दुर्गा पूजा पांडालों में लग रहे भगवती के जयकारे,मची धूम

 


दुर्गा पूजा पांडालों में लग रहे भगवती के जयकारे,मची धूम



 सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। कुङवार विकास खंड के विभिन्न पंडालों पर मां भगवती की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी से सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना मनोज कुमार तिवारी प्रधान प्रतिनिधि जिला सचिव कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर ने की। 



इस मौक़े पर उनके साथ विजय कुमार पांडे, श्री चंद्र जयसवाल, शिवबरन पांडेय, रमाशंकर शुक्ल, अंकित पाठक, दिलीप, प्रमोद कुमार दुबे, विजय कुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार दुबे, अनिल कुमार तिवारी, प्रशांत दूबे, प्रभात दूबे, अशोक यादव, सत्यम दूबे, अरबिंद कश्यप, भानू प्रताप सिंह, अनिल सिंह आदि कई प्रधानों के साथ अलीगंज , सरैया पूरे बिसेन, मसेतवा, बबुरी, राजापुर, डोमनपुर में विभिन्न पंडालों में पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज