प्रगतिशील किसान के खेत पर गेहूं की बुवाई देखने पहुंचे कुलपति
प्रगतिशील किसान के खेत पर गेहूं की बुवाई देखने पहुंचे कुलपति।
वैज्ञानिक विधि से खेती कर अच्छी उपज पा सकते हैं किसान डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति
मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अमानीगंज ब्लाक के बांसगांव में प्रगतिशील किसान श्री उमानाथ शुक्ल के घर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय कुमार गंज के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ गेहूं की उन्नतशील किस्म SW 25 की पंक्ति बुवाई विधि का अवलोकन करने पहुंचे ।
साथ ही खेत पर अन्य फसलों की मिश्रित खेती व वैज्ञानिक अनुप्रयोग देख कर अति प्रसन्न हुए ।
कुलपति ने किसानों के साथ संवाद में कहा वैज्ञानिक विधि के साथ खेती करने से किसान ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उमानाथ शुक्ल , डा अमरनाथ मिश्र, डा सुरेश कनौजिया , डा राजेश चौधरी , डा यशवंत सिंह ,डा सीताराम मिश्र इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
Comments
Post a Comment