बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अहम योगदान- अमित कुमार डायट प्रवक्ता

 बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अहम योगदान- अमित कुमार डायट प्रवक्ता

ब्लॉक रामपुर मथुरा की वार्षिक संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा कम्पोजिट विद्यालय मझिगवाँ में सम्पन्न।

सीतापुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 26 नवम्बर। जनपद के ब्लॉक रामपुर मथुरा की वार्षिक संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा कम्पोजिट विद्यालय मझिगवाँ में सम्पन्न हुई, जिसमें 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए परिषदीय विद्यालयों में हर विद्यालय से राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिता कराई जाती है।

संकुल मझिगवाँ में प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अम्बिका प्रसाद मौर्य व विद्यालय भूमि दाता जगन्नाथ प्रसाद जी व ब्लॉक की शिक्षक संघ इकाई द्वारा कराया गया। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार डायट मेंटर,सीतापुर के समक्ष स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। खेल प्रतियोगिता में 50मीटर,100मीटर,200 मीटर की रेस सम्पन्न कराई गई, ऊंची कूद,लंबी कूद,सुलेख,चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालय विजयी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। ब्लॉक मंत्री नीरज वर्मा ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभागिता की सराहना की। इस अवसर पर अध्यापक सुन्हेरी लाल, सलाउद्दीन खान, शालिनी पांडे, प्रीति, प्रियंका, मोनिका, विवेक, मनीष, आशीष, शरद, अनिता, बलबीर आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय