महापुरुषों के कृत्य बयान कर पाना संभव नहीं- कुलपति बिजेंद्र सिंह
महापुरुषों के कृत्य बयान कर पाना संभव नहीं- कुलपति बिजेंद्र सिंह ।
कृषि विश्वविद्यालय में आचार्य नरेंद्र देव व सरदार पटेल की मनाई जयंती।
कुलपति ने पूर्व स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी अर्पित की श्रद्धांजलि।
मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के नरेंद्र उद्यान में स्थित आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण किया गया।
समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनेस ऑडिटोरियम में सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि एवं कुलपति सहित विश्वविद्यालय परिवार ने आचार्य नरेंद्र देव व सरदार पटेल के प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। क्रायक्रम आयोजक डॉ आर के जोशी ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकुट के कुलपति डॉ एन सी गौतम ने कहा की आचार्य नरेंद्र देव को देश स्वतंत्र कराने का जुनून उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन मे खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबी की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया।
उक्त अवसर पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे महापुरुषों के कृतित्व की चर्चा किसी कार्यक्रम में पूरी कर पाना संभव नहीं है। इन महापुरुषों ने देश व समाज के लिए जो योगदान दिया है वहीं उन्हें महान बनाता है। कुलपति ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का एक शिक्षक, कुलपति व शिक्षक प्रशासक के रूप में योगदान जीवंत याद रखने की जिम्मेदारी उनके नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण होने से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय परिवार यदि ऐसा कर पाता है तो सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुलपति ने राष्ट्रीय एकीकरण के प्रतिक सरदार बल्लभ भाई पटेल जिनको उनके मजबूत इरादे वाले व्यक्तित्व के कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि से भी नवाजा गया था, के जीवन पर भी प्रकाश डाला । तथा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के निर्वाण दिवस पर उन्हें भी याद किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा मोहक एवं रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एवं रक्तदान किए 30 छात्रों, शिक्षक, एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ आर के जोशी,डाँ ओ पी राव, डाँ वेद प्रकाश, डाँ डी नियोगी ,डाँ नमीता जोशी, डाँ प्रमाणिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जसवंत सिंह द्वारा किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ डी नियोगी, अधिष्ठाता छात्र क्ल्याण, ने मुख्य अतिथि कुलपति, कार्यक्रम आयोजन समिति के समस्त सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
Comments
Post a Comment