मिल्कीपुर तहसील में चल रहा किसानों का धरना समाप्त

 


मिल्कीपुर तहसील में चल रहा किसानों का धरना समाप्त



मिल्कीपुर-अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त। तहसील प्रशासन द्वारा ज्ञापन में लिखित मांगों के निस्तारण करने के आश्वासन देने पर धरना समाप्त हो गया।तहसील मुख्यालय पर विगत कई दिनों से नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक की ओर से चल रहे धरने में किसानों की मांगों के आगे तहसील प्रशासन को झुकना पड़ा। एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह के निर्देश पर धरने में पहुंचे तहसीलदार हेमंत कुमार ने किसानों से ज्ञापन लेते हुए किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर निस्तारण करने की बात कही है जिस पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।नव भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि किसानों की समस्याओं से जुड़ा 11 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा गया है। जिसमें से तहसील प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए धरना समाप्त होने के पहले ही कई मांगे निस्तारित कर दिया है शेष मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।धरने में प्रदेश महासचिव प्रेम नारायण दुबे भी शामिल हुए उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर शासन-प्रशासन के संवेदनशील न होने का आरोप लगाते हुए किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही कहा कि यदि प्रशासन ने मांगे न मानी तो किसान महापंचायत को बाध्य होगा। धरने में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राम आनंद दुबे, रंजीत कोरी, अजीत कुमार, देवी प्रसाद राजकरण, अनिल कुमार दुबे, पप्पू रामचंद्र मौर्य,शिव प्रताप यादव,सत्यनाम कनौजिया,रज्जन दुबे, शीतला बक्ससिंह, महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा, रेखा, सुरजा देवी, कृष्ण कुमारी, शांति देवी,अर्जुन मिश्रा,बद्रीनाथ फौजी समेत नव भारतीय किसान संगठन से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विवेक मिश्र

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय