आठ दिसंबर से शुरू होगा पेट्रोलियम रसायन अभियान, प्रशिक्षित हुए कर्मचारी
आठ दिसंबर से शुरू होगा पेट्रोलियम रसायन अभियान, प्रशिक्षित हुए कर्मचारी रिपोर्ट: राम बरन प्रजापति बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 दिसंबर से पल्स कीटनाशक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। समग्र रूप से शुरू किया गया है। मेडिकल हेल्थ सेंटर बल्दीराय में कॉकटेल ड्राइव का सफल निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षकों व वैक्सीनेटर को पल्स कॉकरोच अभियान की सफलता के बारे में जानकारी दी गई। अन्यअध्यक्ष डॉ. रमेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स मशाल अभियान की 8 दिसंबर से शुरुआत होगी। " 78" बूथों पर 0-5 साल के बच्चों को स्पेक्ट्रम की खुराक पिलाई जाएगी। अभिनेता डॉ. रमेश यादव ने कहा कि 8 दिसंबर को 90 फिसदी बच्चों को स्केल बूथ पर फिल्माने का लक्ष्य दिया गया है। 9 दिसंबर से छूटे हुए बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलानी है। बच्चों को जीवाश्म रोग से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा ...