प्रदेश अध्यक्ष ने की शिक्षामित्रों से अपील

 


प्रदेश अध्यक्ष ने की शिक्षामित्रों से अपील

गोंडा। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क

उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने अपील की है कि अयोध्या में होने वाले यज्ञ का समय जो निश्चित है उसी समय पर यज्ञ हो उसमें आदरणीय श्री राजू दास महाराज जी महंत हनुमान गढ़ी का जो भी निर्देश होगा उसका उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में पालन करने के लिए तैयार हूं ।

शिक्षामित्रों की मनोदशा को समझते हुए शिक्षामित्रों के सहमति असहमति में ही उनकी भावनाओं को समझ कर के हम ने यज्ञ का समर्थन किया और हमारे संघर्ष का समय है इसलिए मैं पुनः निवेदन करता हूं कि पूरे प्रदेश के सभी शिक्षामित्र व आयोजक मंडल  यदि अपने आप को असहज महसूस करते हैं तो निश्चित रूप से जो भी जिम्मेदारी हो वह मुझे वाहन करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह यज्ञ 16 से 21 होनी चाहिए क्योंकि प्रदेश का शिक्षा मित्र पूरी तरह से आशान्वित है ।

 यदि शिक्षामित्रों को गुमराह करके इस समय को सरकार बढ़ाने के काम चल रहा हो तो उसमें मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं आगे अक्टूबर बीत जाएगा नवंबर और दिसंबर दो महीना हमारे लिए शेष है जिसमें उत्तर प्रदेश की सरकार से किसी ना किसी पटल से मैं अपनी बात रख सकता हूं पिछले कई महीने से मैं इसी कार्यक्रम के चलते कोई नया कार्यक्रम नहीं प्रस्तावित कर पा रहा हूं।

 इसलिए मैं आप सब पर यह छोड़ रहा हूं की वर्तमान समय में क्या करना चाहिए यज्ञ का समय निश्चित है यज्ञ निश्चित समय पर हो परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के अयोध्या आने से या अयोध्या न आने से  कार्यक्रम को जोड़ना न्याय उचित प्रतीत नहीं होता है ।

इस संबंध में यद्यपि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा शिक्षा मित्रों के प्रति साफ है निश्चल है तो उनको यज्ञ से पहले बुला करके वार्ता करके और यज्ञ से पहले शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान कर देना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो निश्चित रूप से सरकार की कोई मंशा नहीं है।

मैं पु नः यह चाहता हूं कि हमारे जो साथी हमारे बीच में नहीं रहे उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का अनुष्ठान हो शिक्षामित्रों के कल्याण के लिए की का अनुष्ठान हो महाराज जी के इतने दिनों के परिश्रम के लिए के लिए अनुष्ठान हो शिक्षामित्रों का हित प्रभावित ना हो इसके लिए अनुष्ठान हो जो आयोजक मंडल हैं उन्होंने जो अब तक का परिश्रम किया है उसके लिए अनुष्ठान हो लेकिन शिक्षामित्रों को उनके रास्ते से अलग करने के लिए अनुष्ठान को टाला ना जाए क्योंकि जितने भी कार्यक्रम थे 25 अक्टूबर तक स्थगित कर दिए गए हैं ।

आगे जब हम लोग अपनी रोजी रोटी के लिए कदम बढ़ाएंगे तो निश्चित रूप से लोग कहेंगे कि महाराज जी के यज्ञ के माध्यम से शिक्षा मित्रों का समायोजन होने जा रहा था और संगठन द्वारा नहीं होने दिया गया इसलिए मैं आप सब को आगाह करता हूं सभी लोग समझदार हैं यदि 16 से 21 में यज्ञ हो और इसमें हम लोग बढ़-चढ़कर के सहयोग करेंगे शिक्षामित्रों का हित कहीं से भी प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा यह श्रेय महाराज जी को होगा और उनके सानिध्य में यज्ञ करके उत्तर प्रदेश सरकार से संवाद स्थापित करके शिक्षामित्रों का कल्याण यदि नहीं होता है तो हम लोगों को मजबूरन उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जंग छेड़ना पड़ेगा।

समय बहुत कम है उसमें सब के सहयोग की अपेक्षा करते है टुकड़ों में मत जाइए क्योंकि संगठन की धारा को विकराल रूप देते हुए एक ऐसे लड़ाई का आगाज करना है जिसमें शिक्षामित्र के जीवन में परिवर्तन हो सके।

इसी के साथ मैं आप सब से अपेक्षा करता हूं कि यज्ञ के सहयोग के लिए 16 से 21 तक कि हम लोग सफलतम रूप से काम करते रहें और यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें अगली रणनीति पर विचार करना हमारी मजबूरी होगी यदि महाराज जी चाहे या आयोजक मंडल चाहे तो व्यवस्था 1 दिन में पूरी करके और यज्ञ का अनुष्ठान कराने की क्षमता दक्षता मैं अपने साथियों के बल पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं निश्चित रूप से रखता हूं मै पूरा सहयोग करूंगा इन्हीं भावनाओं के साथ जैसा भी आप सब का आदेश निर्देश होगा उसका अक्षरशःपालन होगा हमारे शिक्षामित्रों के जीवन में परिवर्तन हो इसी उद्देश्य के साथ हम अगले नई रणनीति पर काम करें विचार करें सब लोग सहयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय