Posts

Showing posts from December, 2021

*चित्रकला के जरिए बच्चे उठाएं अपने गांव की समस्याएं, हम कराएंगे निदान : सांसद*

Image
 *जिले में अवैध आरा मशीन,भठ्ठें व पशु हाट को बंद कराने का दिशा की बैठक में मेनका ने दिया निर्देश* *जो ग्राम प्रधान साफ कराएंगे जलाशय, बनाएंगे वन ,उन्हें हम देंगे सौगात,करेंगे सम्मानित: सांसद मेनका* *चित्रकला के जरिए बच्चे उठाएं अपने गांव की समस्याएं, हम कराएंगे निदान : सांसद* सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक में 41 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा की। विधायकों व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के साथ की गई बैठक में अवगत कराया कि जिले में 160 गांव में मेहंदी की खेती की जा रही है,उन्होंने बताया कि 4 लाख 39 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत  6173 इज्जत घर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण पेयजल योजना में 5 नलकूप स्थापित कर दिए गए हैं। सांसद श्रीमती गांधी ने 36 करोड़ रुपए की लागत से शास्त्रीनगर में बनाई गई पेयजल टंकी का प्रयोग न किए जाने एवं शास्त्रीनगर

बांसगांव लोकसभा व विधानसभा का विकास करना ही लक्ष्य: कमलेश पासवान

Image
  बांसगांव लोकसभा व विधानसभा का विकास करना ही लक्ष्य: कमलेश पासवान  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और बांसगांव विधानसभा के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने सांसद निधि से गगहा विकास खण्ड के विभिन्न आठ गांवों में ₹ 72.647 लाख से 1195 मीटर सड़कों को शिलान्यास किए।   बांसगांव की जनता होगी खुशहाल: डॉ० विमलेश पासवान  बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और बांसगांव विधानसभा के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने सांसद निधि से गगहा विकास खण्ड के बांसगगहा में डिंपू शुक्ला के घर से सी०सी० रोड़, मेहंदिया खास में जयगोविंद मास्टर के घर से सी०सी० रोड़, डिहुलपार में अवशेष सी०सी० रोड़, सिहाईजपार में बागीचे से पारस शाही के मकान तक सी०सी० रोड़, रावतपार माया शाही के  मकान से सी०सी० रोड़, मजुरी खास में केशव मौर्या के चक्की से सी०सी० रोड़, बेदादार में प्राथमिक विद्यालय से सी०सी० रोड़ और गडही में मुख्य तिराहे से इन्टरलाकिंग का शिलान्यास किए। इस अवसर पर डॉ विमलेश पासवान ने कहा कि सड़क बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जनता और ग्रामीणों को मिलेगी खुशीहाली और आने-जान

विद्यालय विकास के तीन महत्वपूर्ण घटक ग्राम प्रधान, सचिव और एसएमसी अध्यक्ष ;सुरेश राय

Image
  विद्यालय विकास के तीन महत्वपूर्ण घटक ग्राम प्रधान, सचिव और एसएमसी अध्यक्ष ;सुरेश राय विद्यालयों का समुचित कायाकल्प के साथ हमारे ब्लॉक के विद्यालय आदर्श विद्यालय बने;रजनीश द्विवेदी       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के मुख्यालय पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,सचिव व ग्राम प्रधान का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सहजनवा श्री सुरेश राय जी, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख पाली शशि प्रकाश सिंह तथा खंडशिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।    कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय का समुचित विकास और बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे किया जाए इस पर चर्चा करना था  । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश राय  ने कहा कि विद्यालय विकास के तीन महत्वपूर्ण घटक है ग्राम प्रधान, सचिव और एसएमसी अध्यक्ष अगर हमारी तीनों घटक मिलकर कार्य करें तो निश्चित ही विद्यालय और बच्चों का संपूर्ण विकास होगा । उन्हो

सड़क नियमों का पालन आम जनमानस जरूर करें- डॉ वीरेंद्र

Image
  सड़क नियमों का पालन आम जनमानस जरूर करें- डॉ वीरेंद्र  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।भारत और राज्य सरकार द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कैसे किया जाए एवं सड़क पर वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान सावधानीपूर्वक रखा जाए जिससे कि आम जनमानस अपनी यात्रा सुखद बना सके उक्त बाते चानमति एजुकेशन एंड टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण के सेमिनार हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेन्द्र राजभर ने कहीं । इस अवसर पर बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सड़क यातायात नियम पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। बीएड प्रशिक्षु अंशु ने "खुद की जिंदगी को अगर है बचाना है हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना है प्रशिक्षु आज़ाद ने " शाम का साया छिपा जा रहा है, उम्मीदों का पताका ढहा जा रहा है। मरें जा रहे है, दीपक तले कीड़े जैसे, लगता है उम्मीदों पर कफन डाला जा रहा है।प्रशिक्षु द्वारिकाधीश ने " नज़र हटी दुर्घटना घटी"।डीएलएड विजय प्रताप ने यदि यातायात नियमो का पालन नहीं करोगे, तो इसका जुर्माना

भारतीय आवाम एकता पार्टी कि शपथ ग्रहण समारोह में जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता

Image
भारतीय आवाम एकता पार्टी कि शपथ ग्रहण समारोह में जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी: मिर्जा इशरार अहमद गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 25 दिसम्बर दिन शनिवार को शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब में भारतीय आवाम एकता पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता शपथ ग्रहण व प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मिर्जा इसरार अहमद व विशिष्ट अतिथि के रूप मे युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 शम्भू शरण पाण्डेय  की उपस्थित में मुख्य अतिथि ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 कौशल पाण्डेय जी की अनुमति से आरिफ आलम खान को उ.प्र. प्रदेश सचिव, सुनील पाण्डेय को प्रदेश सचिव, अश्वनी चौबे को प्रदेश सचिव, श्री देवेन्द्र पाण्डेय को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुशील पाण्डेय को जिलाध्यक्ष देवरिया और संजय गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, गोरखपुर, राहुल कश्यप को ब्लाक अध्यक्ष खोराबार , मोहम्मद हाशिम को जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर, मोहम्मद आजाद को जिला सचिव गोरखपुर, रामकरन सिंह को वार्ड अध्यक्ष, हुमॉंयूपुर उत्तरी को माला पहनाक

पासी समाज के गौरव के प्रतीक थे बिजली पासी: कमलेश पासवान

Image
 पासी समाज के गौरव के प्रतीक थे बिजली पासी: कमलेश पासवान  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । महाराजा बिजली पासी का जयंती और विशाल पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन फुटहवा ईनांर में बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान थे। विशाल पासी स्वाभिमान एकता सम्मेलन स्व.ओम प्रकाश पासवान के स्मृति व अखिल भारतीय पासी समाज महासंघ एवं अखिल भारतीय एकीकृत पासी सभा के संयुक्त तत्वावधान में आज फुटहवा ईनांर चौराहा,चौरी चौरा में महाराजा बिजली पासी का जयंती बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित महाराजा बिजली पासी का जयंती बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि महाराजा बिजली पासी, पासी समाज के ऐतिहासिक गौरव के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की बहादुरी की गाथाएं आज भी पासी समाज में चर्चा का विषय है। बिजली पासी ने तत्कालीन विदेशी आक्रांताओं से समाज व संस्कृति के लिए डटकर मुकाबला किया। ऐसे गौरवशाली महाराजा बिजली पासी आज भी पा

ललित कला महोत्सव में नाटक "आपन माटी आपन देश" का हुआ मंचन

Image
 ललित कला महोत्सव में नाटक "आपन माटी आपन देश" का हुआ मंचन       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । महात्मा गांधी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम ललित कला महोत्सव नाट्य प्रतियोगिता में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आकाश श्रीवास्तव लक्ष्य ग्रुप द्वारा नाटक "आपन माटी आपन देश" का सफल मंचन करके प्रथम विजेता साबित हुई तथा दूसरी टीम संभव कला मंच नाटक "अब ऐसा ही होता है" निर्देशक सौरभ चौधरी की टीम दूसरा स्थान प्राप्त की । दोनो ही नाटकों में ध्वनि संचालन का काम किया आकाश गोंड ने । नाटक में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवम छात्राएं आकाश श्रीवास्तव,सौरभ चौधरी,अमन कुमार,कीर्ति शुक्ला,संजना अग्रहरी कुणाल,सचिन गिरी,प्रशांत गुप्ता, अयूब,प्रिंस,सागर,राहुल,रौशन,अंश,मोनी सहानी और प्रियंका सहानी ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुए । रिपोर्ट:बेचन सिंह

"पेयजल बचत की सीख देने के लिए स्वच्छता टीमें रवाना"

Image
 "पेयजल बचत की सीख देने के लिए स्वच्छता टीमें रवाना" मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।हैंरिग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय से पेयजल एवं स्वच्छता टीमों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। आने वाले समय में जल की किल्लत को देखते हुए सरकार ने पेयजल बचत के लिए योजनाएं शुरू कर दी है।    हैरिंग्टनगंज ब्लॉक पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन व नमामि गंगे ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग से जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता टीमों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य यादव ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम बूंद बूंद जल की बचत करें। क्योंकि आने वाले समय में जल की बड़ी किल्लत होने वाली है। सरकार हर परिवार पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन द्वारा प्रयास कर रही है। परंतु लोग शुद्ध पेयजल का दुरुपयोग करते हैं।  कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विमलेश कुमार श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार वर्मा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल ही जीवन है। शुद्ध पेयजल उपलब्धता सीमित है। आने वाले समय में जल की किल्लत से सबको जूझन

बूंदाबांदी के साथ बादलों ने डाला डेरा, कड़ाके की ठंड करेगी नए साल का स्वागत

Image
 बूंदाबांदी के साथ बादलों ने डाला डेरा, कड़ाके की ठंड करेगी नए साल का स्वागत मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । दिसम्बर महीने के अंत में मौसम ने अपना शबाब दिखा ही दिया। जिले में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे। रुक-रुककर बूंदाबांदी भी होती रही। सुबह सूर्य देव ने दर्शन देने की कोशिश की, लेकिन बादलों की ओट के आगे उनकी एक भी न चली। शाम होते-होते ठंडी-ठंडी हवाओं ने अपना रुख बता दिया और लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है बुधवार को भी बूंदाबांदी की संभावना है। नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड से होगा। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश भर में मौसम में परिवर्तन आया है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण ठंडक भी बढ़ गई है। जिले में सुबह से ही मौसम खराब दिखने लगा था। हल्के-हल्के बादल छाए हुए थे। थोड़ी देर बाद धूप निकली, लेकिन फिर से बादल हो गए। दिन में काम पर निकले लोग भी सड़कों पर जल रहे अलाव के पास हाथ सेंकते नजर आए। शाम होते-होते ठेलों पर लोग चाय की चुस्कियों के साथ ठंड का आनंद लेते भी देखे गए। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग क

महंगाई छुटटा पशु और बेरोजगारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन

Image
  महंगाई छुटटा पशु और बेरोजगारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन किसान और नौजवान  विरोधी है भाजपा सरकार -अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कमरतोड़ महंगाई से जहां एक और किसान परेशान हो गया है वहीं दूसरी ओर बढ़ती हुई बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ कर रख दी है आज युवाओं के नौकरी मांगने पर उनके ऊपर पानी की बौछारें डाली जा रही हैं छुट्टा पशुओं का आलम यह है कि मुख्यमंत्री की आगरा में हो रही जनसभा में  छुटटा सांड घुस जाने पर हाहाकार मच गया तब भी उत्तर प्रदेश के मुखिया को  छुटटा सांडों की समस्या नहीं दिखाई पड़ रही है एक और जहां छुट्टा पशु फसलों को नुकसान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन के प्रकोप से दर्जनों लोगों की जान मिल्कीपुर क्षेत्र में जा चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने परिवर्तन का मन बना लिया है और पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में पुनः बनने जा रहे हैं वक्त विचार मिल्कीपुर तहसील के पांच नंबर चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्र

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का प्रयास लाया रंग

Image
 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का प्रयास लाया रंग।  उत्तर प्रदेश शासन ने कृषि विज्ञान केंद्र हेतु हस्तांतरित किया भूमि। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, जनपद- सोनभद्र को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव  शत्रुंजय कुमार सिंह का पत्र दिनांक 27-12 2021, जो निदेशक कृषि, उत्तर प्रदेश शासन को संदर्भित है , के द्वारा राजकीय कृषि क्षेत्र मंगुराही, रावटर्सगंज,सोनभद्र  की 12.1457 है (30एकड़) भूमि जो कृषि विभाग के स्वामित्व में है, को कृषि विज्ञान केंद्र, सोनभद्र जो आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत है को जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा संस्सुति एवं मंत्री परिषद द्वारा लिए गए निर्णयानुसार कृषि विभाग से कृषि विज्ञान केंद्र को हस्तांतरित किए जाने की कार्यवाही किए जाने का आदेश निर्गत् कर दिया गया है जो कि नि:संदेह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के अथक् प्रयास एवं इच्छाशक्ति का प्रतिफल है।  कुलपति डॉ बिजे

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बल्दीराय तहसील इकाई के अध्यक्ष बने भोला मिश्रा

Image
 भारतीय  राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बल्दीराय तहसील इकाई के अध्यक्ष बने भोला मिश्रा पत्रकारों की हर लड़ाई में अंतिम छड़ तक रहेंगे साथ-अनुराग बल्दीराय, सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।       भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार  महासंघ के तहसील बल्दीराय इकाई का हुआ गठन।भोला मिश्र सर्वसम्मति से दुबारा चुने गए तहसील अध्यक्ष। सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय ने अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियो के मनोनयन की घोषणा कर दी बधाई। कार्यकारणी गठन के मौके पर चुनाव अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय के साथ बल्दीराय पहुंचे जिला अध्यक्ष अनुराग द्विबेदी ने कहा कि जनपद का हर पत्रकार साथी मेरे परिवार का सदस्य है उसके हर सुख दुख में शामिल होना मेरी जिम्मेदारी है।चुनाव अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय ने बल्दीराय तहसील के सदस्यों की सहमति से तहसील बल्दीराय इकाई का गठन किया जिसमें तहसील अध्यक्ष के पद पर दुबारा भोला मिश्र को चुना गया ।इसी प्रकार महामंत्री बाल गोबिंद मौर्य,उपाध्यक्ष डॉक्टर राम सुमिरन विश्वकर्मा व राम करन शाहू तथा आबाद अहमद महासचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष कर्मराज शर्मा तुकांत,प्रवक्ता तकी मेहंदी,मी

बॉक्सिंग में प्रियांशु को मिला गोल्ड मेडल, गांव में जश्न का माहौल

Image
  बॉक्सिंग में प्रियांशु को मिला गोल्ड मेडल, गांव में जश्न का माहौल मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियांशु श्रीवास्तव ने वर्ष 2021 के यूथ गेम नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। हरियाणा के सोनीपत में आयोजित यूथ नेशनल गेम्स में 54 से 57 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के प्रतिद्वंदी बॉक्सर को हराकर प्रियांशु श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।गोल्ड मेडल जीतकर प्रियांशु ने अपने मां-बाप,क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशु के चाचा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांशु के हरियाणा से वापस घर लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।प्रियांशु की सफलता पर गांववासियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है। वहीं दूसरी ओर प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां एवं परिवारीजनों को दिया है कहाकि उन्हीं की प्रेरणा से मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

शमशाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी निलम्बित

Image
  शमशाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी निलम्बित फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने शमसाबाद ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कपिलदेव त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इसकी जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गई है। ग्राम पंचायत नगला बसोला में एक अप्रैल से 18 दिसंबर 2021 के मध्य 13 लाख 93 हजार रुपये ऑनलाइन व्यय होना दर्शाया गया, जबकि यही धनराशि सितंबर में निकाली गई है। व्यय विवरण में सुनीता कंट्रक्शन को चार लाख आठ हजार रुपये देना दिखाया गया है। यह धनराशि सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए दी गई, लेकिन निर्माण अभी तक अधूरा है। नगला बसोला में बालाजी ट्रेडर्स को सितंबर से नवंबर तक जिस कार्य के लिए 687420 रुपये भुगतान किया गया। वह कार्य अभी अधूरा है। गांव के राजेश कुमार के घर से रामनिवास के घर तक सीसी रोड के निर्माण की धनराशि निकाल ली गई, लेकिन कार्य अभी अधूरा पड़ा है। इन सभी वित्तीय अनियमितताओं में ग्राम पंचायत अधिकारी कपिलदेव त्रिपाठी को निलंबित किया गया है। रिपोर्ट: विवेक मिश्

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अमेठी का हुआ गठन

Image
  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अमेठी का हुआ गठन गौरीगंज 26 दिसंबर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद अमेठी की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजय कनौजिया की अध्यक्षता में रेजीडेंसी होटल गौरीगंज में की गई। जिसमे  जिले के 13 विकास खंडों से सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित हुए। बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया और सर्वसम्मति  से विवेक तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही राजमणि शर्मा जिला महामंत्री, गया प्रसाद शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा जिला प्रवक्ता, अशोक कुमार पांडे जिला मीडिया प्रभारी, अवधेश चंद यादव, राजकुमार शुक्ला, श्रीकांत शर्मा को जिला उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही राम सजीवन मौर्य जिला संगठन मंत्री ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,निर्मल तिवारी तहसील अध्यक्ष मुसाफिरखाना एवम शुकुल बाजार का संरक्षक  चुना गया।   इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला शाहगढ़, मुस्ताक अहमद गौरीगंज, सत्यम प्रकाश गिरि शुकुल बाजार, अशोक कुमार यादव अमेठी, फिरोज आलम जगदीशपुर, अवधेश कुमार बहादुरपुर सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

भाजपा ने लोगों को ठगा - सतीश चंद।

Image
  भाजपा ने लोगों को ठगा - सतीश चंद। सपा भाजपा की बी टीम - सतीश चंद्र। सुल्तानपुर अमेठी और लंभुआ विधानसभा से घोषित किए प्रत्याशी मिल्कीपुर मे बसपा का मंडलीय जनसभा संपन्न मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित डॉ बद्री प्रसाद सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों ही दल मिल कर दंगे कराते हैं। जनसभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने सुल्तानपुर से डा डी एस मिश्रा, लम्भुआ से उदयराज वर्मा और अमेठी से रागीनी तिवारी को पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित किया। रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के रामगंज के पास बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पार्टी की मंडलीय जनसभा आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा रहे। जनसभा में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव का बसपा नेताओं द्वारा भारी भर

"शिक्षक हर्षित के बीईओ बनने पर साथी शिक्षकों ने किया स्वागत"

Image
 "शिक्षक हर्षित के बीईओ बनने पर साथी शिक्षकों ने किया स्वागत" शिक्षक हर्षित बने वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।       मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम तुलापुर निवासी एवं तारुन ब्लॉक में अध्यापक के रूप में तैनात रहे हर्षित पांडे को बगल जनपद गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पहली नियुक्ति मिली है। जिससे साथी शिक्षकों में खुशी की लहर है। गृह जनपद पहुंचने पर बीईओ श्री पांडे का साथी शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।       ब्लॉक हैरिंग्टनगंज के तुलापुर निवासी हर्षित पांडे बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इनकी स्नातक शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बीएड और परास्नातक की शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से हुई है। बेसिक और इंटर कॉलेज की शिक्षा पिता के दरोगा होने के कारण अन्य जनपदों में ही हो पाई। पूर्व में शिक्षक के रूप में इनकी नियुक्ति मया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में हुई थी। प्रमोशन के बाद तारुन ब्लॉक में पोस्टिंग हो गई। लेकिन इनका प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास जारी रहा। हर्षित पांडे

सुशासन के तहत एसडीएम ने बघौना में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं

Image
  सुशासन के तहत एसडीएम ने बघौना में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । "गुड गवर्नेंस" सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चौपाल आयोजित कर एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही छोटे छोटे विवादों को गांव में ही मिल बैठकर सहमति से निपटाने की अपील की। साथ ही पिछले संपन्न हुए चुनावों में ग्राम पंचायत बघौना में मत प्रतिशत कम रहा, इस बात पर खेद प्रकट करते हुए जन अधिकार में विशेष मताधिकार का उपयोग करने की बात पर जोर दिया और उपस्थित ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। बताते चलें कि शुक्रवार 24 दिसम्बर को एसडीएम संजीव कुमार यादव ने गुड गवर्नेंस सप्ताह के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांव बघौना में चौपाल आयोजित की। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा ई गवर्नेंस के जरिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एसडीएम ने सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गांव को साफ सुंदर रखने के लिए भी ग

खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image
 खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम किया गया। गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 24 दिसंबर 2021 को चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामसभा तिलौली, विकास खण्ड सरदार नगर, जनपद गोरखपुर में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एन0पी0 मौर्य ने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार  योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुएआत्मनिर्भर बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब आप लोगों में से अलग-अलग प्रकार के उद्योग स्थापना कर अनेक व्यक्तियों को अतिरिक्त रोजगार देने का कार्य करें इससे आपके ही गांव में बेरोजगार लोगों को स्थानीय रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। महिलाओं को विशेष रूप से जागृत करते हुए यह कहा कि समूह के माध्यम से बहुत से ऐसे कार्य हैं जो किया जा सकता है तथा परिवार की आमदनी बढ़ाई जा

पत्रकारों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता- अनिल द्विवेदी

Image
  पत्रकारों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता- अनिल द्विवेदी उपजा की वार्षिक बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय इन्द्र नारायण तिवारी सुल्तानपुर २४दिसम्बर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शुक्रवार को शहर के प्रेस क्लब में यूपी जनरलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णय से महामंत्री नारायण तिवारी ने अवगत कराया ।आगामी वार्षिक कार्य योजना में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा पुलिस और प्रशासन द्वारा पत्रकारों की प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो ठीक नहीं है । उपजा संगठन का कोई पदाधिकारी या सदस्य अनायास पीड़ित किया गया तो आर पार के संघर्ष का ऐलान होगा । उपजा के प्रदेश कमेटी की बैठक मैं कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव की गतिविधियां तेज हुई है । जिसके लिए जिला कार्यकारिणी का चुनाव होना आवश्यक है । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित की अनुमति से प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है । उन्होंने कहा उपजा ट्रेड यूनियन संस्था है बाकी संस्थाएं स्वय

भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा सम्मेलन हुआ आयोजित

Image
फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आवास विकास कॉलोनी स्थित लोहिया ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। युवा सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने की।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रांशु दत्त द्विवेदी रहें। संबोधन से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित की। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पटका पहना कर स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा देश की आजादी के बाद भारत पर लंबे अरसे तक कांग्रेस का शासन रहा कांग्रेस जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करके वहां नया संविधान एवं प्रधानमंत्री चाहती थी लेकिन पंडित श्यामा प्रस

प्रगतिशील किसान के आवास पर महिलाओं को फूल के उत्पाद की प्रशिक्षण देते वनस्पति अनुसंधान के राष्ट्रीय निदेशक डॉ एसके तिवारी

Image
  प्रगतिशील किसान के आवास पर महिलाओं को फूल के उत्पाद की प्रशिक्षण देते वनस्पति अनुसंधान के राष्ट्रीय निदेशक डॉ एसके तिवारी। महिला वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह ने कार्यक्रम में शामिल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का किया उत्साहवर्धन। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अमानीगंज ब्लॉक के ग्राम बांसगांव में प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल के आवास  पर शुक्रवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के निदेशक डॉ एस के तिवारी अपनी पूरी वैज्ञानिक टीम के साथ पहुँचे और ग्लेडियोलस के कन्दों की बुवाई करवाई। टीम के   साथ में आई महिला वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फूल से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया । कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी, वनस्पति वैज्ञानिक डॉ सुरेश शर्मा, सूक्ष्म जीव वैज्ञानिक डॉ पुनीत चौहान, पुष्प वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह, सची गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

दो दर्जन लोगों को नयी जिंदगी देने वाले कलीम को किया गया सम्मानित

Image
 दो दर्जन लोगों को नयी जिंदगी देने वाले कलीम को किया गया सम्मानित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी समाज सेवा -पवन पांडे मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मानवता की सेवा ही सच्चे अर्थों में सबसे बड़ी समाज सेवा है 2 दर्जन से अधिक लोगों को उनकी जिंदगी वापस देने वाले मिल्कीपुर तहसील के धनेचा पूरे मक्खू  गांव निवासी कलीम को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच बोलते हुए उक्त विचार अमानीगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडे ने व्यक्त किया ! उन्होंने कहा कि  कलीम के ऊपर पूरे अध्याय जनपद को गर्व है जो 62 वर्ष की अवस्था में भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं खंडासा कुमारगंज व बल्दीराय थाना क्षेत्र में होकर गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में गिरने वाली लोगों की सूचना पाने के तत्काल बाद कलीम मौके पर पहुंच जाते हैं और लोगों को निकाल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते हैं इसके लिए कलीम किसी से कोई मांग भी नहीं करते हैं कलीम ने बताया कि अब तक 250 से अधिक लाशों को  नाहर से निकाल चुके हैं जबकि 2 दर्जन लोगों को नहर से जीवित निकालकर वे उनके परिवार

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित

Image
  मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित ।           सुलतानपुर 23 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के बैंक शाखाओं में स्थित आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान बैंक आफ बड़ौदा शाखा-लम्भुआ एवं यूको बैंक शाखा सुलतानपुर में आधार सेन्टर निष्क्रिय रहने की गंभीरता से लिया। उक्त बैंकों के जिला समन्वयक को आधार केन्द्र शीघ्र सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया।               उन्होंने पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम  ऋण रूपये 10 हजार का भुगतान कर चुके लोगों को द्वितीय ऋण रूपये 20 हजार उपलब्ध कराने हेतु भौतिक लक्ष्य 1087 के सापेक्ष केवल 51 आवेदन बैंक शाखाओं को प्राप्त होने पर अध्यक्ष द्वारा परियोजना अधिकारी, डूडा को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन प्रेषित करवाने हेतु निर्देशित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजनान्तर्गत बैंकों में

वेद वेदांग गुरुकुल आश्रम धनपत गंज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न

Image
  हे वीणापाणी ब्राह्मणी, श्वेत वस्त्रों को धारे हैं। कलम में धार दे दो मां, सभी तेरे सहारे हैं।                              -सिद्धि मिश्रा कभी उदासी छाई होगी कभी पांव में छाले होगें।  जीत हमेशा उन्हें मिलेगी जो ये सहने वाले होगें।। -कुलदीप पांडेय मयंक धनपतगंज सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । महान शिक्षाविद् , दलितोद्धारक के प्रणेता, जाति पाति विरोधी महान सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस  पर वेद वेदांग गुरुकुल आश्रम धनपत गंज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ फिल्मस मुंबई के निदेशक श्री धर्मेन्द्र वर्मा जी रहे। श्री वर्मा ने छुवाछूत, जातिवाद, का विरोध करते हुए आपसी भाईचारे पर बल दिया। आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ ,,,,,,,,,,,की वाणी वन्दना से हुई  प्रख्यात कवि पुष्कर सुल्तानपुरी ने कहा कि कैसे कोसू तुझको क़िस्मत, तुझसे टूटे साज मिले, कहर टीस नफ़रत में मुझको जीने के अंदाज़ मिले।  कौन करिश्मा कर देते हो जमीं फलक सब एक किए, मै भी उड़ सकता हूं मुझको पंख मिले परवाज़ मिले।। सुना कर खूब तालियां बटोरी।। कर्म राज शर्मा तुकांत ने पढ़ा कि चू

किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसानों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

Image
 किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन भानू ने  किसानों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । किसान नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान दिवस समारोह को भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाया  इस अवसर पर किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया किसान सम्मान समारोह में बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष  रमेश त्रिपाठी ने कहा कि भारत किसानों का देश है और किसानों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है यदि किसान समृद्ध होगा तभी देश तरक्की कर सकता है उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था जिसे अब तक साकार नहीं किया जा सका  है आज भी किसान बदहाली की जिंदगी जी रहा है  भारतीय किसान यूनियन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा पांडे ने महिला किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया किसान सम्मान समारोह में राम योग मिश्रा  जगदीश  उमाकांत श्रीवास्तव राहुल पांडे प्रदीप तिवारी आशा पांडे आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौ

केंद्रीय गृहमंत्री की प्रस्तावित जनसभा 28 दिसंबर को,पांचों विधानसभा में मोर्चा आयोजित करेंगा सम्मेलन

Image
  केंद्रीय गृहमंत्री की प्रस्तावित जनसभा 28 दिसंबर को,पांचों विधानसभा में मोर्चा आयोजित करेंगा सम्मेलन 2 जनवरी को जिले में पहुंच रही जन विश्वास यात्रा पांचो विधानसभाओं में जाकर जनता का प्राप्त करेंगी आशीर्वाद सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों, मोर्चा सम्मेलनों व जन सभाओं के माध्यम से तैयारी को रफ्तार पकड़ा रही है। विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने के लिए पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में भी आ चुकी है।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश प्रवास कार्यक्रम के दौरान 28 दिसंबर को 2:00 बजे सुल्तानपुर जिले में जनसभा प्रस्तावित है।उन्होंने बताया जल्द ही जनसभा स्थल का चयन कर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी जाएगी।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को धार देने के लिए पांचो विधानसभाओं में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सम्

कोर्ट की सख्ती के बाद विवादित किताब को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर FIR के आदेश

Image
  कोर्ट की सख्ती के बाद विवादित किताब को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर FIR के आदेश लखनऊ.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क .  कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ के कारण मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. इस किताब में हिंदु धर्म और हिंदुत्व की तुलना उन्होंने आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से की है. सलमान खुर्शीद ने अपनी इस किताब में विवादित शब्दों का प्रयोग किया है और इस कारण उन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. एसीजेएम कोर्ट ने उन पर एफआईआर के आदेश दिए हैं. एसएचओ बख्शी ने तीन दिन में एफआईआर दर्ज करके रिपोर्ट की कॉपी कोर्ट में भेजने का आदेश दिया है. इसके अलावा खुर्शीद पर यह भी अरोप है कि उन्होंने एक अपने एक इंटरव्यू में  हिंदुत्व की तुलना जानवर और हैवान से की है. गौरतलब है कि किताब के पेज नम्बर 113 पर ‘द सैफरोन स्काई’ शीर्षक में यह विवादित शब्द लिखे हुए. इससे हिंदु धर्म से जुड़े सभी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. गौरतलब है कि इससे पहले इस किताब पर आपत्ति करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक याचिका दर्ज की गई थी. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट न

क्या सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आ सकते हैं राजा भैया?

Image
 क्या सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आ सकते हैं राजा भैया? लखनऊ। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आ सकते हैं राजा भैया- सूत्र कुंडा से निर्दलीय विधायक रहने वाले राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी  के साथ- सूत्र भारतीय जनता पार्टी गठबंधन कर सकती है- सूत्र इस बात को लेकर सियासी गलियारों में अब चर्चाएं भी तेज हो गई हैं- सूत्र सूत्रों की मानें, तो आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी- सूत्र जिसके बाद 10 सीटों पर राजा भैया की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव में जा सकती है- सूत्र

फर्रुखाबाद: पुलिस विभाग में तबादला अभियान

Image
  फर्रुखाबाद: पुलिस विभाग में तबादला अभियान फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। फर्रुखाबाद में चुनावी पारा गरमाता जा रहा है और पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं है। सोमवार को 14 दरोगाओं के तबादले के बाद मंगलवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 103 कांस्टेबिलों के तबादले कर दिए। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबिल कन्हैयालाल यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, विवेक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, हुकुम सिंह यूपी 112 से थाना राजेपुर, गौतम चन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, सुरेशचन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, गोपाल ङ्क्षसह यूपी 112 से थाना कमालगंज, रणजीत सिंह यूपी 112 से थाना फतेहगढ़, अनिल कुमार यूपी 112 से थाना कम्पिल, मु0आरक्षी ना0पु0 प्रवेन्द्र सिंह यूपी 112 से थाना नवाबगंज, उपदेश कुमार यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, अशोक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, सन्दीप कुमार यूपी 112 से थाना मेरापुर स्थानान्तरित किए गए। इसी प्रकार कांस्टेबिल हरीशंकर यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, धीरजकुमार यूपी 112 से कोतवाली फर्रुखाबाद, अखिलेश कुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज, अक्षय कुमार यूप