पत्रकार को मातृ शोक, हुईं पंचतत्व में विलीन


पत्रकार को मातृ शोक, हुईं पंचतत्व में विलीन 


पचहत्तर वर्ष की आयु में भरा पूरा परिवार दुनिया छोड़ चल बसी


अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरुरपुर खरैला गांव के वरिष्ठ पत्रकार व आर्य प्रयास के उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ देव कुमार पाण्डे की मां का निधन 16 मार्च 2025 रविवार को समय लगभग 3.30 पर हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में 17 मार्च को संपन्न हुआ।


उनके पीछे पति व पांच पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार जिसमें एक पुत्र जो दूसरे नंबर का था पहले ही निधन हो गया था, छोड़ कर स्वर्ग सिधार गई।


शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहा।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज