कोतवाली देहात के बहुचर्चित गाँव चकरपुर में हुआ मिशन शक्ति का कार्यक्रम
कोतवाली देहात के बहुचर्चित गाँव चकरपुर में हुआ मिशन शक्ति का कार्यक्रम
सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा के प्रति चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सुलतानपुर पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरुक किया गया:-
महिलाओं/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत आज दिनांक 23.09.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्र नगर चकरपुर कोतवाली देहात में पुलिस अधिकारी द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई ।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है ।
इसके साथ ही सभी महिलाओं/बालिकाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया । साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया । महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं को सुना गया।
Comments
Post a Comment