तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का होगा आयोजन

तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का होगा आयोजन


     गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । नाट्य दल  गोरखपुर द्वारा तीन दिवसीय "गोरखपुर नुक्कड़ नाट्य समारोह" का आयोजन 23, 24 व 25 अक्टूबर 2021 को शहर के चेतना तिराहा, आर्य नगर, व आजाद चौक पर अलग-अलग समय पर होगा, जिसमें भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ आमजन तक कैसे पहुंचे इसी पर आधारित नाटक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत होगा । यह जानकारी संस्था के निदेशक गुलाम हसन खान ने प्रेस क्लब गोरखपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी ।

     आगे श्री खान ने कहा इससे पहले भी नाट्य दल गोरखपुर ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक करते रहे हैं इस  बार तीन दिन लगातार अपने शहर में इस तरह के तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक समारोह कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लखनऊ,बरेली व गोरखपुर की टीमें शामिल है । समारोह के पहले दिन 23 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 4:30 बजे चेतना तिराहा पर गोरखपुर नाट्यदल की प्रस्तुति होगी,24 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 8:30 बजे आर्य नगर पर लखनऊ की प्रस्तुति व  25 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रातः 8:30 बजे आजाद चौक पर बरेली टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत होगा । आगे श्री खान ने शहर के सभी प्रबुद्ध व आमजन से ए आग्रह करते हुए अपील की है कि उक्त तिथि व नियत समय पर उपस्थित होकर के कार्यक्रम का लाभ जरूर उठाएं ।

आजाद हिंद सरकार के 78 वी वर्षगांठ पर 78 लोगों ने ने संबोधन करके एक नया आयाम बनाया गया!



    सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया उसके पश्चात आज रात तक विद्वानों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला!



#1998 #के_वीर_शहीद_स्वर्गीय_राम_बहादुर_सिंह के पुत्र श्री ओम प्रकाश सिंह को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया!

इस कार्यक्रम में गोरखपुर के महान हस्तियों ने शिरकत किया।

रिपोर्ट बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय