अदूरदर्शी निर्णय के कारण सिक्ख समाज का महत्वपूर्ण गुरूद्वारा पाकिस्तानी सीमा में गया : जगजीत सिंह छंगू

 अदूरदर्शी निर्णय के कारण सिक्ख समाज का महत्वपूर्ण गुरूद्वारा पाकिस्तानी सीमा में गया : जगजीत सिंह छंगू

जगजीत सिंह छंगू ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के दर्शन बाद यादगार पल किया साझा

सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गुरुचरण कौर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जगजीत सिंह छंगू पाकिस्तान के हिस्से वाले करतारपुर साहिब गुरूद्वारा का मत्था टेककर वापस लौटने पर अपने यादगार पलों को साझा किया।उन्होंने बताया कि वह बहुत ही भाग्यशाली है कि उनकों यूपी से पाकिस्तान के करतापुर साहिब गुरूद्वारा के दर्शन करने जाने वाले 5 लोगों में चुना गया।उन्होंने बताया कि पूरे भारत से 21 सिक्ख समाज के लोगों का डेलिगेशन पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के दर्शन करने गया था।जगजीत सिंह छंगू ने बताया की 20 नवंबर को मुझे पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निश्चित रूप से यह मेरे लिए गर्व के क्षण थे कि ऐसी जगह ऐसा गुरुद्वारा जिसमें हमारे प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी अंतिम समय में रहे उस अति महत्वपूर्ण गुरुद्वारे का दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा मुझे कष्ट भी हुआ के भारतीय सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर सिक्ख समाज का यह महत्वपूर्ण गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में क्यों चला गया। उन्होंने कहा वास्तव में 1947 में अदूरदर्शी निर्णय के कारण भारतीय सीमा के इतने नजदीक स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जो सिक्खों के लिए पूजनीय और अति महत्वपूर्ण है वह रावी नदी के उस पार पाकिस्तान में चला गया। उन्होंने कहा वास्तव में वहां पर जब हमारा 21 लोगों का डेलिगेशन करतारपुर साहिब के दर्शन करने गया वहां पर सभी का सहयोगपूर्ण रवैया रहा और डेलिगेशन ने भारत सरकार की सराहना की।उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 2 वर्ष पूर्व जब गुरूनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व था तब उनके प्रयास से करतारपुर कोरिडोर खोला गया। कोरोना के दौरान यह गुरूद्वारा बंद हो गया। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व के 1 दिन पूर्व 18 नवंबर को पुनः करतारपुर कोरिडोर खोला।यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।इससे निश्चित रूप से सिक्खों विशेष रूप से पंजाब के लोगों व भारत के सिक्ख समाज के लोगों में अपार हर्ष है। जगजीत सिंह छंगू ने बताया वहां पर सभी डेलिगेशन में शामिल 21 लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयास को सराहा और उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा आजादी के बाद की सरकारों ने करतारपुर साहिब कोरिडोर खोलने के लिए थोड़ा भी प्रयास नहीं किया।उन्होंने बताया कि डेलिगेशन में शामिल लोगों ने भारत की सीमा पर स्थित डेराबाबा नानक गुरूद्वारा का भी  दर्शन किया।

रिपोर्ट:राम बरन प्रजापति

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय