स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'नाट्य दल गोरखपुर' ने 23 अगस्त दिन शनिवार से तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का आयोजन किया है जिसमें रविवार को समारोह के दूसरे दिन नाटक "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" का मंचन अलीनगर चौराहे पर सुबह 8:30 बजे किया जिसके लेखक व निर्देशक लखनऊ से आए वरिष्ठ रंगकर्मी सर्वजीत सिंह रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद संजय यादव का माल्यार्पण कर किया गया ।
नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि हमारे आसपास जो भी चीजें हैं ओ स्वच्छ रहें । गंदगी अनेक बीमारियों की जनक है जिसके कारण तमाम तरह की बीमारियों से लोग परेशान रहते हैं । अगर स्वस्थ रहना है तो हमें आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाना ही होगा अन्यथा की स्थिति में हमारे जो भी कमाई है ओ डॉक्टर के पास चला जाएगा और जिंदा बचेंगे भी या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं रहेगी ।
नुक्कड़ नाटक आमजन में जागरूकता लाने का एक सशक्त माध्यम होता है और आज गोरखपुर में नुक्कड़ नाटक करने का ए मेरा पहला अनुभव है आगे भी हम चाहेंगे कि इस शहर के कोने कोने में हम अपने टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहें । यह बातें लखनऊ से आए वरिष्ठ रंगकर्मी सर्वजीत सिंह ने कही । आगे उन्होंने कहा आज का कार्यक्रम नाट्य दल गोरखपुर व विविध सेवा केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुई । नाटक में सर्वजीत सिंह, संतोष कुमार, हेमा भट्ट, अंजू सिंह, मोहम्मद इकबाल, मनोज सिंह, प्रदीप जयसवाल, देशबंधु, नीलेश्वर तिवारी, पूनम, प्रियंका शर्मा, आस्था, गिरजेश दुबे, ईश्वर चंद्र राव, रोहित, प्रियांशु, अभिषेक, अशरफ,अभिषेक,रोहित,उपेंद्र तिवारी आदि कलाकारों ने सजीव अभिनय किया और ढोलक पर बद्रीश रहे । समारोह का आयोजनकर्ता व कार्यक्रम का संचालन नाट्य दल गोरखपुर के निदेशक गुलाम हसन खान रहे । विशेष सहयोग युवा रंगकर्मी बेचन सिंह का रहा । सोमवार को तीसरे दिन का कार्यक्रम सुबह 8:30 रुस्तमपुर आजाद चौक पर होगा ।
रिपोर्ट बेचन सिंह
Comments
Post a Comment