Posts

Showing posts from February, 2023

दंपति से लूट करने वाले लुटेरों का नहीं लग रहा सुराग

Image
  दंपति से लूट करने वाले लुटेरों का नहीं लग रहा सुराग  पुलिस, एसओजी व सर्विसलांस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी   रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पुलिस  सर्किल मिल्कीपुर के थाना कुमारगंज  मे 24 फरवरी की शाम सुधीर वस्त्रालय कुमारगंज पर कपड़ा खरीदने अपनी पत्नी श्रीमती व10 वर्षीय बेटा के साथ गया था, कपड़ा खरीदने के बाद मोटरसाइकिल से पत्नी श्रीमती  बेटे को लेकर गोकुल रोड से सिधौना गांव निवासी राम कुमार मौर्या के यहां प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे थे,  सिधौना गांव से लगभग 500 मीटर पहले  पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल से तीन युवक आए और गाड़ी समाने लगा कर दो लोग मारने पीटने लगे और तमंचा लगा कर मेरी पत्नी के कान की झुमकी, लाकेट व सीकड़  छीन लिए तीसरा युवक पल्सर पर ही बैठा था गाड़ी स्टार्ट करके कुमारगंज की ओर भाग गए थे। ये सब बातें पीड़ित धर्मेंद्र मौर्या की जुबानी  बताई है।  घटना की जानकारी के बाद उपनिरीक्षक शंकर यादव, प्रभारी निरीक्षक शिव बालक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित श्रीमती से कहा कि पल्सर सवार युवकों को पहचान लोगी तो महिला ने

सड़क मरम्मत में गिट्टी के साथ हो रहा ईंट के रोडो का प्रयोग, भड़के ग्रामीणों ने बंद कराया कार्य

Image
  सड़क मरम्मत में गिट्टी के साथ हो रहा ईंट के रोडो का प्रयोग भड़के ग्रामीणों ने बंद कराया कार्य  ठेकेदार के प्रति आक्रोशित ग्रामीणों ने की शिकायत रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आर ई एस विभाग से निर्मित सड़क पर पर जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे पैचिंग कार्य में गिट्टी के साथ ईंट प्रयोग किए जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है और उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य बंद करा दिया है। हालांकि शिकायतों के बाद जिला पंचायत विभाग के अवर अभियंता राजीव श्रीवास्तव ने मामले में स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। बताते चलें कि फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत तेंधा के शंकर गंज चौराहा से गोकुला गांव को जाने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क को जोड़ने वाली सड़क लगभग 300 मीटर आरईएस विभाग से बनी थी। उक्त सड़क अत्यंत टूट फूट कर  जर्जर  हो गई थी जिस पर वाहन से चल पाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया खथा। सड़क मरम्मत कराए जाने का टेंडर जिला पंचायत विभाग द्वारा कराया जा रहा था विभाग के अधिकृत ठेकेदार द्वारा सड़क  पर पैचिंग

अनुराग त्रिपाठी तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित

Image
  अनुराग त्रिपाठी तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के छात्र अनुराग त्रिपाठी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर तमिलनाडु में सम्मानित किया गया। यह सम्मान मिलने पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।              तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय कोयंबतूर में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित नेशनल कोन्फेरेंस "ए. जी. मेट. 2022 ऑन एडवांसेज इन एग्रोमेट्रोलॉजिकल इंटरवेंशनफॉर क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर में मौसम विज्ञान विभाग के चार परास्नातक छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमें राजेश कुमार अग्रहरी, अनुष्का पांडेय, शुभम पांडे एवं अनुराग त्रिपाठी शामिल थे। कॉन्फ्रेंस में  अनुराग त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के परिपेक्ष्य में फसल उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया जिसका शीर्षक “इफ़ेक्ट ऑफ़ क्लाइमेट वरिअबिलिटी ऑन मेजर क्रॉप था| कार्यक्रम में उत्कृष्

युवक मंगल दल के संयोजन में वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Image
युवक मंगल दल के संयोजन में वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ   रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । युवक मंगल दल के संयोजन में कुड़वार ब्लाक के खण्डसा में वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सभी ने सराहा।उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।शिवकुमार सिंह ने कहा कि युवा देश के भविष्य होते हैं।और प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है। खेलों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए।खेल मैत्री भाव से ही खेलना चाहिए। किसी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। टूर्नामेंट में क्षेत्र की की दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।प्रतियोगिता का आयोजन शमसाद खान,सादाब खान व समीर खान द्वारा किया गया।

ग्राम प्रधान इनायतनगर के कब्जे से मुक्त हुई ग्राम समाज नवीन परती की भूमि

Image
  ग्राम प्रधान इनायतनगर के कब्जे से मुक्त हुई ग्राम समाज नवीन परती की भूमि। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । ग्राम पंचायत इनायतनगर की ग्राम प्रधान रेनू देवी के द्वारा ग्राम सभा इनायतनगर की गाटा संख्या 844 नवीन परती पर कई वर्षों से अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण कारी ग्राम प्रधान इनायतनगर रेनू देवी के परिवार वालों द्वारा उक्त भूमि पर करीब 20 वर्ष से जुताई बुवाई करके अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो  जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा उक्त भूमि को अभिलंब अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का आदेश दिया। तत क्रम में भारी फोर्स की मौजूदगी में एसडीएम मिल्कीपुर अमित जायसवाल के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश कर तत्काल अतिक्रमणकारियों से खाली करा दिया गया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान रेनू देवी के परिवार वालों द्वारा करीब 12 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसकी जांच अभी चल रही है जांच पूरी होते ही समस्त सरकारी भूमि ग्राम प्रधान के परिवार

श्रीमद् भागवत पुराण कथा पूर्व निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

Image
 श्रीमद् भागवत पुराण कथा का हुआ शुभारम्भ  मुख्य यजमान एवं तिवारी परिवार द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा  इनायत नगर बाजार से फैजाबाद रायबरेली मार्ग स्थित गहनाग आश्रम पर हुआ कलश यात्रा का स्वागत एवं समापन  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र स्थित इनायत नगर बाजार में बाजार के संस्थापक स्वर्गीय विक्रमादित्य तिवारी के पुत्र अयोध्या प्रसाद तिवारी एवं तिवारी परिवार द्वारा क्षेत्र के महिलाओं एवं पुरुषों के साथ भव्य कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई ।बैंड बाजे एवं जय श्रीराम के नारे के साथ प्रसिद्ध प्राचीन गहनाग आश्रम पर कलश यात्रा का समापन एवं स्वागत हुआ । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शनिवार को सायं शुरू होगा कथा व्यास महंत अमित दास जी महाराज अयोध्या धाम द्वारा श्रवण कराया जाएगा ।मुख्य यजमान अयोध्या प्रसाद तिवारी  उर्फ बलराम तिवारी सहित तिवारी परिवार एवं क्षेत्रीय कथा प्रेमी भागवत पुराण कथा का श्रवण व रसपान करेंगे ।कलश यात्रा में अरुण गुप्ता संदीप गुप्ता भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा तेज बहादुर पांडे राजाराम तिवारी प

कृषि विवि में मंत्री का औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

Image
  कृषि विवि में मंत्री का औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - शुक्रवार की देर शाम पहुंचे कृषि मंत्री शाही, खेल मैदान व छात्रावासों का भ्रमण कर जताई प्रसन्नता रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार की देर शाम कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्व विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं पुरुष छात्रावास के साथ-साथ खेल मैदान का भ्रमण कर प्रसन्नता जताई। यही नहीं उन्होंने कुलपति के कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की।             कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सबसे पहले मुख्य खेल मैदान पहुंचे जहां छात्र छात्राओं के लिए बने जिम व खेल हाउस को देखा। इस दौरान उन्होंने जिम और खेल में बच्चों को दी जा रही आधुनिक सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। दौरान उन्होंने प्रोडक्शन क्रॉप मशीन को देखा। इसी क्रम में कृषि मंत्री शाही छात्रों के सरस्वती एवं अनोमा छात्रावास का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई एवं व्यवस्था का हाल जाना।  मंत्री ने भोजन व्यवस्था को लेकर छात्रों से सीधा संवाद किया और प्रसन्नता व्यक

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 42 मामलों के सापेक्ष 9 का निस्तारण।

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 42 मामलों के सापेक्ष 9 का निस्तारण रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 42 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 5 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक शिकायत का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। इनायत नगर थाने पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 30 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। ग्राम पंचायत इनायत नगर में नवीन पति की जमीन जोक थाने से फटी हुई बताई जा रही है जिस पर ग्राम प्रधान रेनू यादव के पति भारत यादव द्वारा कब्जा कर रखा था उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के साथ खूंटा गढ़वा करके जमीन खाली करवा गई वही शिकायतकर्ता हेमराज पुत्र बु

होली पर्व और शब-ए-बारात को लेकर थाना कुड़वार अलर्ट मोड़ पर आया नजर

Image
  होली पर्व और शब-ए-बारात को लेकर थाना कुड़वार अलर्ट मोड़ पर आया नजर  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।होली और शब-ए-बारात पर कुड़वार थाना क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर आज जहां होली का त्यौहार है तो वहीं शबे बरात भी है. यही वजह है कि कुड़वार पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हुए हैं. जहां एक ओर कुड़वार पुलिस सुबह के समय होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर रोकथाम लगाने के लिए कमर कसे हुए है तो वहीं दूसरी ओर शबे बरात के चलते रात के समय बाइकर्स का उत्पात न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जगह जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है बल्कि बैरिकेडिंग कर बाइकर्स पर लगाम कसने की भी तैयारी है. 

कुमारगंज के चर्चित दुराचार कांड में आरोपी भेजा गया जेल

Image
 कुमारगंज के चर्चित दुराचार कांड में आरोपी भेजा गया जेल राजनीतिक दबाव में विवेचक ने हटा दी थी दुराचार सहित गंभीर धाराएं न्यायालय ने मामले का लिया था प्रसंज्ञान पूर्व शासकीय अधिवक्ता अशोक पांडे की पैरवी लाई रंग रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौना गांव निवासी दुराचार के आरोपी अभियुक्त राजेश कुमार को अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दुबे प्रथम ने जमानत प्रार्थना पत्र व्यक करते हुए जेल भेज दिया है। बता दें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौना गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र राम बहाल के विरुद्ध कुमारगंज थाने में एक महिला ने मु अ सं 304/2020 धारा 376, 511, 323, 452, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के विवेचक उपनिरीक्षक कृष्णा प्रताप यादव द्वारा मात्र 323, 504, 506 एवं मामले में 451 आईपीसी की धारा बढ़ाते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था। पीड़िता के बयान एवं प्रार्थना पत्र का न्यायालय ने प्रसंज्ञान लिया था और मुकदमे में दुराचार सहित गंभीर धाराओं को यथावत रखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी।

विभाग की उदासीनता के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीर होते हैं हैरान व परेशान

Image
 विभाग की उदासीनता के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील, राहगीर होते हैं हैरान व परेशान  रिपोर्ट: रमेश मिश्र महराजगंज। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । महराजगंज से फरेंदा जागीर जाने वाली सड़क पर जानलेवा गड्ढों से आये दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वर्षों से सड़क पर चलना दूभर हो चुका है। आये दिन पढ़ने वाले बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर सङक पर गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  विभागीय जिम्मेदारों के कान में जूं नहीं रेंग रही है।  इस सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है। विभाग किसी गंभीर घटना का इंतजार कर रहा है। लगता है तभी उस सड़क पर ध्यान देगा। बीते दिनों उक्त गड्ढों के कारण एक गम्भीर दुर्घटना हुई। फरेंदा जागीर गांव के निवासी मंजीत पुत्र कृष्ण कुमार  महराजगंज जा रहे थे। गढ्ढे के कारण मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर चोटिल हो गए और उनको   कप्तानगंज ले जाया गया। जहां हालत बेहद गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिससे आसपास के ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। आखिर विभाग कब सड़क को गड्ढा मुक्त करने की सुधि लेगा?

गाय के गोबर से आय दोगुनी कर सकते पशुपालक - कुलपति

Image
  गाय के गोबर से आय दोगुनी कर सकते पशुपालक - कुलपति  "गौधन : गोबर का मूल्यवर्धन" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य शाला का हुआ शुभारंभ रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर /अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में "गौधन : गोबर का मूल्यवर्धन"  विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन किया गया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला का आयोजन टेक्सटाइल साइंस एंड डिजाइन विभाग की ओर से किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने गोबर से बना नेम प्लेट कुलपति को भेंट किया।             कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पशुओं के गोबर का प्रयोग खाद  के अलावा कई उत्तम वस्तुओं को बनाने में भी किया जाता है।  गोबर से अगरबत्ती, दीए, कागज, मूर्ति, गमला जैसे वस्तुओं को बना सकते हैं।  इन वस्तुओं की मार्केट में भी अधिक मांग है। गाय के गोबर से पशुपालक अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।            सर्व

कृषि विश्वद्यालयों से होकर गुजरेगी प्रदेश में विकास की धाराः डा. बिजेंद्र

Image
  कृषि विश्वद्यालयों से होकर गुजरेगी प्रदेश में विकास की धाराः  डा. बिजेंद्र  कृषि विद्यालयों के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट हुआ प्रस्तावित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जहां एक तरफ वित्तीय बजट 2022-23 को सबके हित एवं सर्वांगिण विकास में सहायक बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए चारों कृषि विश्वविद्यालयों के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बजट की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा की यह बजट कृषि जगत को आगे बढ़ाने के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर अपने बजट से साबित कर दिया कि कृषि क्षेत्र के विकास से यह प्रदेश की तेजी के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। इस बजट के लिए कुलपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही को धन्यवाद ज्ञापित किया है।          चारों कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या व बांदा को एग्रीटेक स्ट

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली

Image
  एनएसएस शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम चलाया।जिसमे रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया।विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रार्थना सभा एवं  बौद्धिक कार्यक्रम के साथ अहिरौली सलोनी  गांव में कार्यक्रम की  शुरूवात किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव के लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशीला पदार्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ साथ परिवार और समाज दोनों को प्रभावित करता है जो एक समृद्ध और आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना में बाधक है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

हाईस्कूल गणित परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई‌‌ युवक

Image
हाईस्कूल गणित परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई‌‌ युवक  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । यूपी बोर्ड द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा के दौरान मंगलवार को मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर हाई स्कूल की परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि  21 फरवरी को प्रथम पाली में हाई स्कूल के उच्च गणित एवं प्रारंभिक गणित विषय की परीक्षा के दौरान हैरिंग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानदीप इंटर कॉलेज कृष्णा नगर अछोरा में एक युवक अन्य परीक्षार्थी राम शंकर यादव के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी जय चंद्र विद्यालय के मुख्य द्वार से कक्ष संख्या 8 में पहुंचा। इसी बीच कक्ष निरीक्षक जगदंबा प्रसाद एवं प्रवेश कुमार ने उसे देखा तो संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक व आंतरिक सचल दल को फर्जी परीक्षार्थी मुन्ना भाई के बारे में जान

कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विश्वविद्यालय के सात छात्रों को रोजगार

Image
  कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विश्वविद्यालय के सात छात्रों को रोजगार  स्लग- कुलपति ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में कैस्पोर माइक्रो फाइनेंस क्रेडिट, वाराणसी ने  छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। साक्षात्कार में कुल सात छात्रों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। इस दौरान कर्नल डोगरा ने कुलपति को माइक्रो फाइनेंस की वार्षिक रिपोर्ट भेंट किया। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कंपनी द्वारा चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।          विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट द्वारा कुलपति डा.बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं अथक प्रयासों से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कैस्पोर माइक्रो फाइनेंस क्रेडिट, वाराणसी के चार वरिष्ठ अधिकारी एचआर हेड संजय श्रीवास्तव, मैनेजर श्रवन एवं मानसी व सीएओ कर्नल डोगरा ने छात्रों का साक्षात्कार लिया तथा छात्रों से प्रभावित होकर सात छात्रो

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा सोमवती अमावस्या व्रत

Image
  पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा सोमवती अमावस्या व्रत। पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा कर भगवान शंकर माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई। रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सोमवती अमावस्या के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं द्वारा घासीकटरा स्थित पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा कर भगवान शंकर माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई।  सुहागिन किरन विश्वकर्मा ने बात-चीत के दौरान बताया की वह 10 वर्षो से सोमवती अमावस्या व्रत रख रही है। उन्होंने बताया की पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है। इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती हैं। इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है ऐसा मानना है की पीपल के वृक्ष पर त्रिदेव का वास होता है।

रामायण कॉन्क्लेव शृंखलान्तर्गत नाटक "सीता हरण" का हुआ मंचन

Image
  रामायण कॉन्क्लेव शृंखलान्तर्गत  नाटक "सीता हरण" का हुआ मंचन रिपोर्ट:बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । रामायण कांक्लेव श्रृंखला अंतर्गत सोमवार को तीसरे दिन नाटक सीता हरण का नाट्य मंचन रैंपस सभागार में किया गया । सांस्कृतिक संगम सलेमपुर की प्रस्तुति "सीता हरण" रामायण का वह प्रसंग है जहां श्री राम पंचवटी में सीता जी और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के दिन काट रहे हैं। वही एक दिन रावण की बहन शूर्पणखा आती है और राम से अपने प्रणय का निवेदन करती है। राम एक पत्नी व्रत का प्रण बताकर उसके प्रणय निवेदन को ठुकरा देते हैं। क्रोधित शूर्पणखा लक्ष्मण के पास जाती है। लक्ष्मण के कठोर वचनों को सुन अत्यधिक क्रोधित हो जाती है। क्रोध में उन्मुक्त हो सीता पर आक्रमण करती है, तभी राम के कहने पर लक्ष्मण सूर्पनखा की नाक काट देते हैं। तत्पश्चात शूर्पणखा अपने भाई खर दूषण के साथ राम पर आक्रमण करती है। जहां राम लक्ष्मण के हाथों खर-दूषण मारे जाते हैं। खर-दूषण के मारे जाने की सूचना शूर्पणखा रावण को देती है। रावण सीता के हरण की बात कहता है। विभीषण रावण को समझाने की कोशिश करते हैं, र

रामायण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन नाटक राम की लीला का हुआ मंचन

Image
  रामायण कॉन्क्लेव के दूसरे दिन नाटक राम की लीला का हुआ मंचन रिपोर्ट: बेचन सिंह        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सत्य सारथी नाट्य संस्था ने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित नीलकंठ पांडेय द्वारा लिखित नाटक "राम की लीला" का मंचन किया । जिसका निर्देशन संजू राज खान ने किया। नाटक का मंचन शाहपुर थाना स्थित रैम्पस स्कूल के सभागार में शाम 6:00 बजे किया गया। ये नाटक प्रभु श्री राम के रावण वध के उपरांत अयोध्या लौटकर राज्याभिषेक के बाद की कथा पर आधारित है। राज्याभिषेक के बाद खुशी का माहौल था परंतु  भगवान राम का मन विचलित है। और एक दिन लक्ष्मण के साथ भ्रमण पर निकलते हैं। लक्ष्मण लौट कर आने के बाद कहते हैं कि एक व्यक्ति दुखी है,एक स्वान रो-रोकर न्याय की गुहार लगाता है। भगवान श्री राम स्वान को बुलाते हैं और उसको न्याय देते है। एक दिन बारह वर्षों के बाद सीता पुनः राज्य में आती हैं और भगवान राम जब निकट जाने का प्रयत्न करते हैं तो वह धरती में समा जाती है।ये नाटक हमे प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देता है।मुख्य कलाकारों में बबीता शर्मा, हरीश हंश, विनोद चन्द्रेश, राजन कु

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न

Image
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न 218 के सापेक्ष तीन मामले का हुआ निस्तारण रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी सर्किल के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। तहसील दिवस शनिवार को ही जिलाधिकारी की अगुवाई में होनी थी लेकिन महाशिवरात्रि का पर्व होने के चलते सोमवार को आयोजित की गई। समाधान दिवस में पाराधमथुआ गांव निवासी आदित्य प्रताप शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि पूर्व प्रधान गायत्री देवी द्वारा स्ट्रीट लाइट में धांधली की  जांच कराने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, दसौली गांव निवासी अवधेश पांडे ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ

Image
  राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ  युवाओं में अनुशासन और कर्तव्य का बोध कराता है एनएसएस - राजेश कुमार यादव रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर- अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में 19 फरवरी से प्रारम्भ हुआ।शिविर का उदघाटन क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे इनायत नगर थाना के दरोगा राजेश कुमार यादव ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन,संयम और कर्तव्यपरायणता का बोध कराते हुए समाज तथा राष्ट्र के लिए एक अनुशासित सिपाही तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ एसपी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए एक सशक्त माध्यम है यह युवाओं में सामाजिकता का विकास करता है।महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने आये हुए अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन करते

30-व‌ 31 मई को होगा‌ संयुक्त एग्जाम यूपी कैटेट

Image
  30-व‌ 31 मई को होगा‌ संयुक्त एग्जाम यूपी कैटेट नरेंद्र देव कृषि विवि कराएगा संयुक्त प्रवेश परीक्षा, एक मार्च से 20 अप्रैल तक भरे जाएंगे फार्म रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) को लेकर शनिवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या को दी गई है। यह परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित होगी। परीक्षा दस शहरों में कराई जाएगी।            शनिवार की देर शाम  स्टेयरिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में चारों कृषि विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार और कृषि शिक्षा अनुसंधान के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिसकी निगरानी में परीक्षा होगी।            आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर अयोध्या, बांदा और मोदीपुरम कृषि विवि की स

आमने-सामने से भिड़े कंटेनर ट्रक व पिकअप,तीन घायल

Image
  आमने-सामने से भिड़े कंटेनर ट्रक व पिकअप,तीन घायल। डीजे साउंड सर्विस लेकर शादी से लौट रहे पिकअप की कंटेनर ट्रक से हुई टक्कर। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में स्थित चमनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए।सुबह लगभग साढ़े सात बजे कंटेनर ट्रक एवं कैरी पिकअप में आमने सामने की हुई टक्कर में पिकअप सवार मोनू पुत्र प्रदीप निवासी रामनगर फैजाबाद,सुनील पुत्र तुलसीराम निवासी जोगीतारा फैजाबाद तथा ड्राइवर अशोक पांडेय पुत्र रामकरन निवासी चौरे बाजार दुर्घटना में घायल हो गए।स्थानीय लोग एवं बारुन चौकी के हेड कांस्टेबल समीर रंजन ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बताते चलें कि अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा से पहले निर्माणाधीन टोल प्लाजा तक दोनों तरफ काली फोरलेन सड़क बनकर पूर्ण होने के बावजूद अनावश्यक रूप से पटखौली बाजार में डायवर्जन लगाया हुआ है।जिसके कारण

सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की हुई शुरुआत

Image
  सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की हुई शुरुआत रिपोर्ट:बेचन सिंह         गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शनिवार सात दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव रामोत्सव नाट्य समारोह की शुरुआत हुई जिसमें प्रथम दिन अभियान थिएटर ग्रुप ने नरेंद्रदेव पांडेय द्वारा लिखित व श्रीनारायण पाण्डेय द्वारा निर्देशित नाटक "शबरी" का मंचन किया गया । नाटक "शबरी" रामायण के एक प्रसंग पर आधारित है | नाटक शबरी यह कहता है कि कैसे भगवान राम ने शबरी, जोकि दलित समुदाय की एक वृद्धा औरत के हाथों बेर फल खा लिया और समाज में भाईचारे का संदेश दिया। आज इतने वर्षों बाद भी हम समाज में जाति भेद के आधार पर एक दूसरे को छोटे-बड़े में बांट देते हैं लेकिन भगवान राम ने अपनी प्रजा की एक औरत की इच्छा का भी आदर किया और बिना किसी भेदभाव के उसको पूरी तरह से स्वीकार किया| लेखक नाटक के उद्बोधन में अपनी संस्कृति के लिए कितना सजग दिखता है वह कहता है कि कितना समृद्ध कितना वैभवशाली, कितना परिपूर्ण हमारा इतिहास;परंतु पश्चिमी सभ्यता के,मिथ्या भ्रमजाल में उलझकर, हम अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे हैं जिससे सामाजिक ह्रा

महाशिवरात्री पर्व आज, शिवालयों में जुटी भीड़

Image
  महाशिवरात्री पर्व आज, शिवालयों में जुटी भीड़ एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें महाशिवरात्री पर्व पर क्षेत्रीय लोगों को दी बधाई सीओ रमेश कुमार व  बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्रवासियों को दी हार्दिक बधाई रिपोर्ट: राहुल मिश्र  बल्दीराय,सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आज शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों में जुटी भीड़। कस्बा इसौली में गोमती तट पर स्थित घंटेश्वर महामंडलेश्वर रामलीला मैदान परिसर में दर्शनार्थियों/ श्रद्धालुओं का मजमा लगा रहा। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली कस्बा में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है  सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। पुजारी प्रह्लाद मिश्र ने बताया कि आज आज शाम 4:00 बजे शिव बारात गांव के  गोमती नदी के तट पर स्थित घंटेश्वर मंदिर से महामंडलेश्वर मंदिर रामलीला मैदान से इसौली गोमती  नदी पुल से होकर शिवा शिवा लयों  तक बारात जाएगी एवं  प्रसाद वितरण किया जाएगा।  महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीओ महेंद्र कुमार श्रीवास

पशुओं के उपचार में हो आधुनिक यंत्रों का प्रयोग- डा. बिजेंद्र

Image
 पशुओं के उपचार में हो आधुनिक यंत्रों का प्रयोग- डा. बिजेंद्र  पशु रोग निदान में उन्नत तकनीकियों का उपयोग विषय पर चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला का समापन  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में पशु रोग निदान में उन्नत तकनीकियों का उपयोग विषय पर चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया।       कार्यशाला को संबोधित करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आधुनिक यंत्र विकसित किए जा रहे हैं और पशुओं के उपचार में इसका प्रयोग होना चाहिए। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी करके ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाना चाहिए जिससे कि पशुओं के इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं का आसानी के साथ निराकरण किया जा सके। कुलपति ने विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे आस-पास के लगने वाले पशु म

नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की

Image
  नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । परसौली में श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महाराज ने चतुर्थ दिवस की कथा में श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा के मध्य में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा पांडाल आनंदित हो गया, "नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल" की जयकारों से गूंज उठा, भगवान कन्हैया के जन्मोत्सव से भक्ति का करंट फैल गया सभी आनन्द विभोर होकर नृत्य करने लगे।हम सबके कल्याण के लिए एवं आज भगवान अधर्म का नाश करने तथा धर्म की स्थापना के लिए कन्हैया ने आज जन्म लिया भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में महिलाओं ने गुड़ के सोठौरा का भोग परमात्मा को लगाया सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे। आचार्य सुनील तिवारी, प्रियव्रत शुक्ला, हिमांशु शास्त्री, आलोक शास्त्री,व मुख्य यजमान-श्री राम करन पाठक ,राज करन पाठक, राम मिलन पाठक,पंकज, अंगद, प्रांजल, गोलू जी व सभी भक्तजनों ने बाल कृष्ण भगवान की आरती उतारी।

बेलपत्र से प्रसन्न होते हैं महादेव- पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य रिपोर्ट:बेचन सिंह

Image
 *प्रकाशनार्थ 16 फरवरी 2023* **महाशिवरात्रि पर्व कल 18 फरवरी को मनाया जाएगा* बेलपत्र से प्रसन्न होते हैं महादेव- पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । युवा जनकल्याण समिति के संरक्षक संस्थापक तथा विद्वत जनकल्याण समिति गोरखपुर के महामंत्री ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने महाशिवरात्रि पर्व एवं व्रत कि महत्ता के बारे मे बताते हुए कहा की शिव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि पर्व एवं व्रत का महत्व जनमानस में अत्यधिक है. महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है,इस बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व कल दिनांक 18 फरवरी दिन शनिवार को पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने यह भी कहा कि पौपाणिक कथाओं के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को ही भगवान शिव जी और माता पार्वती जी का विवाह हुआ था इसी कारण महाशिवरात्रि को बहुत ही पवित्र पर्व माना जाता है.इस दिन भगवान शिव जी को मनाने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है।भगवान शिव केवल एक लोटा जल और बिल्वपत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं,इसलिए

चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Image
  चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थिति प्राथमिक विद्यालय पूरे पठानिया द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की आंख,नाक, कान समेत अन्य शारीरिक बीमारियों,लंबाई,वजन एवं बीएमआई का परीक्षण किया गया तथा डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, पोषण एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया गया।डॉक्टरों ने SUMAN K विधि के द्वारा हैंडवॉश करने की का तरकीब बच्चों को बताई। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आए 33 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया जिसमें 19 छात्र व 14 छात्राएं शामिल रहीं।स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में डॉ एपी सिंह,डॉ दिनेश कुमार,डॉ डीके यादव,नेत्र सहायक नमित गौतम एवं फिजियोथेरेपिस्ट विपुल शर्मा शामिल रहे।

उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Image
 उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर  परीक्षाएं दी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हो रही है। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने क्षेत्र में चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रथम दिन हिन्दी की परीक्षा दे रहे केंद्रों पर निरीक्षण किया इस दौरान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर, सरस्वती जूनियर हाई स्कूल सरूरपुर  का निरीक्षण किया ।  उप जिला अधिकारी ने बताया कि तहसील अंतर्गत 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे एक जोनल मजिस्ट्रेट 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रूम आदि का भी निरीक्षण किया गया।

महिलाओं की भागीदारी से समाज का विकास संभव- डा. गंगवार

Image
  महिलाओं की भागीदारी से समाज का विकास संभव- डा. गंगवार मत्सियकी  महाविद्यालय के तत्वाधान में सिधौना ग्राम पंचायत में महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मत्सियकी महाविद्यालय की ओर से ग्राम सिधौना में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मत्सियकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.ए.के. गंगवार ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करनी होगी। डा. गंगवार ने कहा कि महिलाओं व परूषों में जब तक समानता नहीं आएगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं।        विभाग के प्राध्यापक डा. सी.पी सिंह ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका अहम है। हर क्षेत्र में नारियों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा

एसडीएम ने क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों का निरीक्षण किया

Image
  एसडीएम ने क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों का निरीक्षण किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील के एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने ग्राम कर्मडांडा स्थित प्राचीन कल्याणेश्वर पंचमुखी महादेवन मंदिर तथा खिहारन स्थित श्रवण आश्रम अंधीअंधा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा द्वारा क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों के जीर्णोद्धार कराने की मांग पर मंदिर पहुंचकर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण एसडीएम ने किया।कर्मडांडा में एसडीएम मिल्कीपुर ने मंदिर के साथ-साथ मंदिर के बगल स्थित रोहिणी मांटेसरी स्कूल की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का भी निरीक्षण किया और हल्का लेखपाल जगदम्बा यादव से मौका मुआयना कराकर मंदिर तथा सरकारी जंगल ढाक की भूमि को सुरक्षित करने का निर्देश दिया तथा मंदिर के पीछे स्थित माता पार्वती कुंड में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए कुंड में पानी भराने का भी निर्देश दिया।इसके बाद उपजिलाधिकारी ने खिहारन और देवरिया गांव के मध्य स्थिति श्रवण आश्रम अंधीअंधा मंदिर पहुंचकर वहां का स्थलीय निरीक्षण किया।यहां

शहीद जवानों की याद में कृषि विवि के छात्र छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

Image
  शहीद जवानों की याद में कृषि विवि के छात्र छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला।          मंगलवार की देर शाम विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। कैंडल मार्च प्रशासनिक भवन से शुरू होकर गेट नंबर दो पर पहुंची और दोबारा प्रशासनिक   भवन पर आकर खत्म हुई। यह मार्च छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के नेतृत्व में निकाली गई। 14 फरवरी वर्ष 2019 को देश आतंकी हमले से दहल गया था। पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले से टकरा गई थी। जिसके बाद हुए धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।       श्रद्धांजलि देने वालों में कृषि विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात

जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन संपन्न

Image
  जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन संपन्न। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पंडित राम त्रिपाठी सभागार में जिला स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का पांच दिवसीय आयोजन किया गया है।जो प्रदर्शनी 18 फरवरी तक चलेगी।प्रदर्शनी में जिले स्तर की खादी ग्राम उद्योग की कई दुकानें लगी हुई है।जिसमें फैंसी कपड़े से लेकर अन्य वस्तुओं तथा अन्य सामग्रियों को खरीदा जा सकता है। जिसका संयुक्त रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इस अवसर पर 8 लोगों को फूल राज पाल,अनिल कुमार,आशीष यादव,सुधीर कुमार मिश्र,राहुल गोतम,अनिल कुमार,नरसिंह मौर्य,विनय चौरसिया को दोना पत्तल बनाने वाली मशीन सरकार द्वारा चयनित करके नि:शुल्क वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लघु उद्यो

पुलवामा के शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

Image
  पुलवामा के शहीदों को दिया श्रद्धांजलि। शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत खिहारन में पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया।युवा नेता शिवम विक्रम सिंह की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेते हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दिया।कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से सूरज मौर्य,आकाश मौर्या,कुणाल मौर्या,राजा खान,निजामुद्दीन खान, आबिद खान,नितिन मौर्या,अनंतराम मौर्य,अंकित मौर्य,आजाद लकी समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न

Image
  न्याय पंचायत देवरिया की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न। एसडीएम ने पू मा वि कर्मडांडा की शिक्षण व्यवस्था से प्रभावित होकर कहा कि न्याय पंचायत देवरिया में आदर्श है यह विद्यालय। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में अचानक पहुंचे एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने शिक्षकों के बीच में शिक्षण गतिविधियों एवं नवाचारों का जायजा लिया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में आयोजित बैठक में एसडीएम मिल्कीपुर के सामने कक्षा आठ की छात्रा शिल्पी रावत ने ज्वालामुखी विस्फोट,छात्रा कुलसुम वालों ने वायुदाब पर आधारित मॉडल,छात्रा ममता कनौजिया ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट के द्वारा समस्या समाधान गतिविधि का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था से प्रभावित दिखे एसडीएम ने कक्षा-कक्ष का निरीक्षण करते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा एक आदर्श विद्यालय के रूप में इस न्याय पंचायत में कार्य कर रहा है। शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता कर रही खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह

ध्रुव चरित्र की कथा सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोता

Image
  ध्रुव चरित्र की कथा सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोता रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शाहगंज परसौली ढेमा वैश्य में श्रीधाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य स्वामी गजानंद शास्त्री जी महराज ने तृतीय  दिवस की कथा में श्रवण पान कराते हुए कहा कि ये ध्रुव चरित्र संस्कार चरित्र है, दिव्य संस्कार आज माता सुनीति ने अपने बालक ध्रुव को दिया है। जब ध्रुव जी महाराज अपने पिता उत्तानपद की गोद में बैठना चाहते थे।तो उनकी सौतेली माता सुरुचि ने कहा कि यदि पिता के गोद में बैठना चाहते हो तो जाओ जाकर के भगवान की तपस्या करो, जब भगवान प्रगट हो तो उनसे वरदान मांगना की अगला जन्म हमारे गर्भ से हो, आज सुरुचि अपने गर्भ को भगवान से बड़ा बता रही हैं, और बालक ध्रुव ने अपनी माता सुनीति से पूरा, वृतांत बतलाया तो मां ने कहा कि पुत्र तुम्हारी छोटी मां ने जो कहा है सत्य कहा है, कि भगवान का भजन करो इसी से तुम्हारा कल्याण होगा माता के वचनों को मानकर ध्रुव जी 5 वर्ष की छोटी आयु में भगवान के भजन के लिए चल पड़े, हम सभी को भी चाहिए कि हम सब उम्र का ध्यान न देते हुए भगवान का भजन करते रहना चाहिए, गुरु की शरण