नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी पीयूष कांत 'अलग'

 

पीयूष कान्त"अलग"

नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी पीयूष कांत 'अलग'

      गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । गुरुवार प्रातः तड़के जनपद के प्रसिद्ध रंगकर्मी  पीयूष कांत 'अलग' का आकस्मिक निधन हो गया। पीयूष कांत ने रंगमंच के लिये अपने जीवन का लगभग चालीस वर्ष का  योगदान दिया। इन चालीस वर्षों मे उन्होने अनेकानेक प्रसिद्ध व उत्कृष्ट नाटको का निर्देशन किया । श्री कांत  के आकस्मिक निधन से पुरा रंगकर्मी समाज स्तब्ध रह गया। उनके निधन का समाचार सुनकर तमाम रंगमंच प्रेमी, कला साहित्य से जुडे लोग उनके निवास पर पहुचे एवं उनके अंतिम संस्कार मे भी सम्मिलित हुए ।  पीयूष कांत अलग आगामी पीढ़ी के युवा रंगकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे, पथप्रदर्शक थे । उनकी अद्भुत निर्देशन शैली से किसी भी कलाकारों की छिपी हुई क्षमता को उभार कर सामने ला देती थी । नाटकों मे उनकी सूक्ष्म दृष्टि प्रस्तुति मे कसाव उनकी विशेष पहचान थी । अंतिम संस्कार के समय नगर से गणमान्य लोगों मे भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे' , संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, रेलवे  को-ऑपरेटिव्ह बैंक के सेक्रेटरी सुनील सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष अनुराग खरे, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, वर्तमान विधायक विपिन सिंह, गोरखपुर थिएटर असोसिएशन के कार्यकारणी सदस्यगण व सचिव आसिफ जहीर सहित देशबंधु, अजय यादव,विवेक श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश चौधरी,अनूप सोनी,दर्शनानंद,राकेश सीतकर,सुधीर श्रीवास्तव,आदि भारी मात्रा मे कला-संस्कृती से जुडे हुए लोग उपस्थित रहे । 

   शोक संवेदना प्रकट करने वालों में  प्रदीप जयसवाल सुशील कुमार श्रीवास्तव कौशलेंद्र भूषण मुकेश प्रधान गुलाम हसन खान गिरजेश दुबे बेचन सिंह पटेल,अनिश वारसी,राजकुमार सिंह अशोक महर्षि, श्रीनारायण पांडेय,बाबू भाई,धीरज तिवारी, इमरान आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय