निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 


निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन



    गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क : डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव स्मृति सेवा प्रकल्प द्वारा मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। पहले आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद भी यहां मरीजों का तांता लगा हुआ था । पुर्दिलपुर स्थित डॉ रजनीकांत क्लिनिक परिसर में सुबह 8:00 बजे से मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। सीवान, गोपालगंज , महाराजगंज एवं गोरखपुर के आसपास क्षेत्रों के करीब 800 मरीज ने पंजीकरण कराया था जिसमें विभिन्न बीमारियों के 750 मरीजों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथ ही मुफ्त दवाइयां दी गई । इसके अलावा आंख से ऐसे मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया गया जो जन्म से गूंगे और बहरे थे। साथ ही कटे होंठ एवं तालू का भी ऑपरेशन मुक्त किया गया।कुछ ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे उनके लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ।



 गांव से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि लगभग 6 माह से विभिन्न रोगों के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे लेकिन इलाज व ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं थे। शिविर के आयोजन समिति को बधाई दी है। इसके अलावा खून व पेशाब से संबंधित जांच की गई और मरीजों को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएगी। सहयोग करने वाले चिकित्सको में डॉक्टर विजाहत करीम, डॉ सीबी मधेशिया, डॉ एस एम सिन्हा, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ राजेश यादव,डॉ आसिफ मसूद, डॉक्टर हर्षवर्धन राय , डॉक्टर त्रिलोक रंजन, डॉ विनोद कुमार, डॉ अमिताभ उपाध्याय, डॉ अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ मनोज मल्होत्रा, डॉ अमित सिंह समेत अन्य डॉक्टर ने सहयोग किया अंत में आयोजन समिति सदस्य अनुपम एवं शबनम श्रीवास्तव ने समुचित टीम को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट:बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय