Posts

Showing posts from September, 2023

जागरूकता के साथ साथ बघौना में लगा मेगा कैंम्प

Image
  जागरूकता के साथ साथ बघौना में लगा मेगा कैंम्प मेगा कैंप में 1लाख 20 हजार की राजस्व वसूली, 20 बकाएदारों का कटा कनेक्शन बकाया बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई : एसडीओ रिपोर्ट: राहुल मिश्र  बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  बुधवार को पावर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत उपकेंद्र बल्दीराय की तरफ से तहसील क्षेत्र के बघौना में एसडीओ अरुण कुमार की मौजूदगी में व जेई आनन्द भारती के नेतृत्व में बकाया बिल के भुगतान को लेकर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उपभोक्ताओं से लगभग 1 लाख 20 हजार की राजस्व वसूली की गई, तो वहीं बकाया अधिक होने की वजह से 20 से अधिक उपभोक्ताओ के कनेक्शन भी काटे गए। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग बिल संशोधन एवं अन्य प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया गया।एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि उपभोक्ता समय से अपने बिल का भुगतान करें और निर्वाध रूप से बिजली का उपयोग करें, बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जेई आनन्द भारती द्वारा बताया गया कि लगभग आधा दर्जन लोगों का मीटर खराब था उसे तत्काल बदल गया,जि

मिल्कीपुर में पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस फोर्स संग किया फ्लैग मार्च, लोगों से किया संवाद, 28 को एक ही समय है गणेश विसर्जन और बारावफात

Image
  मिल्कीपुर में पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस फोर्स संग किया फ्लैग मार्च, लोगों से किया संवाद, 28 को एक ही समय है गणेश विसर्जन और बारावफात  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर में बारावफात एवं गणेश विसर्जन की तैयारी को लेकर उप जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान सभी धर्म के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र की कुशलता के संबंध में पूछा। सभी त्योहारों को भाईचारे एकता एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की। आपको बता दें कि 28 सितंबर को ही बारावफात एवं गणेश विसर्जन का त्यौहार मनाया जाएगा।  पुलिस उपाधीक्षक आशीष निगम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवानों के साथ कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के कुचेरा, बारुन बाजार, शाहगंज, मेहदौना, अलीपुर खजूरी, चमनगंज, सेवरा मोड़ फ्लैग मार्च करते हुए होने वाले कार्यक्रमों एवं जुलूसों का जायजा लिया। वही उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने का संदेश दिया। दोनों संप्रदाय

चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Image
  चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज आईजी की फटकार के बाद दर्ज हुई एफ आई आर मुख्यमंत्री की समीक्षा में मिल्कीपुर सर्किल का अपराध नियंत्रण प्रयास खराब मिलने के बावजूद भी नहीं चेती इनायत नगर पुलिस मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा में अच्छा एवं खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 सर्किलों की सूची जारी की गई। जिसमें प्रदेश भर में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सर्किलों की सूची में मिल्कीपुर का स्थान तीन नम्बर पर पाया गया। जहां अपराधों पर लगाम लगाने में मिल्कीपुर पुलिस नाकाम पाई गई है। शायद मिल्कीपुर सर्किल के थानों की पुलिस अच्छा काम की होती तो नाम खराब लिस्ट में शामिल न होता। बता दें कि मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर थाना क्षेत्र के कुचेरा पलिया मुतालके पलिया जगमोहन सिंह में 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे वृद्ध राम सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह को उनके पड़ोसी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और दादी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर बेरहमी से मारा पीटा गया था। जहां ट्रामा सें

मेगा कैंप में वसूले 2 लाख 54 हजार

Image
 मेगा कैंप में वसूले 2 लाख 54 हजार मिल्कीपुर के कुचेरा बाजार में विद्युत विभाग ने लगाया मेगा कैंप मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज  नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  विद्युत बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 2 लाख 54 हजार बकाया विद्युत बिल की राजस्व वसूली की गई। मेगा कैंप में 32 विद्युत उपभोक्ताओं के गलत बिल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। मेगा कैंप के तहत विद्युत कर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान  में 19 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजन घरेलू से वाणिज्यिक विधा में परिवर्तित किए गए। चेकिंग के दौरान पाए गए 15 खराब/ डिफेक्टिव मीटरों को भी बदला गया। आठ विद्युत उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति सप्लाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया। 5 विद्युत उपभोक्ताओं के नाम एवं पते को भी दुरुस्त किया गया। क्षेत्र से चार लोगों द्वारा विद्युत संयोजन हेतु नवीन आवेदन पत्र भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा 11 विद्युत उपभोक्ताओं के भार में भी वृद्धि की गई।

कृषि विवि में एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान,बढ चढ़ाकर किया प्रतिभाग

Image
 कृषि विवि में एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान,बढ चढ़ाकर  किया प्रतिभाग   32 यूनिट रक्त का संग्रह, कुलपति ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान 32 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।        कुलपति ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। कहा कि रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। शिविर में शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 47 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में राजर्षि दशरथ स्वायत्त राजकीय चिकित्सालय की ओर से डॉ रणविजय सिंह व पूरी ट

फॉरेस्ट गार्ड की दबंगई का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार

Image
  फॉरेस्ट गार्ड की दबंगई का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार तैनाती अयोध्या सदर में होने के बावजूद भी वन चेतना केंद्र कुमारगंज को बनाया अपना आशियाना मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत वन चेतना केंद्र परिसर स्थित ऑफिस, कार्यालय को फॉरेस्ट गार्ड दीपक शुक्ला द्वारा बिना किसी आदेश निर्देश के अपनी दबंगई एवं सरकसी के बल पर अपना आवास बना लिए जाने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार जा पहुंचा है। जनपद मुख्यालय स्थित सदर वन रेंज कार्यालय पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड की करतूत की शिकायत तेन्धा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के जलसुनवाई पोर्टल पर करते हुए अनधिकृत रूप से कब्जा किए गए सरकारी भवन को तत्काल खाली कराए जाने की मांग की है।  बता दें कि कुमारगंज वन रेंज में तैनात रहे फॉरेस्ट गार्ड दीपक शुक्ला  का स्थानांतरण चार माह पूर्व अयोध्या सदर वन रेंज कार्यालय के लिए हो गया था। डीएफओ के आदेश को भी उक्त मनबढ़ वनकर्मी दीपक शुक्ला द्वारा हवा में उड़ा दिया गया था। काफी जद्दोजेहद एवं फजीहतों के बाद डीएफओ के आदेश का अनुपालन हो सका था

मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर संचारी रोग जागरूकता एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
  मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर संचारी रोग जागरूकता एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  शासन के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर स्थित सभागार में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर खंड विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिमागी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया, फाइलेरिया बीमारियों सहित सघन मिशन में इंद्रधनुष टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार के टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने आस-पास कहीं भी जल भराव न होने दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। तभी हम संचारी रोगों से निजात पा सकते हैं। साथ ही साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बाद खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, एडीओ आईएसबी गौतम व

कुलपति ने जिम्बाब्वे व श्रीलंका के छात्रों से संवाद कर बढाया उत्साहवर्धन

Image
  कुलपति ने जिम्बाब्वे व श्रीलंका के छात्रों से संवाद कर बढाया उत्साहवर्धन  कृषि महाविद्याल के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति ने की शिरकत, सर्वागीण विकास पर दिया जोर मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में नव आगंतुक छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच इस कार्यक्रम में कुलपति डा बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान कुलपति ने दूसरे देशों से आए छात्रों के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।            नवआगंतुक छात्रों को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान कुलपति ने दूसरे देश के छात्रों से संवाद किया और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने का आश्वाशन दिया। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी हिस्सा बनें। शरीर को स्वस्थ रखन

स्वर्गीय राजनीशचंद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आयोजन

Image
  स्वर्गीय राजनीशचंद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आयोजन  गोरखपुर ।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- बेचन सिंह  स्वर्गीय राजनीशचंद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन आगामी  01अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम,गोरखपुर में आयोजित होगा । इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों के विभिन्न कैटेगरी बनाई गई है जिसमें ब्याज सिंगल्स:-अंडर 11,13,15,17,19,गर्ल्स सिंगल्स:-अंडर 11,13,15,17,19,ब्याज डबल्स:-अंडर 11,15,17,19,गर्ल्स डबल्स:-अंडर 11,13,15,17,19,मिक्स डबल्स:- अंडर 19,मेंस- सिंगल्स, डबल्स, मिक्स डबल्स,वेटर्न्स 35+ सिंगल्स,डबल्स,प्राइस मनी 25000 प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी लेने के लिए विभिन्न संपर्क सूत्रों से संपर्क किया जा सकता है । सम्पर्क सूत्र:- 6306826808, 9682271011,      बैडमिंटन कोच स्वर्गीय राजनीशचंद की याद में गोरखपुर रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1अक्टूबर से 3अक्टूबर तक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है जिसमे आप सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित है । इस आशय की जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने दी ।

लेखपाल अजीत कुमार के विरुद्ध प्रधान संघ ने खोला मोर्चा ।

Image
  लेखपाल अजीत कुमार के विरुद्ध प्रधान संघ ने खोला मोर्चा । एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही एवं स्थानांतरण की उठाई मांग  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी    विकासखंड मिल्कीपुर के अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही एवं स्थानांतरण के संबंध में उप जिलाधिकारी  मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की ग्राम सभा सेवरा, अगरवा, कुचेरा,मीठेगांव ,पारामरेमा , खजुरी मिर्जापुर ,गांवो में कार्यरत लेखपाल अजीत कुमार यादव द्वारा सरकारी काम में रुचि ना लेने से सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है योजनाओं का लाभ लेखपाल की अकर्यमणीयता के चलते विकास कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है यही नहीं आय जाति एव निवास के बनवाने के लिए घोर लापरवाही बरती जा रही है बिना सुविधा शुल्क किसी का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है जो लोग सुविधा शुल्क नहीं देते हैं उनका प्रार्थनापत्र रिजेक्ट कर दिया जाता है इसके चलते 90% जनता सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रह जाते हैं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  इंद्रसेन यादव ने बताया कि भ्रष्टा

अब और केतिक दिन धीर धरी

Image
  अब और केतिक दिन धीर धरी लरिका-सयान-बुढ़वा- बुढ़िया का,बातन मा अरझाये हौ। कुछ काम कहौं न देखि परै,बस चौगिरदा दौराये हौ। आधार कार्ड,राशन कारड,रोजै अपडेट करावत हौ। तुम कहत अहौ सब फ्री अहै,मुल जेब खड़े कटुवावत हौ। ई आन लैन परक्रिया मा,जनता पै मानौ भीर परी। अब और केतिक दिन धीर धरी। जब रहा इलेक्शन मूड़े पै,तौ वादा करत गयौ भारी। सबका रोजगार दिहौ झूठै,कगजेन पै नोकरी सरकारी। बातिन-बातिन मा तू सबकै,दुःख पीरा हरे रह्यौ बाबा। हम जानि नहीं पावा तनिकउ,का मन मा धरे रह्यौ बाबा। मरि के आन्हर भे युवा वृद्ध,कौनव उपाय न दीख परी। अब और केतिक दिन धीर धरी। ई वित्तविहीन मास्टरन के,न मानदेय कै ख्याल किहौ। वादा तौ भारी किहे रह्यौ,मुल कुर्सी पौतै ऱयाल दिहौ। पिछली सरकार मा थोर बहुत,जो मिलत रहा ऊ बंद किहौ। औ प्राइवेट स्कूलन पै, बहुतै बड़का छल छंद किहौ। इनका न शिक्षक मानत हौ,ई बात कह्यौ है खरी-खरी। अब और केतिक दिन धीर धरी। खेतिहर-मजदूर- किसानन कै,हालत खराब न ध्यान किहौ। बड़का-बड़का रोजगारिन का,बड़का- बड़का अनुदान दिहौ। खुब घेरौ भूमि किसानन कै,औ कह्यौ मुअबजा जारी है। रोजगारौ मिलि जैहैं इनका,आडर जारी सरकारी है। फैक्टरी लागि

राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर तहसीलदार ने किया सम्मानित।

Image
  राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर तहसीलदार ने किया सम्मानित। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात रहे बाबूलाल, उदय भान सिंह यादव और राघव राम यादव का पदोन्नति राजस्व निरीक्षक के पद पर हुआ है। जिसके क्रम में तहसील सभागार में सम्मान समारोह और बिदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने तीनों संग्रह अमीनों को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर शुभकामनाएं दी और माला पहनाकर भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। अमीन से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुए तीनों संग्रह अमीन का बस्ती जनपद में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनाती हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन उदयभान सिंह के द्वारा किया गया मौजूद सभी संग्रह अमीन ने बाबूलाल, उदय सिंह यादव, और राघव राम यादव के साथ बीते हुए समय के बारे में एक-एक कर अपने विचार रखें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर श्वेताभ सिंह, नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राव,

लूट का फरेब रचने वाला युवक चढा पुलिस के हत्थे

Image
  लूट का फरेब रचने वाला युवक चढा पुलिस  के हत्थे  गिरफ्तार युवक ने समूह का पैसा हड़पने की नीयत से रची थी लूट की झूठी कहानी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह  के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0 424/2023 धारा 408, 411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त संजय कुमार कनौजिया पुत्र जगतपाल निवासी ग्राम अजनहवा मदारा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को रायबरेली फैजाबाद रोड ग्राम पाराब्रह्मनान जाने वाले रोड पर करीब 200 मीटर से मय मिडलैन्ट माइक्ररोफिन लिमिटेड कम्पनी बैंक जालंधर पंजाब के माध्य में समूह के सदस्यो से जमा कराये गये 85 हजार 2 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव कांस्टेबल सदीप पाल व सत्यम साहू शामिल रहे।

उदासीन आश्रम देवगांव के उत्तराधिकारी बने श्री महंथ बलराम दास

Image
  उदासीन आश्रम देवगांव के उत्तराधिकारी बने श्री महंथ बलराम दास  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी     अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के देवगांव में स्थित उदासीन आश्रम के श्री महंत रहे सुंदर दास के देहांत के बाद उदासीन संगत के श्री महंतो पंचायती अखाड़ा के श्री महंथ महेश्वर दास जी श्री महंथ अद्वैतानंद जी रानोपाली आश्रम के भरतदास जी फतेहपुर के श्री महंथ धर्म प्रकाश जी चन्द्रमा दास धर्मेन्द्र दास जी अभिषेक मुनि जी व संगत से जुड़े उदासीन संप्रदाय के हजारों मंहथो व अनुयायियों के उपस्थित में बलराम दास को देवगांव आश्रम का श्री महंथ बनाया गया और  परम्परा अनुसार महंती तिलक चादर कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके बाद उदासीन आश्रम देवगांव के श्री महंत रहे स्वरगीय महंत सु्ंदर दास की याद में भण्डारा शुरू हुआ जिसमे हजारों की संख्या आश्रम से जुड़े भक्त अनुयायी और गणमान्य लोग मौजूद रहे रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव पूर्व विधायक व भाजपा नेता गोरखनाथ बाबा हरिकेश शुक्ल बब्बन शम्भू सिंह राजेश मिश्रा खाकी शरण सिंह रण विजय सिंह सर्वेश तिवारी नगर पंचायत कामाख्या धाम के अ

अयोध्या से शुरु होगी इंडिया गठबंधन की जीत की शुरुवात अवधेश प्रसाद

Image
 अयोध्या से शुरु होगी इंडिया गठबंधन की जीत की शुरुवात अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर रविवार को कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा की आज देश का संविधान ख़तरे में है। देश की तानाशाही भाजपा सरकार संविधान को बदलना चाहतीं हैं।2024 का लोकसभा चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। देश और प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की तरफ़ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इसलिए सपा के कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की अयोध्या लोकसभा से ही इंडिया गठबंधन के जीत की शुरुवात होगी। और बीजेपी के तानाशाह सरकार का अंत होगा। सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताए। कार्यक्रम में सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉक्टर माखनलाल यादव,छोटे लाल यादव व नग

बिना परमिट के हरे पेडो पर धड़ल्ले से चल रहा आरा

Image
  बिना परमिट के हरे पेडो पर धड़ल्ले से चल रहा आरा  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी कुमारगंज वन रेंज में हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय मिलीभगत से लकड़ कट्टे हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर कीमती लकड़ियां पार करने में जुटे हैं। यही नहीं विभाग के राजस्व को भी भारी भरकम क्षति वन कर्मियों एवं लकड़ी ठेकेदारों द्वारा पहुंचाई जा रही है। ग्राम समाज की सरकारी भूमि में भी स्थित कीमती पेड़ों को काटकर दिन दहाड़े ठेकेदारों द्वारा गायब कर दिया जा रहा है।     बताया गया कि कुमारगंज वन रेंज के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित हरीरामपुर में रविवार को पंचायत भवन के बगल दो पेड़ आम तथा एक पेड़ महुआ का काटा जा रहा है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के ही देवकली माफी बछौली पंडित पुरवा में एक महुआ का पेड़ काटा गया है। इसके अलावा ग्राम ढेमा के राजस्व गांव डहरिया में एक नीम का पेड़ तथा पासिन पुरवा में एक महुआ का पेड़ धराशाई कर दिया गया। इसके अलावा चार दिन पहले देवकली पाठक पुरवा में एक आम का पेड़ तथा परमानपुर में एक आम और महुआ

धनपतगंज विकासखंड के सेवरा ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला

Image
  धनपतगंज विकासखंड के  सेवरा ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला ग्राम पंचायत अधिकारी रवि सिंह का कारनामा कई विकास कार्य योजनाओं में फर्जी तरीके से किया गया भुगतान कपड़े की दुकान कि जीएसटी फर्म पर शासन आदेश के विपरीत जाकर किया गया भुगतान डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने दिए जांच के आदेश सुलतानपुर/ धनपतगंज। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र   प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रहे हो लेकिन ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है विकास कार्य योजनाओं के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान किया जा रहा है! ताजा मामला जनपद के बहुचर्चित विकासखंड धनपतगंज के सेवरा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां विकासकारी योजनाओं के नाम पर लाखों का भुगतान फर्जी तरीके से कर दिया गया है । जीएसटी फर्म कपड़े की दुकान के नाम से ली गई है और ग्राम पंचायत में सप्लाई और विकास कार्य योजनाओं का भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने ग्राम पंचायत की विकास कार्य योजनाओं के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान कर लिया गया है खड़ंजा मरम्मत हैंडपंप री-बोर

गणेश महोत्सव के उपलक्ष में भव्य जागरण एवं झांकी का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Image
  गणेश महोत्सव के उपलक्ष में भव्य जागरण एवं झांकी का कार्यक्रम हुआ संपन्न। सुल्तानपुर/बल्दीराय :- आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क    रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  20 सितम्बर  2023 , बुधवार .बल्दीराय तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सभा दुर्गापुर के रानीपुर गांव में शीतला माता के प्रांगण में गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों के सहयोग से जागरण एवं झांकी का कार्यक्रम सांवरा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति गणेश वंदना के साथ हुआ शुभारंभ। राधा कृष्ण एवं कृष्ण सुदामा, कालों के काल महाकाल भूत भावन भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की शानदार झांकी की प्रस्तुति ने सभी लोगों के मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में महाकाली के  विकराल स्वरूप ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के  किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजधर शुक्ल, आचार्य सूर्यभान पांडे ने  समिति को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। एवं समिति की ओर से उपस्थित विनय कुमार तिवारी, राहुल, विवेक मिश्र,  शुभम मिश्र, सतीश मिश्र नीतीश मिश्र, अवनीश मिश्र, संजीत मिश्र, मनोज, राजेश, श्रवण कुमार, राजू मिश

न्यू अवध बार एसोसिएशन तहसील बल्दीराय के अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।

Image
न्यू अवध बार एसोसिएशन तहसील बल्दीराय के अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन। सुलतानपुर- बल्दीराय।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  न्यू अवध बार एसोसिएशन बल्दीराय तहसील अध्यक्ष सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बरता बरतते हुए अधिवक्ताओं को मारा पीटा गया है। जिसको लेकर पांच सूत्री ज्ञापन तहसीलदार बल्दीराय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।हम अनुरोध करते हैं कि मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई दोषियों के खिलाफ की जाए।ज्ञापन देने वालों में न्यू अवध बार एसोसिएशन बल्दीराय तहसील महासचिव/एडवोकेट ब्रजेश कुमार यादव,मोहम्मद कफील खान,रोहित पांडेय,इसराक अहमद,सुरेंद्र तिवारी,अखिलेश पाठक,आनंद तिवारी,द्वारिका यादव,जगदीश धर दुबे,शिवकुमार,विश्व नाथ पांडेय, राजेश सिंह,संजय सिंह,अजय सिंह,जितेंद्र यादव व आशीष सिंह आदि शामिल रहे।

कंजी गांव में करंट से युवती की मौत पर परिवार को मिला 5 लाख मुआबजा

Image
  कंजी गांव में करंट से युवती की मौत पर  परिवार को मिला 5 लाख मुआबजा  6 अगस्त को करंट की चपेट में आई थी युवती। मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  कंजी गांव की 20 वर्षीय युवती किरन बीते 6 अगस्त की भोर में शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी सड़क पर गिरे 11000 लाइन की चपेट में आने से झुलस गई थी। घटना की जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह ने उपचार करने के लिए अस्पताल भेजोवाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के एक माह बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर एसएन यादव ने मृतक युवती के घर पहुंचकर मृतक युवती के पिता राम अवध को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह के हाथों से क्षतिपूर्ति के 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। मृतक युवती के पिता राम अवध पासी ने कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष खांडसा मनोज यादव ने युवती का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार  पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने  परिवार

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

Image
  अधिवक्ताओं ने  मुख्यमंत्री का  फूंका पुतला  सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई न किए जाने से अधिवक्ताओं में  दिखा आक्रोश मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  हापुड़ की घटना के बाद से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है बार एसोसिएशन मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं का हड़ताल 16 वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पैदल मार्च करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ो अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। विगत दिनों हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बरतापूर्वक किए गए लाठी चार्ज और अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमा से प्रदेश के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। हापुड़ की घटित घटना से अब तक सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में धरना प्रदर्शन के आज 16 वें दिन मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे

मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी दिया धरना, सौंपा ज्ञापनह

Image
  मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी दिया धरना, सौंपा ज्ञापन न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  हापुड़ में अधिवक्ता की गोली मारकर नृशंश हत्या किए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित अधिवक्ताओं की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर की अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने तथा शासन एवं प्रशासन द्वारा उसे पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के परिपेक्ष्य में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा एक निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसीलों के बार एसोसिएशन अध्यक्षों तथा अधिवक्ताओं को विरोध प्रदर्शन किए जाने हेतु एक पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके क्रम में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी विरोध जताया तथा मांगों

एसएसपी ने थाना इनायत नगर का किया औचक निरीक्षण

Image
  एसएसपी ने थाना इनायत नगर का किया औचक निरीक्षण  निरीक्षण दौरान जप्त गाड़ियों के रखरखाव पर जताई नाराजगी। मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने अचानक थाना कोतवाली इनायत नगर पहुंच गए। उन्होंने थाने के आरक्षी बैरक, मालखाना, व रजिस्टर का अवलोकन कर कर्मियों को फटकार लगाते हुए कमियों को दूर करने को कहा। थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि वह बार-बार एक ही काम के लिए थाने का चक्कर न लगाएं। एसएसपी राज करन नय्यर ने थाना  कोतवाली इनायत नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाने तथा आरक्षी बैरक, हवालात का निरीक्षण किया। इसके बाद वह अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों तथा शस्त्रों का रख-रखाव व थाने पर नियुक्त पुलिस बल को दंगा निरोधक उपकरणों को धारण करने तथा उसका उपयोग करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश देते हुए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरो

एटीएम से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक के साथ छिनैती

Image
  एटीएम से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक के साथ छिनैती नकदी व मोबाइल  छीन कर लुटेरे फरार मिल्कीपुर-अयोध्या।।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी थाना कोतवाली इनायतनगर के कुचेरा बाजार से शाहगंज मार्ग स्थित सरकारी शराब के ठेके के पास एचडीएफसी बैंक से ₹10000 निकाल कर वापस अहिरौली सलोनी घर जा रहे सूरजलाल (20) पुत्र मातादीन के साथ बाइक सवार लुटेरों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित सूरजलाल के ने बताया कि वह रविवार रात लगभग 8 बजे कुचेरा से एटीएम से पैसा निकाल कर साइकिल से वापस घर जा रहा था जैसे ही वह शराब के ठेके से गुजरा तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक मुंह पर रुमाल बांधकर आए और उसका ₹10000 तथा वीवो एक्स 50 मोबाइल मूल्य ₹40000 को जबरन छीना झपटी करते और धमकाते हुए छीन ले गए।दोनों लुटेरे घटना के बाद शाहगंज की ओर भाग गए।पीड़ित ने इसके तुरंत बाद गुहार लगाई और डायल  112 नंबर पर फोन कर पुलिस को अपनी सारी आपबीती सुनाई।पीड़ित की सूचना पर थोड़ी ही देर में ही डायल 112 समेत इनायतनगर थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।पीड़ित ने  सोमवार को थाना

परास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश

Image
  परास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश  सफलतापूर्ण तरीके से काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने पर कुलपति ने दी बधाई    मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रशन्नता जाहिर की है साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।   इस दौरान परास्नातक में कुल 101 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। प्रवेश लेने वाले 26 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं पीएचडी में कुल 52 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 12 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।             कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 19 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 08 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद क

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर में कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image
  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर में कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।    सुलतानपुर 11 सितम्बर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ‘‘जसजीत कौर‘‘ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में कन्याजन्मोत्सव का आयोजन मा0 ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।           सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर में पूरी भव्यता के साथ नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार एवं कन्या गौरव सम्मान-पत्र दे कर सम्मानित किया गया। मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।  

थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा कुल 16120 बोतलों में 4217 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) व एक आईसर ट्रक के साथ 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार ।

Image
  थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा कुल 16120 बोतलों में 4217 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) व एक आईसर ट्रक के साथ 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार । कूरेभार सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क          थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मे  पुलिस अधीक्षक  द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण , बिक्री व परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय  के पर्यवेक्षण में दिनांक-11.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कूरेभार प्रवीण कुमार यादव मय हमराह व  उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ टीम यूनिट प्रयागराज मय हमराही द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आईसर वाहन सं0 HR 64 A 8178   ट्रक से कुछ लोग हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध शराब की तस्करी कर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे होते हुए बिहार ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये चेकिंग लगाकर उक्त ट्रक को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के 112 कि0मी0 पर  हिकमत अमली के साथ घेरकर रोक लिया गय

स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश

Image
  स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश  कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश   मिल्कीपुर  अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग पांचवे दिन भी जारी रही। इस दौरान स्नातक में कुल 197 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान प्रवेश लेने वाले 58 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।             कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 71 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 15 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 39 ने प्रवेश लिया एवं 10 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 34 मामले ,06 मामले का हुआ निस्तारण

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 34 मामले ,06 मामले का हुआ निस्तारण  एसपी ग्रामीण ने सुनी जनसमस्याएं व परखी थाना दिवस की हकीकत।  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 34 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 06 मामले का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया।  शनिवार को कुमारगंज थाने पर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 03 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक भी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इनायत नगर थाने पर एसडीएम राजीव रत्न सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने पहुंचकर जन शिकायते सुनी व परखी दिवस की हकीकत तथा शिकायत संबंधी मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। इस मौके पर थाना क्षेत्र से 23 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से मौके पर मात्र 05 मामले का निस्तारण कराया गया। वही खंडासा थाना पर

आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत

Image
  आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत बाइक से घर लौटते समय हो रही बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हुए थे दोनों किशोर मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी  इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथन मंदिर के पास बाइक से अपने घर वापस लौट रहे दो किशोरों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने दोनों किशोर का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम भेज दिया है। घटना के बाद दोनों किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित हिसामुद्दीन पुर पुरे कोदई निवासी कुश कुमार यादव का 18 वर्षीय बेटा मुकेश यादव अपने बुआ के बेटे आदित्य कुमार यादव पुत्र राम कलप निवासी सिड़हिर थाना पूरा कलंदर के साथ बाइक से कहीं गया था दोनों किशोर शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे अपने घर वापस लौट रहे थे और वह सिद्धनाथन मंदिर के पास पहुंचे थे। तभी मौसम खराब होने के चलते अचानक बारिश पड़ने लगी दोनों किशोर सड़क के किनारे बाइक खड़ी करके सड़

सपा की ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा मिल्कीपुर से रूदौली के लिए हुई रवाना

Image
  सपा की ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा मिल्कीपुर से रूदौली के लिए हुई रवाना मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा की शुरूआत 9 अगस्त को शुरू की थी। बुधवार को 29 वें दिन 'देश बचाओ, देश बनाओ' साइकिल यात्रा मिल्कीपुर विधानसभा के नगर पंचायत कुमारगंज के बवां मोड़ से होते हुए तेंधा, रमेश नगर, मिल्कीपुर सहित दर्जनो़ प्रमुख बाजारों से होते हुए रुदौली विधानसभा के लिए रवाना हुई।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं फैजाबाद/अयोध्या के लोकसभा प्रभारी विधायक अवधेश प्रसाद ने झंडी दिखाकर यात्रा को नगर पंचायत कुमारगंज से रवाना करते हुए  कहा कि भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, महिलाओं से हो रहे अत्याचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, देश और प्रदेश के बिगड़ते माहौल के विरोध तथा जातीय जनगणना को लेकर प्रदेशभर में जनजागरण के लिए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।  जिला

शिक्षक दिवस पर मिल्कीपुर के शिक्षक शिवराज को उपराष्ट्रपति परमानंद झा ने शिक्षक श्री अवार्ड से किया सम्मानित

Image
  शिक्षक दिवस पर मिल्कीपुर के शिक्षक शिवराज को उपराष्ट्रपति परमानंद झा ने शिक्षक श्री अवार्ड से किया सम्मानित  सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के सभागार में अंतरराष्ट्रीय समर सत्ता मंच से हुए सम्मानित  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उपाध्याय पुर मे कार्यरत शिक्षक शिवराज यादव प्रधानाध्यापक को सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन पूर्व राष्ट्रपति भारत सरकार के 5 सितंबर जन्म दिवस के अवसर पर महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा सर्वोच्च न्यायालय नेपाल के कर कमलो द्वारा श्री शिक्षक अवार्ड मिलने से जनपद के शिक्षकों एवं क्षेत्र वासी अपने को गौरवनित महसूस कर रहे हैं ।सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के माध्यम से महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा सर्वोच्च न्यायालय नेपाल जी के कर कमलों द्वारा शिक्षक श्री अवार्ड से सम्मान प्राप्त हुआ। शिव राज ने बताया कि मंच पर भी अपना विचार रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में महानिदेशक सुरक

औषधीय खुंब ( मशरूम) प्रशिक्षण के लिए कृषकों का दल बिहार हुआ रवाना

Image
  औषधीय खुंब ( मशरूम) प्रशिक्षण के लिए कृषकों का दल बिहार हुआ रवाना  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  रास्ट्रीय कृषि और ग्रमीण विकास बैंक (नाबार्ड़) के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषक खुंब उत्पादन, उद्यान की उच्च तकनीकी, डेयरी प्रोद्योगिकी के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए बिहार स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के लिए  रवाना हुआ। नाबार्ड़ के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज के पास से कृषक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा करते हुए कमलेश यादव ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। जो कि खुंब की नवीनतम तकनीकी के लिए  पूरे देश मे जाना जाता है। खुंब की बहुत सारी ऐसी प्रजातियाँ हैं, जिनके बारे मे सामान्य जन को ज्ञान नही है। विशेष रूप से औषधीय गुणों से युक्त खुंब जिनकी माँग  विदेशों मे बहुत अधिक है। इसके साथ ही किसान विश्वविद्यालय में हायड्रोपोनिक विधि से सब्जी की खेती, दुग्ध प्रसंस्करण और पपी