लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों व शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

 लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों व शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

लखनऊ.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क. आलमबाग स्थित इको गार्डन पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच के नेतृत्व में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान नाराज कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी व शिक्षकों का कहना था कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है और वह अपना अधिकार लेकर रहेंगे. धरने का नेतृत्व कर रहे अधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों की अनदेखी का रही है. दिनेश चंद्र में कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों का मांग पूरी नहीं की या सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया या फिर किसी भी तरह की अनदेखी की तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इसके लिए सरकार को तैयार रहना होगा.


पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है:

प्रधान महासचिव सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बुढ़ापे की लाठी है और सरकार इस लाठी को कर्मचारियों से छीन रही है. लेकिन इसे पाने के लिए कर्मचारी आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं. यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांग नहीं मांगी तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका असर देखने को मिलेगा.

कर्मचारियों का कहना सरकार को पुरानी पेंशन बहाल की जाए. पुरानी पेंशन नीति कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है जिसे सरकार खत्म करके हमारा सहारा छीन रही है. बता दें मांग न पूरी होने पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया. धरने के दौरान बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, लिपिकीय संवर्ग, कोषागार, पशुपालन विभाग समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन पर ही लंबे समय से 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षक भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रर्दशन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला की अगुवाई में प्रदेश भर के कोने कोने से शिक्षामित्रों ने भी प्रर्दशन किया और अपनी मांगों को सरकार से पूरा कराने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय