Posts

Showing posts from October, 2024

गोवर्धन पूजा परिक्रमा से नष्ट होते हैं पाप- गजानंद शास्त्री

Image
  गोवर्धन पूजा परिक्रमा से नष्ट होते हैं पाप- गजानंद शास्त्री  सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।समरथपुर  गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास पूज्य गजानंद जी महराज ने कहा कि गोवर्धन पूजन करने से परिक्रमा करने से नष्ट हो जाते हैं समस्त पाप व्रजमंडल में स्थित गोवर्धन की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार पुलस्त्य ऋषि भ्रमण करते हुए द्रोणाचल पर्वत पर पहुंच गए। वहां द्रोणाचल पर्वत के पुत्र गोवर्धन पर्वत को देखकर पुलस्त्य ऋषि के मन में आया कि गोवर्धन पर्वत को ले जाकर काशी में स्थापित किया जाय। द्रोणाचल पर्वत और पुत्र गोवर्धन ने विचार किया कि यदि पुलस्त्य ऋषि की आज्ञा का पालन नहीं करते हैं तो वो श्राप दे देंगे। गोवर्धन ने पुलस्त्य ऋषि के सामने शर्त रखी कि आप जहां भी मुझे स्थापित करोगे, मैं वहां से आगे नहीं बढूंगा। पुलस्त्य ऋषि ने शर्त को स्वीकार कर अपनी हथेली पर धारण किया,और आकाश मार्ग से काशी नगरी के लिए प्रस्थान किया। गोवर्धन ने जब व्रजमंडल को देखा तो उसे स्मरण आया कि यहां पर मेरे प्रभु श्री कृष्ण का जन्म होने वाला है, और मुझे श्री कृष्ण लीला में सम्मिलित हो

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ खंड इकाई का हुआ गठन, अजय सिंह संयोजक राम नारायण सरोज बने सहसंयोजक

Image
19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक जगदीशपुर इकाई का हुआ गठन ।  अजय सिंह बने संयोजक ।  राम नारायन सरोज बने सहसंयोजक । अमेठी। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। शिक्षक हित में सतत रूप से तत्पर शिक्षकों के मध्य अपनी तेज कार्यशैली के लिए लोकप्रिय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक इकाई जगदीशपुर का आज भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति में गठन किया गया ।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक विवेक शुक्ला व सहसंयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा संगठन सदस्यों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता दिलाते हुए श्री अजय सिंह को ब्लॉक संयोजक व रामनरायन सरोज ब्लॉक सहसंयोजक तथा जगतपाल यादव, श्याम शरण विश्वकर्मा व शबाना अंजुम को सदस्य पद पर मनोनीत किया गया । इस अवसर पर विवेक शुक्ला द्वारा विकास क्षेत्र के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के तत्परता पूर्वक समाधान की तथा मान सम्मान की रक्षा की बात कही गई । अजय सिंह ब्लॉक संयोजक के द्वारा शिक्षकों के प्रत्येक संघर्ष में साथ खड़े होने तथा उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया । सहसंयोजक धीरेंद्र सिंह बघेल व उपस्थित समस्त जनों ने नव

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

Image
  उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित 55 शिकायतों में 2 का मौके पर हुआ निस्तारण रिपोर्ट: राम बरन प्रजापति  बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय तहसील में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला(आईएएस) की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।  जिसमें 55 शिकायतें आई। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 21, पुलिस विभाग से संबंधित 20, विकास विभाग से संबंधित 10, आपूर्ति विभाग से संबंधित 02 शिकायत प्राप्त हुई।  55 शिकायतों में 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।  समाधान दिवस में डीएसपी सौरभ सावंत, तहसीलदार अरविंद तिवारी, एसडीओ बिजली विभाग अरुण कुमार यादव, थाना प्रभारी बल्दीराय धीरज कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रहेंगी महिलायें

Image
करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रहेंगी महिलायें गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । श्री हनुमत ज्योतिष सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के अनुसार करवा चौथ व्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. इस वर्ष यह व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जायेगा. इस दिन कार्तिक संकष्टी चतुर्थी होती है,जिसे वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. चन्द्रोदय रात्रि मे 7 बजकर 40 मिनट पर होगा तभी व्रती महिलायें अर्घ्य देंगी तथा व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद करेंगी.  करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं और विवाह योग्य युवतियाँ अपने जीवनसाथी की लम्बी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करना और अर्घ्य देना आवश्यक होता है,इसके बिना करवा चौथ का व्रत सफल नहीं माना जाता है. ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने यह भी बताया की चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों पानी पीकर ही व्रती महिलाएं इस व्रत को खोलती हैं. करवा चौथ के दिन स्त्रियां शाम को चौथ माता,करवा माता और गणपति की पूजा करती है

जन्मोत्सव पर पेड़ लगाना पुनीत कार्य - गंगा प्रसाद

Image
जन्मोत्सव पर पेड़ लगाना पुनीत कार्य - गंगा प्रसाद  रिपोर्ट: राम बरन प्रजापति  पारा बाजार बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पूर्व ए.बी.आर.सी. बल्दीराय सुल्तानपुर गंगा प्रसाद द्वारा आम का पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया गया। सहाई एस पी सेवा संस्थान के विंग संविधान जागरूकता मंच के सक्रीय सहयोगी गंगा प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्य है। हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना जरूरी है। हम सभी को अपना जन्मदिन केक काटने की जगह पेड़ लगाकर मनाना चाहिए। हमें अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम संस्थान का एक महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य कदम है, जिसे हम सभी को एक आंदोलन के रुप में स्वीकार करना चाहिए। संगठन के परम सहयोगी राम बरन प्रजापति ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पेड़ लगाने को लेकर प्रेरित किया। जिससे हम सब मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रख सके। संविधान की उद्देशिका का वाचन भी किया गया। सहाई एस पी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संस्थापक जग

धनपतगंज के सतहरी ड्रेन पर नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण

Image
धनपतगंज/सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।धनपतगंज ब्लॉक के खारा ग्राम पंचायत में प्रधान दिव्यराज सिंह लक्की की मांग पर खारा हवेली के नवनिर्मित इनलेट का भंडार जिप्सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।  सतहरी ड्रेन पर पुलिया का उद्घाटन एमयलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। मौके पर ग्राम प्रधान दिव्यराज लक्की जिंह, अश्वनी शुक्ल, प्रणव पांडे, अशोक कुमार सिंह, ब्रह्मप्रकाश सिंह, आदित्य गुप्ता, अंकित शर्मा, शिवराम यादव, सुरेन्द्र पांडे, जमुना कोरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रिपोर्ट: राधारमण दूवे

जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ कार्यक्रम सम्पन्न

Image
  जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ कार्यक्रम कार्यक्रम  रिपोर्ट: राम बरन प्रजापति  बल्दीराय /सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। नेसेस निर्माता विज मैनेजर आदित्य बिरला सन शायर सागरुद्दीन और सरवरी सागर पारा बाजार द्वारा अपना जन्मदिन आम का जन्मदिन मनाया गया। सहाय एस पी सेवा संस्थान के संगठन जागरूकता मंच के परम सहयोगी जमालुद्दीन ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है और हमें अपना जन्मदिन वृक्ष लगाना मनाना चाहिए। तथा अपने साथियों को भी प्रेरित करना चाहिए। अलग-अलग से ही हमारी संभावनाएं हैं। जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम संस्थान का स्वागत सबसे पहले है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए। अपने जन्मदिन पर अंकित करते हुए सरवरी जमाल ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, वायु को शुद्ध करते हैं, और जलवायु को नियंत्रित करते हैं। अपने उदगार व्यक्ति ने जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पेड़-पौधों के निर्माण को एक सुंदर और महत्वपूर्ण कदम बताया जिससे हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें। जन्मदिन पर नामांकन एक पुनित कार्य है। सहाय एस पी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के संस्थापक जग ध्यान यादव ने प