चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है -डॉ० राज बिहारी


 चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है -डॉ० राज बिहारी

सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।जिले के बल्दीराय अंतर्गत हलियापुर स्थित सिंहराय भालेसुलतान इण्टर कालेज में 5 अक्टूबर 2025 को एकत्रित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष का पहला उत्सव श्री विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत होम्योपैथी चिकित्सक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ० अवधेश त्रिपाठी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० दिग्विजय एवं मुख्य वक्ता सहप्रांत कार्यवाह डॉ० राज बिहारी द्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र जी ,भारत माता एवं संघ संस्थापक एवं गुरु जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया । 


   अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी ने कहा कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय, आसुरी शक्तियों के मान मर्दन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है। 1925 में विजयादशमी को ही संघ की स्थापना हुई थी। विजयादशमी 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है। संघ की स्थापना के उद्देश्य, संघ की सौ वर्ष की यात्रा में संघ पर आई विपत्तियों एवं विभिन्न अवसरों पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देश, समाज और धर्म हित में किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि संघ सम्पूर्ण हिंदू समाज के संगठन के माध्यम से पूरे विश्व में भारत को अग्रणी भूमिका में देखना चाहता है। चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है। देश पर जब भी कोई संकट आया संघ के स्वयंसेवक सदैव सबसे आगे बढ़कर देश सेवा में जुटते हैं। संघ ने समाज की मजबूती एवं उन्नति के लिए पंचप्रण के रूप में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव जागरण एवं नागरिक कर्तव्य के पालन का संकल्प लिया है फिर भी शांति स्थापना के लिए शक्ति की उपासना आवश्यक है। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा संचलन गीत - "संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसने देश का वो काम सब किए चलो" के साथ कार्यक्रम स्थल श्री सिंहराय इण्टर कॉलेज से पथसंचलन निकाला गया।


इस अवसर पर चिरंजीवलाल आर्य, जिला सेवा प्रमुख जितेन्द्र मिश्र, सह खंड कार्यवाह बृजनंदन सिंह, खंड शारीरिक प्रमुख दुर्गेश अग्रवंशी , सौरभ उपाध्याय , मनोज सिंह, ज्ञानेंद्र आचार्य, उमारमण सिंह सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थानाध्यक्ष तरुण पटेल अपने पुलिस दलबल के साथ पूरे समय उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज