Posts

Showing posts from December, 2022

संपन्न हुआ पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ

Image
संपन्न हुआ पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ।   रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे महिला मंडल विकास नगर विस्तार के द्वारा विकास नगर विस्तार मे स्थित बड़ा पार्क मे महिला मण्डल प्रभारी मंजू द्विवेदी के नेतृत्व मे  पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं दीपयज्ञ का कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे से देवपूजन से आरम्भ कर प्रज्ञागीत से बहुत ही दिव्य एवं भव्य रुप मे शांतिकुंज हरिद्वार से आये देवदूतों आचार्य शैलेन्द्र कुमार, कैलाश जी एवं संजय जी की टोली द्वारा सम्पन्न हुआ, मुख्य यजमान के रुप मे पार्षद प्रमिला ओझा एवं अजय ओझा पूजन किये। महायज्ञ के कार्यक्रम मे आचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का आदि प्रतीक है। हमारे धर्म मे जितनी महानता यज्ञ को दी गई है, उतनी किसी को नही दी गई है। हमारा कोई भी  शुभ-अशुभ धर्म कृत्य यज्ञ के बिना पुर्ण  नही होता। जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक सोलह संस्कार है जिसमे अग्निहोत्र आवश्यक है। नामकरण, यज्ञोपवीत एवं विवाह मे भी यज्ञ की विशेष महता है। यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए

सुधाकर चतुर्वेदी ने पूरी की एमडीआरटी की अर्हता

Image
 सुधाकर चतुर्वेदी ने पूरी की एमडीआरटी की अर्हता  रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा- 3 के अध्यक्ष क्लब सदस्य और लियाफी के क्षेत्रीय सचिव सुधाकर चतुर्वेदी ने एमडीआरटी की अर्हता पूरी कर ली है। एमडीआरटी जीवन बीमा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का अमेरिकी संस्थान है। उत्कृष्ट कार्य करते हुए सुधाकर ने इस चुनौती को पूरा किया। उनके एमडीआरटी बनने में हैदराबाद के बिजनेसमैन अशोक प्रजापति, सुनील प्रजापति कोयम्बटूर के अनिल सिंह, रामआशीष साहनी, मानेश्वर सिंह, राजकुमार साहनी, पवन कुमार बेंगलुरु के सहयोगी उमेश साहनी, राधेश्याम, अर्जुन कुमार, राम निरंजन सिंह और गौतम साहनी का विशेष सहयोग रहा। उनकी इस उपलब्धि पर एसडीआई आशीष कुमार सिंह, धनंजय सिंह (प्रधान), बबलू शाही, डा. जय प्रकाश वर्मा, डा. रजनीश राम त्रिपाठी और संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

8 अपराधिक मामले में वांछित युवक को पुलिस‌ अभी तक नहीं कर सकी गिरफ्तार

Image
पुलिस को गुमराह कर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में एसएसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज़  8 अपराधिक मामले में वांछित युवक को पुलिस‌ अभी तक नहीं कर सकी गिरफ्तार रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी एक युवक के खिलाफ एसएसपी मुनिराज जी के आदेश पर इनायत नगर थाने में धोखाधड़ी की गंभीर आपराधिक धाराओं में पांचवा मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि इसके पूर्व भी गलत तथ्यों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस अर्जित करने के मामले में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भी धोखाधड़ी  सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बताते चलें कि बीते 27 दिसंबर को एसएसपी मुनिराज जी द्वारा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम को प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में उल्लिखित किया गया है कि शिकायतकर्ता साहब लाल जायसवाल पुत्र सीताराम जायसवाल निवासी देवरिया के गांव के सचिन जायसवाल पुत्र भगेलू जिन्होंने अन्य पता ग्राम खिहारन थाना इनायतनगर जिसका आपराधिक इतिहास है। उसके द्वारा थाने के स्टाफ को मिलाकर अपना पासपोर्ट बीते 18 नवंबर 2014 को जार

कविता:थर थर,थर थर तन मन कांपे,नही दीखता हर्ष

Image
                        कविता   थर थर,थर थर तन मन कांपे,नही दीखता हर्ष। कांप रहे धरती के प्राणी,सूझे नही विमर्श। सीमा पै जवान कांपे औ,खेतन बीच किसान। हमें बताओ साथी कैसे आया है नववर्ष? न खेतों में फसल पकी न आम में लगे टिकोरा। सन सन,सन सन ठंड हवा का चलता तेज झकोरा। फटे पुराने कपड़ों में लिपटा गरीब दुखियारा। आसमान में छिपे सूर्य का मिल न पाए दर्श। हमें बताओ साथी कैसे आया है नववर्ष? घना कुहासा शीत लहर है,पीले होते पात। नन्हें नन्हें जीव जंतु चीखे फिरते बिललात। मुरझाया कलियों का साहस,पाँखुरि हुई हताश। जन मानस की पीड़ा को न मिलता है निष्कर्ष। हमे बताओ साथी कैसे आया है नववर्ष??? घर सूना आंगन सूना सूने हैं बाग बगीचे। और भरी ठिठुरन में देखो सूने पड़े गलीचे। सब कुछ सूना सूना उजड़ा,उजड़ा सा संसार। एक तरह से लागे हमको यहां अर्श व फर्श। हमे बताओ साथी कैसे आया है नववर्ष? कर्मराज शर्मा तुकांत

अपराधों पर अंकुश के बजाय पत्रकारों पर खुन्नस उतारने में लगी बल्दीराय पुलिस

Image
  अपराधों पर अंकुश के बजाय पत्रकारों पर खुन्नस उतारने में लगी बल्दीराय पुलिस बालेंटियर ग्रुप को निजी संपत्ति मान इस्तेमाल कर रहे जिम्मेदार नही होता सूचनाओ का आदान प्रदान चहेते लोगो को दी जाती है जगह किसी भी घटना की खबर वायरल होते ही किया जाता है रिमूव बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शासन प्रशासन के निर्देश पर थाने में एक बालेंटियर वाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचना के आदान प्रदान का माध्यम साल भर के भीतर ही धड़ाम नजर आ रहा है।जिम्मेदार मीडिया के बजाय चहेतो को ग्रुप में जोड़ प्रशानिक मनसा पर सवाल खड़ा कर रहे है वही जुड़े पत्रकारों द्वारा किसी घटना की खबर छापने पर तत्काल रिमूब कर अपनी मनमानी की हकीकत बया कर रहे है। सीओ सर्किल बल्दीराय के ज्यादातर थानों में पुलिस मीडिया सामंजस्य अथवा खबरों के आदान प्रदान को लेकर बनाया गया वाट्सअप ग्रुप जिम्मेदारों की ब्यक्तिगत जागीर बनता जा रहा है।इसमें मीडिया के बजाय अपने चहेतों को शामिल कर जिम्मेदार सरकार की मनसा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे है।यही नही सूचनाओ का आदान प्रदान तो दूर इसमे कोई सूचना कतई नही डाली जाती।यही नही पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष तरीके से

बच्चे ही देश की संपदा - अवधेश प्रसाद

Image
  बच्चे ही देश की संपदा - अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम संपन्न अटल मंडपम सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम में गंदगी देख विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर जताई नाराजगी स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । निपुण लक्ष्यों एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता आदि को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे हमारा आंगन हमारे बच्चे को लेकर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित अटल मंडपम सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद रहे। कार्यक्रम स्थल अटल मंडप में प्रवेश करते ही रास्ते में भीषण गंदगी को देखकर विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह को कड़ी कहां की आदत में सुधार ले आइए वरना कार्यवाही की जाएगी बच्चे ही देश का भविष्य है उनके साथ खिलवाड़ ना किया जाए फटकार लगाई कहा कि जहां भी कार्यक्रम लगाया जाए स्वच्छता का  ध्यान रखा जाए। विधायक ने स्वयं झाड़ू लगाना शुरू कर दिया जिसे देख वहां मौजूद शिक्षक एवं बच्चे दं

हार्टफुलनेस हृदय पर ध्यान करने की सरल तकनीक

Image
  हार्टफुलनेस हृदय पर ध्यान करने की  सरल तकनीक कृषि विश्वविद्यालय में हार्टफूलनेस अनेबल लीडरशिप मास्टरी तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हार्टफूलनेस एनेबल लीडरशिप मास्टरी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने किया।             कार्यक्रम में पधारे हार्टफुलनेस संस्था के प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हार्टफूलनेस जीवन के लिए एक हृदय केंद्रित गुणों का दृष्टिकोण व हृदय पर ध्यान करने की एक सरल तकनीक है। इन गुणों में करुड़ा इमानदारी, संतोष, सच्चाई व क्षमा शामिल है। उन्होंने बताया कि उदारता और स्वीकृति जैसे दृष्टिकोण छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। अयोध्या प्रसाद जोशी ने बताया कि यह संस्था विश्व के 110 देशों में संचालित की जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के

147 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ हुआ रवाना

Image
  147 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ हुआ रवाना      - कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय के बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष के 147 छात्र-छात्राओं का एक दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना हुआ। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।                 बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे साथ ही विभिन्न शोध संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। इस दौरान छात्र भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, एन.बी.आर.आई, सी.आई.एस.एच सीमैप सहित अन्य संस्थानों में जाकर शोध एवं नई तकनीकीयों से रूबरू होंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर नई तकनीक यों को एवं शिक्षा में उसके उपयोग को लाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है।       इस मौके पर निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए.पी राव निदेश

स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव

Image
 स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव रिपोर्ट:पीपी सिंह  बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । स्वास्थ्य कर्मी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस कर्मचारियों ने  महिला को प्रसव पीड़ा उठने के दौरान ईएमटी व पायलट के सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया सुरक्षित प्रसव होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की मिली जानकारी के मुताबिक- रानी पत्नी राम बख्श निवासी  लाकेहटा को प्रसव होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया सूचना पर 108 एंबुलेंस की गाड़ी यूपी 32 बीजी 9807 के ईएमटी, विनोद कुमार पायलट शिवशंकर महिला को लेकर स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रहे जच्चा बच्चा स्वस्थ होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए विभाग का आभार जताया.

पत्रकार के पुत्र के निधन पर शोक

Image
  पत्रकार के पुत्र के निधन पर शोक     रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी                                                        मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राणा प्रताप सिंह के छोटे बेटे विनय प्रताप सिंह उर्फ विक्की का असामयिक निधन हो गया है। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। पत्रकार पुत्र के निधन की खबर मिलते ही मिल्कीपुर क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। पत्रकार के दिवंगत पुत्र का अंतिम संस्कार अयोध्या जमथरा घाट पर किया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार बलराम तिवारी, रामेंद्र चतुर्वेदी, नरसिंह, विजय पाठक, दिनेश जायसवाल, शिव कुमार पांडे, आनंद तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, विजय कुमार उपाध्याय अग्गू , बलवंत सिंह बबलू, विकास सिंह उर्फ छोटू सिंह, जयप्रकाश सिंह, भगवती सिंह, मथुरा प्रसाद कौशल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने मिल्कीपुर तहसील सभागार में बांटे कंबल

Image
  जिला पंचायत अध्यक्ष ने मिल्कीपुर तहसील सभागार में बांटे कंबल शासन की ओर से प्राप्त 400 कंबलों को गरीब असहाय लोगों में किया गया वितरित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील में मंगलवार को 400 गरीबों को कंबल बांटे गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल ने पात्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देश दिया। लेखपालों ने पात्रों का नाम, पता के अलावा अन्य रिकार्ड तैयार किए। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने तहसील सभागार में कंबलों का वितरण शुरू कराया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए रोली सिंह ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र के सभी गॉवों में गरीबों, निराश्रितों को कम्बल वितरित कर रहा है। उन्होनें कहा सरकार के द्वारा दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। लोगों की सुगम यातायात के लिये, सुगम यातायात की प्रतिबद्धता के लिये प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मार्गों और पानी नि

राष्ट्रीय नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में एनडी डीएवी का जलवा

Image
 राष्ट्रीय नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में एनडी डीएवी का जलवा  कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को दी बधाई व शुभकामनाएं 16 राज्यों की प्रतियोगता में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान किया हासिल  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । झारखंड की राजधानी रांची में  आयोजित हुई 23 व 24 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपनी झोली में डालकर एन.डी डीएवी के छात्रों ने जलवा बिखेर दिया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।           डीएवी पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष रांची में किया गया। इस प्रतियोगता में कुल 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में झारखंड पहले स्थान पर रहा तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरते हुए दूसरे व पंजाब ने तीसरे स्थान पर अपना जगह बनाया।            एनडी डीएवी के छात्र नीतेश तिवारी 11वीं, आनंद सिंह 11वीं व 10वीं के छात्र अंशुमान ने राष्ट्

पीली ईंटों सहित घटिया सामग्रियों से बन रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास

Image
  पीली ईंटों सहित घटिया सामग्रियों से बन रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में 100 छात्राओं हेतु निर्मित कराए जा रहे छात्रावास में निर्माण कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से मनमानी करते हुए भारी लापरवाही एवं घटिया निर्माण किया जा रहा है। यहां तक कि निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं निर्माण में अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला विद्यालय परिसर में 100 छात्राओं के रहने हेतु छात्रावास बनाए जाने हेतु 1 करोड़ 30 लाख रुपए निर्माण कार्य दाई संस्था यूपीपीसीएल को विभाग की ओर से प्राप्त कराए गए थे। छात्रावासों के निर्माण में अधिकृत जिम्मेदार लोगों द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण में पीली ईटों सहित अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने को लेकर कई बार क्षेत्रवासी ग्रामीणों ने ज

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ बल्दीराय इकाई के कार्यकारिणी का हुआ गठन

Image
 भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ बल्दीराय इकाई के कार्यकारिणी का हुआ गठन धर्मेन्द्र सिंह बने तहसील अध्यक्ष , तकी मेहदी महा सचिव ,व आनंद तिवारी बने कोषाध्यक्ष , ज्ञान पांडेय संगठनमंत्री रिपोर्ट : राजदेव यादव बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  बल्दीराय तहसील  अंतर्गत रामरती चिल्ड्रेन मेमोरियल  स्कूल  गायत्री नगर रसूलपुर के सभागार में , बैठक जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ,जिला महासचिव श्री कृष्ण पाण्डेय जिला संगठन मंत्री पवन मिश्र व जिला एडीटर मनोज मिश्रा की उपस्थिति में , संगठन की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विक्रम सिंह ने किया । सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह , महासचिव तकी मेहंदी तथा कोषाध्यक्ष आनंद तिवारी को मनोनयन किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष श्री पंकज पांडेय द्वारा किया गया । बल्दीराय की नवीन कार्यकारिणी के तहसील संरक्षक आईबी सिह,  संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश पांडेय  , विधिक सलाहकार श्री राम यादव , तहसील उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व दिनेश वर्मा, तथा प्रदीप सिंह , एवम रितिक मिश्रा , तहसील संयोजक बृजनंदन सिंह ,

पत्रकार एकता संघ के तहसील बल्दीराय अध्यक्ष बने भोला मिश्रा, प्रदीप पांडेय जिला महामंत्री व आबाद को मिला जिला उपाध्यक्ष का पद

Image
  पत्रकार एकता संघ के तहसील बल्दीराय अध्यक्ष बने भोला मिश्रा, प्रदीप पांडेय जिला महामंत्री व आबाद को मिला जिला उपाध्यक्ष का पद रिपोर्ट : राजदेव यादव सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जनपद में पत्रकार एकता संघ की बैठक में सर्वसम्मति से जिला महामंत्री प्रदीप पांडेय, जिला उपाध्यक्ष आबाद अहमद, बल्दीराय तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र को बनाया गया पत्रकारों ने माला पहना कर स्वागत किया। सुलतानपुर के पत्रकार एकता संघ कार्यालय पर बैठक आहूत की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भाई की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पत्रकार हित को देखते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला महामंत्री देव प्रभात के प्रमुख संपादक प्रदीप पांडेय, लोक जनसंदेश के वरिष्ठ संवाददाता आबाद अहमद जिला उपाध्यक्ष वही बल्दीराय जनसंदेश अखबार के वरिष्ठ संवाददाता भोला मिश्र को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।सभी पत्रकार साथियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई वही नव मनोनीत संघ के पदाधिकारियों को जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने माल्यार्प

भाजपा नेता सियाराम रावत एवं सहायक अध्यापक राजाराम रावत के पिता का हुआ आकस्मिक निधन

Image
भाजपा नेता सियाराम रावत एवं सहायक अध्यापक राजाराम रावत के पिता का हुआ आकस्मिक निधन। रिपोर्ट:देव कुमार पाण्डे  अयोध्या /मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।ग्रामसभा पंडोकिया के ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम रावत (भाजपा नेता) व देव बक्स बलदेव स्मारक इंटर कॉलेज हनुमानगंज सरूरपुर के सहायक अध्यापक राजाराम रावत के पिता का हुआ निधन! इनका निधन पैतृक निवास पंडोकिया में लगभग रात 12:00 बजे हुआ। इस खबर को सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर। इनका अंतिम संस्कार इनके पैतृक निवास पर होगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न

Image
  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न। सन्तोष कुमार अध्यक्ष, रविंद्र कुमार वर्मा मंत्री निर्वाचित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ शाखा हैरिंग्टनगंज में कांटे की टक्कर में निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 18मतो के अंतर से अध्यक्ष  पद हेतु संतोष कुमार यादव निर्वाचित हुए। मंत्री रविन्द्र कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय निर्वाचित हुए।प्रा.वि पाराताज पुर में संपन्न हुए चुनाव में कुल 412शिक्षक प्रतिनिधियों में से 367 ने मतदान किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला सिपाहियों समेत पुलिस बल मुस्तैद रहा।         जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पूर्वान्ह ह10 बजे से 11 बजे तक नामांकन के  तय समय सीमा के अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु संतोष कुमार यादव, सरवरे आलम एवं राम निहाल, मंत्री पद हेतु अरविंद प्रताप यादव, जामवंत एवं रविंद्र वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु वीरेंद्र कुमार पांडे एवं मनोज कुमार चौरसिया ने पर्चा दाखिल किया। 11 से 11:30तक नामांकन पत्रों की जांच हुई,सभी के नामांकन वैध पाए गए।

सरस्वती इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

Image
  सरस्वती इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । विकास खंड हैरिग्टनगंज में स्थिति सरस्वती इंटर कॉलेज का 21 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर इंटरकालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने कुर्सी दौड़, कबड्डी, दौड़,वालीबॉल,खो-खो बैडमिंटन आदि में प्रतिभाग किया। बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा सरोज की टीम विजेता रही और बालकों की कबड्डी में आदित्य की टीम विजेता रही। रस्सी कूद में छात्रा अंजलि ने जीत हासिल किया।इसके अलावा बड़ी संख्या में बच्चों ने कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक शिवपूजन सिंह तथा संचालन अरविंद चौरसिया ने किया।स्थापना दिवस समारोह को सम्पन्न कराने में प्राचार्य मनीष मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा,अजय मिश्रा,रिया अग्रहरी,प्रियांका तिवारी,श्रध्दा, आलोक मिश्रा,दीपक मिश्रा,रजनीश पांडेय,आशा मौर्या,साक्षी,रीतू,खुशी, आंचल

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- डॉ बिजेंद्र

Image
  किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- डॉ बिजेंद्र -  किसान दिवस पर प्रगतिशील किसानों को कुलपति ने किया सम्मानित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चौधरी चरण सिंह के 120वे जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय पशुपालकों के प्रशिक्षण का भी समापन हुआ। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों को सम्मानित किया गया।          कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह व समस्त अधिष्ठाता एवं निदेशकगण ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर की।          समारोह को संबोधित करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्व. चौधरी चरण सिंह का जीवन इमानदारी व सादगी से भरा था। वह किसानों के मसीहा के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि या मिट्टी मां के समान है। किसानों को अपने आसपास के परिवेश से सीखने की जरूरत है। आज के समय में किसान खेती के आधुनिक तरीकों को अपना रहे हैं। किसान

वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे गए आधे दर्जन प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे पेड़

Image
 वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे गए आधे दर्जन प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे पेड़ लकड़ी ठेकेदार एवं वन कर्मियों से सांठगांठ कर हरे भरे पेड़ों पर आरा चला कर रहे धराशाई बीट में कार्यरत एक दैनिक श्रमिक वाचर की भूमिका बताई जा रही संदिग्ध रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । केंद्र एवं प्रदेश सरकार भले ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करवा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लकड़ी तस्कर वन कर्मियों की मिलीभगत से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लकड़ी ठेकेदार क्षेत्रीय वन कर्मियों से सांठगांठ कर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आरा चलवा कर उन्हें धराशाई करने में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज वन रेंज के जोरियम गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने जामुन, अर्जुन, आम, सागौन सहित आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदार द्वारा काट दिया गया। लेकिन वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले की शिकायत के बाद कुमारगंज पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़े पैमाने पर हुए अ

न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश

Image
 न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम ने  पुलिस की मौजूदगी में निसादेही कर गड़ाया खूंटा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभियारा गांव निवासी राजबहादुर आदि द्वारा अपने बाग की बंटवारे के जमीन को लेकर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां वाद दायर कर रखा था । जिसमें विद्वान अधिवक्ताओं दिनेश उपाध्याय एवं अमित तिवारी द्वारा न्यायालय को बताया गया कि बाग में और कई खातेदार दर्ज हैं जिसमें राजबहादुर आदि के नाम 160 एयर बाग का तन्हा हिस्सा बनता है जिनका पूर्व में लेखपाल द्वारा नजरिया नक्शा बनाकर न्यायालय को प्रस्तुत किया जा चुका था । जिसके आधार पर न्यायालय ने विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनते हुए आदेश पारित किया है उक्त 160 एयर पर राजबहादुर पुत्र राजाराम की बाग है। अधिवक्ता अमित तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को  न्यायालय के आदेश पर गठित राजस्व टीम द्वारा बाग की नाप की गई साथ में चौकी बारुन पुलिस उपनिरीक्षक बब्लू कुमार हमराही कांस्टेबल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जितेंद्र

तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन निश्चित

Image
  तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन निश्चित रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । साहित्य कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत चैत्र शुक्ल एक नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन "आदि पर्व" के नाम से 21,22 एवं 23 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अनुरूप होंगे। सांस्कृतिक महाकुंभ में स्थानीय कलाकारों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह बातें गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक आत्मा सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। पदाधिकारिद्वय बुधवार को प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे से लोकमंगल कामना यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी, रामा दल, लोक कलाकार का नृत्य दल एवं सांस्कृतिक

युवा साहित्यकार मृत्यंजय उपाध्याय को मिली मानद उपाधि

Image
  युवा साहित्यकार मृत्यंजय उपाध्याय को मिली मानद उपाधि  रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शहर के युवा साहित्यकार मृत्युंजय उपाध्याय नवल को उनके सतत साहित्य सृजन पर विक्रमशीला हिन्दी विद्या पीठ, भागलपुर बिहार द्वारा विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की गई है।  श्री नवल लगातार साहित्य सृजन में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में उनकी पुस्तक ' फिर सवेरा होगा ' पर उन्हें जबलपुर में सम्मानित किया जा चुका है। इसके पूर्व नवल को सातवें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी अधिवेशन नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया था।             वर्तमान समय में नवल अकाशवाणी गोरखपुर में आकस्मिक उद्घोषक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

क्षत्रिय इलेवन ने फाइनल में सौरभ इलेवन को 22रनों से हराया

Image
क्षत्रिय इलेवन ने फाइनल में सौरभ इलेवन को 22रनों से हराया। 30,000 इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल सीजन टू की बनी चैंपियन। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर के करमडांडा खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन टू के फाइनल मुकाबले में क्षत्रिय इलेवन की टीम ने सौरभ इलेवन की टीम को 22 रनों से हराकर 30,000 इनामी ट्राफी पर कब्जा किया।मुख्य अतिथि बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी सपा प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर ने विजेता और उपविजेता टीम को प्राइज मनी व ट्राफी प्रदान किया।देर शाम संपन्न हुए मुकाबले में क्षत्रिय इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिसके जवाब में सौरभ इलेवन की टीम ने 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 22 रनों से हार गई।मैच में 6 विकेट लेने वाले दुष्यंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एजाज खान द्वारा दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मोहम्मद शरीफ को दिया गया।क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट प्रतियोगि

सीआरओ चकबंदी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, दिवस में कुल 140 मामले आए तीन का हुआ निस्तारण

Image
 पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों का उपयोग कर बचाएं बिजली की खपत  वाद विवाद प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राम निवास सिंह पीजी कॉलेज,  बवां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डा बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान लगभग 50 बच्चों ने  वाद विवाद प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी ने कहा कि हमें प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों का कम उपयोग करके पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों का अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की अनावश्यक बिजली नहीं खर्च करें, जितनी बिजली की आवश्यकता हो उतनी ही बिजली का उपयोग करें। डा. जोशी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बिजली की खपत को बचाने के लिए अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करें।              कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन पौल ने सौर ऊ

छात्रों को दी आधुनिक तककनीकि से कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी

Image
  छात्रों को दी आधुनिक तककनीकि से कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर/अयोध्या: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । फ्रांस की कंपनी आइएमवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (IMV) के तकनीकि प्रबंधक डा. संजय शर्मा ने पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग कर कृत्रिम गर्भाधान एवं गर्भधारण की क्षमता को बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई।                कृत्रिम गर्भाधान में उपयोग होने वाले यंत्र A-Vision, A-gun, A-Sheath, Gloves आदि यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया जो पशुओं में गर्भधारण को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि इन यंत्रों के प्रयोग से अच्छे नस्ल के पशु प्रोजनी बढ़ाने में सहायक होगा। डा. शर्मा ने बताया कि आधुनिक यंत्रों का प्रयोग पशुओं को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाता है। कृतृम गर्भाधान के समय अगर पशुओं के बच्चेदानी में चोट लग जाती है तो गर्भधारण की संभावनाएं कम हो जाती हैं और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है। डा. संजय ने बताया कि वीर्य की  गुणवत्ता जांच के लिए कासा (Comput

शिव सती प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता

Image
  शिव सती प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।हैरिंग्टनगंज कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में संत बाबा दयाराम दास जी महाराज के सानिध्य में चल रही सप्त दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथावाचक चंद्रदेव महाराज ने राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि कलयुग में  राम नाम ही प्राणी मात्र को इस संसार रुपी भवसागर से पार उतार सकता है। वहीं पर प्रयागराज की पावन धरा से आयी हुई प्रसिद्ध कथावाचिका सुनीता शास्त्री ने सती चरित्र प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि किस प्रकार बिन बुलाए जाने पर अपमानित होना पड़ता है और विधि के विधान कैसे परिवर्तित हो जाते हैं। कथा के दौरान कथा वाचिका सुनीता शास्त्री ने  सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा।     संत दयाराम दास महाराज ने कहा कि जिस पर भगवत कृपा होती है वही मनुष्य राम नाम संकीर्तन करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा सुनकर कई जन्म

वैज्ञानिक विधि से मसाले की खेती कर आय दोगुनी कर सकते किसान

Image
  वैज्ञानिक विधि से मसाले की खेती कर आय दोगुनी कर सकते किसान रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या में चल रही मिशन एकीकृत औद्योगिक विकास योजना द्वारा मसाला एवं सगंध पौध की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में जगदीशपुर स्थित तेतारपुर में आयोजित किया गया।                शिविर में किसानों को जानकारी देते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि मसाला खेती के प्रति प्रदेश के किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिक विधि से मसालों की खेती करके किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। अदरक एवं हल्दी की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डा. पाठक ने बताया की किसान लहसुन की खेती भी कर सकते हैं जिसका प्रयोग मसाला बनाने के लिए किया जाता है। लहसुन इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है।              शिविर में मौजूद प्राध्यापक डा. भानु

उपजा की कुड़वार इकाई का हुआ गठन

Image
  उपजा की कुड़वार इकाई का हुआ गठन कुड़वार/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी की उपस्थिति में स्थानीय इकाई का गठन हुआ। गठन में संगठन के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।           गुरुवार को उपजा के स्थानीय इकाई की बैठक पंचायत भवन सभागार में आयोजित हुई।बैठक में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी का बधाई के साथ स्वागत किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार सहित अन्य चर्चाएं हुई।वरिष्ठ सदस्य पत्रकार तेज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से स्थानीय इकाई का गठन किया गया।गठन में विजय प्रकाश तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष, उमेश तिवारी को उपाध्यक्ष, दयाराम अग्रहरि को कोषाध्यक्ष व राहुल श्रीवास्तव को महामंत्री और वरिष्ठ पत्रकार तेजबहादुर सिंह को ब्लाक का संरक्षक घोषित किया गया।श्री द्विवेदी ने उपस्थित पत्रकारों के बीच निष्पक्ष पत्रकारिता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकार हित के लिए वह हमेशा लडाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, मनोज पा

134 हिंदू जोड़ो ने बैदिक रीति रिवाज से लिए फेरे, 6 मुस्लिम जोड़ो ने किया निकाह कुबूल

Image
  134 हिंदू जोड़ो ने बैदिक रीति रिवाज से लिए फेरे, 6 मुस्लिम जोड़ो ने किया निकाह कुबूल रिपोर्ट: विपिन देहाती  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । धनपतगंज विकास खण्ड मुख्यालय पर 134 हिंदू जोड़ो ने बैदिक रीति रिवाज से फेरे लिए वही 6 मुस्लिम जोड़ो ने निकाह कुबूल किया।पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने 140 जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।धनपतगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में विभिन्न गांव के 140 जोड़ो जोड़े शादी हेतु उपस्थित हुए जिनमे 134 हिन्दू जोड़े व 6 मुस्लिम जोड़े शामिल थे।हिन्दू जोड़ो की शादी आचार्य पण्डित राविंद शास्त्री ने बैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराई तो 6 मुस्लिम जोड़ो ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कुबूल किया।विवाहित जोड़ो को  मुख्य अतिथि सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,खण्ड बिकास अधिकारी पंकज गौतम व थाना प्रभारी धनपतगंज श्रीराम पांडेय ने आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि निर्धारित उपहार दियागया।और प्रोत्साहन राशि लाभार्थियो

एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने विधिक सेवा शिविर में लोगों को दी जानकारी

Image
  एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने विधिक सेवा शिविर में लोगों को दी जानकारी रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बल्दीराय तहसील के सभागार में बल्दीराय उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश के अध्यक्षता में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है । तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए,अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं।यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिले स्तर पर जिला प्राधिकरण के सचिव से तथा तहसील स्तर पर तहसील समिति के सचिव तहसीलदार से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनके द्वारा समाधान अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय,सीओ रमेश,थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह,ध्रुव राज पांडे,अनिल यादव,जेडी दुबे,राजेश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 143 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

Image
  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 143 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न रिपोर्ट.राजदेव यादव  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत परिसर में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सामान्य वर्ग 3, अन्य पिछड़ा वर्ग 9, मुस्लिम सामुदाय के 6 तथा एससीएसटी वर्ग के 125 सहित कुल पंजीकृत 143 जोड़ों/लाभार्थियों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह,विधायक इसौली मोहम्मद ताहिर खान,सांसद सुलतानपुर प्रतिनिधि रंजीत सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य अजय नन्दन चौबे,जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद,किरन यादव,राधेकान्त यादव, चन्दन,निसार अहमद,साईद,नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू व रामशंकर यादव आदि ने नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।कार्यक्रम के आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द व जिला समाज कल्याण अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक

असहाय गरीबों में बांटा गया गर्म कपड़े व कंबल

Image
  असहाय गरीबों में बांटा गया गर्म कपड़े व  कंबल रिपोर्ट: बेचन सिंह   गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बढ़ती ठंड देखते हुये ट्रांसपोर्ट नगर में जरूरतमंदो के बीच 200 कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किया गया। कम्बल वितरण करते हुए एस०पी० सीटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज  जरूरतमंदों व असहायों की मदद करने का अवसर मिला है यह पुनीत कार्य है  । जिसके लिए में संस्था के सहयोगियों को इस मानविय कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ और मैं लोगों से अपिल करता हूँ कि यदि उनके आस-पास भी ऐसा कोई असहाय या जरूरतमन्द दिखे तो उसकी यथासंभव मदद करें। कम्बल वितरण करते हुए  संस्थापक धीरज गुप्ता ने कहा  विगत 8 वर्षो से लगातार जरूरतमंदो व असहायों की मदद के लिए मोहद्दीपुर कार्यालय पर जनसहयोग के माध्यम से  शिविर का आयोजन चलता रहा  है जिसमे सक्षम लोग कपड़े दे जाते है और जरूरतमंद और असहाय लोग कपड़ा ले जाते है। आज इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर में गर्म कपड़े और कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन के  सहयोग में एस०पी० सीटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसओ राजघाट राजेंद्र सिंह, राजेश सहानी, अविनाश राय, संजय सिंह, शिव कुमार गुप्त