Posts

Showing posts from August, 2023

शिक्षक दिवस पर शिक्षक श्री अवार्ड से नवाजे जाएंगे शिवराज यादव

Image
  शिक्षक दिवस पर शिक्षक श्री अवार्ड से नवाजे जाएंगे शिवराज यादव  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   अंतरराष्ट्रीय समर सत्ता मंच शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन पूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार के जन्मदिन  5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित भारत नेपाल संस्कृतिक समन्वय सम्मेलन मे अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर के प्रधानाध्यापक शिवराज यादव को शिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । कार्यालय सचिव लाल बहादुर ने बताया कि प्रेजेंटेशन के मुख्य अतिथि महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा पूर्व न्यायाधीश नेपाल सर्वोच्च न्यायालय, समारोह के अध्यक्ष श्री तीर्थ सिंह राव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार विशिष्ट विशिष्ट अतिथि श्री सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा शिवराज यादव शिक्षक श्री अवार्ड नेपाल राष्ट्र की टोपी, साल, अभिनंदन पत्र ,मेडल ,स्मितचिन्ह भेंट कर मंच पर सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डा एपी सिंह एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय नई

रक्षा बंधन के मौके पर जाम से जूझता कूरेभार

Image
  रक्षा बंधन के मौके पर जाम से जूझता कूरेभार कूरेभार सुल्तानपुर।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  सुल्तानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में रक्षाबंधन की संध्या पर लगा जाम। यह जाम कूरेभार चौराहे पर लगा हुआ है। एक तरफ सुल्तानपुर -अयोध्या हाइवे तो वहीं दूसरी ओर हलियापुर-बेलवाई मार्ग चौरहा है। यहां पर पुलिस बूथ भी है। सिपाही हर समय यहां मुस्तैद भी रहता है। जाम का आलम है। रक्षाबंधन पर्व पर बहिनें अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही है, तो कोई राखी बांधकर अपने घर वापस आ रहे हैं।

मधुमेह रोगियों के लिए मोटे अनाज ही औषधि : प्रोफेसर साधना ।

Image
 मधुमेह रोगियों के लिए मोटे अनाज ही औषधि : प्रोफेसर साधना । मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मधुमेह जिसे आम भाषा में शुगर की बीमारी कहा जाता है यह पूरे विश्व में धीरे-धीरे महामारी का रूप लेती जा रही है यूके में यूनिवर्सिटी आफ रीडिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड न्यूट्रिशन और हेल्थ (आईएफएनएच)  तथा इंटरनेशनल डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार दुनिया के सभी क्षेत्रों में मधुमेह बढ़ रहा है। भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका में मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे अधिक है एक शोध के अनुसार 2045 तक दक्षिण पूर्व एशिया में मधुमेह से पीड़ित रोगियों की संख्या 74% हो जाएगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की फूड एवं न्यूट्रिशन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर साधना सिंह तथा संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय पिथला के फिजिशियन डॉक्टर अरविंद मौर्य इस बीमारी का मुख्य कारण जीवन शैली में हुए बदलाव को मानते हैं ।प्रोफेसर साधना के अनुसार रासायनिक उर्वरक तथा बहुतायत में प्रयुक्त होने वाले भोज्य पदार्थ ही इसके मुख्य कारक हैं ।आपका कहना है कि यदि

एनएसएस ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
  एनएसएस ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट-3 द्वारा जोरियम गांव में मेरी माटी मेरा देश (मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन ) अभियान के अंतर्गत 75 फलदार पौधों को अमृत सरोवर के पास लगाया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में जोरियम के सपूत शहीद हवलदार महावीर सिंह को याद किया गया। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा फलदार पौधों आम, जामुन, आंवला, अमरूद, बेल आदि कि देखभाल करने का संकल्प लिया गया। डॉ उलमन यशमिता नितिन ने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह कार्यक्रम डा. डी. नियोगी के मार्गदर्शन में तथा प्रोग्राम ऑफिसर डॉ उलमन यशमिता नितिन के संयोजन में किया गया।

अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Image
  अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  सामाजिक संस्था अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पंचायत भवन अकमा नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या कृष्णा डेंटल क्लीनिक बब्बन कांप्लेक्स कुमारगंज व दैनिक कुटुंब जागरण द्वारा किया गया। दांत चिकित्सा शिविर में मरीजों की संख्या लगभग सौ से अधिक रही। शिविर में आए समस्त मरीजों का इलाज एवं परामर्श डॉ. आरके मिश्रा द्वारा किया गया।  शिविर में दांत से संबंधित मरीज के अलावा बुखार ,खांसी,जुकाम आदि के मरीज भी रहे। डॉ आर के मिश्रा द्वारा शिविर में आए हुए ग्रामीण अंचल के मरीजों को दांतों की देखभाल मौखिक स्वास्थ्य साफ दांतों से शुरू होता है ,ब्रश करने की इन मूल बातों को ध्यान में रखें। अपने दांतों को कम से कम दो बार ब्रश करें. जब आप ब्रश करें तो जल्दबाजी न करें ,अच्छी सफाई के लिये इसे पर्याप्त समय दें। अच्छे टूथपेस्ट और टूथब्रश का प्रयोग करें फ्लोराइड टूथपेस्ट और मुलायम ब्रिस्टल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें। अथवा ठंड व गर्म चीज से परहेज करने

भूतपूर्व सैनिकों के साथ काम करने में सुखद अनुभूति -ब्रिगेडियर प्रदीप श्रीवास्तव

Image
  भूतपूर्व सैनिकों के साथ काम करने में सुखद अनुभूति -ब्रिगेडियर प्रदीप श्रीवास्तव मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी भूतपूर्व सैनिकों के साथ काम करने में बेहद सुखद अनुभूति होती है सिविल सोसायटी से कटने के बाद पुनः आम आदमी के साथ मिलकर जनकल्याण के संकल्प के साथ सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करना भूतपूर्व सैनिकों की अनोखी पहल है उक्ति विचार कैप्टन शम्भू नाथ तिवारी स्मृति सभागार एवं मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए  लखनऊ ए एमसी के ब्रिगेडियर प्रदीप श्रीवास्तव ने ब्यक्त किया जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पूरे दला  खांडसा में भूतपूर्व सैनिक कल्याण भवन व स्वर्गीय कैप्टन शंभू नाथ तिवारी की प्रतिमा अनावरण  समारोह में सैकड़ो की संख्या में भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे!  समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुई जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करनाल संजीव कुमार ने कहा कि आज हम जिस सभागार व मूर्ति अनावरण के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं इसकी परिकल्पना भूतपूर्व सैनिक कैप्टन राजेश तिवारी ने आज से 12 वर्ष पूर्व की थी भूतपूर

नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में पांचवा कलाकार चयनित

Image
  नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में पांचवा कलाकार चयनित  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  गोरखपुर के लिए हर्ष की बात है कि अभियान थिएटर ग्रुप के दो कलाकारों का चयन इस वर्ष नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, नई दिल्ली में हुआ है ।इसके पहले भी इस थिएटर ग्रुप से तीन रंग कर्मियों दीक्षा तिवारी, मृणाली पांडे और विपिन यादव का चयन नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में हुआ था ।प्रत्येक वर्ष पूरे देश से केवल 26 लड़कों का चयन होता है, ऐसे में इसमें चयन पाना काफी दुरुह और मुश्किल भरा होता है ।स्मिता यादव और अंशिका मिश्रा पिछले 6 वर्षों से अभियान थिएटर ग्रुप में प्रशिक्षण ले रही थीं और इन्होंने ताजमहल का टेंडर, प्रतिज्ञा यौगन्धरायण , शबरी, नेपथ्य राग, अलग्योझा, गगन  दमामा बाज्यो, फरवरी 4; 1922, संभवामि युगे- युगे, रेडियो मंटो, लहरों के राजहंस और जिन लाहौर नइ देख्या आदि नाटकों  में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से अभी तक नसरुद्दीन शाह, ओमपुरी ,अनुपम खेर, अमरीश पुरी, राजपाल यादव, इरफान खान, नवाजुद्दीन, राज बब्बर ,नीना गुप्ता ,पीयूष मिश्रा ,पंकज त्रिपाठी, यशपाल शर्मा ,रत्ना पाठक शाह ,आ

स्कूली छात्रों ने विवि का भ्रमण कर कृषि शिक्षा का किया अवलोकन

Image
  स्कूली छात्रों ने विवि का भ्रमण कर कृषि शिक्षा का किया अवलोकन  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कैंब्रियन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यायल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि शिक्षा एवं भारतीय कृषि प्रणाली के विकास की बारीकियों को जाना। कृषि विश्विद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कृषि शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।        कैंब्रियन स्कूल, अयोध्या के 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का दल सबसे पहले पशुधन प्रक्षेत्र पहुंचा जहां प्रभारी डा.एस.पी सिंह ने प्राकृतिक खेती की विशेषता एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इसी क्रम में सभी विद्यार्थी मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर उत्साहित दिखे और जलसंरक्षण के बारे में जानकारी ली। पशु एवं पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी.के सिंह ने पशुओं को पालने एवं पशु पोषण में प्रयोग होने वाले

इनायत नगर -आस्तीकन मार्ग पर भागीपुर गांव मे भरा लबालब पानी

Image
  इनायत नगर -आस्तीकन मार्ग पर  भागीपुर गांव मे भरा लबालब पानी जल भराव के चलते आस्तिक आश्रम पर चल रहे मेले में मेलार्थियों एवं आम जनमानस को आ रही दिक्कतें सावन मास के नाग पंचमी से  पूर्णिमा रक्षाबंधन तक चलता है मेला मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   इनायत नगर बाजार से आस्तीकन को जाने वाले मार्ग पर भागीपुर गांव में मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसके चलते मार्ग पर काफी जल भराव हो गया है।  राहगीरों एवं स्कूली बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीह पूरे बीरबल निवासी प्रांजल यादव ने बताया कि आस्तीकन का मेला चल रहा है। इनायतनगर के रास्ते से ही काफी श्रद्धालुओं को आना जाना है। काफी दुकान भी इसी रास्ते से आ रही हैं। रास्ते में काफी जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य कई राहगीरों ने बताया कि वृहस्पतिवार रात व शुक्रवार दिन में हुई बारिश से भागीपुर गांव में सड़क गहरी होने की वजह से रोड पर  करीब ढाई से तीन फुट  तक पानी भरा हुआ है। यही नहीं गांव के लोगों को और मवेशियों को भी इसी जलभराव के बीच से होकर अपने घ

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में 40 मामले हुए पेश

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में  40 मामले हुए पेश  40 मामलों के सापेक्ष मात्र 03 का हुआ निस्तारण। मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 40 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 03 मामले का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 8 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक भी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इनायत नगर थाने पर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 25 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से मौके पर मात्र 02 मामले का निस्तारण कराया गया। वही खंडासा थाना पर आयोजित समाधान दिवस मेे एसडीएम राजीव रत्न सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के समक्ष थाना क्षेत्र से 07 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की।

मंडल बल्दीराय मे मतदाता चेतना महाअभियान की कार्यशाला बैठक हुई संपन्न।

Image
मंडल बल्दीराय मे मतदाता चेतना महाअभियान की कार्यशाला बैठक हुई संपन्न।  भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठावान है  मुकेश अग्रहरि। बल्दीराय सुलतानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र   बल्दीराय में मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि की अध्यक्षता एवं प्रभारी रामनरायण उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में "मतदाता चेतना महाभियान कार्यशाला" आयोजित की गई।  मंडल प्रभारी राम नरायण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन 2024 की तैयारी के मद्देनजर संगठन द्वारा निर्देशित आगामी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा हम सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त करने लिए जुट जाना है। मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा बल्दीराय का एक एक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता से पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए संकल्प ले चुका है। हम सभी कार्यकर्ता आगामी सभी कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। कार

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर ने किया नवनियुक्त मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय का स्वागत

Image
  स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर ने किया नवनियुक्त  मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय का स्वागत गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर ने आज दिनांक 23/8/23को ज़ोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद जी के नेतृत्व में नवनियुक्त मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय का बुके भेंट कर स्वागत किया। ज्ञापन के दौरान यह बताया कि मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के द्वारा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के ग्रुप-डी के 144 पदों को मंडल में भेजने का सहमति मांगा गया है। जिस पर यूनियन द्वारा यह बताया गया कि यह कारखाना के उत्पादन एवं गुणवत्ता के लिए उचित नही है।तथा कारखाने में 25%जेई की लम्बित पड़ी भर्ती को भी अवगत कराया जिस पर मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने आश्वासन दिया कि आज रिजल्ट शाम तक जारी कर दिया जायेगा एवं सीनियरटी लिस्ट में गडबड़ी को सही करने के लिए भी अवगत कराया। कैंटीन में खान-पान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी अवगत कराया गया जिसमे कारखाना प्रबंधक महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही  खान-पान व्यवस्था को भी अच्छा किया जायेगा। साथ ही साथ HRMS पर छुट्टी क

मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

Image
  मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। खुशी से लवरेज अधिवक्ताओं ने मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को बधाई दी। अधिवक्ताओं ने समवेत स्वर में भारत को विश्व गुरु की संज्ञा देते हुए 23 अगस्त 2023 का शुभ दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरो में अंकित होने की बात कही। बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में 12 रजिस्ट्रेशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जहां मौजूद तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि आने वाले कल की पीढ़ियां गौरव में दिन के इतिहास को याद करेगी और उन्हें इतिहास के पन्नों में यह दिन गौरव में क्षण के रूप में उल्लिखित मिलेगा। इस मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने भारत के वैज्ञानिकों की प्रशंस

प्रचार प्रसार के अभाव में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

Image
  प्रचार प्रसार के अभाव में हुआ रोजगार मेले का आयोजन 148 के सापेक्ष 71 युवाओं का हुआ चयन मिल्कीपुर  अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। एसबीआई सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर कार्बनिक हर्बल,  बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग, रॉयल एनफील्ड सहित आधा दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 148 युवाओं का चयन किया। इंटरव्यू की कसौटी पर खरे उतरने वाले 71 युवाओं का नौकरी के लिए चयन हुआ। सफल उम्मीदारों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान करते हुए शीघ्र ही ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए। रोजगार मेले में नौकरी हासिल करने के लिए सुबह से युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान करने वाली कंपनियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही कंपनी के काम की भी जानकारी दी गई। सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मंडल अयोध्या पदवीर कृष्ण ने बताया कि प्रति माह सेवायोजन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। युवाओं को निजी संस्थाओं में नौकरी के लिए आगे आना चाहिए।  साथ ही सेवाय

मिल्कीपुर विधायक को सौंपा बड़े विद्युत बकायेदारों की सूची

Image
  मिल्कीपुर विधायक को सौंपा बड़े विद्युत बकायेदारों की सूची मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  विद्युत वितरण खंड मिल्कीपुर अंतर्गत उपखंड मिल्कीपुर के बड़े विद्युत बकायेदारों की सूची उपखंड अधिकारी द्वारा मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को सौंप दी गई है। उपखंड अधिकारी अमित सिंह ने क्षेत्र के  50 हजार से अधिक के विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची विधायक अवधेश प्रसाद को हस्तगत कराते हुए बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत बिल जमा करने के लिए उन्हें जागरूक व प्रेरित करने तथा राजस्व वसूली कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया है। उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड में कराए जा रहे वितरण परिवर्तक क्षमता वृद्धि व आर डी एस एस योजना के तहत कराए जा रहे लाइन मेंटेनेंस कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मिल्कीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

Image
  अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना इनायतनगर क्षेत्र के कुचेरा बाजार मे मंगलवार सुबह भोर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार कुशवाहा उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र मूलचंद कुशवाहा निवासी ग्राम पोस्ट लाहर, थाना लाहर ,जिला भिंड, मध्य प्रदेश अपने परिवार के साथ कुचेरा बाजार मे रहता था । वहीं बाजार में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह कर बाजार में हाईवे पर पानी बतासा फुलकी की दुकान लगाता था जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था। परिवारी जनों ने बताया कि वह शराब का आदी था सोमवार रात किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था । गुस्साए राम कुमार मंगलवार सुबह उठकर के करीब 4:00 बजे भोर में कुचेरा बाजार हाईवे पर आ गया जहांंं686 किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एंबुलेंस पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर इनायत नगर के उप निरीक्षक बृजेश यादव कांस्टेबल गंभीर सिंह घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ल

बाइक सवार किशोर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत।

Image
  बाइक सवार किशोर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार के सेवरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार कर वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में किशोर की मौत हो गई।   बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार निवासी 17 वर्षीय सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र साधू शरन विश्वकर्मा बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार मिल्कीपुर की ओर जा रहा था। बाइक सवार किशोर सेवरा मोड़ स्थित श्री राम नर्सिंग होम के सामने पहुंचा ही था तभी मिल्कीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवारी जनों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किश

सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान राम के दरबार में लगाई हाजिरी,राम मंदिर निर्माण को देखकर हुए भावुक

Image
  सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान राम के दरबार में लगाई हाजिरी,राम मंदिर निर्माण को देखकर हुए भावुक अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :-वेद प्रकाश तिवारी दक्षिण भारत की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत रविवार दोपहर तीन बजे लखनऊ से रामनगरी अयोध्या पहुंचे।रजनीकांत ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में महाबली हनुमान जी के चरणों में माथा टेककर पूजा अर्चना की।यहां महंत ज्ञानदास के शिष्य पुजारी हेमंत दास ने रजनीकांत का अभिनदंन किया।पुजारियों ने रजनीकांत को महावीरी लगाई।  हनुमानगढ़ी से रजनीकांत सीधे रामजन्मभूमि पहुंचे और भगवान राम के दरबार में हाजिरी लगाई।गर्भगृह के सम्मुख आते ही रजनीकांत भावविभोर हो ग‌ए।पुजारियों ने रजा को चरणामृत दिया।लगभग पांच मिनट तक रजनीकांत भगवान राम की दिव्य छवि को निहारते रहे। भगवान राम की पूजा-अर्चना के बाद रजनीकांत राम मंदिर निर्माण के कार्यों को भी देखा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र और बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने रजनीकांत का अभिनंदन करते हुए मंदिर निर्माण की जानकारी दी। रजनीकांत राम मंदिर की भव्यता देखकर निहाल हो उठे।इस दौरान रजनीकांत की

प्रकृति के सौंदर्य को दिखा गई द शैडो ऑफ नेचर

Image
  प्रकृति के सौंदर्य को दिखा गई द शैडो ऑफ नेचर  प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे की नजर से देखना बेहद रोचक - डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव गोरखपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज  द्वारा संयोजित  अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी 'द शैडो ऑफ नेचर' का समापन हो हुआ।  इस अवसर पर फोटोग्राफी के कौशल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व छायाकार एडवोकेट आर.के. जायसवाल तथा आर्किटेक्ट एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल ने फोटोग्राफी की बारीकियों पर प्रकाश डाला और इससे सम्बंधित व्यावहारिक कौशल का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के माननीय महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव जी ने छायाचित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे की नजर से देखना बेहद रोचक है और प्रकृति के रोज़ बदलते स्वरूप में छुपे अनन्त नज़ारों में से कुछ को कैमरे में कैद करना बेहद सुकू

देशबंधू के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" हुई रिलीज

Image
  देशबंधू के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" हुई रिलीज   गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  आज (सोमवार नागपंचमी के दिन) ओ.टी. टी. प्लेटफार्म पर रिलिज हुआ, देशबन्धु पाण्डेय  के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" ये फिल्म वाव सिनेमा ओटीटी पर रिलिज हुआ है । 'कृष्णा माफिया' की कहानी सत्य घटना पर आधारित है । निर्देशक देशबन्धु स्वयं एक लेखक भी है इसलिए अपनी लेखनी से सत्य को नाटकीय ढंग से लिखा और अपनी निर्देशकीय से उसे जीवंत किया । फिल्म  कृष्णा माफिया की कहानी एक गांव से शुरू होती है, उस गाँव में रहने वाले मास्टर परिवार के नालायक बेटे से शुरू होता है, जिससे पूरा गाँव और पूरा घर परेशान है । पिता बेटे से हमेशा नाराज ही रहता है । मास्टर की एक बेटी है जो परीक्षा देने जाती है । उसे गाँव का एक बदमाश अपने भाई के साथ मास्टर की बेटी को रास्ते से उठा लेता है,और ब्लात्कार करने के बाद लड़की को जान से मार देता है ,भाई कृष्णा एक-एक करके तीनों को मारता है । कृष्णा को जब ये मालूम होता है कि इन सब के पीछे नेता का हाथ है तो वो नेता को भी उसके ही अड

खिहारन में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में बताई गई दीन-ईमान की बातें

Image
  खिहारन में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में बताई गई दीन-ईमान की बातें मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दीन और ईमान की बातें बताई।खिहारन गांव स्थित अहद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में लखनऊ मरकज एवं फैजाबाद मरकज से आए उलेमाओं ने दीन और ईमान की बात बताते हुए नौजवान पीढ़ी को नशाखोरी से बचने,इल्म हासिल करने तथा ईमान की राह पर चलने के लिए पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात बताई। इज्तेमागाह में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अहद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद खान रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना हाजी अशरफ तथा अध्यक्षता मौलाना अब्दुल करीम ने किया।कार्यक्रम में दूर-दूर से आए उलेमाओं का स्वागत ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में किया गया। तबलीगी इज्तेमा को संपन्न कराने में महताब खान शिब्लू,ज़फर सईद

ताबड़तोड़ चोरियों से दहला इनायत नगर क्षेत्र

Image
  ताबड़तोड़ चोरियों से दहला इनायत नगर क्षेत्र  पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद  लगभग चालीस लाख केआभूषण व चालीस हजार नकद की हुई चोरी मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना कोतवाली  इनायतनगर  क्षेत्र के रेवती गंज बाजार के पास दो दिनों के अंदर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए से चोरी कर लाखों का माल पर कर दिया । थाना क्षेत्र के आदिलपुर पूरे विंध्या पाठक में 20 /21 अगस्त की रात चोरों ने रामबरन पाठक पुत्र यदुनाथ पाठक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर व नकदी पार कर दिया ।पीड़ित रामबरन पाठक ने थाना इनायत नगर पर तहरीर दिया कि 20/ 21 अगस्त की रात घर के लोग सब सो रहे थे घर के पीछे की दीवार से अज्ञात चोर घर में घुसकर घर में रखा अलमारी बक्से को तोड़कर कीमती जेवरात सोने चांदी के व नकदी उठा ले गए। जब सुबह देखा कि घर के कमरे मे रखी अलमारी तथा बक्से टूटे पड़े हैं तथा कपड़े व अन्य सामान बिखरे हैं तब देखा गया कि अलमारी एवं बक्से में रखा कीमती सोने और चांदी के जेवरात गायब हैं, सारे परिवार के सदस्य इकट्ठा हो गए देखा गया तो चोरों ने

33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर किशोर झुलसा

Image
  33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर किशोर झुलसा गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर अपने मौसी के घर तेंधा गांव आया था किशोर मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव स्थित अपने मौसी के घर आया 14 वर्षीय किशोर 33 वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉ अनमोल पाठक ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय बग्घा गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर नितेश कुमार यादव पुत्र शिव शंकर यादव कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव स्थित अपने मौसा विजय कुमार यादव पुत्र गुरु शरन यादव के घर आया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार किशोर गांव के अन्य बच्चों के साथ दो मंजिला मकान के छत के ऊपर चढ़ा था जहां छत के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। मौके पर मौ

तहसीलदार ने समाधान दिवस मेसुनी जन शिकायतें।

Image
  तहसीलदार ने समाधान दिवस मेसुनी जन शिकायतें। दिवस में 222  शिकायतों के सापेक्ष मात्र 05का  हुआ निस्तारण। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी    तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार मिल्कीपुर पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।दिवस में 222 मामले पेश हुए जिसमें से 05 मामले का निस्तारण मौके पर  किया गया। दिवस मेअंजरौली निवासी विधवा रामरती ने शिकायती प्रार्थनापत्र  देते हुए आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा मेरे गाटा संख्या 59 रखवा 0327 पर हेक्टेयर पर कब्जा कर लिया गया है ।वही शंभू नाथ तिवारी निवासी उछाहपाली ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते जमीन पर तार लटक रहे हैं कभी भी हादसा हो सकता है दुरूस्त बनाने की मांग की। अर्जुन दुबे निवासी घाटमपुर पूरे भीमा दुबे ने विपक्षी विंध्या प्रसाद दुबे पर आरोप लगाया कि मेरे गाटा संख्या 548 /0 '•1800 हेक्टेयर पर छप्पर रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।केशवपती निवासी गणेशपुर पूरे बरइन ने शिकायती प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया कि मेरे गाटा संख्या 252 पर हथबरारी के बावजूद भी

अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही

Image
  अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के आदेश पर पुलिस  ने दो लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना कोतवाली इनायतनगर की पुलिस ने दो के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही किया है।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुकीमपुर शाहगंज निवासी मो इदरीश व मो शब्बीर पुत्रगण मो शमी के विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज होने के साथ-साथ भूमि कब्जेदारी,मारपीट जैसी अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही किया है।अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अयोध्या के आदेशानुसार दोनों के विरुद्ध पुलिस ने नोटिस देते हुए विगत 16 अगस्त को अपना पक्ष रखने के मौका भी दिया था। स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों व्यक्ति कई मुकदमों में अभियुक्त है और स्थानीय लोग इनकी दबंगई और गुंडई से डरते हैं। इनायतनगर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एडीएम प्रशासन ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1960 के अध्याय 16,17 और 22 के अंतर्गत आरोप लगाया है कि मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद इदरीश दोनों क्षेत्र में दंडनी

बीडीओ के अभद्रता से आहत रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Image
  बीडीओ के अभद्रता से आहत रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा  मनरेगा के साथ मतदाता सूची पुनरिक्षण का काम बाधित मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  खंड विकास अधिकारी अमानीगंज द्वारा रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक में अर्मयादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर रोजगार सेवक संघ अमानीगंज द्वारा शुरू किया गया धरना प्रदर्शन आज सामूहिक  इस्तीफा के बाद समाप्त हो गया। रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि इस आशय का ज्ञापन नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंप दिया गया है जिलाधिकारी अयोध्या के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी अमानीगंज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं एक और जहां महिला रोजगार सेवकों पर अर्मयादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है वहीं रोजगार सेवकों का यह भी कहना है कि वह गाली सुनकर कम नहीं कर पाएंगे। बताते चलें कि खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा ने 17 अगस्त को रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें मनरेगा व मतदाता पुनरीक्षण सूची से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जानी थी इसी बीच बैठ

बैठक में अटेवा के कार्यक्रमों को सफल बनाने की की गई अपील

Image
  बैठक में अटेवा के कार्यक्रमों को सफल बनाने की की गई अपील   गोरखपुर ।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह   शुक्रवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच गोरखपुर की ब्लाक इकाई कौड़ीराम की एक  आवश्यक बैठक ब्लाक अध्यक्ष के निवास स्थान नौसढ़ में आहुत की गई । बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम सांसदों के  आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम,और एक अक्टूबर 2023 को धरने  के बारे में चर्चा की । ब्लाक अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा  ने पदाधिकारियों से अधिक से अधिक सदस्य बनाने और शिक्षकों कर्मचारियों को संगठन से जोड़ने को कहा । अटेवा के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का प्रयास किया जाए । उन्होंने वंदना सिंह को महिला मोर्चा का वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी है और कहा कि वंदना सिंह बहुत ही सशक्त महिला है उनका मनोनयन निश्चित रुप से महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का कार्य करेगी । ब्लाक मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सभी से कहा  कि सभी पूरे मनोवेग से कार्यक्रम को सफल  बनाने का प्रयास करें । जिला समंवयक अखंड प्रताप मिश्र और जिला मंत्री वरुन दूबे ने संयुक्त रुप से कहा कि हम सभी पुरा

भावनात्मक एकता व सद्भाव के लिए ली गयी प्रतिज्ञा

Image
  भावनात्मक एकता व सद्भाव के लिए ली गयी प्रतिज्ञा    गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  18 अगस्त राष्ट्रीय सद्भावना दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालक प्रबंधक कार्यालय के गुड्स हाल में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक  संजय त्रिपाठी,आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार रोशन,सुमित कुमार, मुकेश मल्होत्रा,एके पांडेय सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समस्त भारत वासियों से जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई गयी ।

भारतीय कुर्मी महासभा ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

Image
  भारतीय कुर्मी महासभा ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन गोरखपुर ।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   रिपोर्ट:- बेचन सिंह  जनपद कुशीनगर मुंडेरा खागी,हाटा में गत दिनों इंजीनियर कमलेश सिंह की हुई निर्मम हत्या के संबंध में भारतीय कुर्मी महासभा के आह्वान पर प्रदेशव्यापी ज्ञापन दिया गया, इसी क्रम में महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल के नेतृत्व में जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में पीड़ित परिवार को सहयोग व सुरक्षा देने संबंधी ज्ञापन दिया गया ।      ज्ञापन देने वालों में महासभा के प्रदेश सचिव श्यामसुंदर चौधरी, ध्यानचंद चौधरी, रोहित विशाल सिंह, संजय सिंह, प्रदुमन पटेल, प्रदीप सिंह पटेल, उपस्थित रहे ।

अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह ने किया अस्थाई गोशाला का उद्घाटन

Image
  अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह ने किया अस्थाई गोशाला का उद्घाटन क्षेत्र के किसानों के लिए सौगात:-एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह आंवारा पशुओं को गौशाला में सुरक्षित रखा जाएगा:- उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह बल्दीराय,सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र   विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत कुवांसी बड़ा डांड़ में 30 लाख की लागत से निर्मित अस्थाई गोशाला का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व बीडीओ सत्य नारायण सिंह ने हवन पूजन व फीता काटकर गोशाला का शुभारंभ किया।दस एकड़ में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनी गोशाला का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान अमरीका देवी के कार्य की सभी ने सराहना की। तहसील क्षेत्र कुवासी बड़ा डांड़ कस्बे में शुक्रवार को अस्थाई गोशाला के उद्घाटन के दौरान  एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को गोशाला में लाने की अपील की।  इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र व प्र

एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

Image
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से क्षेत्र के लेखपालों में हड़कंप मच गया है । मामला मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत राजस्व गांव जोरियम में तैनात लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी से जुड़ा है । लेखपाल बिन्धा प्रसाद तिवारी द्वारा 5 हजार रूपए की मांग बाग भूमि का धारा 24 करने के नाम पर की जा रही थी। इसी संबंध में रंगीला एंटी करप्शन टीम द्वारा थाना कुमारगंज के खंडासा मोड़ स्थित कुमार स्वीट हाउस से लेखपाल विंध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज संजय कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी द्वारा काफी समय से क्षेत्र में घूसखोरी की शिकायती मिल रही थी। जोरियम गांव निवासी पीड़ित किसान लालू सिंह पुत्र चंद्रचूर्ण सिंह से बाग की भूमि का धारा 24 करने के नाम पर लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी द्वारा 5 हजार रुपए की घूस की मांग क

वीडीओ की कार्य शैली से नाराज रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Image
  वीडीओ की कार्य शैली से नाराज रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन  रोजगार सेवकों ने अनवरत धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी    मामला तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज में दिनांक 17 अगस्त 2023 को खंड विकासखंड अधिकारी  सुरेंद्र सिंह राणा द्वारा सभी ग्राम रोजगार सेवकों की अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक चल ही रही थी कि इसी बीच ग्राम पंचायत विनायकपुर ग्राम रोजगार सेवक सारिका सिंह व पवन कुमार यादव ग्राम रोजगार सेवक लिलहा रसूलपुर ग्राम रोजगार सेवक अमरहर के द्वारा बताया गया कि मनरेगा हाजिरी भरने हेतु NMMS ऐप हटा दिया गया है जबकि हम पूर्व से ही मनरेगा कार्य करते आ रहे हैं तभी अचानक खंड विकास अधिकारी अमानीगंज के बिगड़े बोल और अभद्र भाषा का किया प्रयोग, ग्राम रोजगार सेवक ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मिश्र ने खंड विकासअधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो खंड विकास अधिकारी द्वारा दबाव बनाने के लिए ग्राम पंचायत का समस्त कार्य जांच कराये जाने तथा कार्यवाही करने की बात कही इसी बात पर सभी रो

चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक ने धूमधाम से लहराया तिरंगा

Image
  चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक ने धूमधाम से लहराया तिरंगा  पुलिस स्टाफ  को देश व संविधान की रक्षा के लिए दिलाई शपथ  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  थाना इनायत नगर के अंतर्गत शाहगंज चौकी पर बड़े ही धूमधाम से77वा॔ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया चौकी प्रभारी अनुराग पाठक अपने समस्त स्टाफ के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी  दी तथा देश व संबिधान की रक्षा एवं मेरी माटी मेरा देश के प्रति के लिए शपथ ग्रहण कराया। चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ के संग मिलकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौकी को तिरंगे वाले गुब्बारो से सजाया व ध्वजारोहण के उपरांत वहां उपस्थित व्यक्तियों में मिष्ठान का वितरण कराया।

इंजी0 कमलेश पटेल की हुई दिन दहाड़े हत्या के मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने जताया गहरा आक्रोश!

Image
  इंजी0 कमलेश पटेल की हुई दिन दहाड़े हत्या के मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने जताया गहरा आक्रोश! पीड़ित परिजनों से मिला भारतीय कुर्मी महासभा का प्रतिनिधि मण्डल!! पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर 18 अगस्त को भारतीय कुर्मी महासभा देगी प्रदेशव्यापी ज्ञापन!!! कुशीनगर!आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   16 अगस्त 2023 को मुंडेरा खागी, हाटा में इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल पुत्र राधा कृष्ण सिंह की दिन दहाड़े हुई निर्मम हत्या को लेकर भारतीय कुर्मी महासभा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा आक्रोश जताया तथा पीड़ित परिजनों को हर संभव संवैधानिक मदद करने का आश्वासन दिया।          इसी क्रम में भारतीय कुर्मी महासभा ने पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर 18 अगस्त 2023 को महामहिम राज्यपाल के नाम प्रदेश व्यापी ज्ञापन देने की अपील किया है।      इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल के बड़े भाई अनिरुद्ध सिंह मो0- 9125134083 ने अवगत कराया कि दिनांक 5 अगस्त 2023 को इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल अपने घर पर बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान गांव का खूंखार गुंडा ग्राम प्रधान धर्मेंद्र