शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

 


शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी




बल्दीराय,सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की विलादत (जन्मदिवस) का त्योहार ईद मिलादुन्नबी के रूप में मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया गया। 



बारिस होने के बावजूद भी अकीदतमंद ने हाथों झंडे लिए पुरजोश अंदाज में जुलूस के साथ डटे रहे। पारा बाजार, इसौली, वलीपुर, नदौंली, पटैला, सोनवरसा, बघौना, निनावा, मऊ, इब्राहिमपुर, आदि दर्जनों गांवों 12 रबीवल अव्वल शरीफ यानी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमानों के सिरों पर टोपियां व अमामा सजा नजर आया। साथ ही युवा केसरिया रंग के साफे,और टोपी के  साथ जुलूस  में शामिल हुये और मोहब्बत, अमन व भाइचारे का संदेश दिया। 

हाथों में इस्लामी परचम व जुबां पर नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूलल्लाह, हुजूर की आमद मरहबा, या नबी सलाम अलैका, या रसूल सलाम अलैका, मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम का तराना चारों तरफ गूंजता रहा। जुलूस में इस्लामी झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी शान से लहराया। हर एक मुसलमान का चेहरा खिला हुआ, बच्चों से लेकर बड़ों में खुशियां थी बेहिसाब। अलसुबह परचम कुशाई के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद। 



हुजूर की आमद मरहबा

जामा मस्जिद से जुलूस -ए-ईद मिलादुन्नबी निकाला गया।  फ़ज्र की नमाज के बाद भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें कुरआन व हदीस के पैगाम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था। सामूहिक रूप से नौजवानों द्वारा की जा रही नात ख्वानी लोगों को सुब्हानल्लाह कहने पर मजबूर कर रही थी। कस्बा इसौली से जामा मस्जिद किला से जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी शान से निकला। जुलूस में इलाके लोग हजारों की संख्या में शामिल रहे 

इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार ब्लाक गंजेहड़ी निवासी दानिश फाउंडेशन के फाउंडर इंजीनियर मिर्जा इशराक बेग, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद पुर काजी मतलूब अली, हाफिज मोहम्मद फैसल खान, इसरार अहमद, बीडीसी बब्बू, नादिर अली, अफजल खां, जमीलुद्दीन, सहित हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय