Posts

Showing posts from January, 2023

छात्र-छात्राओं ने नाटक मंचन के जरिए अमर शहीदों को किया याद

Image
 छात्र-छात्राओं ने नाटक  मंचन के जरिए अमर शहीदों को किया याद  शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद, एनडी डीएवी में आयोजित हुए  कार्यक्रम  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व डॉ नमिता जोशी के दिशा-निर्देशन में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अमर शहीदों को याद किया गया। महाविद्यालय की स्नातक चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने अमर शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया तो वहीं एनडी डीएवी के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए।          मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, चंपारण जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के माध्यम से वे हमेशा मानवाधिकारो

एबीवीपी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक

Image
  एबीवीपी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विद्यार्थी कुंभ जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के किसान भवन मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विद्यार्थी कुंभ जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान कुमारंगज के कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर से कुमारगंज बाजार तक शोभायात्रा निकाली।          कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी एक राजनीतिक मंच नहीं बल्कि एक सामाजिक समूह है जो हमेशा समाज की सेवा में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगित विकास के लिए काम करता है। डा. बिजेंद्र ने कहा कि इस विद्यार्थी परिषद संगठन में आदर्शों व मूल्यों को हमेशा उपर रखा जाता है। इस संगठन की तत्परता से समाज को एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद से अपील किया कि मोटे अनाजों के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार पर काम करें। विश्वविद्याल

एसएसपी की फटकार के बाद नींद से जागी इनायत नगर पुलिस

Image
  एसएसपी की फटकार के बाद नींद से जागी इनायत नगर पुलिस।  महिला संबंधी अपराधों में भी इनायत नगर पुलिस उदासीन। विवाहिता को मारपीट कर भ्रूण हत्या के मामले में पुलिस ने 26 दिन बाद दर्ज किया केस।  पति सहित आठ के खिलाफ मारपीट व भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के ससुरारी जनों द्वारा विवाहिता को जमकर मारे पीटे जाने के दौरान गर्भपात हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद इनायत नगर पुलिस ने आखिरकार पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की शादी रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गांव स्थित मक्का मस्जिद निवासी रहीम शाह के साथ हुई थी। पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसकी शादी रहीम शाह के साथ मुस्लिम रीति-रिवा

मन की बात का 97वां एपिसोड प्रसारण

Image
  मन की बात का 97वां एपिसोड प्रसारण , पीएम मोदी ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र,  हम भारतीयों को इस बात का है गर्व रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया , जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सुना। यह  कार्यक्रम का 97 वां संस्करण था। उनका यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर प्रसारित किया गया। अनुसूचित मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कोषा अध्यक्ष चंद्रकेश रावत ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के गड़ौली  ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना। पीएम मोदी ने देशवासियों को 'न्यू इंडिया' के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने आदिवासी समाज की भूमिका से लेकर पद्म पुरस्कार पाने वाले हस्तियों के बारे में भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक

35 ग्रामीण महिलाओं ने सीखे ब्लॉक प्रिंटिंग के गुण

Image
35 ग्रामीण महिलाओं ने सीखे ब्लॉक प्रिंटिंग के गुण ग्राम पंचायत जोरियम मे लगा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विकासखंड मिल्कीपुर के जोरियम गांव में ब्लॉक प्रिंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 35 ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया।    कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।        प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापिका डॉ विभा परिहार ब्लॉक प्रिंटिंग द्वारा विभिन्न प्रकार के वस्त्रों पर डिजाइन करने के गुण सिखाए। डॉ विभा ने बताया कि ब्लॉक की तैयारी के लिए मजबूत लकड़ी का उपयोग किया जाता है। अगर लकड़ी काफी सख्त है तो डिजाइन के किनारे बारीक काटने के दौरान नहीं टूटते हैं। पीयर (नाशपाती) की लकड़ी ब्लॉक बनाने के लिए बहुत उपयुक्त होती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न रसायनों जैसे बाइंडर, थिकनर और सॉफ्टनर को रेसिपीज के अनुसार रंग में मिलाया जाता है। प्रत्येक रंग को मिलाने के लिए अलग-अलग ट्रे

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 54 मामले

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 54 मामले।    9 मामले का मौके पर हुआ ‌निस्तारण।  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 54 फरियादियों ने अपनी शिकायत पेश की। जिनमें से 9 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को एसडीएम मिल्कीपुर की अध्यक्षता में कुमारगंज थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 4 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 1 मामले का निस्तारण एसडीएम अमित कुमार जायसवाल द्वारा तत्काल करा दिया गया। इनायत नगर थाने पर एसडीएम न्यायिक अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 40 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से 7 मामले का एसडीएम न्यायिक अंशुमान सिंह द्वारा तत्काल मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा खंडासा थाना पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा की  अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मेे थाना क्षेत्र से 10 फरि

इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका तिवारी को राज्य सरकार द्वारा किया गया सम्मानित

Image
इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका तिवारी को राज्य सरकार द्वारा किया गया सम्मानित सुलतानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।श्री कृष्णा इंटर कॉलेज सैदखानपुर की छात्रा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर जिले दूसरे स्थान पर रही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया था।कूरेभार के निवासी जितेंद्र तिवारी की बेटी हाईस्कूल की होनहार छात्रा अनामिका तिवारी को जिले में दूसरा स्थान आने पर राज्य सरकार ने इक्कीस हजार का चेक और टेबलेट फोन देकर पुरस्कृत किया। चेक और टेबलेट फोन मिलते ही छात्रा के चेहरा खुशी से गदगद हो गया।अनामिका तिवारी श्री कृष्णा इंटर कॉलेज सैदखानपुर कूरेभार की छात्रा है। छात्रा सम्मान पाकर बेहद प्रसन्न हैं। अनामिका ने गांव का नाम रोशन किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य बजरंगी प्रसाद यादव ने छात्रा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस तराशने की है जरूरत -अमर बहादुर सिंह

Image
ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस तराशने की है जरूरत -अमर बहादुर सिंह आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज  बिरधौरा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय तहसील स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज बिरधौरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा राष्ट्रगीत, लोकगीत ,एकांकी, नाटक के साथ अनेकों नित्य ने अतिथि दीर्घा का मन मोह लिया वहीं मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव /जेल विजिट अमर बहादुर सिंह ,विशिष्ट अतिथि पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भइया, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, कांग्रेस जिला मंत्री अरविंद सिंह त्रिलोक चंदी ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत रहे वही मुख्य अतिथि अमर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामीणांचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने की जरूरत है जो  विद्यालय पूरी तरह से अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन कर रहा है।  अपने देश की स्वतंत्रता व अपना स्वयं का शासन करते हुए हम प्रजातंत्र के रूप में पूरे विश्व में प्रथम स्थान

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

Image
  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण रिपोर्ट बेचन सिंह       गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेंद्र ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया । गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय गोरखपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेंद्र ठाकुर एवं चिकित्सा अधीक्षक अंबुज श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रभक्ति संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गयां । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के  मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, सीएमओ डाक्टर आशुतोष दूबे  रहै ।    कार्यक्रम में गायिका सुश्री सुप्रिया रावत उपस्थित रही । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना या कुंदेंदु तुषार हार से किया गया,इसके बाद लगातार कई देश भक्ति गीत गाय गये गायक  अखिलेश सिंह गायिका सुप्रिया रावत को कार्यक्रम में सीएमओ एवं  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।     कार्यक्रम लोक गायिका सुश्री सुप्रिया रावत के राष्ट्रशीय गीतों पर आए हुए श्र

भोजपुरी फिल्म हां यही प्यार है का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी

Image
  भोजपुरी फिल्म हां यही प्यार है का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी रिपोर्ट बेचन सिंह       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ज्ञानेंद्र फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "हां यही प्यार है" के पोस्टर का फर्स्ट लुक गुरुवार को धर्मशाला स्थित आर डी मूवीज के स्टूडियो में मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म के जाने-माने अभिनेता रमेश तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया ।      हां यही प्यार है की शूटिंग विगत सात माह पहले गोरखपुर के जाने-माने रंगकर्मी व फिल्म अभिनेता प्रेम प्रकाश के निर्देशन में शुरू हुई और गुरुवार को धर्मशाला स्थित आरडी मूवीज के स्टूडियो में अपने समय के सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला के चर्चित अभिनेता रमेश तिवारी के कर कमलों द्वारा फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज हुआ इस दौरान फिल्म के निर्देशक प्रेम प्रकाश निर्माता ज्ञानेंद्र स्वरूप नायक सत्येंद्र त्रिपाठी अविनाश पटेल राजेंद्र चौधरी दिवाकर सिंह बेचन सिंह सहित दर्जनों कलाकार उपस्थित रहे । फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा कुछ ना बताते हुए फिल्म के निर्देशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह फि

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत माता पूजन का कार्यक्रम संपन्न

Image
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत माता पूजन का कार्यक्रम संपन्न  रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।ललित कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया। आराधना शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शिल्प कलाकारों ने राप्ती नदी तट पर रेत के जरिए अमर सपूतों की प्रतिमाओं को उकेरा।इस दौरान उन प्रतिमाओं पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष मंकेश्वर पांडेय, सेवा भारती मातृ मंडल कि प्रांत अध्यक्ष सुधा मोदी, संस्कार भारती के सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र , प्रांत महामंत्री डा मंगलेश श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम भारत माता  व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।   मुख्य अतिथि मंकेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी, आंदोलन के साथ-साथ बलिदान इन दोनों का परिणाम है। जो हमारे बलिदानी जिन्होंने अपनी आहुति दी है उन्होंने न उम्र देखा न जीवन और न ही परिवार।  उन्हें नई पी

सरकारी धान क्रय केंद्र पर तौल बंद होने से किसानों में हड़कंप काटा हंगामा

Image
  सरकारी धान क्रय केंद्र पर तौल बंद होने से किसानों में हड़कंप काटा हंगामा पीसीएफ की ओर से संचालित साधन सहकारी समिति मिल्कीपुर पर स्थापित धान क्रय केंद्र का मामला दर्जनों किसानों द्वारा बेचे गए धान का पैसा  फंसा केंद्र प्रभारी ने समझा बुझा कर किसानों को कराया शांत रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।साधन सहकारी समिति मिल्कीपुर पर पीसीएफ की ओर से संचालित सरकारी धान क्रय अचानक बंद कर दिए जाने के चलते डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों द्वारा बेचे गए धान का पैसा फस गया है। जिसको लेकर अब कृषक तौल क्रय केंद्र का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। सरकारी धान क्रय केंद्रों को संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे। जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की हठधर्मिता का दंश अब किसानों को झेलना पड़ रहा है। बता दें कि सरकार की ओर से बीते 1 नवंबर से 28 फरवरी तक किसानों के धान क्रय किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में पीसीएस की ओर साधन सहकारी समिति मिल्कीपुर को सरकारी धान क्रय केंद्र बनाया गया था और 16 हजार कुंतल धान क्रय किए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक क्र

कृषि विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा

Image
  कृषि विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा - कुलपति ने किया ध्वजारोहण, एनसीसी के छात्र छात्राओं ने परेड मार्च कर तिरंगे को दी सलामी रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को 74वे गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सामूहिक रूप से कुलपति द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्र के प्रति संकल्प हुआ शपथ पढ़ा गया जिसको विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भी एक साथ दोहराया। इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं ने परेड मार्च किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति, शिक्षकों व कर्मचारियों ने जगह जगह पौधरोपण भी किया।           इस अवसर पर कुलपति ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस पर बोलते हुए कहा कि सन् 1950 में आज ही के दिन 26 जनवरी को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।  उन्होंने कहा कि यह दिन आत्मावलोकन का दिन है, कि हमने 74 वर्षों

मिल्कीपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस।

Image
  मिल्कीपुर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस। मिल्कीपुर के सभी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्रगान। राम जानकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 8 हजार छात्र छात्राओं द्वारा 4 कि०मी० की निकाली गई प्रभात फेरी। रही आकर्षण का केंद्र रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील सहित क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस बृहस्पतिवार को बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों सहित अन्य संगठनों में ध्वजा फहराया गया। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरिया निकाली गई। संस्थानों में बच्चों द्वारा सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं राष्ट्र गीतों सहित अन्य कार्यक्रमों की धूम मची रही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिल्कीपुर तहसील परिसर में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अधिकारियों तथा कर्मचारियों व अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह सहित तह

संदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला

Image
 संदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला  वन विभाग ने गांव में हिंसक  जानवर को पकड़ने के लिए लगाया पिंजारा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । खंडासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर गांव में हिंसक जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है जिसके कारण गांव के लोग रात रात भर रतजगा करके अपने पशुओं की रखवाली कर रहे हैं । हिंसक जानवर के हमले में गांव की 5 बकरियां मारी जा चुकी है तथा एक बकरी को हिंसक जंगली जानवर ने घायल कर दिया है ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोदश्रीवास्तव वनरक्षक वन दरोगा अतुल निषाद सुरेश यादव कुलदीप पांडे विष्णु चौहान अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर  पग चिन्हों का निरीक्षण किया तथा गांव में हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया । जगदीश पुर गांव के  दक्षिण स्थित घने जंगलों मे दो दिन पहले कुछ चरवाहे बकरी चराने गये थे तभी एक बकरी गायब हो गयी सुबह उसका कंकाल मिलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी  जब तक वन विभाग हरकत में आता उसके पहले  23 जनवरी की रात में हिंसक जंगली जानवर ने चार और बकरियों को

एक दर्जन मुकदमे में वांछित शातिर अभियुक्त मय एक जिन्दा कारतूस व देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार

Image
  एक दर्जन मुकदमे में वांछित शातिर अभियुक्त मय एक जिन्दा कारतूस व देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या, श्री मुनिराज जी के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर  अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या,  आशुतोष मिश्रा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के पर्यवेक्षण में तथा अमरजीत सिंह निरीक्षक थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम उ0नि0 अक्षय कुमार पटेल मय हमराह का0 गम्भीर सिंह के द्वारा एक शातिर अभियुक्त अमित सिंह उर्फ कल्लू शूटर पुत्र सूर्यकरन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ईटगांव थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को एक अदद देशी तमंचा 315 व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 25.01.2023 को समय 10.05 बजे बाबा बाजार बाग ग्राम ईटगांव थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना इनायतनगर, ज

एक‌ एक मत से लोकतंत्र को मिलती है मजबूती:उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल

Image
  एक‌ एक मत से लोकतंत्र को मिलती है मजबूती:उप जिलाधिकारी अमित जायसवाल अधिवक्ता सभागार में अधिकारियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने मतदान की ली शपथ रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं अधिवक्ताओं अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी  अमित जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है देश के भाग्य विधाता बनो लोकतंत्र में हिस्सेदारी सबकी जिम्मेदारी बनती है आपके एक एक मत से लोकतंत्र मजबूत बनता है इसलिए सबको चाहे महिला हो या पुरुष सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करें मतदान जैसा पुण्य‌ काम कुछ भी नहीं है और निश्चित रूप से डालेंगे की शपथ मौजूद लोगों ने ली है हाथ में स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार हेमंत गुप्ता, अमित श्रीवास्तव ,बंशीधर मिश्रा ,अरमान खान ,रामकिशोर

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी- कुलपति

Image
  लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी- कुलपति कुलपति ने शिक्षकों, कर्मचारियों वैज्ञानिकों व छात्र छात्राओं को दिलाई मतदान की शपथ रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व शिक्षकों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया।        कार्यक्रम के दौरान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों वैज्ञानिकों कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एनएसएस के छात्र छात्राओं ने बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट निश्चित रूप से डालेंगे हम जैसे कई स्लोगन हाथ में लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बहुत जरूरी है। चुनाव एक यज्ञ

एसएसपी की फटकार के बाद इनायत नगर पुलिस की खोली कुंभकरणी नींद

Image
  एसएसपी की फटकार के बाद  इनायत नगर पुलिस की खोली कुंभकरणी नींद। एक सप्ताह बाद पुलिस ने दर्ज किया जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न का केस। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में एसएसपी की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के पीड़ित दलित हरिराम पुत्र राम रूप निवासी रनापुर ने एसएसपी अयोध्या को शिकायती पत्र देते हुई कार्यवाही की गुहार लगाई है। उन्होंने दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 13 जनवरी की दोपहर उनका बेटा घर के पास स्थित तालाब पर बैठा था। तभी गांव के लहूरी पुत्र लुटावन व उनका बेटा लखन तालाब के पास से जा रहे थे। तभी उक्त लोगों ने पीड़ित दलित के बेटे को तालाब पर बैठा देखा तो उक्त लोग जातिसूचक गालियां देते हुए बर्बरता पूर्वक पीटने लगे। जब इतने से उक्त दोनों लोगों का जी नहीं भरा तो पीड़ित के बेटे के मुंह में हाथ डाल

रजिस्ट्री ऑफिस तक बैनामा कराने जाने वालों को जलभराव व कीचड़ के चलते हो रही दुश्वारियां

Image
  रजिस्ट्री ऑफिस तक बैनामा कराने जाने वालों को जलभराव व कीचड़ के चलते हो रही दुश्वारियां रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर /अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय जाने वाली रास्ता बद से बदतर हो गई है आए दिन बैनामा करने आ रहे लोग चोटिल हो रहे हैं वही कीचड़ के चलते बैनामा लेखों के कागजात भी खराब हो जा रहे हैं बताते चलें कि तहसील से उप निबंधक कार्यालय पर आने वाला मार्ग पर 1 फीट पानी भरा हुआ है वहां की स्थिति बरसात से भी बद से बदतर है लोग वृद्ध महिला एवं पुरुष बैनामा करने के लिए उक्त रास्ते से आने से कतरा रहे हैं जिससे रजिस्ट्री ऑफिस के‌ राजस्व पर भी प्रभाव पड़ रहा है। रजिस्ट्री ऑफिस स्थित नलकूप कॉलोनी तथा तहसील के आला अधिकारियों के आवास बने हुए हैं जहां कॉलोनी के गंदे पानी को इकट्ठा करने के लिए ‌ सोख्ता गड्ढे बने हुए हैं जिन्हें कॉलोनी के लोगों द्वारा कूड़ा कबाड़ से भरकर बंद कर दिया गया है जिसके चलते गंदे पानी सड़क पर भर कर गंदगी एवं दुर्घटना को दावत दे रहे हैं दस्तावेज लेखकों ने बताया कि सरकारी नलकूप की सप्लाई का पानी तथा अधिकारियों के आवास से नि

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह के निधन से शोक की लहर

Image
  वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह के निधन से शोक की लहर आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रहते हुए महाविद्यालय को बढ़ाने में रहा सराहनीय योगदान  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।देश के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व चार विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित देश की तमाम नामचीन संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए  कृषि जगत व नवीन शोध से देश को नई पहचान देने वाले डा. कीर्ति सिंह का सोमवार को अपराहन में उनके जौनपुर शहर (उ.प्र.) आवास पर निधन हो गया। उनके निधन पर कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च के साथ साथ शोकसभा कर गहरा शोक व्यक्त किया है।            डा. सिंह ने नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय  में कृषि अधिष्ठाता पद से अपने सेवा शुरुआत की और यहीं वह कुलपति भी बनाये गये । कार्यकाल समाप्त होने के उपरान्त वह पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा, छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित आईजी केबी विश्विद्यालय के कुलपति हुए । वह भारत सरकार के एग्री साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरपर्सन, वर्ल्ड नोनी रिसर्च

प्रभु नाम संकीर्तन से सभी पापों होता नाश - पूज्य श्री विनय प्रिय मधुकर जी महाराज

Image
 प्रभु नाम संकीर्तन से सभी पापों होता नाश - पूज्य श्री विनय प्रिय मधुकर जी महाराज  प्रयागराज। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । श्री श्री १०८ बाबा संतदास सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आस्था चैनल के अन्तर्राष्ट्रीय  कथा व्यास पूज्य विनय मधुकर जी महाराज ने विश्राम दिवस की कथा के दौरान श्रीमद्भागवत महापुराण में श्री कृष्ण भगवान के सोलह हजार एक सौ आठ विवाहों का वर्णन करते हुए यह बताया कि यह भागवत कथा अमृत लोक कल्याणकारी है , कथा के मुख्य प्रसंग में सुदामा चरित्र सुनकर श्रोता हुए भावुक।  कथा के अंत में महाराज जी ने यह बताया कि प्रभु नाम संकीर्तन सभी पापों का नाश करता है और जिनको किये गये प्रणाम सभी दुखों को शांत करते हैं।  उक्त अवसर पर कथा के मुख्य आयोजक श्री राम जानकी मंदिर बाबा घुमेश्वर नाथ के महंत बाबा उमापति दास जी महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी आर के पांडेय रिसीवर दाउ जी मन्दिर मथुरा,  भाजपा नेता अभिषेक मिश्र, मथुरा से पधारे रमेश भाई पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, रमाकांत पांडेय, भिंड जिले से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष शर्मा, आचार्य मयंक शुक्ला, आचार्

जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी

Image
जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी।         रिपोर्ट : राहुल मिश्र              सुलतानपुर 24 जनवरी। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।                    जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।  

नेताजी की जयंती पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर द्वारा रक्तदान

Image
नेताजी की जयंती पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर द्वारा रक्तदान रिपोर्ट  :  राजदेव यादव सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।सुलतानपुर के जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेट कैंप परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र,बोस की जयंती के शुभ अवसर पर संयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक  सुधाकर सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में शहर के लगभग सभी समिति / संगठन के एक-एक सदस्य ने रक्तदान कर नेताजी की जयंती के अवसर पर सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  रवीश कुमार गुप्ता के द्वारा नेता जी के चित्र पर माला चढाकर दी सच्ची श्रद्धांजलि जिला अधिकारी अपने उद्घोष में संयुक्त सेवा समिति के कार्यो के लिए समिति की प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के जिला सचिव / जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिला सह सचिव आशीष कुमार तिवारी ने रक्तदान किया। जिला सचिव /जेल विजटर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद सुल्तानपुर में अपराध निरोधक समिति बढ़-चढ़कर प्र

नेताजी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग के साथ 126 मीटर तिरंगा 126 पौंड का माला से मना बोस का जन्मोत्सव

Image
  नेताजी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग के साथ 126 मीटर तिरंगा 126 पौंड का माला से मना बोस का जन्मोत्सव रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्मोत्सव मनाया गया।   नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सफाई के बाद गंगा जल से स्नान कराया गया। उसके पश्चात नेता जी के 126 वे जन्मोत्सव पर 126 मीटर तिरंगा पहनाने के पश्चात 126 पौंड का दिव्य माला पहना कर साथ ही 126 प्रकार की मिठाई वितरण किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा  कि रघुवंश हिंदू के नेतृत्व में 23 जनवरी 2019 के उस मांग को दोहराया जब 11 कुंटल व 13 किलोमीटर लंबा विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फैलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया जिसमें यह मांग थी कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए। पराक्रम दिवस के घोषणा से नेता जी के उपलब्धि को वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए। विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति इस अभियान को आगे बढ़ाती रहेगी और पूरा करवाकर दम लेगी।

युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती

Image
युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मनाया सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बोस जी का देश के प्रति योगदान सदैव ही स्मरणीय-कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय जी के आहवाहन पर संस्था अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व निखिल कुमार गुप्ता के संचालन मे पैडलेगंज स्थित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी कि प्रतिमा समक्ष 126 वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाते हुए माल्यार्पण कर युवा कार्यकर्ताओं ने नेता जी को नमन किया. इस दौरान युवाओं ने प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर देश के वीर जवानों,महापुरुषों एवं सैनिकों के प्रति सम्मान स्वरुप नारा लगाये तथा तिरंगा झण्डा लेकर नेता जी कि प्रतिमा का परिक्रमा किये. जयंती मनाते हुए युवाओं ने सर्वप्रथम  वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी जी व संस्थाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित कर माल्यार्पण किये तथा युवाओं ने बोस जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द तथा तुम मुझे खू

गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य : उज्जवला चौधरी

Image
  गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य : उज्जवला चौधरी रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क : अखिल जन कल्याण महिला समिति गोरखपुर ने सोमवार को अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया यह कार्यक्रम धर्मशाला स्थित संस्था के कार्यालय पर हुआ। यहां  आर्थिक रूप से विपन्न लोगों व रिक्शा चालकों में कंबल तथा गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।  दोपहर 12 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में करीब 75 लोगों में कम्बल व स्वेटर, मफलर, टोपी, दस्तना आदि वितरित किए गए।  संस्था की संरक्षक उज्जवला चौधरी ने कहा की गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। संस्थापक ज्योत्सना गुप्ता ने कहा  प्रदेश की सरकार हर व्यक्ति की मदद कर रही है पर हम सभी जिम्मेदार नागरिकों का भी दायित्व है की वो भी अपने शहर के लोगों की मदद करें। संस्था हर वर्ष इस आयोजन को शहर के विभिन्न स्थानों पर करती है ताकि और लोग भी इस कार्य से प्रेरणा लें और आगे आएं।  इस मौके पर मनीषा, मनोरमा, मीरा, निशा, डॉ सुशीला, साधना आदि उपस्थित रहीं।

संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की बैठक संपन्न

Image
संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की बैठक संपन्न  रिपोर्ट बेचन सिंह   गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क : अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत की एक बैठक रविवार को बक्शीपुर स्थित चित्रकूट मंदिर सभागार में हुई। जिसमें भारत माता पूजन, भरतमुनि जयंती एवं भारतीय नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।    बैठक की अध्यक्षता प्रांत के संरक्षक हरिप्रसाद सिंह ने की । प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं भारत माता पूजन के अवसर पर 25 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे राप्ती नदी तट पर रेतशिल्प का आयोजन किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार सुशील गुप्ता, भास्कर विश्वकर्मा एवं अन्य कलाकारों द्वारा देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी, सपूतों तथा भारत माता की प्रतिमा उकेरी जाएगी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।  सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त ने बताया कि फरवरी में पंचम वेद के रचयिता आचार्य भरत मुनि की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें पूर्वांचल के रंगमंच की स्थिति विषय पर एक सं

फर्जी मार्कशीट के सहारे 11 वर्षों से रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है महिला

Image
  फर्जी मार्कशीट के सहारे 11 वर्षों से रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है  महिला  कमिश्नर ने सीडीओ से मांगा जबाव  जांच में फर्जी साबित होने के बाद क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।तहसील क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज विकास खंड में फर्जी मार्कशीट के बल पर एक महिला 11 वर्षों से रोजगार सेवक के पद पर जमीं है। मामले की शिकायत हैरिंग्टनगंज की जिला पंचायत सदस्य केशपती ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से की है। शिकायत के बाद जब प्रकरण जांच हुई तो जांच में फर्जी शैक्षिक अभिलेखों की बात सामने आई। इतना सब होने के बावजूद भी रोजगार सेवक को नहीं हटाया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई न होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रकरण की जांच में जब मामला फर्जी साबित हो गया तो रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। इस मामले के बारे में जब हैरिंग्टनगंज बीडीओ अनीश मणि पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रेवना के रोजगार सेवक के शैक्षिक अभिलेखों की जांच पूर्ण हो चुकी है। ज

लगभग अस्सी बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त

Image
  लगभग अस्सी बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त,  एनडीयूनिवर्सिटी की50 बीघा जमीन का होगा अवैध कब्जा खाली  चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत में हुआ फैंसला  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।फैजाबाद से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिठला गांव के पास स्थित 80 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों से सरकारी जमीन को मुक्त कराकर बंजर खाते में दर्ज करने तथा नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जमीन को उसके खाते में पुनः दर्ज किए जाने का आदेश चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत से पास किया गया है  7 पेज के विस्तृत आदेश में चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार खन्ना ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह आदेश पारित किया  चंद्र प्रताप सिंह बनाम मिर्जा देवी की मूल पत्रावली के साथ अन्य तमाम आपत्तियों का निस्तारण करते हुए  ,र्तकों को सुनने के बाद दिए गए आदेश में कहा गया है कि पुरानी चकबंदी के फर्जी आदेश दिनांक 17 /10/ 1967 को निरस्त किया जाता है ग्राम पिठला की प्रथम चक्र की चकबंदी के आकार पत्र 45 के खाता संख्या 479 पर अंकित चकबंदी अधिकारी वाद संख्या 75

लोकनायक तुलसीदास के नाट्य मंचन में कलाकारों का पूजन सराहनीय- डॉ. धर्मेंद्र

Image
  लोकनायक तुलसीदास के नाट्य मंचन में कलाकारों का पूजन सराहनीय- डॉ. धर्मेंद्र रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पात्र पूजन कार्यक्रम में तुलसीदास की जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में किरदार निभाने वालों का कलाकारों का पूजन सराहनीय है।  उक्त बातें सन रोज संस्थान के नाट्य विभाग द्वारा महान रचनाकार एवं कवि के जीवन पर आधारित संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में भूमिका कर रहे कलाकारों के पात्र पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने निर्देशक एवं कलाकारों को बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी का सुधा मोदी ने कहा कि कलाकारों के मेहनत से ही लोकनायक तुलसीदास के जीवन चरित्र को हम बेहतरीन तरीके से कर सकेगें। पात्र पूजन कार्यक्रम के लिए आयोजक एवं नाटक निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना को बधाई। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन, नाट्य परिकल्पना एवं निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि ग्रंथ हमें संस्कृति और कालक्रम की जानकारी देता है। प्रभु श्री राम के बारे में उनके जीवन काल, उनकी सामाजिक सम