पण करने जितना ही अनिवार्य पञ्चबलि भी है पञ्चबलि का नियम कुछ इस प्रकार है। एक थाली के पांच भिन्न भिन्न भाग करके थोड़े थोड़े सभी प्रकार के भोजन को परोसकर हाथ मे तिल, अक्षत और पुष्प लेकर संकल्प करते समय निम्न का उचारण करे: अद्यामुक गोत्र अमुक शर्माहं/बर्माहं/गुप्तोहं/दासोहं अमुकगोत्रस्य मम पितुः/मातु आदि वार्षिकश्राद्धे (महालयश्राद्धे) कृतस्य पाकस्य शुद्ध्यर्थं पंचसूनाजनितदोषपरिहारार्थं च पंचबलिदानं करिष्ये।  पंचबलि-विधि इस प्रकार है:   (1)गोबलि (पत्ते

निर्धारित सीमा से अधिक शराब के निजी प्रयोग हेतु करें वैयक्तिक होम लाइसेन्स आवेदन

Image
  निर्धारित सीमा से अधिक शराब के निजी प्रयोग हेतु करें वैयक्तिक होम लाइसेन्स आवेदन हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। जनपद हरदोई में जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने निजी प्रयोग हेतु निर्धारित सीमा से अधिक शराब खरीदेगा या खरीदकर ले जाएगा या अपने घर पर रखेगा तो उसे आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार *वैयक्तिक होम लाइसेन्स* लेना होगा, जिसके लिए 12 हज़ार रुपये लाइसेन्स फीस व 51 हज़ार रुपये सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी, यदि लाइसेन्स धारक सभी नियम शर्तो का पालन करते हुए एक वर्ष पश्चात लाइसेन्स रिन्यूअल नही कराएगा तो ऐसी दशा में सिक्योरिटी फीस वापस ले सकता है, उन्होंने यह भी बताया कि वैयक्तिक होम लाइसेन्स बनवाने के सभी इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी हरदोई एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको से प्राप्त की जा सकती है। रिपोर्ट: श्यामू राजपूत

शादी के लिए दबाव बनाने पर गला घोटकर की हत्या में मामा पिता और प्रेमी तीनों गिरफ्तार

Image
  शादी  के लिए दबाव बनाने पर  गला घोटकर की हत्या में मामा पिता और प्रेमी तीनों गिरफ्तार फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। शादी का दबाब बनानें पर शिवांगी के प्रेमी नें उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी| उसके बाद पिता और मामा की मदद से उसे जहानगंज में फेंक दिया| पुलिस नें ट्रेन चालक और उसके पिता सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया| बीते थाना नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर निवासी 22 वर्षीय शिवांगी पुत्र अरुण कुमार अग्निहोत्री का कन्नौज थाना तालग्राम सुताह निवासी अश्वनी कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था| शिवांगी बीते लगभग एक साल से अश्वनी के किराये के मकान नगर के मोहल्ला गढी नवाब न्यामत खां में आती थी|   जिसकी बीते 17 सितंबर को हत्या कर शव जहानगंज के बहोरिकपुर खार के निकट फेंक दिया था|  दरअसल पुलिस नें शिवांगी क प्रेमी निलंबित सहायक लोको पायलट अश्वनी वर्मा, उसके पिता रामपाल वर्मा  निवासी कन्नौज तालग्राम सुताह व कार चालक किस्तयापुर निवासी प्रेम कुमार कठेरिया पुत्र शिव कुमार को बघार नाले से थानाध्यक्ष अंकुश राघव और उनकी टीम नें दबोच लिया|  पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अशोक क