व्यवसाई के घर ताला ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान किया पार



 व्यवसाई के घर ताला ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान किया पार।


पूर्व में भी एक व्यवसाई के दूध मुंहे पुत्र पर असलहा रखकर चोरों ने बनाया था निशाना, जमकर की थी लूटपाट।

पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले हैं बुलंद ‌।

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रेवतीगंज बाजार में चोरों ने फिर एक व्यवसाई के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। इसके पहले इस व्यवसायी के भाई मनोज गुप्ता को चोरों ने निशाना बनाया था। उसके दुधमुंहे बच्चे के गले पर असलहा रखकर लाखों की लूटपाट की थी। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। अभी तक पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखा है। पुलिस गश्त न होने की वजह से रेवतीगंज में चोरों के हौसले मस्त हैं। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।

    बताया गया कि सोमवार की देर शाम चोरों ने रेवतीगंज बाजार में रेवतीगंज-बीकापुर मार्ग पर स्थित मुकेश गुप्ता के मकान को निशाना बनाया। भुक्तभोगी ने बताया कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 20 हजार रुपए नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिए। भुक्तभोगी मुकेश के अनुसार घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और वह रेवतीगंज चौराहे पर चाट का ठेला लगाता है। सोमवार को जब दुकान बढ़ा कर देर शाम जब वह अपने घर पर खाना बनाने के लिए पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। मुकेश ने बताया कि चोरों ने घर के अंदर आलमारी में रखा ₹20000 नकदी तथा 50,000 कीमत की सोने की झुमकी, सोने की दो अंगूठी, सोने की मटरमाला, चांदी की पायजेब चोर उठा ले गए।

 भुक्तभोगी ने तुरंत इलाकाई पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया और मंगलवार को पुलिस चौकी पर बुलाया। इसके पहले बदमाशों ने मुकेश के भाई मनोज गुप्ता के घर में उसकी पत्नी और दुधमुंहे बच्चे पर असलहा रखकर लाखों की लूटपाट की थी। जिसमें पुलिस ने लूट के बजाय चोरी की एफआईआर दर्ज की थी। उसका भी पर्दाफाश नहीं हुआ लोगों ने बताया कि रेवतीगंज बाजार में कभी भी पुलिस की गश्त नहीं होती है। चोर उचक्के बे-अंदाज घटना को अंजाम देते रहते हैं। आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। इलाकाई पुलिस कहती है कि मेरे पास स्टाफ की कमी है। ऐसे में कहां-कहां गश्त की जाए। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय