आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग

 आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग 

कुङवार/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। ताजा मामला सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र ग्राम डोमन पुर गांव का है जहाँ निवासी संजय कुमार के पिता को आवासीय पटटा मिला था है जिस पर विपक्षी राम लखन कोरी अपनी दबंगई  के बल पर कब्जा कर लिया है पीड़ित संजय कुमार का कहना है विपक्षी को मना करने पर फौजदारी व जान से मारने की धमकी देते हैं वहीं इस मामले को लेकर  थाना कुड़वार में मैंने तहरीर दिया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित संजय कुमार ने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दिन भी तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वही पीड़ित संजय कुमार का कहना है कि पूर्व प्रधान वा लेखपाल देवी पाल द्वारा लखन कोरी को मेरा पटटा जो गाटा संख्या 637  पर कब्जा करवा रहे हैं। 

संजय कुमार का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में लेखपाल देवीपाल द्वारा कहा गया की 10 हजार रुपया लाओ तुम्हारे पटटे की जमीन पर कब्जा करवा दूंगा।वहीं पीड़ित का कहना है कि ₹ 3500 लेखपाल देवी पाल को दे दिया था लेकिन आज तक मेरे पटटे की जमीन पर कब्जा नहीं दिलवाए वहीं पीड़ित संजय कुमार ने आज उप जिला अधिकारी को भी तहरीर दिया और लेखपाल देवी पाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं सदर एसडीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। एसडीएम का कहना है कि लेखपाल देवी पाल को दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं डोमन पुर गांव आए दिन सुर्खियों में बना रहता है बीते कुछ दिन पहले डोमन पुर में सेक्रेटरी व पूर्व प्रधान के द्वारा घोटाला किया गया था। जिसकी जांच हुई प्रधानमंत्री आवास वा शौचालय में 26 लाख का घोटाला पाया गया था।

रिपोर्ट: अफसर ख़ान

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय