महंगाई की मार गांव गरीब की जनता पर सबसे ज्यादा - बृजेश रावत

 महंगाई की मार गांव गरीब की जनता पर सबसे ज्यादा - बृजेश रावत 

मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। प्रतिज्ञा यात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ नौवें दिन अमानीगंज ब्लाक के रानिकपुर ग्राम पंचायत से प्रारंभ होकर मिर्ची तालाब तुलसमपुर बाजार पूरे मस्तु बाबू शहादत का पुरवा होते हुए घिससुशाह शाह की मजार पर समाप्त हुई उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर कांग्रेस जनों द्वारा लगातार प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है इसी के क्रम में आज यात्रा प्रारंभ हुई जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा प्रियंका गांधी जी द्वारा की गई प्रतिज्ञा पर चर्चा की जिससे जहां महिलाओं ने महंगाई से परेशान होकर अपनी व्यथा बताई आज के दौर में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है यात्रा का नेतृत्व विधानसभा के संभावित उम्मीदवार बृजेश रावत ने की बृजेश रावत ने  महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को उनके बीच रखा महिलाओं को अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हुआ है गैस मूल्य वृद्धि का असर सबसे ज्यादा गांव की गरीब महिलाओं पर पड़ा है उनको दोबारा लकड़ी के चूल्हौ की ओर लौटना पड़ा है युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा युवा आज बेरोजगार है सरकार द्वारा रिक्त पदों को ना भरने से तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के परिजन आर्थिक रूप से परेशान हैं सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पांडे ने कहा यह सरकार महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान हटाकर जात पात और धर्म पर लोगों को गुमराह करना चाहती है किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला ने कहा खाद की कमी से क्षेत्र का किसान परेशान है यात्रा का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष तेजबली पांडे ने किया यात्रा में प्रमुख रुप से जिला महासचिव अमरीश पांडे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवम पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान बहादुर शुक्ला असगर अली एहतेशाम अली पीर अली पीयूष सिंह साधु राम मौर्या संदीप मिश्रा फूलचंद तिवारी कृष्ण देव हरिओम अभिनव शर्मा प्रशांत कुमार अंबुज गौरव सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय