शासन के निर्देश पर 3 सदस्य टीम ने तिंदोली गांव पहुंचकर किया विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

 


शासन के निर्देश पर 3 सदस्य टीम ने तिंदोली गांव पहुंचकर किया विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण


मौके पर  मिला बिना बनी नाली निर्माण का भुगतान, जांच टीम के अधिकारी बोले कैसबुक से मिलान के बाद होगी कार्रवाई।


शिकायतकर्ता ने जांच टीम पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को बचाने का लगाया आरोप कहा दोबारा कराएंगे जांच।

जांच से नहीं हूं संतुष्ट।


मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या जनपद के सांसद लल्लू सिंह द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में गोद लिए गए सांसद आदर्श गांव तिंदौली में शासन के निर्देश पर आज जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने संयुक्त रूप से गांव में स्थलीय निरीक्षण किया चतिदौली गांव के निवासी रणधीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की गई शिकायत के बाद गांव में जांच करने पहुंची टीम ने शौचालय सामुदायिक शौचालय नाली खड़ंजा से संबंधित मामले की जांच की ग्राम प्रधान व शिकायत करता के बीच में तीन बार तू तू मैं मैं हुआ और गहमागहमी के बीच किसी तरह  अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए जांच को संपन्न कराया जांच के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या शीतला प्रसाद सिंह व जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे तथा खंड विकास अधिकारी अमानीगंज अनीस पांडे ने कहा कि मनोज के घर से गूलर तारा तथा रणजीत के घर से गूलर तारा तक बनाई गई नाली का मामला वित्तीय अनिमितता की श्रेणी में आता है जहां मनोज के घर से गूलर तारा तक नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है इस मामले में शिकायतकर्ता रणधीर सिंह का कहना है कि उपरोक्त नाली के लिए ₹16लाख रुपए का भुगतान किया गया है तो वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह ने कहा कि ₹6लाख रुपए इस नाली निर्माण के लिए निकाला गया है पत्रकारों द्वारा इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि कैसबुक से मिलान करने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी


 बताते चलें कि सांसद आदर्श गांव तिंदौली में इसके पहले भी शिकायतकर्ता द्वारा दो बार इस मामले की शिकायत की गई थी लेकिन उसने शिकायत से संतुष्ट न होते हुए मुख्यमंत्री के दरबार में पुनः शिकायत कर जांच की मांग की थी जिस पर आज यह 3 सदस्य समिति जांच करने के लिए गांव  आई शिकायतकर्ता के अनुसार जॉब कार्ड संख्या 213 वर्ष 2016 से 18 तक 273 दिन का काम किया गया है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर किया गया है

 बताते चलें कि अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत तिंदौली अयोध्या और अमेठी जनपद की सीमा पर स्थित है और यह गांव विकास की किरण से कोसों दूर था जिसे सांसद लल्लू सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में सांसद आदर्श गांव के रूप में  गोद लिया था और विकास के तमाम योजनाओं को यहां लागू किया गया  लेकिन गांव में बजबजाती  हुई नालियां इस बात की गवाह हैं कि गांव में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंची है देखना होगा कि अब जांच के बाद प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर पहले की तरह मामले में लीपापोती कर दी जाएगी शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रधान पक्ष के द्वारा उसे बार-बार धमकी दी जा रही है।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय