Posts

Showing posts from March, 2025

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मिट जाते हैं जीवन के सारे पाप -पं.आराध्या देवी

Image
  श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मिट जाते हैं जीवन के सारे पाप -पं.आराध्या देवी बाबा दुलदुल दास कुटी पर श्रीमद्भागवत कथा का पहला दिन वीडियो देखने के लिए लिंक टच करें सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत पूरे नेवल स्थित सुप्रसिद्ध बाबा दुलदुल दास कुटी पर आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के प्रथम दिवस श्रीधाम वृन्दावन से पधारी पं. आराध्या देवी ने कहा कि जन्म-जन्मांतर एवं युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है तब ऐसा अनुष्ठान होता है। श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानवजाति तक पहुंचाता रहा है। भागवत पुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई है। इसलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। पं. आराध्या देवी ने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया और कहा कि सबसे पहले सुखदेव मुनि ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी, उन्हें सात दिनों के अंदर तक्षक के दंश से मृत्यु का श्राप मिला था। उन्होंने...

पत्रकार को मातृ शोक, हुईं पंचतत्व में विलीन

Image
पत्रकार को मातृ शोक, हुईं पंचतत्व में विलीन  पचहत्तर वर्ष की आयु में भरा पूरा परिवार दुनिया छोड़ चल बसी अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरुरपुर खरैला गांव के वरिष्ठ पत्रकार व आर्य प्रयास के उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ देव कुमार पाण्डे की मां का निधन 16 मार्च 2025 रविवार को समय लगभग 3.30 पर हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में 17 मार्च को संपन्न हुआ। उनके पीछे पति व पांच पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार जिसमें एक पुत्र जो दूसरे नंबर का था पहले ही निधन हो गया था, छोड़ कर स्वर्ग सिधार गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहा।

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

Image
संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव  खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए लिंक टच करें बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । संदिग्ध परिस्थितियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी की बाथरुम में मिली डेड बॉडी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्साधिकारी डॉ रमेश यादव से जुड़ा मामला। सूचना पर पहुंची बल्दीराय पुलिस,शुरू की गई जांच पड़ताल। लखनऊ के निवासी बताए जा रहे मृतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक। अचानक मौत की सूचना पर स्थानीय लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जमावड़ा। प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद।