Posts

Showing posts from November, 2021

हाथरस की बेटी को दीप जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Image
  हाथरस की बेटी को दीप जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जिले  के तिकोनिया पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के सामने हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार बेटी की याद में समाजवादी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से बेटी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बेटी को न्याय देने की मांग की गई।सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। दिवंगत बेटी का आनन-फानन में दाह संस्कार कराना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती है। हैवानियत कर मानवता को शर्मसार करने वालों को फांसी की सजा दी जाए और परिवार को डराने,धमकाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए।इस दौरान महासचिव सलाउद्दीन अहमद ,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद,अफजाल अंसारी,तेजिंदर सिंह बग्गा ,विनोद जायसवाल,राजू चौधरी,गुलाब जयसवाल ,देवता दिन निषाद,दीपक शुक्ला,रमेश सिंह टिन्नू,अजय यादव, बृजेश यादव ,देवेंद्र यादव,राम प्रकाश मौर्य,इसराइल खान,राम भवन यादव,पवन यादव,

शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

Image
  शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ मिल्कीपुर अयोध्या आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। परिषदीय स्कूलों में लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। शासन स्तर से इन स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है। कभी स्कूलों में बच्चाें से शौचालय साफ करवाने का मामला आता है तो कभी झाड़ू लगवाई जाती है, तो कभी शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। आज हम बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम सभा कुरावन में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कुरावन की जहा पर तैनात प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक तक सुबह के 9:30 बजे तक नदारद थे । खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...  विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र अंजू शुक्ला को झोडकर  सुबह 9:30 बजे तक विधालय मे केवल शिक्षामित्र अंजू शुक्ला उपस्थित थी बाकी स्टाफ नदारद मिला। भले ही सरकार प्रति अध्यापक पर महीने का साठ से पैंसठ हजार रूपये पानी की तरह बहाती है जिसका जमीनी हकीकत ये है कि स

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों व शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

Image
खबर से संबंधित देखें वीडियो   लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों व शिक्षामित्रों का प्रदर्शन लखनऊ.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क. आलमबाग स्थित इको गार्डन पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच के नेतृत्व में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान नाराज कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी व शिक्षकों का कहना था कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है और वह अपना अधिकार लेकर रहेंगे. धरने का नेतृत्व कर रहे अधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों की अनदेखी का रही है. दिनेश चंद्र में कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों का मांग पूरी नहीं की या सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया या फिर किसी भी तरह की अनदेखी की तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इसके लिए सरकार को तैयार रहना होगा. पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है: प

UP-TET Exam: अब 26 दिसंबर को होगी TET की परीक्षा, नई तारीख का ऐलान

Image
 UP-TET Exam: अब 26 दिसंबर को होगी TET की परीक्षा, नई तारीख का ऐलान यूपी सरकार ने 26 दिसंबर UP TET परीक्षा कराने का निर्णय लिया गयाा है। बता दें कि इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी और अभ्‍यर्थी को दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। वहीं, प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में निशुल्क अपने गंतव्य तक जाने का अवसर मिलेगा। लखनऊ। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। UP-TET परीक्षा की नई तारीख का एलान कर दिया गया  है। 26 दिसंबर को होगी UP TET परीक्षा कराने का निर्णय लिया गयाा है। बता दें कि इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी और अभ्‍यर्थी को दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। वहीं, प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में निशुल्क अपने गंतव्य तक जाने का अवसर मिलेगा। बता दें कि सरकार की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की परीक्षाएं रविवार को दो पालियों में (दस से साढ़े 12 बजे और ढाई से पांच बजे तक) राज्‍य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। उन्होंने बताया कि इसमें 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। पेपर ल

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नाटक 'यमराज की चिंता' ने पृथ्वीलोक में असमय हो रही मृत्यु पर जताई चिंता

Image
  खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नाटक 'यमराज की चिंता' ने पृथ्वीलोक में असमय हो रही मृत्यु पर जताई चिंता        गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आजादी का अमृत टमहोत्सव के अवसर पर मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'नाट्य दल गोरखपुर' ने टाउनहाल स्थित कचहरी क्लब प्रांगण में बने मंच पर शाम छ बजे गुलाम हसन खान के निर्देशन में 'यमराज की चिंता' नाटक का मंचनकर पृथबीलोक में हो रहे असमय मृत्यु पर चिंता जताते हुए इसका अवलोकन करने के लिए दूतों को पृथबीलोक पर भेजा और उन दूतों ने यहां फैली तमाम बुराइयों को रोकने के लिए मानव को जागरूक करने में लग गये ।प्रदर्शनी 16 नवंबर से शुरु हुआ और ए 30 नवंबर तक चलेगी ।    नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है नाटक की शुरुआत यमलोक से होती है जहां यमराज काफी चिंतित नजर आ रहे हैं कि पृथ्वी लोक से असमय मृत्यु पाकर लोग यमलोक आ रहे हैं और यहां इतनी संख्या अधिक हो गई है कि आत्माओं को रहने के लिए भी जगह भविष्य में कम पड़ जाएगी इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए दो यमदूत चंड व मुंड को पृथ्वी लोक पर अवलोकन करन

खंडासा एवं इनायत नगर थाना क्षेत्र से दो युवक लापता

Image
  खंडासा एवं इनायत नगर थाना क्षेत्र से दो युवक लापता। मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।               इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधियावा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक बैंक से पैसा निकालने गया था जो 1 सप्ताह से लापता हो गया है। पिता की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने लापता युवक के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय मंजीत कुमार चौरसिया पुत्र बेचूराम चौरसिया बीते 21 नवंबर को अपने घर से पैसा निकालने चमनगंज बाजार स्थित बैंक गया था। जो अपने घर वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद युवक के परिजनों की धड़कन बढ़ गई और अनहोनी की आशंका व्यक्त करने लगे। परिजनों ने काफी खोजबीन की किंतु कहीं पता न चलने पर इनायत नगर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार की। मामले में नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली बाजार निवासी विंध्या प्रसाद गुप्ता ने अपने बेटे जटाशंकर गुप्ता के बीते 24 नवंबर से लापता होने की सूचना खंडासा पुलिस को दी है। पीड़ित पिता ने पु

गरीब कन्या के विवाह में समाजसेवी ने की पुनः मदद

Image
  गरीब कन्या के विवाह में समाजसेवी ने की पुनः मदद। अपने व्यक्तिगत कोश से की यथासंभव मदद। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विकास खंड सोहावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर धौराहरा निवासी एक शर्मा परिवार की निर्धन कन्या के विवाह में आ रही आर्थिक संकट की सूचना भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू की सूचना पर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने निर्धन कन्या के पिता के खाते में सूचना मिलते ही आर्थिक सहयोग की धनराशि 10 मिनट के भीतर लड़की के पिता के खाते में भिजवा कर पुनः संवेदनशीलता का परिचय दिया है हरिओम तिवारी के इस सहयोग की भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भाजपा नेता कप्तान तिवारी गिरिजेश त्रिपाठी राजेंद्र गोस्वामी सतनाम सिंह पिंटू तिवारी धर्मराज गोस्वामी पवन तिवारी पारस नाथ पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त  करते हुए सराहना कि है।ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अहम योगदान- अमित कुमार डायट प्रवक्ता

Image
  बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अहम योगदान- अमित कुमार डायट प्रवक्ता ब्लॉक रामपुर मथुरा की वार्षिक संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा कम्पोजिट विद्यालय मझिगवाँ में सम्पन्न। सीतापुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 26 नवम्बर। जनपद के ब्लॉक रामपुर मथुरा की वार्षिक संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा कम्पोजिट विद्यालय मझिगवाँ में सम्पन्न हुई, जिसमें 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए परिषदीय विद्यालयों में हर विद्यालय से राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिता कराई जाती है। संकुल मझिगवाँ में प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अम्बिका प्रसाद मौर्य व विद्यालय भूमि दाता जगन्नाथ प्रसाद जी व ब्लॉक की शिक्षक संघ इकाई द्वारा कराया गया। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार डायट मेंटर,सीतापुर के समक्ष स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। खेल प्रतियोगिता में 50मीटर,100मीटर,200 मीटर की रेस सम्पन्न कराई

दरियापुर हेमनापुर शक्ति केंद्र की बैठक हुई संपन्न

Image
  दरियापुर हेमनापुर शक्ति केंद्र की बैठक हुई संपन्न बल्दीराय/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । २६ नवंबर २०२१ को शक्ति केन्द्र दरिया पुर एवं हेमनापुर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी वेदप्रकाश तिवारी  एवं हेमनापुर प्रभारी सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय महामंत्री जंग प्रसाद वर्मा राम सुरेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में "लाहौल विला कूवत” व "जब जागो तभी सबेरा" नाटक का शानदार मंचन

Image
  खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में "लाहौल विला कूवत” व "जब जागो तभी सबेरा" नाटक का शानदार मंचन          गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर मे दिनाँक 16.11.2021 से 30.11.2021 तक 15 दिन तक चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नाट्य दल गोरखपुर ने गुलाम हसन खान के निर्देशन में “जब जागो तभी सवेरा” नाटक करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया ।        नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है नाटक की शुरुआत अपने आसपास की साफ सफाई, पर्यावरण दूषित होने से फैलने वाली तमाम बीमारियां, शिक्षा का महत्व आदि को दिखाते हुए कम उम्र में होने वाली बेटियों की शादी और इसके दुष्प्रभाव पर केंद्रित होता है जिससे लड़कियों की कम उम्र में शादी हो जाने से तमाम परेशानियों व दुश्वारियां को झेलना पड़ता है,उनके शिक्षा दीक्षा पर प्रभाव पड़ता है और बेटों की तुलना में बेटियों को कमतर देखा जाता है इसी को ध्यान में रखकर यह नाटक किया गया जिसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां । बे

जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

Image
 जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया।  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 26 नवम्बर/आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद सुलतानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तावना पाठ का संकल्प उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाते हुए संविधान दिवस आयोजित किया गया। मा0 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संसद के केन्द्रीय कक्ष में प्रातः 11 बजे शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से दिखाया गया। 26 नवम्बर, 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावना पाठ एवं प्रश्नोत्तरी एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वेबीनार, अन्य क्रिया कलाप एवं वर्कशाप इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन संविधान की भावना के अनुरूप किया गया। संविधान दिवस( 26 नवम्बर, 2021 ) के अवसर पर नागरिकों के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्त, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।            शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली  सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में अभियुक्त गुलाब उर्फ मुस्तफा पुत्र मुस्ताक अली निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना को0 रूदौली अयोध्या द्वारा शादी का झांसा देकर दो वर्ष से लगातार दुष्कर्म करने तथा निकाह करने के लिए कहने पर मारना –पीटना तथा जाने से मारने की धमकी देने के समबन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 24.11.2021 को मु0अ0सं0 489/21 धारा 493/376/323/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था, आज दिनांक 26.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के अन्दर 48 घंटे सुजागंज मोड़ से समय 06.00 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय

टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

Image
जनपद में टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।           सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 25 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार के अपरान्ह पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने 28.11.2021 को होने वाली टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण कराने हेतु प्रथम पाली में 34 सेंटर तथा द्वितीय पाली में 21 सेंटर के लिये नियुक्त 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी सेंटर के केन्द्राध्यक्ष प्रथम पाली प्राथमिक स्तर एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर 34 तथा विद्यालयों में नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रथम पाली, द्वितीय पाली के पर्यवेक्षक की मीटिंग में सभी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को पूर्ण रूप से सुचितापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।         जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टी0ई0टी0

भोजपुरी शॉर्ट फिल्म दोषी कौन की शूटिंग संपन्न

Image
  भोजपुरी शॉर्ट फिल्म दोषी कौन की शूटिंग संपन्न      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भोजपुरी शॉर्ट फिल्म "दोषी कौन" की शूटिंग गुरुवार को सरैया स्थित एक गांव में संपन्न हुई जिसमें एक गरीब परिवार को दिखाया गया है जो मुफलिसी की जिंदगी जी रहा है ।      फिल्म का कथानक कुछ इस प्रकार है एक गरीब परिवार है उसमें एक विधवा मां व उसका छोटा बच्चा भोलू रहता है । मां मजदूरी करती है और लड़का घर पर पढ़ाई तो करता है लेकिन उसके अंदर उद्दंडता है और सही समय पर सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वह तरह तरह की नुकसानदायक हरकतें करता रहता है जिससे गांव के लोग उससे काफी नाराज रहते हैं । एक दिन उसकी मां का तबीयत खराब होता है दवा किसी तरीके से भोलू लाता है लेकिन दवा खाने के लिए रोटी नहीं है जो लड़का कई लोगों से रोटी की गुहार लगाता है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता है तो रास्ते में एक किसान अपने खेत में काम कर रहा होता है और मेड़ पर बर्तन में ढककर रोटी रखा रहता है जो बच्चा वही रोटी लेकर के भागता है और किसान चोर चोर कहकर  दौरा लेता है । कुछ ग्रामीण मिल करके उस लड़के को पकड़ते हैं और सबकी सहमति से प्रधान

दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर किया शादी से इनकार

Image
  दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर किया शादी से इनकार।   आज आनी थी बारात, वधू पक्ष के परिवार में मचा कोहराम, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जनपद के थाना पूराकलंदर की भदरसा चौकी अंतर्गत पिपरताल निवासी वधू पक्ष के एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलॉवन गांव निवासी वर पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि  पिपरताल निवासी एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलवान में तय की थी। 25 नवम्बर को बारात आनी थी। इसकी तैयारियां 24 तक पूर्ण कर ली गई थी 24-25 की रात दो बजे वर पक्ष ने फोन कर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। वधू पक्ष द्वारा अपाची बाइक देने की बात कही गई। इसी बात से नाराज वर पक्ष ने मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। इतना सुनते ही वधू पक्ष के होश उड़ गए। परिवार खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में जुटा था। रिपोर्ट देवेन्द्र पाण्डेय

"अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होगी स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता"

Image
  "अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होगी स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता" अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इतिहास संकलन समिति अवध प्रांत की अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा मिश्रा, अयोध्या के विभाग सहसंघचालक मुकेश तोलानी, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला सहसंयोजक इंजी. रवि तिवारी एवं मनूचा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रोमा अरोरा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए विस्तृत सूचना पत्रक जारी किया। इतिहास संकलन समिति अयोध्या के जिला महामंत्री राजीव पाठक को इस प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया गया है। अमृत महोत्सव समिति के सह संयोजक  रवि तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयों, तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  इस प्रतियोगिता हेतु समस्त प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया है। जिसे सभी विद्यालय महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के सू

बूथ,सदस्यता और मतदाता जोड़ो अभियान पर भाजपा का फोकस : लक्ष्मण आचार्य एमएलसी

Image
 बूथ,सदस्यता और मतदाता जोड़ो अभियान पर भाजपा का फोकस : लक्ष्मण आचार्य एमएलसी सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए.वर्मा की उपस्थिति व नगरअध्यक्ष अकाश जयसवाल के संयोजकत्व में नगर के चार बूथों पर डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता दिलाई।भाजपा  प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने लालडिग्गी के मलिन बस्ती में घर-घर संपर्क कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। बुधवार को नगर के बूथ संख्या 227 228 ,229 व 230 में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा पार्टी का फोकस अब बूथ, सदस्यता और मतदाता जोड़ने पर है।उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में कमल निशान को ही प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारी करनी है।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ,जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा, सौरव पांडे,सेक्टर संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव,बूथ अध्यक्ष विश्वजीत मिश्रा,अजय विक्रम सिंह,विकास मिश्रा, मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।पार्टी प्रवक्ता के मु

अदूरदर्शी निर्णय के कारण सिक्ख समाज का महत्वपूर्ण गुरूद्वारा पाकिस्तानी सीमा में गया : जगजीत सिंह छंगू

Image
  अदूरदर्शी निर्णय के कारण सिक्ख समाज का महत्वपूर्ण गुरूद्वारा पाकिस्तानी सीमा में गया : जगजीत सिंह छंगू जगजीत सिंह छंगू ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के दर्शन बाद यादगार पल किया साझा सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गुरुचरण कौर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जगजीत सिंह छंगू पाकिस्तान के हिस्से वाले करतारपुर साहिब गुरूद्वारा का मत्था टेककर वापस लौटने पर अपने यादगार पलों को साझा किया।उन्होंने बताया कि वह बहुत ही भाग्यशाली है कि उनकों यूपी से पाकिस्तान के करतापुर साहिब गुरूद्वारा के दर्शन करने जाने वाले 5 लोगों में चुना गया।उन्होंने बताया कि पूरे भारत से 21 सिक्ख समाज के लोगों का डेलिगेशन पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के दर्शन करने गया था।जगजीत सिंह छंगू ने बताया की 20 नवंबर को मुझे पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निश्चित रूप से यह मेरे लिए गर्व के क्षण थे कि ऐसी जगह ऐसा गुरुद्वारा जिसमें हमारे प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी अंतिम समय में रहे उस अति महत्वपूर्ण गुरुद्वारे का दर्शन करने का मौका

पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, मोबाइल फोन व बाइक बरामद,

Image
  पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, मोबाइल फोन व बाइक बरामद, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।       पुलिस ने चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना का किया खुलासा। शहर के प्रतिष्ठित स्किन स्पेशलिस्ट डॉ आरबी वर्मा के घर हुई चोरी का कोतवाली नगर पुलिस ने दो चोरों को पकड़ कर,चोरी हुआ मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। पकड़े गए चोरों की पहचान वेद प्रकाश मिश्र व ननकू पांडेय थाना तरबगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि डॉ आरबी वर्मा के यहां अखंड रामायण पाठ के दौरान वेशभूषा बदलकर रामायण का पाठ पढ़ने के बहाने रात में चोरी की घटना को दिए थे अंजाम। गिरफ्तार करने वाली  कोतवाली नगर के थाना प्रभारी सुरेश पांडे की टीम शामिल रही। रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय

बीआरसी परिसर में पेड़ से लटकता मिला प्रधानाध्यापक का शव

Image
  बीआरसी परिसर में पेड़ से लटकता मिला प्रधानाध्यापक का शव बस्ती। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बस्ती जिले के छावनी थाना अंतर्गत बीआरसी विक्रमजोत के प्रांगण में लगे पेड़ से मंगलवार की सुबह एक हेड मास्टर का शव लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय समेत उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवार के साथ छावनी कस्बे में मकान बनवा कर रह रहे शिक्षक पशुपतिनाथ (40) वर्तमान में विक्रमजोत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शक्तिपुर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह घर से मॉर्निंग वाक के लिए पशुपतिनाथ निकले थे। करीब 1 घंटे बाद उनका शव छावनी स्थित बीआरसी परिसर में पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे लटकता मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। रिपोर्ट: ऋषिकांत तिवारी

समाजसेवी राजन के बेटे डेंगू की चपेट में

Image
  समाजसेवी राजन के बेटे डेंगू की चपेट में अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। डेंगू की चपेट में आए समाजसेवी राजन पांडे के पुत्र अमित और अर्पित। कंबल और लड्डू वितरण के दौरान हुआ डेंगू। लखनऊ गोमती नगर एसआरएम हॉस्पिटल में भर्ती। जनपद में है डेंगू का कहर। अयोध्या जनपद के कुमारगंज कस्बे के निवासी हैं समाजसेवी राजन पाण्डेय। रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नृत्य नाटिका “शिप्रा दयाल और साथियों” की प्रस्तुतिं

Image
  खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नृत्य नाटिका “शिप्रा दयाल और साथियों” की प्रस्तुतिं विवेक श्रीवास्तव व चंदन गोरखपुरी ने भोजपुरी गीतों से बांधा शमांं   गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।       कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर मे दिनाँक 16.11.2021 से 30.11.2021 तक 15 दिन तक चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से सोशल इनक्लूजर वेलफेयर सोसाईटी गोरखपुर के विवेक श्रीवास्तव के निर्देशन में गायक चन्दन गोरखपुरी ने "सर्व शिक्षा अभियान" व अनिल यादव ने  "मिशन शक्ति" गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के तत्वाधान में कचहरी क्लब टाउन हाल में चल रहे मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नव्य इंडिया के सौजन्य से सांस्कृतिक मंच पर सबरंग के अंतर्गत पारम्परिक लोक गीतों पर नृत्य नाटिका शिप्रा दयाल और साथियों ने प्रस्तुत किया।  पारम्परिक संस्कार गीतों पर आधारित दो घंटे की प्रस्तुति ने हमारी विरासत हमारी संस्कृति की जड़ों के गहरे होने की मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुर

जाम से खुद ही जूझ रहा है कुड़वार प्रशासन

Image
जाम से खुद ही जूझ रहा है कुड़वार प्रशासन कुड़वार/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। खुद ही जूझ रहा है कुड़वार प्रशासन।  कुड़वार कस्बा  मुख्य बाजार की संकरी सड़कों पर अतिक्रमण व बढ़ते वाहनों से प्रतिदिन ही कई बार जाम लगने से लोग परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या कुड़वार बाजार के पास है। जाम में गंभीर मरीजों की एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। इस जटिल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हो रही। रिपोर्ट:पारस तिवारी

आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग

Image
  आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग  कुङवार/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ताजा मामला सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र ग्राम डोमन पुर गांव का है जहाँ निवासी संजय कुमार के पिता को आवासीय पटटा मिला था है जिस पर विपक्षी राम लखन कोरी अपनी दबंगई  के बल पर कब्जा कर लिया है पीड़ित संजय कुमार का कहना है विपक्षी को मना करने पर फौजदारी व जान से मारने की धमकी देते हैं वहीं इस मामले को लेकर  थाना कुड़वार में मैंने तहरीर दिया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित संजय कुमार ने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दिन भी तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वही पीड़ित संजय कुमार का कहना है कि पूर्व प्रधान वा लेखपाल देवी पाल द्वारा लखन कोरी को मेरा पटटा जो गाटा संख्या 637  पर कब्जा करवा रहे हैं।  संजय कुमार का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में लेखपाल देवीपाल द्वारा कहा गया की 10 हजार रुपया लाओ तुम्हारे पटटे की जमीन पर कब्जा करवा दूंगा।वहीं पीड़ित का कहना है कि ₹ 3500 लेखपाल देवी पाल को दे दिया था लेकिन आज तक मेरे पटटे की जमीन पर कब्जा नही

सुलतानपुर में राशन कार्ड बनाने के लिए आपरेटर 500 से 1000 रूपये तक कर रहे हैं अवैध वसूली

Image
सुलतानपुर में राशन कार्ड बनाने के लिए आपरेटर 500 से 1000 रूपये तक कर रहे हैं अवैध वसूली   सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सदर तहसील में राशन कार्ड ऑफिस के अंदर जो भी व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने आते हैं उनसे 500-1000 रू की डिमांड की जाती है।ताजा मामला सुलतानपुर तहसील का है एक व्यक्ति  राशन कार्ड बनवाने के लिए आॅपरेटर अनिल के पास गया तो राशन कार्ड बनाने के लिए अनिल ने उससे 1000 रू की डिमांड की वंही व्यक्ति ने 1000 रू देने से मना किया बोला मैं गरीब हूं मैं 1000 रू नहीं दे पाऊंगा तब अनिल ने पूछा  आप कितने दे पाओगे तो उसने अनिल को ₹500 दिए अनिल ₹500 लेकर अपने पॉकेट में रख कर बोला जाओ आपका काम हो जाएगा।वहीं तहसील में बिना पैसे दिए राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है जब इस मामले में आॅपरेटर अनिल से बात की गयी तो उनका जवाब यह था कि मुझे कोई सैलरी नहीं मिलती है इसलिए हम रिश्वत लेते हैं और यह भी बोले यहां जितने ऑपरेटर हैं उन सब को सैलरी नहीं मिलती है  तो वह कोई गरीब हो व अमीर सबसे पैसा लेकर ही राशन कार्ड बनायेंगे।एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा वह

प्रगतिशील किसान के खेत पर गेहूं की बुवाई देखने पहुंचे कुलपति

Image
  प्रगतिशील किसान के खेत पर गेहूं की बुवाई देखने पहुंचे कुलपति। वैज्ञानिक विधि से खेती कर अच्छी उपज पा सकते हैं किसान  डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अमानीगंज ब्लाक के बांसगांव में प्रगतिशील किसान श्री उमानाथ शुक्ल के घर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय कुमार गंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ गेहूं की उन्नतशील किस्म SW 25 की पंक्ति बुवाई विधि का अवलोकन करने पहुंचे । साथ ही खेत पर अन्य फसलों की मिश्रित खेती व वैज्ञानिक अनुप्रयोग देख कर अति प्रसन्न हुए । कुलपति ने किसानों के साथ संवाद में कहा वैज्ञानिक विधि के साथ खेती करने से किसान ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उमानाथ शुक्ल , डा अमरनाथ मिश्र, डा सुरेश कनौजिया , डा राजेश चौधरी , डा यशवंत सिंह ,डा सीताराम मिश्र इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

महंगाई की मार गांव गरीब की जनता पर सबसे ज्यादा - बृजेश रावत

Image
  महंगाई की मार गांव गरीब की जनता पर सबसे ज्यादा - बृजेश रावत  मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। प्रतिज्ञा यात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ नौवें दिन अमानीगंज ब्लाक के रानिकपुर ग्राम पंचायत से प्रारंभ होकर मिर्ची तालाब तुलसमपुर बाजार पूरे मस्तु बाबू शहादत का पुरवा होते हुए घिससुशाह शाह की मजार पर समाप्त हुई उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर कांग्रेस जनों द्वारा लगातार प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है इसी के क्रम में आज यात्रा प्रारंभ हुई जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा प्रियंका गांधी जी द्वारा की गई प्रतिज्ञा पर चर्चा की जिससे जहां महिलाओं ने महंगाई से परेशान होकर अपनी व्यथा बताई आज के दौर में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है यात्रा का नेतृत्व विधानसभा के संभावित उम्मीदवार बृजेश रावत ने की बृजेश रावत ने  महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को उनके बीच रखा महिलाओं को अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हुआ है गैस मूल्य वृद्धि का असर सबसे ज्यादा गांव की गरीब महिलाओं पर पड़ा है उनको दोबारा लकड़ी के चूल्ह

व्यवसाई के घर ताला ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान किया पार

Image
  व्यवसाई के घर ताला ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान किया पार। पूर्व में भी एक व्यवसाई के दूध मुंहे पुत्र पर असलहा रखकर चोरों ने बनाया था निशाना, जमकर की थी लूटपाट। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले हैं बुलंद ‌। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रेवतीगंज बाजार में चोरों ने फिर एक व्यवसाई के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। इसके पहले इस व्यवसायी के भाई मनोज गुप्ता को चोरों ने निशाना बनाया था। उसके दुधमुंहे बच्चे के गले पर असलहा रखकर लाखों की लूटपाट की थी। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। अभी तक पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखा है। पुलिस गश्त न होने की वजह से रेवतीगंज में चोरों के हौसले मस्त हैं। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।     बताया गया कि सोमवार की देर शाम चोरों ने रेवतीगंज बाजार में रेवतीगंज-बीकापुर मार्ग पर स्थित मुकेश गुप्ता के मकान को निशाना बनाया। भुक्तभोगी ने बताया कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 20 हजार

संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर जग कुमार उर्फ जग्गा के घर में मिला युवक का लहुलुहान शव

Image
  संदिग्ध परिस्थितियों में हिस्ट्रीशीटर जग कुमार उर्फ जग्गा के घर में मिला युवक का लहुलुहान शव बल्दीराय/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । गोली लगने से युवक की बताई जा रही है मौत।  बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी अंतर्गत दौलतपुर मजरे हेमनापुर की बीती रात की है घटना। थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है मामला।   मृतक युवक अयोध्या जिले के बीकापुर का बताया जा रहा है निवासी।  हिस्ट्रीशीटर जग्गा की सक्रियता की भी बात आ रही है  सामने। गोलीकांड घटना से गांव में फैला दहशत का माहौल।  

गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाई,18 वर्ष पुराने मामलें में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
  गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाई,18 वर्ष पुराने मामलें में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार  छतरपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में गौरिहार थाना प्रभारी  अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाई,  उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जोनवार द्वारा मुखबिर की सूचना पर हमराही स्टाफ की मदद से थाना के अपक्र 130/02 धारा-279,337 भादवि में फरार स्थाई वारंटी अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा पिता प्यारेलाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम ललपुर थाना राजनगर से गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा करीब 18 वर्ष से उक्त मामलें में फरार था,जो भोपाल में रहकर फरारी काट रहा था। जिसका स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था माननीय न्यायालय जेएमएफसी लवकुशनगर में पेश किया गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी थाना प्रभारी गौरिहार,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जोनवार, प्रधान आरक्षक रईस बाबू ,आरक्षक द्रुपाल, आरक्षक कुलदीप ,आरक्षक राजीव सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये किसने कहा तुमसे, बस राम तुम्हारे हैं... गौरीगंज में आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Image
 ये किसने कहा तुमसे, बस राम तुम्हारे हैं...  गौरीगंज में आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गौरीगंज (अमेठी)।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शहर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के मंच पर शनिवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ कवि सम्मेलन में आए कवियों को सुनने के लिए श्रोता रात भर डटे रहे कवियों को श्रोताओं से जमकर प्यार दुलार मिला। इस मौके पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों व कॉलेज प्रबंधकों को जगदीश पीयूष स्मृति अमेठी रत्न सम्मान से नवाजा गया। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को ओर अवधी के सूर्य स्वर्गीय जगदीश पीयूष पावन स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन का प्रारंभ पीलीभीत से आई कवियत्री एकता भारती ने मां शारदा की वन्दना से किया। दिल्ली के आफताब आलम ने भी सबसे पहले मां शारदा की वंदना की आफताब ने पढ़ा 'मां शारदे मुझे ज्ञान दे, मेरे देश को सम्मान दे, भारत बने प्रतिमान अब इसको नई पहचान दें। आफताब ने राम पर प्रस्तुत अपनी रचना 'ये किसने कहा तुमसे बस राम तुम्हारे हैं, वो जितने तुम्हारे हैं, उतने ही हमारे हैं सुनाकर श्रोताओं को खूब काव्य पाठ करने राजस्थान से आए कवि रामभदावार वाहवाही

विद्युत विभाग के बिना आदेश के ही विद्युत पोलों पर लग रही स्ट्रीट लाइटें

Image
 विद्युत विभाग  के बिना आदेश के ही विद्युत पोलों पर लग रही स्ट्रीट लाइटें मिल्कीपुर ,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।। विद्युत विभाग के बिना अनुमति के ही नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के विभिन्न गांव में विद्युत पोलों पर लग रही लाइटें। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में विकास की गंगा बहती तो दिखाई दे रही है लेकिन एक विभाग दूसरे विभाग के राजस्व को दबाने में भी कोई कोर कसर नहीं रख रहा है। नवसृजित नगर पंचायत का गठन 4 ग्राम पंचायतों को जोड़कर किया गया है। नगर पंचायत के विभिन्न गांव में लगे विद्युत पोलों पर नगर पंचायत के लाइनमैन बद्री द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। ग्रामीणों को अब गांव के किसी भी गली में आने जाने पर अंधेरा तो नहीं रहेगा गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों में खुशी की लहर है। नगर पंचायत में लगे विद्युत पोलों पर लगने के लिए 138 स्ट्रीट लाइटें आई हुई है जो की एक-एक लाइट 90-90 वाट की बताई जा रही है।   लगभग लगभग गांव में लाइटें लग ही गई है जिन स्थानों पर अभी तक नहीं लग पाई है वहां नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा लाइटें लगवाई जा रही है। सूत्रों का

विधायक राम चन्द्र यादव ने विद्युत दुर्घटना के आश्रितों को वितरित किया धनराशि

Image
  विधायक राम चन्द्र यादव ने विद्युत दुर्घटना के आश्रितों को वितरित किया धनराशि रुदौली अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।        रविवार को रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने डाक बंगला परिसर रुदौली (नहर कोठी) पर विधानसभा क्षेत्र के विद्युत दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारीजनों को बिजली विभाग की ओर से धनराशि वितरित किया। विधायक के प्रयास से बिजली विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए 20 लाख 30 हजार रुपये की स्वीकृति की गई है। विधायक ने बताया कि विद्युत दुर्घटना में हुई छतिपूर्ति के लिए विधानसभा क्षेत्र के विनोद कुमार पुत्र राम भोले ग्राम शाहपुर पोस्ट सुजागंज तहसील रुदौली को मानवीय घातक विद्युत दुर्घटना में पांच लाख, श्रीमती शीला पत्नी जगजीवन निवासी ग्राम मलना का पुरवा पोस्ट एवं तहसील रुदौली को चार लाख, शालिक राम पुत्र भगवानदीन ग्राम सलेमपुर पोस्ट शाहपुर तहसील रुदौली की भैंस के मरने पर तीस हजार, प्रियंका देवी पुत्री राम सहाय यादव निवासी ग्राम मानापुर मजरे कोलवा तहसील रुदौली को एक लाख, रघुवीर पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम मल्ला का पुरवा पोस्ट एवं तहसील रुदौली मानवीय घातक दुर्घटना के तहत पांच लाख

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर फार्मों की सुपर चेकिंग कर सम्बंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Image
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर फार्मों की सुपर चेकिंग कर सम्बंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश       सुलतानपुर 22 नवम्बर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0 प्र0 लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में फार्मों की सुपर चेकिंग की स्थिति का आकस्मिक निरीक्षण कर कम्प्यूटर से सत्यापन किया। उन्होंने जनपद के पांच विधान सभा क्षेत्र 187-इसौली व 188-सुलतानपुर, 189-सदर, 190-लम्भुआ व 191-कादीपुर के मतदाता सूची के सम्बंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से विभिन्न विन्दुओं पर जानकारी ली।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता द्वारा 187-इसौली विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 82 प्राइमरी पाठशाला पूरे लोधी के 10 फार्मों की क्रास चेकिंग की गयी। सत्यापन के दौरान छः फार्मों में लिपिकीय त्रुटि तथा 4 फार्मों में मतदेय स्थल पर गलत फीड होना पाया गया। उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित किया कि इसका निराकरण कराया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने रविवार को विधा