Posts

Showing posts from April, 2022

युवा जनकल्याण समिति 3 मई को मनायेगी चिरंजीवी भगवान परशुराम कि जयंती

Image
युवा जनकल्याण समिति 3 मई को मनायेगी चिरंजीवी भगवान परशुराम कि जयंती रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने दिनांक 3 मई दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर युवा जनकल्याण समिति के समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को परशुराम जी कि जयंती मनाने कि घोषणा किये। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने समस्त ब्राम्हण समाज व विप्रजनों से भी सोशल मीडिया के माध्यम से परशुराम जी कि जयंती मनाने के लिए अपिल किये। ब्राह्मण व विप्र वर्ग किसी संगठन में ना रहते हुए भी स्वयं भगवान परशुराम जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन करें,परशुराम जी को स्मरण करना ब्राह्मण कुल के लिए महान कार्य है साथ ही जितने भी परशुराम जी के भक्त वाले संगठन है वह सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ जयंती मनावें व ब्राह्मण समाज कि रक्षा व एकता कि दिशा में सदैव समर्पित रहें। कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम श्री विष्णु जी के छठे अवतार हैं तथा हिंदू मान्यताओं के अनुसार परशुराम जी चिरंजीवी है,इसीलिए परशुराम जी का

संसार में कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं : आलोकानन्द व्यास जी

Image
  संसार में कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं : आलोकानन्द व्यास जी रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय रुदौली अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ग्राम व पोस्ट मीरमऊ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास बाल आलोकानन्द व्यास जी ने भगवान कृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।व्यास जी ने कहा कि परमात्मा ही परम सत्य है। जब हमारी वृत्ति परमात्मा में लगेगी तो संसार गायब हो जाएगा। प्रश्न यह है कि परमात्मा संसार में घुले-मिले हैं तो संसार का नाश होने पर भी परमात्मा का नाश क्यों नहीं होता।इसका उत्तर यही है कि भगवान संसार से जुड़े भी हैं और अलग भी हैं। आकाश में बादल रहता है। और बादल के अंदर भी आकाश तत्व है। बादल के गायब होने पर भी आकाश गायब नहीं होता। इसी तरह संसार गायब होने पर भी परमात्मा गायब नहीं होते। संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं है।कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के घरों से माखन चोरी की। इस घटना के पीछे भी आध्यात्मिक रहस्य है। दूध का सार तत्व माखन है। उन्होंने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया अर्थात सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छ

स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र

Image
  स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज कस्बा स्थित चंद्रबली सिंह उर्मिला पीजी कॉलेज शिवनगर कुमारगंज में रविवार को योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत स्नातक एवं वी.एड के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। फोन मिलते ही सभी बच्चे खिलखिला उठे। इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक चंद्रबली सिंह एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई स्मार्टफोन वितरण योजना आपको आधुनिक शिक्षा की तरफ एक कदम आगे बढ़ाता है । उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से ऑनलाइन क्लास  शुरू हुई लेकिन बहुत से छात्र-छत्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं थे इसलिए वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जाते थे। कोरोना काल में जो समय बर्बाद है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। छात्रों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने छात्रों को  स्मार्टफोन देने की योजना शुरू की, मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मार्ट

"परिक्रमा कर रहे साधुसंतों ने चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग परिवर्तित न करने की मांग दोहराई"

Image
  "परिक्रमा कर रहे साधुसंतों ने चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग परिवर्तित न करने की मांग दोहराई" मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  अवध क्षेत्र की प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे परिक्रमा प्रमुख सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पारंपरिक परिक्रमा का जत्था शनिवार की रात आस्तीकन बाजार में स्थित श्री आस्तीक आश्रम के समीप परिषदीय विद्यालय प्रांगण में भण्डारे के बाद रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह अपने अगले पड़ाव स्थल के लिए रवाना हुआ और ग्राम कहुआ के महादेवन  देवस्थान पर ग्रामीणों द्वारा साधुसंतों के लिए दोपहर भोजन विश्राम की व्यवस्था की गई। परिक्रमा में शामिल साधु संतों द्वारा कुछ पड़ाव स्थलों पर शासन प्रशासन द्वारा अव्यवस्था और उपेक्षा का आरोप लगाया गया है। पड़ाव स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था न होने की भी बात कही गई।क्षेत्र में मार्ग की उखड़ी गिट्टियां तथा गर्मी और धूप भी परिक्रमार्थियों के आस्था को नहीं डिगा सकी।     इस मौके पर ग्रामवासियों और साधु संतो ने सरकार व शासन प्रशासन से मांग की कि जो सनातन परिक्रमा मार्ग राजनीतिक कारणों से बदल कर अस्थना, कुम्भी, ब

अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर प्रशासन की टेढ़ी नज़र

Image
  फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । रिपोर्ट: विवेक मिश्र अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गयी है। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के नगर कायमगंज में तीन अस्पताल प्रशासन ने सील करा दिए। एक प्रसूता की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया था। पुल गालिब तिराहा स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में बुधवार रात प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। शुक्रवार शाम डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा ने अवैध रूप से संचालित तीन अस्पतालों को सील कर दिया। इसके बाद दो अस्पताल संचालकों और एक झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुल गालिब तिराहा स्थित कृष्णा हास्पिटल में शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मजहरा निवासी दीपू की गर्भवती पत्नी रिंकी (28) को भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन किया गया। बुधवार रात खून की कमी से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा काटा तो अस्पताल संचालक डॉ. पुष्पेंद्र यादव व कर्मचारी अस्पताल में ताला डालकर फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले ने तूल पकड़ा तो डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा शुक्रवार शाम कृष्णा हास्पिटल पहुंच

गोरखपुर से दो बङी ख़बरें

Image
युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने चलाया अमृत मिशन अमृत मिशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों कि बुझेगी प्यास: कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तेज गर्मी को देखते हुए जरुरतमंदों में निःशुल्क शितल पानी बोतल व बिस्किट पैकेट वितरण करने का मुहिम प्रारंभ किया है. समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने मिशन अमृत के माध्यम से सम्पूर्ण गर्मी माह में हजारों जरूरतमंद लोगों व बच्चों मे पानी व बिस्किट बांटने के लिए प्रयासरत हैं, समाजसेवी ने दिनांक 19 अप्रैल दिन मंगलवार को राजेन्द्र नगर बरगदवां मार्ग पर सड़क के किनारे रह रहे बसफोड़ व जरुरतमंद लोगों मे नि:शुल्क बिस्किट व पानी का बोटल वितरण कर लोगों के प्यास बुझाने का पूनित कार्य किये. समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा अमृत मिशन के तहत लघु स्तर पर रोजाना सैकड़ों प्यासे जरुरतमंदों को पानी पिलाने का कार्य किया जायेगा. नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि सेवा मन से किया जाये

मिल्कीपुर अयोध्या से चार बङी ख़बरें

Image
  प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित तालाब में पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ। तालाब में और मगरमच्छ होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तुलसमपुर के पास तालाब के किनारे सोमवार मंगलवार की रात विशालकाय मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुमारगंज वन रेंज के अधिकारियों सहित पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी देवगांव ने सिपाहियों के साथ जाबांजी दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से फंदे में फंसाकर पेड़ से बंधवा दिया है। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि एक ग्रामीण को तालाब के बाहर मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों ने गुहार लगाई। हल्ला शोरगुल सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तालाब से मगरमच्छ  पकड़ वाये जाने के लिए प्रधान को भी जानकारी दी। ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने तालाब मे

सरकार के स्कूल चलो अभियान की जिम्मेदार अधिकारी ही निकाल रहे हवा

Image
 सरकार के स्कूल चलो अभियान की जिम्मेदार अधिकारी ही निकाल रहे हवा कर्तव्य एवं दायित्व को भूल शिक्षक जलसे में मशगूल रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश सरकार जहां एक ओर विद्यालय में तैनात शिक्षकों को डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में नौनिहालों का शत प्रतिशत नामांकन कराए जाने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है वही दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की उस आदेश निर्देश की हवा निकालने पर तुल गए हैं। इसका  ज्वलंत उदाहरण मंगलवार को मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्म डांडा में देखने को मिला। जहां राज्य शिक्षक पुरस्कार की लालसा में विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बिना किसी शासकीय संसाधन के विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा क्षेत्र में तैनात दर्जनों शिक्षकों को एकत्र कर वाहवाही लूटी गई है। यही नहीं सबसे मजे की बात तो यह है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे की मौजूदगी में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भूल मिल्कीपुर के शिक्षक कर्म डांडा विद्यालय में आ

मिल्कीपुर सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में 535 लोगों ने कराया पंजीकरण

Image
  मिल्कीपुर सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में 535 लोगों ने कराया पंजीकरण सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने फीता काट कर किया उद्घाटन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। मंगलवार को लगाए गए इस स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, परिवार कल्याण, टीकाकरण कोविड- जाँच, हड्डी रोग, बाल रोग, होम्योपैथी, आयुष विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, खेल एवं फूड सेफ्टी सहित 14 विभागों के स्टाल लगाए गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 535 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बीमारियों का इलाज किया गया। पंजीकरण कराने वालों में 253 पुरुष एवं 282 महिलाएं शामिल रहीं। खेल विभाग से संबंधित और दिव्यांग से संबंधित लोगों को उनकी उपयोगिता का संयंत्र भी दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम भी कराया गया। एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन

अपने टूटे पंख संभालो,उङने का प्रयास करो -मुकेश शुक्ल

Image
  अपने टूटे पंख संभालो,उङने का प्रयास करो -मुकेश शुक्ल सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन राममिलन शालिकराम  ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बल्दीराय में आयोजित किया गया। जिसमें दूरदराज से आए कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत कर मौजूद श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें बल्दीराय तहसील अंतर्गत राममिलन शालिकराम  ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में कबि गोष्ठी  एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें दूरदराज से आए कवियों ने अपनी कविता पाठ करते हुए  कबि अनिल कुमार वर्मा ,,मधुर,, शीतल निर्मल सा झरकर नित ,आगे को ही बहते जाना ।इस जीवन का है अर्थ यही उन्नति पथ पर चढ़ते जाना पढ़ा तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। पीयूष प्रखर ने कविता पाठ करते हुए दूर इतना सफल नहीं होता, इश्क तुमसे अगर नहीं होता, पढ़ा तो लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। पुष्कर सुल्तानपुरी ने पढ़ा ऊपरवाला बैठा मुझसे ,कैसा कैसा काम लिया, लोगों ने देखा हैरत  से और कलेजा थाम लिया ।तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।  कुमारगंज से आये कि श्रीकृष्ण द्वि

ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण पर मिलेगा 5 साल तक ब्याज की छूट

Image
 ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु बैंक ऋण पर मिलेगा 5 साल तक ब्याज की छूट रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।   खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ में अधिकतम परियोजना लागत रू0 10 लाख तक बैंक ऋण हेतु कक्षा 8 उत्तीर्ण, पालीटेक्निक /आईटीआई उत्तीर्ण एवं पूर्व से कार्यरत परम्परागत कारीगर/अनुभवी व्यक्तियों जो ग्रामीण क्षेत्र के मूल निवासी हो एवं ग्रामीण क्षेत्र में ही स्वउद्यम स्थापित करने के इच्छुक हो तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, आवेदन कर सकते है। योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं) को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना अनिवार्य है। बैंक से प्राप्त पूॅजीगत ऋण पर (कार्यशील पूॅजी को छोड़कर) सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को 04 प्रतिशत ब्याज के अलावा शेष ब्याज जबकि आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को सम्पूर्ण ब्याज भुगतान लगातार 05 वर्षों तक राज्य सरकार/विभाग द्वारा किया

श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मंत्री हुए मनोनीत

Image
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए इसे टच करें   श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मंत्री हुए मनोनीत बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के तत्वावधान में मेहमान रेस्टोरेंट सुलतानपुर के परिसर में मंगलवार को आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न किया गया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 18 अप्रैल 2022 को पशुधन प्रसार अधिकारी संघ सुलतानपुर का अधिवेशन/चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों के चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया गया। जिससे सर्वसम्मति से निर्विरोध श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिंह महामंत्री, आनन्द नारायण शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय सिंह आडीटर, सुशील कुमार यादव कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार संगठन मंत्री निर्विरोध मनोनीत हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि पशु पालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर भूदेव सिंह एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस एस यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की भा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों का हुआ इलाज

Image
  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों का हुआ इलाज रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।      तहसील क्षेत्र के  हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। सोमवार को लगाए गए इस स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, परिवार कल्याण, टीकाकरण कोविड- जाँच, हड्डी रोग, बाल रोग, होम्योपैथी, आयुष विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, खेल एवं फूड सेफ्टी सहित 14 विभागों के स्टाल लगाए गए थे। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के चलते मेले में मरीजों और चिकित्सकों के लिए की गई व्यवस्थाएं कमतर नजर आ रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 480 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उनकी बीमारियों का इलाज किया गया। खेल विभाग से संबंधित और दिव्यांग  से संबंधित लोगों को उनकी उपयोगिता का संयंत्र भी दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम भी कराया गया।     स्वास्थ्य मेले क

पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला,पत्रकार संगठनों में गहरा आक्रोश

Image
  पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला,पत्रकार संगठनों में गहरा आक्रोश पत्रकार संगठनों ने की हमलावरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई व तत्काल गिरफ्तारी की मांग रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । पत्रकार समाज का आईना होता है और आईना हमेशा वास्तविकता ही दिखाता है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि कुछ लोग वास्तविकता पसंद नहीं करते। समाज का एक वर्ग जो सच न तो सुनना चाहता है और न ही देखना वहीं समाज को सच दिखाने वाले पत्रकारों को अपना निशाना बना लेता है।  यूं ही कुछ दबंगों का निशाना बने हैं कोतवाली बीकापुर के ग्राम पुहपी निवासी पत्रकार विवेक तिवारी जिन पर शनिवार की रात बीकापुर से घर जाते समय गांव के ही कुछ दबंगो ने हमला कर उन्हें लहूलुहान करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है । पत्रकार विवेक तिवारी पर किए गए हमले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन एवं अन्य पत्रकार संगठनों ने गहरा आक्रोश जताते हुए हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ साथ  पत्रकार विवेक तिवारी को

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने लगाया कैम्प, गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

Image
  राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने लगाया कैम्प। गोष्ठी का भी हुआ आयोजन। पेयजल की गुणवत्ता की जांच कर शुद्ध जल पीने की दी प्रेरणा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में कैंप लगाकर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लोगों के घरों के पेयजल की जांच की गई।आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबाना आज़मी के विशेष सहयोग से आयोजित कैंप में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कोऑर्डिनेटर विशाल यादव ने जल जनित बीमारियों से जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए आवश्यक है कि शौचालय के सोखते को नल से 10 मीटर की दूरी पर बनवाया जाए और सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।प्रशिक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए 500 से कम टीडीएस का पानी होना चाहिए तथा शुद्ध जल के लिए नल की बोरिंग कम से कम 100 फीट से ज्यादा होनी चाहिए। कैंप में पानी की गुणवत्ता जांच रहे रही पूनम भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन दर्जन से अधिक लोगों के घरों के जल के नमूने की जांच की गई जिसमें क्

अवैध कब्जे दारों के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना

Image
  अवैध कब्जे दारों के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से नवीन परती भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। योगी सरकार का बुलडोजर भले ही सरकारी भूमि कब्जा करने वालों के ऊपर चल रहा हो लेकिन इसका असर मिल्कीपुर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील क्षेत्र के गांव में दिखाई  नहीं  दे  रहा है। जिसके चलते अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद हो गए हैं, तथा गांव सभा की आरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव मोहनवां में अभिलेखों में नवीन परती के खाते में दर्ज गाटा संख्या 264, 267, 268, 269 ,270 पर गांव के राम भवन ,रामप्रीति समेत 4 लोगों द्वारा अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है। गांव की कई महिलाओं ने अवैध कब्जा रुकवाने के लिए तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र दिया है। उसके बावजूद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हो सका है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चिलबिली अंतर्गत ग्राम मोहनवां में नवीन परती की जमीन

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

Image
 गोरखपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ गोरखपुर एवं कुशीननगर के माध्यम से व्यापार मंडल खडडा कुशीननगर के द्वारा न्यू विवाह भवन वार्ड नम्बर 6 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्त दान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विवेकानंद पांडेय जी थे।  मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है खडडा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।  मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अगर स्वस्थ्य है तो रक्तदान करना चाहिए।  रक्तदान से नहीं है कोई नुकसान आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की ज

समाज को संगठित होने की प्रेरणा देते हैं महापुरुष : उमेश

Image
समाज को संगठित होने की प्रेरणा देते हैं महापुरुष : उमेश मनाई गई महापदम नंद जी की 2411 वीं जयंती गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जिला इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में महापदम नंद जी की 2411वीं जयंती आज रानीडीहा दिव्य नगर स्थित गुरु गोलवलकर जी विद्यालय परिसर में मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर उमेश नंद ने कहा कि महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व समाज को प्रेरणा देते हैं। उनकी जयंती समाज को संगठित होने का संदेश देता है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर जेपी शर्मा नंद ने कहा कि हमें महापुरुषों के इतिहास को घर घर और जन-जन तक पहुंचाना होगा तभी समाज में सामाजिक चेतना पैदा होगी। विद्यालय के संस्थापक मनिंदर चौधरी ने कहा कि जिस समाज का कोई इतिहास नहीं होता उस समाज का विकास नहीं होता। जब तक समाज अपने इतिहास को नहीं पढ़ेगा तब तक समाज का सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास नहीं हो सकता। अध्यक्षता करते हुए विनय शर्मा नंद ने नंद वंश के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नंदवंश प्राचीन भारत का एक राजवंश था।पुराणों में इसे महापद्म

कम्पिल में गरजा बाबा का बुलडोजर, तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनवाया गया था गेस्टहाउस

Image
  कम्पिल में गरजा बाबा का बुलडोजर,  तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बनवाया गया था गेस्टहाउस इस्तेमाल की गयी भूमि का 57 हजार रुपया वसूला जायेगा किराया फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की देखरेख में हुई कार्यवाही सीएम योगी आदित्यनाथ की अवैध निर्माणों पर सख्ती के बाद तहसील प्रशासन की टीम इस समय अवैध निर्माण के लेकर बेहद सख्त हो गई है। इसके मद्देनजर सपा नेता और कम्पिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव के द्वारा तालाब की भूमि पर बनवाए गए अवैध गेस्ट हाउस को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कमलाईपुर निवासी मुकेश चंद्र यादव की जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के अनुसार गांव पट्टी मदारी में तालाब की भूमि गाटा संख्या 262 पर कब्जा कर उदयपाल सिंह यादव ने गेस्ट हाउस बना लिया है। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। इसके चलते तत्कालीन तहसीलदार ने 25 जनवरी 2021 को राजस्व निरीक्षक को भूमि कब्जा मुक्त कराने व 57,000 रुपये अर्थदंड वसूलने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया। जिलाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद हरकत में आए तहसीलदार कर्मवीर स

रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का लगा वार्षिक सेमिनार

Image
  रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का लगा वार्षिक सेमिनार  रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का वार्षिक सेमिनार उत्सव 14 अप्रैल 2022 को तेधा बाजार में मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जी0 पी0 मिश्रा ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कोबिट काल में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर प्रकाश डालते हुए, उन्हें इस तरह की तमाम महामारिओं में इसी तरह सराहनीय कार्य करने की अपील की। करोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा अपने जान की परवाह किए बगैर जिस तरह से मरीजों की सेवा की ,वह बहुत ही सराहनीय कदम रहा । स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष डॉ0 जी0 पी 0मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की 70 परसेंट रूरल एरिया और 30 परसेंट शहरी एरिया में अनक्वालिफाइड चिकित्सक, जो बड़े-बड़े हॉस्पिटल चला रहे हैं ,जिसमें बड़े बड़े ऑपरेशन व गंभीर मरीजों को भर्ती कर ,उन्हें अनक्वालिफाइड डॉक्टरों द्वारा  इलाज किया जा रहा है ,यह एक चिंता का विषय है।

दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रामपुर बबुआन

Image
  दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रामपुर बबुआन गोली लगने से पांच घायल, सक्रिय होती पुलिस तब ना होता बवाल बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव में आज सुबह दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हो गई ।जिसमें एक पक्ष के लोगों ने असलहे से फायर कर दिया जिसमें दूसरे पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है दो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदीराय में भर्ती कराया गया हैं। घटनाक्रम में रामपुरबबुआन गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवकरन मिश्र तथा करुणा शंकर के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश का बिबाद चल रहा था। आज सुबह शिवकरन मिश्र का पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ बल्लू घरेलू सामान लेने के लिए गांव के ही किराना की दुकान पर गया था। वही करुना शंकर के पक्ष के शुभम, रविशंकर ,रमाशंकर, सत्यम सहित कई लोग पहुंच गए और चंद्रप्रकाश से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया। जिसमें सचिन, चंद्र प्रकाश, रोहित उपाध्याय, बब्बू समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सामुद

भाजपा विधायक सुरेश पासी ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल, हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने की फूल वर्षा

Image
  भाजपा विधायक सुरेश पासी ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल, हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने की फूल वर्षा जगदीशपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी मंडल हलियापुर में पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी का जगह जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने  स्वागत किया। सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । क्षेत्र के पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी ने विधायक बनने के बाद प्रथम आगमन में क्षेत्र का तूफानी दौरा किया।  जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं।  क्षेत्र की सम्मानित जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल कानून व्यवस्था उत्कृष्ट बनाने का कार्य करूंगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे भरपूर लाड प्यार दुलार बहुत सम्मान दिया है जिसका मैं ऋणी हूं।  ब्याज के रूप में मैं इसे आजीवन उतारने का प्रयास करूंगा रहूंगा। पूर्व मंत्री व विधायक के काफिले के साथ आगे आगे  अगुवाई करते हुए चल रहा था बुलडोजर

वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पांडेय के चाचा श्री एस०एन० पांडेय का हुआ आकस्मिक निधन

Image
वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पांडेय के चाचा एस०एन० पांडेय का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर अयोध्या/ मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत सरूरपुर के खरैला गांव के शिवनंदन पाण्डेय का दुखद निधन 13 अप्रैल को हो गया है।             देव बक्स बलदेव स्मारक इंटर कॉलेज हनुमानगंज सरूरपुर अयोध्या के थे शिक्षक। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्रामसभा सरूरपुर के पूरे खरैला में आज लगभग 10:00 बजे होगा।       बताते चलें कि श्री एस०एन ०पांडेय जब से हनुमानगंज विद्यालय नींव पड़ी तब से वह शिक्षण कार्य कर रहे थे। विद्यालय परिवार तथा मिल्कीपुर क्षेत्र में शोक की लहर। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने बताया कि एस०एन० पांडेय के न रहने पर विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण व्यक्ति को खोया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

श्रीमद्भागवत के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन

Image
श्रीमद्भागवत के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन  रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कुमारगंज नगर पंचायत क्षेत्र के उसरहन भवानी माता स्थान पर चल रहे सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के निकट स्थित उसरहन भवानी माता स्थान पर 9 वर्षों से लगातार चैत्र के नवरात्र में कथा व्यास पंडित सुशील मिश्रा "जिद्दी बाबा" द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा की जाती है।  कथा सुनने के लिए कुमारगंज, जोरियम, सिधौना, बवां, शिवनाथपुर समेत कृषि विश्वविद्यालय में रहने वाले कर्मचारी अधिकारी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया, कथा व्यास जिद्दी बाबा द्वारा भगवान के विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर भगवान के भक्तों को 7 दिनों तक सुनाया गया। कथा के समापन होने पर हवन पूजन किया गया जिसके बाद भंडारा शुरू हुआ भंडारे में बड़ी संख्या

बल्दीराय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में निकाली गई विद्यालय चलो अभियान रैली

Image
  बल्दीराय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में निकाली गई विद्यालय चलो अभियान रैली बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार चार अप्रैल को 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया. योगी सरकार दूसरे कार्यकाल में प्राइमरी शिक्षा पर अपना पूरा फोकस दे रही है और चीजों को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। विद्यालयों लगभग कायाकल्प कर चुकी हैं। इसी क्रम में 13 अप्रैल को तहसील व शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत बघौना ग्राम पंचायत में कम कम्पोजिट विद्यालय बघौना व प्राथमिक विद्यालय बघौना प्रथम के समस्त अध्यापक व बच्चों ने मिलकर स्कूल चलो अभियान, अभिभावक जन जागरूकता रैली निकाली। हम आपको दिखा रहे हैं कि दोनों विद्यालयों के बच्चे अध्यापक सामूहिक रूप से बड़ा बाजार वह गांव की गलियों से होते हुए रैली निकाली। आप हमारे साथ बने रहिए। इसी क्रम में बल्दीराय क्षेत्र के और भी कई विद्यालयों ने रैली निकाली है। हम आपकी मुलाकात वहां के अध्यापकों से भी करवाने का प्रयास करेंगे। इस समय बच्चों द्वारा अद्भुत नारे लगाए जा रहे थे।  मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम