निर्धारित सीमा से अधिक शराब के निजी प्रयोग हेतु करें वैयक्तिक होम लाइसेन्स आवेदन
निर्धारित सीमा से अधिक शराब के निजी प्रयोग हेतु करें वैयक्तिक होम लाइसेन्स आवेदन
हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। जनपद हरदोई में जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने निजी प्रयोग हेतु निर्धारित सीमा से अधिक शराब खरीदेगा या खरीदकर ले जाएगा या अपने घर पर रखेगा तो उसे आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार *वैयक्तिक होम लाइसेन्स* लेना होगा, जिसके लिए 12 हज़ार रुपये लाइसेन्स फीस व 51 हज़ार रुपये सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी, यदि लाइसेन्स धारक सभी नियम शर्तो का पालन करते हुए एक वर्ष पश्चात लाइसेन्स रिन्यूअल नही कराएगा तो ऐसी दशा में सिक्योरिटी फीस वापस ले सकता है, उन्होंने यह भी बताया कि वैयक्तिक होम लाइसेन्स बनवाने के सभी इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी हरदोई एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको से प्राप्त की जा सकती है।
रिपोर्ट: श्यामू राजपूत
Comments
Post a Comment