Posts

Showing posts from October, 2022

एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया

Image
  एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने तहसील मिल्कीपुर में स्थापित धान क्रय केंद्रों क्रमशः बारुन बाजार स्थिति खाद एवं रसद विभाग की विपणन शाखा मिल्कीपुर तथा साधन सहकारी समिति अलीपुर खजुरी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या जिले में एक नवंबर से धान खरीद प्रारंभ हो रही है।जिसमें उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने क्रय केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अपने निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध बोरों की संख्या,इलेक्ट्रानिक तराजू,किसानों के बैठने तथा धान रखने की व्यवस्था तथा कार्यालय में इलेक्ट्रानिक उपकरण,रजिस्टर आदि का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों क्रय केंद्रों की व्यवस्था से उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर संतुष्ट नजर आए।

सरदार बल्लभभाई पटेल को जयंती पर नमन किया

Image
  सरदार बल्लभभाई पटेल को जयंती पर नमन किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर विधानसभा के रजऊपुर गांव में भाजपा मंडल महामंत्री सुरेंद्र गिरि बाबा के आवास पर क्षेत्रीय भाजपाइयों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक कार्यक्रम कर उन्हे याद किया।आधुनिक भारत के शिल्पकार,भारत के प्रथम गृहमंत्री,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय ने सरदार पटेल के जीवन,व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कुचेरा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह तथा संचालन सुरेंद्र गिरि बाबा ने किया।सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ सरोज मिश्रा,राजकुमार तिवारी,डॉ अरविन्द कुमार सिंह,नवल जायसवाल,रामसेवक,शिव मगन तिवारी, रवीन्द्र जायसवाल, सुषमा मिश्रा,दीपक पाठक,दुर्गेशकान्त, रवि साहू, राममूरत निषाद,राजितराम,रविन्द्र प्रताप सिंह,डॉ दिवान चन्द, रवींद्र कुमार समेत अन्य दर्जनों भाजपा कार्य

48 घंटे बाद पुलिस ने दो गौ तस्करो के विरुद्ध केस किया दर्ज

Image
  48 घंटे बाद  पुलिस ने दो गौ तस्करो के विरुद्ध  केस किया दर्ज  दो दिन पूर्व गोवंशों से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर थी पलटी। 6 गोवंशों की हुई थी दर्दनाक मौत। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में नाकेबंदी करके पुलिस ने दो पशु तस्करों को पकड़ा है।चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने बताया कि रात में पशु तस्करों का पीछा कर रही डायल 112 की सूचना पर चौकी के सामने बैरियर लगाकर बारुन पुलिस की टीम ने डीसीएम से आ रहे पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया।सामने नाकेबंदी को देखते हुए पशु तस्करों ने डीसीएम को अचानक मोड़ना चाहा जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई।डीसीएम पलटने से उस पर लदे 6 गोवशों जिसमें 4 गाय,2बैलों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी ।शेष अन्य लगभग दर्जनभर गोवंशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मुक्त करा दिया।पशु तस्करों को पकड़ने वालों में शामिल बारुन चौकी के प्रभारी बबलू कुमार  उपनिरीक्षक अनुराग पाठक,कांस्टेबल बसंत यादव,हिमांक पांडेय, अच्युतानंद यादव रवि चौधरी नारायण दास

आचार्य जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें नई पीढ़ी- कुलपति

Image
  आचार्य जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें नई पीढ़ी- कुलपति रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का राष्ट्रवादी व समाजवादी आंदोलन में बहुमूल्य योगदान रहा है। आचार्य के जीवन दर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ बिजेंद्र ने कहा कि आचार्य ने भारतीय संस्कृति को शिक्षा के जरिए आगे लाने का कार्य किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता में अपना योगदान दें। चरित्र निर्माण के बिना राष्ट्र निर्माण की बात करना उचित नहीं है।           इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस एक्टर की दौड़ में विश्वविद्यालय के 110 छात्र छात्राओं

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना सरदार पटेल की जयंती

Image
  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना सरदार पटेल की जयंती रिपोर्ट:बेचन सिंह     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।   विकासखंड ब्रह्मपुर के प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज कोना सोनबरसा बरही में सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विकासखंड ब्रह्मपुर की ब्लाक प्रमुख सुमन यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख सुमन यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत की आजादी में प्रमुख योगदान है जिन्होंने बिखरे हुए भारत को अखंड भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देसी रियासतों का एकीकरण कर राष्ट्रीय एकता कायम की जिसके कारण आज पूरा देश उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। प्रभारी केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय   बी एल पाल ने कहा कि सरदार पटेल

छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

Image
  छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य रिपोर्ट:बेचन सिंह      खोराबार, डांगीपार। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । खोराबार थानाअंतर्गत ग्रामसभा डांगीपार की महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य ।       दशहरा, दिवाली के बाद आने वाला लोक आस्था का बड़ा त्योहार छठ पर्व अब पूर्वांचल में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें व्रती महिलाओं द्वारा पुत्र कामना सहित अन्य कामनाओं को पूरा कराने के लिए छठमाता का कठिन व्रत धारण करती हैं । इसी संदर्भ में जहां रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया तो सोमवार की अल्ल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया । ग्रामसभा डांगीपार की महिलाएँ विगत कई वर्षों से मलौनी बंधे से सटे राप्ती नदी के तट पर जाती थी जो काफी भीड़ होता था और मेले जैसा स्वरूप होता था लेकिंन देर से बाढ़ आने, सही घाट न होने व एक हृदयविदारक घटना घट जाने के कारण डांगीपार ढाले के समीप ही टुकड़ों टुकड़ों में लोग अपने व्रत को पूरा किया । देखा जाय तो बिहार प्रांत के बाद पूर्वांचल में हिंदू त्योहारों में ए एक बड़ा त्योहार का रूप ले लिया है ।

एमपी: छात्राओं को मिलेगें 25-25 हजार रुपए, सीएम शिवराज 2 नवम्बर को देगें पहली किश्त

Image
  एमपी: छात्राओं को मिलेगें 25-25 हजार रुपए, सीएम शिवराज 2 नवम्बर को देगें पहली किश्त जबलपुर/भोपाल.आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क . एमपी में अब कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को 25-25 हजार रुपए दिए जाएगें. सीएम शिवराजसिंह चौहान 2 नवम्बर को पहली किश्वत 12-12 हजार रुपए देगें. इसके अलावा रविन्द्र भवन भोपाल में  लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के तहत करीब 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. एमपी के स्थाना दिवस के मौके पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी. इसी क्रम में प्रथम किश्त की राशि 12 हजार 500 रुपए का वितरण इस कार्यक्रम में किया जाएगा. मध्यप्रदेश में  बालिका सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की आयोजन सीरीज में 2 नवबंर को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका,  और लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया जाएगा. भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिवर

गोवंशों से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी

Image
  गोवंशों से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी। 6 गोवंशों की दर्दनाक मौत। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में नाकेबंदी करके पुलिस ने दो पशु तस्करों को पकड़ा है।चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने बताया कि रात में पशु तस्करों का पीछा कर रही डायल 112 की सूचना पर चौकी के सामने बैरियर लगाकर बारुन पुलिस की टीम ने डीसीएम से आ रहे पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया।सामने नाकेबंदी को देखते हुए पशु तस्करों ने डीसीएम को अचानक मोड़ना चाहा जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई।डीसीएम पलटने से उस पर लदे 6 गोवशों जिसमें 4 गाय,2बैलों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।शेष अन्य लगभग दर्जनभर गोवंशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मुक्त करा दिया।पशु तस्करों को पकड़ने वालों में शामिल बारुन चौकी के प्रभारी बबलू कुमार,कांस्टेबल बसंत यादव,हिमांक पांडेय, अच्युतानंद यादव ने डीसीएम के चालक पशु तस्कर सद्दाम (25)तथा खलासी शाहनवाज(24) निवासी थाना रौनाही को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।घटना की सूचना पर

विद्यालय पढने जा रही कक्षा 11 की छात्रा से दबंग युवक ने की अश्लील हरकत

Image
  विद्यालय पढने जा रही कक्षा 11 की छात्रा से दबंग युवक ने की अश्लील हरकत विरोध करने पर  छात्रा से की मारपीट पुलिस ने मारपीट सहित गम्भीर  धाराओ में दर्ज किया मुकदमा आरोपियों की तलाश जारी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । विद्यालय से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा को रास्ते में रोककर दबंग युवक ने गाली गलौज करते हुए छात्रा को थप्पड़ से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । पीड़िता छात्र ने परिजनों के साथ कुमारगंज थाने पहुंचकर दी तहरीर पुलिस कार्यवाही में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कुमारगंज थाना क्षेत्र के अमावा छीटन गांव की एक कक्षा 11 की छात्रा शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे घर से विद्यालय साइकिल से जा रही थी, जैसे ही काली माई स्थान के पास पहुंची ही थी के पहले से ही रास्ते में पड़ोसी गांव पिठला के दबंग सूरज सिंह पुत्र हरिभान सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से खड़े थे। जैसे ही छात्रा उनके करीब पहुंची सूरज सिंह ने रोककर छात्रा के बाल को पकड़कर गाली गलौज करते हुए थपड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिय

न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न

Image
  न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न। दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षण गतिविधियों के नवाचारों का प्रदर्शन  किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरमारूपीपुर के सभा कक्ष में संपन्न हुई बैठक में दर्जनों शिक्षकों ने अपने अपने मॉडल,क्राफ्ट,और चार्ट प्रदर्शनी के द्वारा शिक्षण विधियों को सुगम बनाने के लिए अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया। शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्या किरन तिवारी तथा संचालन अनिल कुमार चौरसिया ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर ब्लॉक के एआरपी यशवीर सिंह रहे।उन्होंने अपने संबोधन में चार्ट पेपर व खेल गतिविधियों के द्वारा गणितीय ज्ञान को कैसे बच्चों तक पहुंचाया जाए के साथ साथ उपचारात्मक शिक्षण के बारे में विस्तार से बताया।नोडल शिक्षक अजय गुप्ता ने डीबीटी के संदर्भ में बताने के साथ-साथ आधार सीडिंग में होने वाली कठिनाइयों का निराकरण भी किया।निपुण भारत अभियान के अंतर्गत संपन्न हुई बैठक में शिक्षक संकुल

मदद भरोसा:ट्रामा सेंटर पहुँच दिलीप से मिले पूर्व विधायक हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

Image
  मदद भरोसा:ट्रामा सेंटर पहुँच दिलीप से मिले पूर्व विधायक हर संभव मदद करने  का दिया भरोसा सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय:दुर्गा माता विसर्जन में हुए इब्राहिमपुर गांव में बवाल के दौरान वलीपुर निवासी दिलीप कुमार गौड़ पर हुए प्राणघातक हमले से दुबारा सर की करनी पड़ी है सर्जरी जिससे डॉक्टरों ने उन्हें अभी अपनी देखरेख में रखा है जिसकी खबर पूरे क्षेत्र में चारो तरफ चर्चा का विषय बनी है। खबर सुनकर सुलतानपुर की लम्भुआ सीट से रहे भाजपा के पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी दिलीप से मिल जाना हाल और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि परिवार की माली हालात बेहतर नही है इसलिए विधायक ने परिवार की परेशानी व उचित न्याय हेतु मदद की गुहार मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की बात कहते हुए अपनी ओर से भी आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही।

एनडी कृषि विश्वविद्यालय एवं प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच समझौता

Image
  एनडी कृषि विश्वविद्यालय एवं  प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच समझौता । रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुलपति कार्यालय में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या एवं नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया|  समझौते के तहत आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशुपालन एवं चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर प्राणी उद्यान लखनऊ के वन्यजीवों का इलाज करेंगे ऐसे में जहां प्राणी उद्यान लखनऊ को एक कुशल डॉक्टरों की टीम मिल जाएगी जिसकी उन्हें सख्त आवश्यकता थी वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों को शोध के लिए वन्यजीवों का बड़ा क्षेत्र मिल जाएगा। कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में इस समझौते पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन  महाविद्यालय डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने हस्ताक्षर किए। वही नबाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान विभाग, लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर डा. उत्कर्ष शुक्ला एवं पशु चिकित्सक डा. बिजेंद्र यादव ने हस्ताक्षर किए।  समझौते के बाद अधिष्ठाता  पशु पशुपालन एवं पशु चिक

सामंतवादी ताकतों की साजिश के शिकार हुए थें स्मृति शेष कानून गो रामकुमार यादव

Image
  सामंतवादी ताकतों की साजिश के शिकार हुए थें स्मृति शेष कानून गो रामकुमार यादव। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह , एड् कुलदीप जनवादी ,संतोष यादव ,सहित मौजूद रहें कई जनपदों के लोग। रिपोर्ट:राजदेव यादव  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लाक के मझवारा में सामंतवादी ताकतों के साज़िश के शिकार हुए थें स्मृति शेष शहीद कानून गो राम कुमार यादव समाजिक न्याय की लडाई लडत़े हुए सामंती ताकतों के शिकार हुए आज उनकी 12 वीं परिनिर्वाण श्रद्धांजलि दिवस मनायी गयी ,सुल्तानपुर जिले में हर साल उनकी याद में पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव पत्नी स्मृति शेष राम कुमार यादव की इस आवाज को उठाती हैं कमला यादव ने शहीद राम कुमार यादव को याद करते हुए कहा कि यह  लड़ाई लडने की ताकत हमें हमारे समाज से मिलती हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए याद कर रही हैं इतिहास हमेशा याद करता जो लडाई को लड़ता है लोकतंत्र शाही देश में हर किसी को संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात रखने और आवाज उठाने का अधिकार हैं लेकिन जब कुछ खास विचारधाराओं की सोच किसी पर

इब्राहिमपुर बवाल में गम्भीर रूप से घायल दिलीप का पुनः हुआ ऑपरेशन

Image
इब्राहिमपुर बवाल में गम्भीर रूप से घायल दिलीप का पुनः हुआ ऑपरेशन सुल्तानपुर/बल्दीराय: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान इब्राहिमपुर गांव में प्रतिमा विर्सजन करने जा रहे लोगो पर समुदाय विशेष के लोगो द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार गौड़ का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था जिन्हें चिकित्सकों ने सप्ताह भर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया था घर पहुंचने के तीसरे दिन 22 अक्टूबर दिन शनिवार को घायल दिलीप की हालत बिगड़ गई जिसे परिवार जन पुनः लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां हालत गंभीर देखते हुए,चिकित्सकों ने एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया था।परिवार जन का कहना है कि सर का ऑपरेशन हुआ था जो गम्भीर घाव होने की वजह से सफल नहीं हुआ और चिकित्सकों ने पुनः ऑपरेशन व सर्जरी करने की सलाह दी । घायल दिलीप कुमार के पिता राम उजागिर ने बताया कि आज दुबारा दिलीप के सिर का ऑपरेशन और सर्जरी हुई है ।यह खबर सुनकर क्षेत्रवासियों में काफी बाजार गर्म है । वही हिंदू जागरण मंच रंजीत सोनी ने बताया कि 27 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को क्षेत्र के रैना-जगदीशपुर गांव में हिंदू महासभा की ब

चिकित्सा शिविर में 700 मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं

Image
 चिकित्सा शिविर में 700 मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  गोरखपुर : आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव समिति सेवा प्रकल्प द्वारा बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। पहले आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद भी यहां मरीजों का शाम 4:00 बजे तक आने का सिलसिला चलता रहा।  पुर्दिलपुर स्थित डॉ रजनीकांत क्लीनिक परिसर में सुबह 8 बजे से रोगियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो चलता ही रहा। सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, कौड़ीराम,बड़हलगंज, बस्ती एवं गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों के करीब 800 मरीजों  ने पंजीकरण कराया था।  जिसमें विभिन्न बीमारियों के करीब 700 मरीजों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथी उन्हें मुफ्त दवाइयां दी। इसके अलावा आंख के ऐसे मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी।  5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया गया जो बच्चे जन्म से बहरे थे। साथ ही कटे होंठ एवं तालू का भी ऑपरेशन निशुल्क किया गया। शिविर में आंख की बीमारी से पीड़ित सिवान निवासी सुभावती ने बताया कि

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार समेत दो घायल

Image
 सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार समेत दो घायल। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।क्षेत्र के बारुन चौराहे के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाइक और साइकिल सवार आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।बाइक सवार रामशरन चौहान निवासी सफदरभारी थाना इनायतनगर एवं साइकिल सवार सालिकराम निवासी डड़वा खिहारन थाना इनायतनगर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।साइकिल सवार सालिकराम का दुर्घटना में पैर टूट गया और बाइक सवार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होते हुए अचेतावस्था में चला गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मैजिक पिकअप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने एंबुलेंस के द्वारा उसे जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया।

कुलपति ने 162 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

Image
  कुलपति ने 162 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट  हाथों में टैबलेट पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे  बीएसी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अतंर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुल 162 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। हाथों में टैबलेट देखकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।     बुधवार -सुबह आठ बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य क्रीड़ा मैदान में टैबलेट लेने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र ने बीएससी कृषि के 120, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 29 व सामुद्यिक विज्ञान महाविद्यालय की 13 छात्राओं को टैबलेट दिया गया। टैबलेट पाने वालों में सभी छात्र-छात्राएं बीएससी अंतिम वर्ष के हैं।     राज्य सरकार की युवा सशक्तीकरण योजना की प्रशंसा करते हुए कुलपति ने कहा कि टैबलेट के वितरण से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा साथ ह

महिला थाना प्रभारी कुसुम कली द्वारा नारी जन जागरूकता एवं नशा मुक्त की दी गई जानकारी

Image
 महिला थाना प्रभारी कुसुम कली द्वारा नारी जन जागरूकता एवं नशा मुक्त की दी गई जानकारी रिपोर्ट :राम किशोर रैकवार  सतना।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । 18 अक्टूबर 2022 को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कुसुम कली  द्वारा अपने हमराही पुलिस बल के साथ ग्राम डेहुट थाना जैतवारा क्षेत्र में शासन द्वारा चलाए जा रहे नारी जन जागरूकता अभियान तथा नशा मुक्ति एवं मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों को हेलमेट लगाने के संबंध में  पुलिस अधीक्षक एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन तथा  उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल सतना के मार्गदर्शन  में नारी जन जागरूकता अभियान के तहत ग्राम वासी महिलाओं एवं पुरुषों तथा बालिकाओं को एकत्र कर शिविर का आयोजन किया गया।   आयोजन के दौरान नारी से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी बताई गई तथा महिला संबंधी अपराधों से बचने एवं यदि किसी महिला के साथ कोई अत्याचार अपराध होता है तो उसमें विरोध करना एवं महिला का सहयोग करने के संबंध में बताया गया। नव युवकों एवं वयष्को को मोटरसाइकिल चलाते समय निश्चित तौर पर हेलमेट का उपयोग करने तथा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। नारी

डीएवी कुमारगंज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Image
 डीएवी कुमारगंज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय 8 वीं राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अभिभाषण में अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उस समय सुविधाएं इतनी अच्छी नहीं थी। संसाधनों का अभाव था। अब सुविधाओं तथा संसाधनों की कमी नहीं है। उन्होंने बच्चों को खेल से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया। उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एच आर हेड मनोज कुमार झा इंडो गल्फ फर्टिलाइजर जगदीशपुर अमेठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना अनुशासन के साथ खेल खेलना चाहिए। खेल हमें अनुशासन तथा सहयोग करना सिखाता है। हमें हार तथा जीत दोनों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उद्घाटन कार्यक्र

साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश

Image
  साफ-सफाई कर एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।             सुबह-सबह एनएसएस ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यायल से प्रशासनिक भवन व एग्री बिजनेस मैनेजमेंट तक घासों की सफाई की और सड़कों पर झाड़ू लगाया। इस दौरान मौक पर मौजूद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी ने भी फावड़ा लेकर काफी समय तक छात्रों के साथ श्रमदान किया।            छात्रों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करते हुए डा. नियोगी ने बताया कि छात्रों ने पहले से लगाए गए पौधों को बचाने के लिए उनकी देखभाल व उनकी सिंचाई भी की। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें। एनएसएस द्वारा सफाई अभियान समय-समय पर चलाया जाता है जिससे कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।           

मड़हा नदी पर छीटा बंधा लगाने से देवरिया गांव में घुसा पानी

Image
  मड़हा नदी पर छीटा बंधा लगाने से देवरिया गांव में घुसा पानी। गांव की सैकड़ों बीघा फसल के साथ साथ दो स्कूलों के सामने काली सड़क पर डेढ़ फीट तक भरा पानी। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । क्षेत्र में बह रही मड़हा नदी की जलधारा पर भुलईपुर टकसरा गांव में कुछ मछली शिकारियों के द्वारा छींटे का बंधा बनाकर मड़हा नदी की जलधारा बाधित कर देने से देवरिया गांव की सैकड़ों बीघा धान,गोभी व अन्य सब्जियों की फसल जलमग्न हो गई और नदी का पानी गांव में घुसने के कारण बारुन से देवरिया होते हुए जहीरगंज जाने वाली मुख्य काली सड़क भी कई स्थानों पर पानी में डूब गई है।देवरिया गांव में स्थिति विद्या इंटरनेशनल एकेडमी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया के सामने काली सड़क पर एक डेढ़ फीट पानी भर जाने के कारण विद्यालय में आने जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा हो गया है।नदी का पानी गांव में घुसने से आक्रोशित देवरिया गांव के मजरे नौहड़िया के सैकड़ों निवासियों ने भुलईपुर टकसरा पहुंचकर नदी के बीच जलधारा पर मछली के शिकारियों द्वारा बनाए गए छीटा बंधे का जमकर विरोध किया।ग्र

आतंक का पर्याय हिंसक भेड़िया पिंजड़े में कैद

Image
  आतंक का पर्याय हिंसक भेड़िया पिंजड़े में कैद। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील के वन रेंज कुमारगंज अन्तर्गत चिरौली गांव में आतंक का पर्याय बने हिंसक भेड़िए को वन विभाग की टीम ने सात दिन बाद पिंजरे में कैद कर लिया।बताते चलें कि हिंसक जानवर द्वारा तीन बकरियों को मार कर निवाला बनाए जाने के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। मौके से मिले पग चिन्ह किसी बड़े हिंसक जानवर द्वारा हमला किए जाने की ओर इशारा कर रहा था।बता दें कि सात दिन पहले चिरौली पूरे सूबेदार गांव निवासी मोहम्मद सिराज के घर के सामने स्थित छप्पर में बंधी एक बकरी को किसी हिंसक जानवर ने दबोच लिया था और उसके गले तथा शरीर पर नाखून और खरोच के निशान मिले थे।किंतु ग्रामीणों ने बकरी के मरने की घटना को नजरअंदाज कर दिया था।इस घटना के बाद पुनः हिंसक जानवर ने दूसरी बार सिराज के तीन बकरियों को दबोच लिया और उन्हें मार डाला था। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चिरौली गांव में हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था।वन दरोगा अतुल कुमार, वनरक्षक विष्णु

दिवाली पर्व को लेकर सीओ मिल्कीपुर ने सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

Image
  दिवाली पर्व को लेकर सीओ मिल्कीपुर ने सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ की बैठक बैंक, एटीएम, जनसेवा केंद्रों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर     रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने सर्किल की तीनों थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकानों के आसपास चेकिंग एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए तथा त्योहार के 2 दिन पहले से ही पुलिस वहां की निगरानी करेगी। पटाखा कारोबारी निर्धारित शर्तों के अनुसार चिन्हित स्थानों पर ही दुकान लगाएंगे। भैया दूज के शुभ अवसर पर कहीं जाम न लगे। आने जाने की व्यवस्था सुचारू रूप से करें। पुलिस पीआरबी वाहन लगातार चहल कदमी करते रहे, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। थाना क्षेत्र की बाजारों में स्थित शराब की दुकान के पास निगरानी की जाए और सभी पॉइंट पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लोग पुलिस के

सेहत, स्वाद एवं आमदनी के स्रोत हैं मसालेः डा. कुमार

Image
सेहत, स्वाद एवं आमदनी के स्रोत हैं मसालेः डा. कुमार सामान्य  खेती के  अपेक्षा मसाले की खेती किसानों के लिए हुई वरदान  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।     आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज  अयोध्या में अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का विधिवत समापन शनिवार को सम्पन्न  हुआ       समापन अवसर पर बोलते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डा. के.एन कृष्णा कुमार ने कहा कि मसाले सेहत, स्वाद व आमदनी के प्रमुख श्रोत होते हैं। सामान्य खेती की अपेक्षा मसालों की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। मसाले अनेक औषधीय़ गुणों से परिपूर्ण होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। इसके अतिरिक्त भोजन का स्वाद बढ़ाने में मसालों का विशेष योगदान होता है। मसाले की सुगंध भोजन के प्रति भूख बढ़ा देती है।      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व निदेशक भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान कोजीकोड केरल के डा. बी.ए. पारसार्थी ने उच्च कृषि तकनीकि को अपनाते हुए मसाले क

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ‘ ने सुनी शिकायत

Image
 तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ‘ ने  सुनी  शिकायत 195 शिकायतो के  सापेक्ष 9 शिकायत का मौके पर हुआ निस्तारण  2005 से शिकायत कर्ता भगेलू राम तहसील दिवस का लगा रहा चक्कर अभी तक नहीं मिला न्याय रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सीडीओ अनीता यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।  शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से कर दिया जाएगा, तो वह शिकायतकर्ता दोबारा तहसील दिवस में शिकायती पत्र लेकर नहीं आएगा। नगर पंचायत कुमारगंज निवासी भगेलू राम ने समाधान दिवस में प्रार्थना देते हुए अधिकारियों को बताया है कि वर्ष 2005 से अब तक दर्जनों शिकायती पत्र चक मार्ग गाटा संख्या 1106 व 1109 पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक अतिक्

प्राकृतिक विधि सेें मसाले की खेती पर हुआ मंथन

Image
  प्राकृतिक विधि सेें  मसाले की खेती  पर हुआ  मंथन मसाले की  खेती से  किसानों को तीन से चार गुना होगा  मुनाफा  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।     आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में  अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना की 33वीं वार्षिक कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में हुआ।          कार्यशाला को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उपनिदेशक डा. एन.के. कृष्णा कुमार ने कहा कि मसाले की खेती करने से किसानों को तीन से चार गुना का आर्थिक लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मसाला की  खेती भी प्राकृतिक विधि से की जा सकती है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार में मसाले की अच्छी खेती हो रही है।          विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि विश्वविद्यायल के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा की कृषि विवि की मसाला परियोजना एक रेगुलर केंद्र की तरह 1996 से संचालित है। इस केंद्र द्वारा मसाला की विभिन्न प्रजातियों को विकसित किया जा चुका है। यही नहीं इस केंद्र द

सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समाज के लिए कल्याणकारी-- प्रशांत उपाध्याय

Image
 सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समाज के लिए कल्याणकारी-- प्रशांत उपाध्याय 51 सौ मातृ शक्तियों का हुआ सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । 51 सौ मातृ शक्तियों का सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समूचे समाज व क्षेत्र लिए निश्चित ही कल्याणकारी साबित होगा।ऐसे धार्मिक अनुष्ठान सामूहिकता एवं भारतीय संस्कृति को जागृत करते हैं।  शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी प्रशांत उपाध्याय ने कुमारगंज कस्बा स्थित पंचायत भवन पर 51सौ मातृ शक्तियों का सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम आयोजित किया, आयोजक प्रशांत कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी धार्मिक अनुष्ठान हमारी संस्कृति एवं परंपराओं के परिचायक है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा  कि जहां पर नारियों का सम्मान होता है वहां पर देवता निवास करते हैं,इतनी बड़ी भारी संख्या में मातृ शक्तियों का यह धार्मिक कार्यक्रम माताओं की आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम आयोजक प्रशांत उपाध्याय ने 51 सौ मातृ शक्तियों को साड़ी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्हों

बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के निलंबन की खबरें पूरी तरह निराधार एवं असत्य :- पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

Image
  बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र  बहादुर सिंह के निलंबन की खबरें पूरी तरह निराधार एवं असत्य :- पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिले की सम्मानित जनता से अपील,शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का करें मदद अगर किसी भी तरह से अफवाह फैलाई गई तो होगी कड़ी  कार्रवाई, रिपोर्ट:राजदेव यादव  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत वल्लीपुर इब्राहिमपुर गांव में हुए दो समुदायों के बीच विवाद में लगातार जिला प्रशासन शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने की जहां एक तरफ अपील कर रहा है, तो वही सोशल मीडिया भी अफवाहों पर अफवाह फैलाने में पीछे नहीं हट रहा है,ताजा मामला बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह से जुड़ा हुआ है,कुछ फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप पर बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के निलंबन को लेकर खबरें चलाई गई, जिस पर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण को सिरे से खारिज करते हुए खंडन किया है।वही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अगर किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाई गई तो उस पर भी कड़

कामरेड स्व रामजगत यादव की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Image
 कामरेड स्व रामजगत यादव की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।प्रभातनगर-शाहगंज संपर्क मार्ग स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर उसरु अमौना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कामरेड स्वर्गीय रामजगत यादव की पुण्यतिथि मनाई गई।भाकपा नेता स्वर्गीय रामजगत यादव की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अनुज कामरेड बद्रीनाथ यादव के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड प्रभावती एवं संचालन पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामरेड अनिरुद्ध मौर्या सहित कामरेड रामधीरज,कामरेड घनश्याम यादव आदि ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया।वक्ताओं ने स्वर्गीय रामजगत यादव के संघर्षों,आंदोलनों और स्मृतियों को याद करते हुए जीवन भर संघर्षों में उनका साथ निभाने वाली उनकी पत्नी स्व कामरेड तारापती को भी शिद्दत से याद किया।पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से राममिलन चौहान,कृष्ण राम, गंगाराम चौहान, सर्वजीत यादव, मोहम्मद कलाम, राजितराम, संतराम,जय प्रकाश यादव,रामजीराम यादव,अशोक तिवारी,शैल

22 राज्यों से 90 मसाला वैज्ञानिक तकनीक की देंगे जानकारी

Image
  22 राज्यों से 90 मसाला वैज्ञानिक तकनीक की देंगे जानकारी  13 से 15 अक्टबूर तक आयोजित होगी कार्यशाला  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 13 से 15 अक्टूबर तक अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना की 33वीं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के 22 राज्यों से लगभग 90 वैज्ञानिक कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ आज बतौर मुख्यअतिथि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह करेंगे।          कार्यशाला के दौरान देश के प्रसिद्ध मसाला वैज्ञानिक, मसाला अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं, तकनीकियों व समस्याओं पर गहन चर्चा करेंगे। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डा. संजय पाठक व मुख्य अन्वेषक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित कमेटी करेगी।         बतातें चलें कि अखिल भारतीय मसाला अनुसंधान परिषद का प्रधान कार्यालय कोजीकोड केरल में है। पूरे देश में इसके 38 सेंटर स्थापित हैं जिसमें से एक सेंटर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय भी है। जिसक

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया

Image
  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में अध्ययनरत छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर का आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए समाज में बेटियों सुरक्षित रहें और बेटियों को निर्भीक बनाने के लिए विद्यालय की कक्षा 6,7 और 8 की छात्राओं को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक वकार अहमद द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस मौके पर बेटियों को जूडो,कराटे की विविध कौशलों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही वीमन पावर लाइन और डायल 112 के प्रयोग के बारे में भी बताया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान बच्चियों के साथ-साथ विद्यालय में अध्यापन कर रही शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

कुलपति की पहल पर छात्रों को मिली स्वस्थ थाली

Image
  कुलपति की पहल पर छात्रों को मिली स्वस्थ थाली  अनोमा व सरस्वती छात्रावास में सब्जियों का उत्पादन शुरू  भिंडी, बैगन, लौकी, नेनुआ, लोभिया की फसल हो रही तैयार  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की पहल पर छात्रों को स्वस्थ थाली परोसने की शुरुआत की गई है। दो छात्रावासों में जैविक खाद का प्रयोग कर सब्जियों का उत्पादन शुरू किया गया है। इससे बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे साथ ही पढ़ाई में भी मन लगेगा।          कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती व अनोमा छात्रावास में बच्चों को शुद्ध भोजन देने के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की पहल पर विभिन्न प्रकार के सब्जियों की बोआई की गई है। मंगलवार को छात्र व छात्रावास अधीक्षक डा. नवाज खान, डा. शिवप्रताप सिंह व डा.के.एन सिंह, भिंडी, लौकी, बैंगन, लोभिया, नेनुआ, कद्दू आदि की सब्जियां तोड़ते नजर आए।           डा. नवाज खान ने बताया कि सब्जियों की उपज के लिए मात्र जैविक खाद का उपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि शरीरिक रूप से स्वस्थ

गोरखपुर से दो बङी खबरें

Image
  समाज व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान- महेंद्र पाल   सम्मान समारोह में सम्मानित हुई नंदवंशी प्रतिभाएं   सीएम योगी को संबोधित मांग पत्र पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा रिपोर्ट: बेचन सिंह   गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में नंदवंशी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोकुल अतिथि भवन में 8 अक्टूबर दिन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर तक की कक्षाओं में 70% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले नंदवंशी प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ राजनीति में उच्च शिखर की ओर अग्रसर समाज के राजनीतिज्ञों, खेलकूद संगीत अन्य विधाओं में विशिष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र पाल सिंह जी विधायक पिपराइच ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में व्याप्त बुराइयों को ही दूर नहीं करती बल्कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभात

मिल्कीपुर अयोध्या से चार बङी खबरों का खज़ाना

Image
  खेती के साथ व्यापार भी करें किसानः शाही  10 किसान व 24 कर्मचारियों को मिला सम्मान  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । खेती के साथ-साथ किसानों को व्यापार भी करना चाहिए। बारिश से नुकसान हुए फसलों की सरकार भरपाई करेगी। किसानों को उन्नति की ओर ले जाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि ने अहम भूमिका निभाया है। सरकार की सभी नीतियां किसानों के हित को देखते हुए बनाई गई है।             यह बातें सोमवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जिससे की बिचौलियों को लाभ नहीं मिले बल्कि किसानों को इसका लाभ मिले। इस अवसर पर 10 किसानों व 24 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सपा सुप्रीमो के मुलायम सिंह यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।            कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश