शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

 शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

मिल्कीपुर अयोध्या आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। परिषदीय स्कूलों में लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। शासन स्तर से इन स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है। कभी स्कूलों में बच्चाें से शौचालय साफ करवाने का मामला आता है तो कभी झाड़ू लगवाई जाती है, तो कभी शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। आज हम बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम सभा कुरावन में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कुरावन की जहा पर तैनात प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक तक सुबह के 9:30 बजे तक नदारद थे ।

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

 विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र अंजू शुक्ला को झोडकर  सुबह 9:30 बजे तक विधालय मे केवल शिक्षामित्र अंजू शुक्ला उपस्थित थी बाकी स्टाफ नदारद मिला। भले ही सरकार प्रति अध्यापक पर महीने का साठ से पैंसठ हजार रूपये पानी की तरह बहाती है जिसका जमीनी हकीकत ये है कि समय से अध्यापक ही नही आते है तो बच्चो का भविष्य कैसे सुधरेगा यही कारण है कि क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को मॉडर्न व नर्सरी स्कूलों में पढ़ाई के लिए भेजते हैं। वही पर बच्चो का। कहना है कि हर दिन 10 बजे तक अध्यापक आते है जिससे शिक्षण कार्य बाधित रहता है जबकि कहा जाता है कि बच्चे देश के भविष्य हैं लेकिन इस पाठशाला में अध्यापक के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शिकायत पर अधिकारी लीपापोती करने में माहिर हो जाते है। इसी कारण परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आ पा रहा है।जब पत्रकार के द्वारा मामले को कवरेज किया गया तो नौनिहालो ने खुद आप बीती स्कूल की बतायी तब तक कोई भी अध्यापक विद्यालय मे नही आये थे। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर से उनके सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ रहा।


मिल्कीपुर अयोध्या से संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय