मंच पर अनुशाशनहीनता, गोरख नाथ पर नाराज हुए बृजभूषण

 


मंच पर अनुशाशनहीनता, गोरख नाथ पर नाराज हुए बृजभूषण

अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। अयोध्या में बीजेपी के युवा समागम के कार्यक्रम में मंच पर मचा हड़कंप। कार्यकर्ताओं ने दिखाया अनुशासनहीनता। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए नाराज। बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं को मारा धक्का।  सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कोप का भाजन हुए मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ। मंच पर हजारों के बीच में बाबा गोरखनाथ को बृजभूषण शरण सिंह ने मारा धक्का।मिल्कीपुर से विधायक है बाबा गोरखनाथ।आज अयोध्या में था बीजेपी का युवा समागम। बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे थे अयोध्या ।अयोध्या से किया है प्रदेश प्रवास की शुरुआत। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अयोध्या से शुरू हुई युवा समागम की शुरुआत।


रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज