बाघनगर गोल्हियाँ में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न

 


बाघनगर गोल्हियाँ में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न

    गोरखपुर, पाली। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। समय समय पर विभिन्न संकुलों पर होने वाले बैठक के क्रम में शनिवार को पाली ब्लाक स्थिति पाली संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियाँ में संपन्न हुई जिसमें दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय सिसई के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव यादव व संचालन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रामनगीना निषाद ने किया ।



      संकुल बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा करते हुए प्रेरणा लक्ष्य और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिए गये विभिन्न माड्युलों पर विस्तार पूर्वक बातें की गई । बैठक में शंकुल शिक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह,रविकुमार मिश्र,सत्येंद्र पासवान,प्रभाकर सिंह,सहायक अध्यापक रंजू सिंह,मारकंडेश्वर नाथ चौबे,श्रवन कुमार,शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री व जिला संगठन मंत्री कुलदीप सिंह,शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, एआरपी प्रशांत कुमार पांडेय,विमलेश यादव ने अपने अपने विचार रखे ,इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियाँ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शीला निषाद ने गतिविधियों के माध्यम से अपनी बात कहते हुए आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तो वहीं प्राथमिक विद्यालय भक्सा की शिक्षिका रंजू सिंह ने बेहतरीन टीएलएम का प्रदर्शन कर दो अक्षर के अमात्रिक शब्दों के बारे में जानकारी दी । अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंद्रदेव यादव ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

    बैठक में रमेंश कुमार ,सरिता यादव,कविता सिंह,मांडवी सिंह,कंचन सिंह,नरेंद्र सिंह,संतोष यादव,शिवशंकर पांडेय,मनोज कुमार पांडेय,संतोष सिंह ,उदय प्रताप सिंह,अजय कुमार मिश्रा, आदि दर्जनों शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय