प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी, आज गुंडे माफिया डरे सहमे घरों में बैठे व हवालात में है: शिवकुमार सिंह

 


प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी, आज गुंडे माफिया डरे सहमे घरों में बैठे व हवालात में है: शिवकुमार सिंह



सुल्तानपुर डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। विकास खण्ड बल्दीराय अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे घर घर जनसम्पर्क अभियान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह बोले की केंद्र की कई योजनाओं में यूपी नंबर वन।उन्होंने बल्दीराय मंडल के बिही निदूरा सेक्टर के सभी बूथों पर जाकर जनसंपर्क किया और केन्द्र व योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगो के बीच उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देते हुए अपनी बात कही।



जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने घर-घर जनसंपर्क किया व बल्दीराय मंडल के बूथों पर बल्दीराय मण्डल महामंत्री नरेंद्र अग्रहरि व मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम तिवारी,सेक्टर संयोजक माखनलाल जायसवाल व स्थानीय बूथ अध्यक्ष व बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान शिवकुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व यूपी की माननीय मुख्यमंत्री योगी सरकार की सभी योजनाएं गरीब तबकों को लाभान्वित कर रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले गुंडागर्दी होती थी,आज गुंडे और माफिया डरे-सहमे हैं।प्रदेश विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

*केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें यूपी नंबर वन है।*

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज