Posts

Showing posts from October, 2025

चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है -डॉ० राज बिहारी

Image
 चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है -डॉ० राज बिहारी सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।जिले के बल्दीराय अंतर्गत हलियापुर स्थित सिंहराय भालेसुलतान इण्टर कालेज में 5 अक्टूबर 2025 को एकत्रित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष का पहला उत्सव श्री विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत होम्योपैथी चिकित्सक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ० अवधेश त्रिपाठी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० दिग्विजय एवं मुख्य वक्ता सहप्रांत कार्यवाह डॉ० राज बिहारी द्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र जी ,भारत माता एवं संघ संस्थापक एवं गुरु जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया ।     अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी ने कहा कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय, आसुरी शक्तियों के मान मर्दन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है। 1925 में विजयादशमी को ही संघ की स्थापना हुई थी। विजयादशमी 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर सं...