खसरा खतौनी के नाम पर किसानों से हो रही अवैध वसूली

 


खसरा खतौनी के नाम पर किसानों से हो रही अवैध वसूली


पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत।


मिल्कीपुर, अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क।

मिल्कीपुर तहसील में खसरा, खतौनी का इंतखाब हासिल करने के लिए व्यवस्था तो पारदर्शी बनाई गई है, लेकिन अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। कंप्यूटराइज खतौनी के लिए 15 रुपये शुल्क निर्धारित है, लेकिन 20 से 25 रुपये तक की वसूली की जा रही है।

शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील में खतौनी इंतखाब के लिए किसानों की कतार लगी थी। इसमें कुछ लोग सुविधा शुल्क देकर भीतर से इंतखाब हासिल कर ले रहे थे।

  मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी किसान कर्मवीर सिंह ने इंतखाब के लिए 20 रुपये मांगे जाने पर विरोध करते हुए कहा कि जब 15 रुपये रेट निर्धारित है तो 20 रुपये क्यों मांग रहे हो। इस पर इंतखाब दे रही महिला कंप्यूटर आपरेटर ने तर्क दिया कि ऊपर से आदेश आया हुआ है।इसलिए लिया जा रहा है यदि आपको गलत लग रहा है तो आप इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से कर सकते हैं मुझे कुछ नहीं होने वाला। इतनी बात होने के बाद किसान कर्मवीर सिंह ने जिला अधिकारी अयोध्या  वा मिल्कीपुर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए किसान से लिए गए अतिरिक्त पैसे को वापस तो करा दिया। लेकिन किसान ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज करा दिया है।

 तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं था किसान नहीं समझ पाया था। किसानों से खतौनी के अलावा प्रति पेज एक रुपए के हिसाब से लिया जाता है ।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय