Posts

Showing posts from March, 2024

टेरी के राज्य सलाहकार ने प्रशिक्षण का लिया जायजा

Image
  टेरी के राज्य सलाहकार ने प्रशिक्षण का लिया जायजा महिलाओं को प्राकृतिक रंगाई के दिए टिप्स रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आजीविका एव उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण में केला रेशा को प्राकृतिक रंग देने के उद्देश्य से पलाश के फूलों से ही केला रेशा की रंगाई की जा रही है। टेरी( टाटा रिसर्च इंस्टीट्यूट ) के राज्य सलाहकार डॉ लोकेंद्र सिंह ने रविवार को प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को पलाश, गुलाब और गेंदा के फूलों से अर्क निकालकर रेशा और चोटी की रंगाई की बिधि बताई। बताते चलें कि अमानीगंज विकासखंड में ओंकार सेवा संस्थान द्वारा 90 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अलग अलग विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। रविवार के प्रशिक्षण में टेरी के सलाहकार ने महिलाओं को रेशा की रंगाई और उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राकृतिक रंग त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होते है, जबकि रसायनिक रंग से रंगे हुए वस्त्र

शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार-बख्तियार खान

Image
  शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार-बख्तियार खान  टीएन शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित टीएन शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव एवं रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है।अच्छी और सुलभ शिक्षा से हर बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगा और देश की तरक्की में अपना योगदान देगा इसीलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को जरूर पढ़ाऐं और उन्हे आगे बढ़ाएं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक फूलपती ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय संजय यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 5 की छात्रा सेजल,नेहा और डाली ने बालिका शिक्षा के ऊपर नाटक प्रस्तुत करतेहुए संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया एडिक्शन के ऊपर ड्रामा का मंचन क

बाबूजी के सपनों को साकार करना ही एकमात्र लक्ष्य: अरविंद सेन यादव

Image
  बाबूजी के सपनों को साकार करना ही एकमात्र लक्ष्य: अरविंद सेन यादव रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । लोकसभा सीट से सपा भाजपा व बसपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे अरविंद सेन यादव पिता मित्र सेन यादव की खोई विरासत सँभालने को चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। स्व: मित्रसेन यादव की पसंदीदा पार्टी रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को अरविंद सेन यादव ने अपना खेवनहार चुना हैं। पुलिस की नौकरी में धमाल मचाने के बाद राजनीति में उन्होंने कदम रखने का फैसला किया तो जिले के सियासी सूरमाओं में हलचल मच गयी।  उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से कहा की आज के दौर में राजनीति जाति,धन और धर्म की दासी हो चुकी है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसको जाति धर्म और धन से कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि फैजाबाद वह जिला है जिसके नाम पर पूरे देश में शासन चलाया जा रहा है, लेकिन फैजाबाद की दशा बहुत ही दयनीय है चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो शिक्षा हो या रोजगार का क्षेत्र हो रामनगरी अयोध्या जी को एक अच्छे नेता की आवश्कता है।  अरविंद

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत

Image
  हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत  शिक्षकों ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धा सुमन किया अर्पित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय घूरेहटा के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सत्येंद्र कुमार दुबे की आसमयिक मौत पर शिक्षकों सहित क्षेत्र के लोगों में शोक लहर दौड गई। बताया जाता है कि शिक्षक स्वर्गीय दुबे ग्राम सभा किनौली पूरे नंदलाल दुबे के निवासी थे वर्तमान में फैजाबाद में मकान बनाकर निवास करते थे शुक्रवार देर शाम तबीयत अचानक खराब होने पर पारिवारिक जन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की दौड  गई ।रात में स्वर्गीय दुबे का शव पैतृक गांव नंदलाल दुबे लाया गया। जहां सुबह से ही उनका अंतिम दर्शन करने के लिए शिक्षकों सहित ग्रामीणों का तांता लगा रहा। शोक संतृप्त परिवार को ढाढस देने पहुंचे शिक्षक वीरेंद्र कुमार दुबे शिवराज यादव अरुण कुमार तिवारी विद्यासागर मिश्र विजय कुमार शुक्ला बच्चू लाल मिश्रा विजय कुमार तिवारी वेद प्रकाश मिश्रा जनार्दन तिवारी उमा प्रसाद य

देश की प्रगति में स्वराज का अहम योगदान

Image
  देश की प्रगति में स्वराज का अहम योगदान रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  सहजनवा/गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अन्न दाता किसानों की मेहनत से स्वराज देश की प्रगति में ही नहीं बल्कि देश की समृद्धि में भी सहभागी बना। किसानों ने भी स्वराज से एक मजबूत रिश्ता बनाया और उसके बाद उनके जीवन व परिवार में खुशहाली आई। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि स्टेट हेड राजकुमार सिंह ने स्वराज के 50 वर्ष पूरे होने पर जोश का स्वर्णोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एरिया मैनेजर सुशील चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एरिया मैनेजर श्री चौधरी ने कहा कि स्वराज एक परिवार है। इस परिवार से 22 लाख किसान प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं । 50 वर्ष की यात्रा परिवार के रिश्ते से ही पूरा हुआ है। गोरखपुर के डीलर अजय गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुकें देकर दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वराज शुद्ध रूप से स्वदेशी उत्पाद है। देश को आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाना है तो स्वराज को अपनाना ही होगा। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो किस

गैर समुदाय युवक ने बेटी की सहेली को बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल

Image
  गैर समुदाय युवक ने बेटी की सहेली को बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल।  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुमारगंज थाना के पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत एक गांव में सहेली के घर खेलने गई 12 वर्षीय किशोरी के साथ गैर समुदाय के सहेली के पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने किशोरी के मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करके मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।   प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना के एक गांव में एक 12 वर्षीय किशोरी अपने पड़ोसी सहेली के घर खेलने गई थी। जहां गैर समुदाय के सहेली के पिता अपने घर में किशोरी को अकेला देख उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। किशोरी रोती-बिलखती वापस अपने घर पहुंची और रो-रोकर आप बीती अपनी मां सहित परिजनों से बयां की। जिसके बाद पीड़ित किशोरी की मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी। किशोरी की मां का आरोप है कि उनकी 12 वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर सहेली के साथ

टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव

Image
  टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी में करता था नौकरी कुचेरा स्थित हॉट मिक्स प्लांट के आवासीय परिसर में करता था निवास रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।   कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार स्थित पीएनसी कंपनी के आवासीय परिसर के ब्लॉक डी स्थित अपने सहकर्मी डंपर चालक के कमरे में पाइप से रस्सी के सहारे 45 वर्षीय टैंकर चालक रामहरक राजभर पुत्र पूर्णमासी निवासी हरखौली पोस्ट शिवपुर थाना भलुअनी जनपद देवरिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटका मिलने के बाद कंपनी के कर्मियों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।  घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवास को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम बुलाते हुए गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए की निर्माण कार्यालय संस्था द्वारा कुचेरा बाजार में हॉट मिक्स प्लांट बनाया गया है। जिसके आवासीय भवन ब्लॉक डी में उपरोक्त टैंकर चालक रामहरक रहता था।

आर. टी. अकादमी के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा.....

Image
 आर. टी. अकादमी के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा..... रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आर. टी.अकादमी में 27. मार्च. 2024 दिन बुधवार को धूम - धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैरिंगटनगंज के खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र व एडीओ पंचायत अविनाश चतुर्वेदी तथा प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना के साथ हुई। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के बेहतर कार्यक्रम के लिए विद्यालय व प्रबंधन समिति की सराहना की ।उन्होंने कहा बच्चों में कला व प्रतिभा की कमी नही है,बस कला और प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। एडीओ पंचायत ने कहा अच्छे संस्कारों के बिना देश का नव निर्माण।संभव नही है,अगर अपने देश का नया भारत बनाना है तो सबसे पहले देश के भविष्य यानि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि दुर्गेश पाण

शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या टीम ने जीता गोल्ड मेडल

Image
 शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या टीम ने जीता गोल्ड मेडल ब्लॉक पीटीआई डॉ अजय सिंह ने इसके पूर्व भी आयोजित तीन प्रतियोगिताओं में भी जीता था गोल्ड मेडल रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । रामनगरी अयोध्या के भवदीय शूंटिंग रेज अयोध्या के 10 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इलाहाबाद में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में अपने जौहर का लोहा मनवा दिया है। प्रयागराज में बीते 20 मार्च से 22 मार्च तक ईगल आई शूटिंग रेंज में थर्ड प्रयागराज शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें अयोध्या से शामिल 10 प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद ही नहीं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करके अयोध्या पहुंचे सभी प्रतिभागियों का क्षेत्राधिकारी यातायात अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। शूटिंग प्रतियोगिता टीम में शामिल हैरिंग्टनगंज ब्लॉक पीटीआई डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम गाजियाबाद जीडी गोयंका विश्वविद्यालय गुड़गांव हरियाणा शू

सीएचसी खण्डासा पर स्वास्थ्य सेवाए बदहाल

Image
  सीएचसी खण्डासा पर स्वास्थ्य सेवाए बदहाल  डॉक्टरों के प्रतीक्षा में बैठे मरीज, ओपीडी कक्ष पर लटक रहा ताला  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के सीएचसी खण्डासा अस्पताल के ओपीडी में अक्सर समय पर डॉक्टरो के न पहुंचने से मरीजों को परेशानी हो रही है। बुधवार को सुबह 10:20 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। ओपीडी के समाने मरीज इधर-उधर बैठ कर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे है ।   बुधवार को हमारे मिल्कीपुर प्रतिनिधि ने  सीएचसी खण्डासा पहुंच कर मौजूद कर्मचारी से पूछा कि डॉक्टर साहब कहां पर है तो अस्पताल में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर साहब आते ही होंगे, इमरजेंसी कक्ष में भी कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था। जबकि अस्पताल में सीएचसी अधीक्षक समेत आधा दर्जन महिला पुरुष डॉक्टरों की तैनाती है। लेकिन एक भी डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं बैठ मिले। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का  निर्देश है कि सभी डॉक्टर समय से ओपीडी में बैठे लेकिन सीएचसी खण्डासा में अधीक्षक समेत कई अन्य डॉक्टर अस्पताल ही नहीं पहुंचे थे जिसके चलते सभी डॉक्टरों के ओपीडी पर ताला लट

"देवेंद्र पाठक बने दरोगा, लोगों ने दिया शुभकामना"

Image
  "देवेंद्र पाठक बने दरोगा, लोगों ने दिया शुभकामना" रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।     हैरिंग्टनगंज बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद पाठक के भतीजे देवेंद्र पाठक का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर हुआ है। देवेंद्र पाठक ने मुरादाबाद ट्रेनिंग केंद्र से दरोगा का पदभार ग्रहण किया। मुख्य रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले होनहार के पदभार ग्रहण करने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। देवेंद्र पाठक के पिता कमलेश कुमार पाठक एक व्यवसायी हैं, जबकि देवेंद्र पाठक के भाई दीपक कुमार  पाठक इंडियन एयर फोर्स में इंजीनियर के पद पर पहले से ही कार्यरत  हैं। बातचीत के दौरान देवेंद्र पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से अपने पिता कमलेश पाठक और अपने परिवार को दिया। देवेंद्र पाठक की माता एक ग्रहणी हैं। देवेंद्र पाठक और दीपक पाठक ने ग्रामीण परिक्षेत्र से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए करियर बनाने के लिए एक नजीर पेश की है।

वनकर्मियों की मिली भगत से वन माफिया द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा आरा

Image
 वनकर्मियों की मिली भगत से वन माफिया द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा आरा वन माफियाओं पर कार्रवाई न होना, वनकर्मियों पर सवालियां निशान।  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील के वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत वन कर्मियों से सांठगांठ करके वन माफियाओं द्वारा प्रतिबंध वेश कीमती पेड़ों का धड़ल्ले से अवैध कटान किया जा रहा है। हालांकि कुमारगंज रेंज अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध कटान को लेकर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं।  प्रदेश सरकार द्वारा जहां पौध रोपण के लिए हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर वन कर्मियों से सांठगांठ से वन माफियाओं द्वारा हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन रेंज कुमारगंज के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आस्तीकन बाजार से वीरबल सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित एक विशालकाय हरे-भरे प्रतिबंधित महुआ के पेड़ को वन माफियाओं द्वारा दिन-दहाड़े काट दिया गया। प्रतिबंध महुआ पेड़ काटन के संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमो

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Image
  होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन रिपोर्ट: बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सूरजतारा प्रोडक्शन ने पादरी बाजार स्थित अपने कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी ।      होली करीब है इसको देखते हुए सम्मत जलने की पूर्व संध्या पर पादरी बाजार स्थित सूरजतारा प्रोडक्शन कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें थिएटर वह फिल्म से जुड़े कलाकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी । इस दौरान फिल्म डायरेक्टर कौशलेंद्र भूषण छोटू, प्रदीप जायसवाल,बेचन सिंह, गिरजेश दुबे, शिवाजी जयसवाल, देव जायसवाल, धर्मदेव निषाद, धरम पासवान, रिंकी शुक्ला, रुक्मिणी मिश्रा,अनिल श्रीवास्तव, कैमरामैन कृष्ण मुरारी लाल, संतोष सिंह, धीरूभाई पटेल ,राजीव दुबे,राकेश प्रसाद आदि कलाकारों ने प्रतिभा किया । इस दौरान होली की महत्ता पर चर्चा करते हुए होली गीत भी गाए गए, होली खेलें रघुवीरा अवध में, होली खेलें रघुबीरा ।

मिल्कीपुर तहसील में ADO पंचायत ने स्टांप विक्रेता को पीटा

Image
  मिल्कीपुर तहसील में ADO पंचायत ने स्टांप विक्रेता को पीटाः  नाराज अधिवक्ताओं ने दौड़ाया तो SDM कार्यालय में जा छिपे,  वकीलों ने जमकर किया हंगामा रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील परिसर का माहौल उस वक्त गरमा गया जब शनिवार को एडीओ पंचायत और स्टांप विक्रेता की बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद गुस्साए एडीओ पंचायत ने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर स्टांप विक्रेता उदय राज की जमकर पिटाई कर दी। स्टांप विक्रेता की पिटाई से गुस्साए अधिवक्ताओं ने सहायक विकास अधिकारी को दौडा लिया। जिसके बाद एडीओ पंचायत एसडीएम कक्ष में जाकर छिप गए और अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय घेर लिया और हंगामा करने लगे। मामले की सूचना पर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजीव रतन सिंह सहित सीओ सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।  उन्होंने नाराज अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव अपने सह

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की निभाई गई औपचारिकता

Image
  हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की निभाई गई औपचारिकता शासन से प्राप्त धन के सापेक्ष नौनिहालों में नहीं वितरित की जा सकी किट रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय किनौली में हमारा आंगन, हमारे बच्चे, कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम महाजन रस्म अदायगी तक सीमित रहा। शिक्षा क्षेत्र स्थित 10 न्याय पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों के 50 निपुण बच्चों को बैग, पेंसिल, रबर, कटर और एक कापी देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। न्याय पंचायत के सभी विद्यालय से दो बच्चे बाल वाटिका के तथा दो बच्चे कक्षा 1 से 3 तक कुल एक विद्यालय पांच बच्चों को सम्मानित किया जाना था। शिक्षा क्षेत्र के दस

मिल्कीपुर सीएचसी में डॉक्टरों के इंतजार में भटक रहे मरीज

Image
 मिल्कीपुर सीएचसी में डॉक्टरों के इंतजार में भटक रहे मरीज 11 बजे तक नहीं पहुंचते डॉक्टर  अधीक्षक के कमरे में रखी कुर्सी डॉक्टर साहब के आने का कर रही थी इंतजार रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर अस्पताल के ओपीडी में अक्सर समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचने से मरीजों को परेशानी हो रही है। शनिवार को सुबह 10:00 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। अस्पताल परिसर में मरीज इधर-उधर बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे है ।  उसी बीच मीडिया के लोगो ने पहुंच कर मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि डॉक्टर साहब कहां पर है तो कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर साहब आते ही होंगे, इमरजेंसी है तो चिकित्सा अधिकारी कक्ष में डॉक्टर जी0पी0 विश्वकर्मा है उनको दिखा दीजिए ,बाकी अभी कोई डॉक्टर आया नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का निर्देश है कि सभी डॉक्टर समय से ओपीडी में बैठे लेकिन सीएचसी मिल्कीपुर में अधीक्षक समेत कई डाक्टर अस्पताल ही नहीं पहुंचे जिसके चलते सभी डॉक्टरों के ओपीडी पर ताला लटका मिला। अधीक्षक का तो कमरा खुला मिला लेकिन कुर्सी भी डॉक्टर के आने का इंतजार क

गुमशुदा महिला की तलाश

Image
  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। गुमशुदा महिला की तलाश।बल्दीराय थाना क्षेत्र के कमलेश यादव पत्नी अमर नाथ यादव निवासिनी ग्राम गोठवा पोस्ट बघौना जिला सुल्तानपुर की मूल निवासिनी हैं।जो अपने मायका सेंदुरापुर गई हुई थी।जो दिनांक 19-03-2024 को रात लगभग 8:30 से अपने मायके सेंदुरापुर से गायब हो गई। प्राप्त जानकारी की अनुसार उसका  मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।जो हरे रंग की साड़ी पहने हुए हैं।वही इस संबंध में बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन ने बताया की तहरीर मिली है और गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है। जिसकी तलाश जारी है। यह महिला कहीं भी दिखाई पड़े तो नीचे दिए गए इस मोबाइल नंबर पर सूचना दे। 8853287811 व  9935227833

रमजान के 9वें रोजा पर नूरानी जामा मस्जिद में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

Image
 रमजान के 9वें रोजा पर नूरानी जामा मस्जिद में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन। रोजा इफ्तार दावत में उमड़े रोजेदार। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर खजूरी गांव स्थित नूरानी जामा मस्जिद पर बृहस्पतिवार की शाम को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान माह का रोजा रखने वाले रोजेदार शामिल हुए।   प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील के मिर्जापुर खजूरी गांव में स्थित नूरानी जामा मस्जिद अहले सुन्नत पर बृहस्पतिवार की शाम 9वें रोजा के समापन पर ताज मोहम्मद की तरफ से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। जिसमें रमजान महीने में रोजा रखने वाले क्षेत्र के बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। वहीं रोजेदारों द्वारा इफ्तार के बाद नमाज भी पढ़ा गया तथा साथ ही साथ देश के लिए अमन चयन की दुआ भी मांगी गई। रोजेदारों के साथ एक दस्तरख्वान पर बैठकर इफ्तार करना सम्मान की बात है। इससे समाज में भाईचारे का पैगाम जाता है। रोजेदारों के साथ उपस्थित सभी लोगों ने खुदा से मुल्क और समाज के तरक्की, आपसी मुहब्बत, कौमी एत्तेहाद, हिफाजत की दुआ मांगी। इस मौके पर मोहम्मद फरीद

भाजपा प्रत्याशी ने मिल्कीपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Image
 भाजपा प्रत्याशी ने मिल्कीपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक। विपक्ष पर सनातन को बदनाम करने का लगाया आरोप। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भाजपा अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। शुक्रवार को व्यापार भवन डीली गिरधर में मिल्कीपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी मौजूदा सांसद लल्लू सिंह ने मंडल के कार्यकर्ताओं से बूथ जीतो अभियान के तहत चर्चा की और हर कार्यकर्ता को पूरी तरह से बूथ जीतने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव अयोध्या का चुनाव है, मोदी जी का चुनाव है, अयोध्या से एक नया संदेश निकालकर पूरे देश में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी सनातन धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। देश में तोड़फोड़ कराना चाहते हैं, उन्हें इतना ज्ञान नहीं है कि सनातन क्या है, जब से यह पृथ्वी अस्तित्व में आई है, तब से सनातन धर्म मौजूद है। सनातन वह धर्म है जब दुनिया में किसी को कहीं जगह नहीं मिलती तो उन लोगों को भारत में शरण मिली। हिंदू किसी

मसाले की खेती में भारत का विश्व में पहला स्थान- कुलपति

Image
  मसाले की खेती में भारत का विश्व में पहला स्थान- कुलपति  आजीविका सुरक्षा एवं विकास के लिए सुगंधित एवं बीजीय मसालों की खेती' विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववि‌द्यालय के पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। "आजीविका सुरक्षा एवं विकास के लिए सुगंधित एवं बीजीय मसालों की खेती' विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।                संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान 90 दिनों में तैयार होने वाले मेंथा की खेती कर कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। मसाले की खेती करने में भारत विश्वभर में पहले स्थान पर है। मसाले की खेती के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बागबानी मिशन और राष्ट्रीय कृषि योजना

पीले ईंटों व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का आरोप।

Image
  पीले ईंटों व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का आरोप। ग्राम प्रधान व ग्राम्य विकास अधिकारी के काले कारनामे से ग्रामीण मे उबाल  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर अंतर्गत मंजनाई पूरे सूबेदार गांव में पीले ईंट व घटिया सामग्री से गौशाला निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि गौशाला निर्माण में लगाए जा रहे घटिया सामग्रियों का ब्लॉक कर्मियों ने अनभिक्षता जताई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड मिल्कीपुर के मंजनाई पूरे सूबेदार गांव में सौ पशुओं को संरक्षित किए जाने की मंशा से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। गौशाला का पीले ईंटों व घटिया सामग्रियों से प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। वही ब्लॉक कर्मियों को गौशाला निर्माण में लगाए जा रहे घटिया सामग्रियों की भनक तक नहीं है। घटिया सामग्रियों से गौशाला का हो रहा निर्माण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम्य विकास अधिकारी मंजनाई राहुल कुमार का कहना है कि गौशाला में पशुओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से चरही सेड, भू

संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को

Image
  संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को यूपी कैटेट परीक्षा में जुड़ा नए विवि का नाम, इस बार कुशीनगर कृषि विवि में भी अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक प्रवेश परीक्षा 2024-25 की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च 2024 से 7 मई तक कर सकते हैं। कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि यूपी कैटेट परीक्षा 11 एवं 12 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।             संयुक्त प्रवेश परीक्षा से

विश्ववानिकी दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

Image
  विश्ववानिकी दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।   कुमारगंज वन रेंज के अन्तर्गत अहिरौली सलोनी नर्सरी पर 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं बैठक में जलवायु पर्यवेक्षण जन जागरूकता पर बृहत पैमाने पर जोर दिया गया था आज उसी के चलते पूरे विश्व में 21 मार्च को हर वर्ष विश्व वानिकी कार्यक्रम मनाया जाता है,कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड जरूर लगाए जाएं साथ ही यह भी बताया कि एक आदमी पर 16 पेड़ लगाने की आवश्यकता है बड़े पेड़ों से ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा मिलती है हर व्यक्ति को धरती की हरियाली के लिए पेड जरूर लगाना चाहिए इन दिनों क्षेत्र से हरियाली कम होती जा रही है लोग पुराने पेड़ों को काट रहे हैं नए पेड़ बहुत कम लगाए जा रहे हैं जंगल व हरियाली की कमी के चलते जलवायु परिवर्तन हो रहा है कई प्रकार के जीव जंतु विलुप्त होते नजर आ रहे हैं हर व्यक्ति को पर्यावरण को स्वच्छ रखन

"सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन"

Image
  "सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन"  एनएसएस कैंप से बच्चों में सामंजस्य के साथ कार्य करने की क्षमता का होता है विकास: जिला स्काउट कमिश्नर। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पाराताजपुर में स्थित रामदेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुआ। जिसका समापन बुधवार को किया गया।         समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर अनूप प्रियदर्शी रहे। महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने गीत, कविता एवं नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर अनूप प्रियदर्शी ने कहा कि जिस प्रकार अध्ययन से ज्ञान में वृद्धि होती है, ठीक उसी प्रकार से राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में परस्पर सामंजस्य एवं सहयोगपूर्ण ढंग से कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार ने बच्चों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक

होली व रमजान का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए , क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह

Image
  होली व रमजान का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए ,  क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पुलिस सर्किल मिल्कीपुर के थाना खंडासा परिसर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई ।बैठक में क्षेत्र से आए हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांतिपूर्ण ढंग से होली एवं रमजान त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील क्षेत्राधिकारी ने की है कहा कि त्यौहारो में किसी भी प्रकार का किसी भी पक्ष की तरफ से खलल डालने तथा सौहार्द बिगाडने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों एवं उचक्को पर पुलिस प्रशासन पहनी नजर रखे हुए हैं ।बैठक में थाना अध्यक्ष विवेक सिंह ,चौकी प्रभारी तथा क्षेत्र के गिरिजा प्रसाद शुक्ला ओंकार मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, अवनीश सिंह गोपीनाथ रावत सहित दर्जनों संभ्रांत व्यक्ति व हिंदू मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे।

विद्वानों का मत होलिका दहन 24 मार्च व रंगोत्सव होली 26 मार्च को मनायें

Image
विद्वानों का मत होलिका दहन 24 मार्च व रंगोत्सव होली 26 मार्च को मनायें होली पर्व को लेकर जनमानस भ्रमित ना हो-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।होली पर्व को लेकर जनमानस में उपजी भ्रांतियों को देखते हुए विद्वानों ने अपना विचार दिया, गोरखपुर शहर के विद्वत जनों मे पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,पं अश्वनी कुमार मिश्र व पं रविन्द्र नाथ मिश्र सहित अनेक विद्वानों ने दिनांक 24 मार्च दिन रविवार को रात्रि 10 बजकर 17 मिनट के बाद भद्रा समाप्ति पर होलिका दहन एवं दिनांक 26 मार्च दिन मंगलवार को धुरड्डी एवं रंगोत्सव होली पर्व मनाने का शास्त्रीय मत बताया है. पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि होलिका दहन भद्रा के बाद तथा पूर्णिमा मे करना चाहिए जो फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 24 मार्च रविवार को प्रात: 9 बजकर 24 मिनट से लग जा रही है तथा दूसरे दिन 25 मार्च को दिन में 11बजकर 31 मिनट तक ही है इसलिए 24 मार्च की रात्रि मे भद्रोपरांत 10 बजकर 27 मिनट के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है तथा धुरड्डी एवं रंगोत्सव चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपदा उदया तिथि मे

बौ‌द्धिक संपदा की सुरक्षा से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था- कुलपति

Image
  बौ‌द्धिक संपदा की सुरक्षा से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था- कुलपति "वानिकी एवं कृषि विज्ञान में बौ‌द्धिक संपदा अधिकार की संभावनाएं एवं भूमिका" विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बौद्धिक संपदा अधिकार भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में गति प्रदान करता है। ये रचनाकारों, अन्वेषकों एवं उद्यमियों के विचारों को आत्मविश्वास के साथ सशक्त बनाते हैं। बौद्धिक संपदा की सुरक्षा के लिए अपने तंत्र को अनुकूलित और मजबूत करना चाहिए। एक मजबूत आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) पारिस्थितिकी तंत्र निर्माताओं के नवाचार को विधिक संरक्षण प्रदान करता है। इससे रोजगार सृजन, निर्यात में वृद्धि एवं समग्र आर्थिक उन्नति होती है। बौ‌द्धिक संपदा संरक्षण के अंतर्राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन एक देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है। यह बातें कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के पशुपालन महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान बतौर मुख्यअतिथि कही। वे "वानिकी एवं कृषि विज्ञान में ब

प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं होली का त्यौहार- सुनील सिंह

Image
 प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं होली का त्यौहार- सुनील सिंह  होली व रमजान महीने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । होली एवं रमजान के त्यौहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए कुमारगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गयी । बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की गयी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील सिंह ने होली पर्व को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है।इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। थाना अध्यक्ष कुमारगंज रतन सिंह ने लोगों से अपील की डीजे पर अश्लील गाने ना बजे शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं ,कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।अगर कहीं भी किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में त्यौहार में खलल डालने की कोशिश की गई व शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसके ऊपर स

लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंचे की पुष्टि करता है पीएफएमएस

Image
  लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंचे की पुष्टि करता है पीएफएमएस रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववि‌द्यालय में मानव संसाधन विकास अंतर्गत पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) वित्तीय एवं कार्यालय प्रबंधन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।             अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह ने बताया कि पीएफएमएस लाभार्थियों के बैंक एवं डाकघर के साथ-साथ खाते के विवरण की पुष्टि करता है। इस एप्लीकेशन से पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाने की पुष्टि करता है और गलत भुगतान का खतरा कम हो जाता है। डा. सिंह ने बताया कि पीएफएमएस का पहला उद्देश्य एक कुशल निधि प्रवाह प्रणाली और व्यय नेटवर्क स्थापित करना है।              सह प्राध्यापक डा. अनिल ने बताया कि पीएफएमएस प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रतिभागियों को पीएफएमएस के डेमो पोर्टल पर सीखने और अभ्यास करने के तरीकों को बताया गया। यह प्रश

बैंक शाखा प्रबंधक की दबंगई से सेवानिवृत शिक्षक परेशान

Image
  बैंक शाखा प्रबंधक की दबंगई से सेवानिवृत शिक्षक परेशान शाखा प्रबंधक ने सेवा निवृत शिक्षक के बैंक खाते के संचालन पर लगा दी है रोक खाते में आई पेंशन का भुगतान न हो पाने से शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर । रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बडौदा यू पी बैंक शाखा पलिया लोहानी के शाखा प्रबंधक की दबंगई के चलते सेवानिवृत शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। बैंक स्थित अपने खाते में प्राप्त पेंशन का भुगतान किए जाने के लिए 70 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक तहसील से लेकर बैंक के उच्च अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रहा है, किंतु बैंक के उच्चाधिकारी से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक बैंक के शाखा प्रबंधक की हठधर्मिता के आगे बौने साबित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय दल बहादुर सिंह सेवानिवृत शिक्षक है और उनका 40 वर्ष पुराना बैंक खाता बडौदा यूपी बैंक शाखा पलिया लोहानी हैरिंग्टनगंज में स्थित है। सेवानिवृत शिक्षक की पेंशन इसी बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होती है। शिक्षक दल बहादुर सिंह का कहना है कि उन्होंने रनापुर निवासी विधवा महिला शिव

सड़क दुर्घटना में एक की मौत,दूसरा घायल

Image
  सड़क दुर्घटना में एक की मौत,दूसरा घायल मृतक सब्जी खरीदने जा रहा था सब्जी मंडी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर -अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायतनगर के पुलिस चौकी बारुन बाजार अंतर्गत बारुन चौराहे पर सुबह 7:20 पर सड़क पार कर रहे देवरिया मजरे भीम का पुरवा निवासी गंगा प्रसाद यादव (50) पुत्र शीतला प्रसाद की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक गंगा प्रसाद अपनी स्कूटी से सब्जी खरीदने बीकापुर सब्जी मंडी जा रहा था जैसे ही वह फोरलेन पर बारुन चौराहे पर बने कट को पार करने के लिए मुड़ा वैसे ही सामने से अपने साइड से आ रही पल्सर बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।दुर्घटना में हेलमेट लगाए पल्सर सवार करीब 10 फीट जाकर दूर गिरा।पल्सर सवार युवक ने हेलमेट लगा रखा था जिस कारण उसे गंभीर चोटें नहीं आई।वहीं दूसरी ओर स्कूटी चला रहे गंगा प्रसाद के सिर में गंभीर चोटे लग गई उसके सिर से ढेर सारा खून सड़क पर ही बह गया।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पल्सर सवाल घायल राम लखन (32) पुत्र राम समुझ निव

नर्सिंग ऑफिसर बनी शिखा यादव को सम्मानित किया

Image
  नर्सिंग ऑफिसर बनी शिखा यादव को सम्मानित किया  सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने किया सम्मानित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।क्षेत्र के देवरिया मजरे भुलनापुर निवासी शिखा यादव का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों ने उसे सम्मानित किया।बारुन बाजार स्थित अमन आई केयर अस्पताल के संचालक नेत्र चिकित्सक डॉ मस्तराम यादव की सुपुत्री शिखा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ-साथ माता आरती यादव की प्रेरणा तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। शिखा यादव ने बताया कि वह दिन में 12 से 14 घंटा पढ़ाई करती थी जिसमें 8 घंटे टैबलेट पर ऑनलाइन पढ़ाई तथा बचे समय में सेल्फ स्टडी करती थी।बचपन से ही मेधावी और टॉपर रही शिखा यादव की प्रारंभिक शिक्षा फैजाबाद के ग्रामर अकैडमी में हुई है। शिखा ने ग्रामर अकादमी में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक पढ़ाई किया और उसके बाद अवध विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई किया।शिखा यादव इसके बाद पढ़ाई के लिए लखनऊ चली गई और वहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से बीएससी नर्स

श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

Image
 श्रीराम जन्मोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता । रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भगवान श्रीराम ने अपने उत्कृष्ट आचरण से अखिल विश्व को मानवता, प्रेम तथा पारिवारिक एवं सामाजिक मर्यादा का संदेश दिया। सत्य से विचलित मानवता को युग-युगांतर तक सही मार्ग दिखाता रहेगा रामचरित मानस। ग्राम सभा गोकुला में काली माता मंदिर परिसर  में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालु भगवान श्रीराम सहित चारों भाईयों के जन्म कथा का श्रवण कर झूम उठे। कथा वाचक वंदना शास्त्री ने राम जन्म प्रसंग की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे।  कथा वाचन के दौरान वंदना शास्त्री ने कहा कि तीन कल्प में तीन विष्णु का अवतार हुआ है, और चौथे कल्प में साक्षात भगवान श्रीराम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए है। संगीतमय श्रीराम कथा सुनने के लिए हर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। श्रीराम कथा के अमृत वर्षा में श्रद्धालु गोता लगा रहे है। इस मौके पर वीरसेन सिंह, आषुतोष सिंह, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता,

शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

Image
  शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित।  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कराया प्रशिक्षण। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । नगर पंचायत क्षेत्र  के शिव सेंट्रल स्कूल कुमारगंज के अध्यापकों को रविवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षिका ने नई शिक्षा नीति, एनसीएफ एवं कक्षा कक्ष प्रबंधन से प्रशिक्षित किया। उक्त प्रशिक्षण के लिए आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अक्टूबर 23 में विद्यालयों की क्वीज प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें अयोध्या जनपद के एक मात्र संस्थान कुमारगंज के शिव सेंट्रल स्कूल का चयन हुआ था।      एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षिका डॉ. निशि सेहरावत फोगाट ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत मे प्रदान की जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। शिक्षा प्रणाली को नए कलेवर में विकसित करना है। वर्ष 2030 तक प्राथमिक से माध्यमिक तक शिक्षा को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाना है। एनसीएफ में सभी को 14 वर्ष आयु तक शिक्षा प्रदान करना है साथ ही साथ शिक्षा को तनाव मुक्त होना है। शिक्षा के लिए एक स

एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

Image
  एनएसएस ने मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के ' राष्ट्रीय सेवा योजना' के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पिठला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान ग्रामीण को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया।                इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने वोट के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एनएसएस द्वारा आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को दहेज प्रथा, महिला स्वास्थ्य ,भ्रूण हत्या एवं शिक्षा पर विशेष प्रकार के नाटक प्रस्तुत कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियागी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता बढ़ती है। सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का समापन आज होगा। विद्यालय की प्राचार्या उषा सिंह एवं सभासद विकास सिंह ने कार्यक्रम को सफल बन