खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नृत्य नाटिका “शिप्रा दयाल और साथियों” की प्रस्तुतिं
खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नृत्य नाटिका “शिप्रा दयाल और साथियों” की प्रस्तुतिं
विवेक श्रीवास्तव व चंदन गोरखपुरी ने भोजपुरी गीतों से बांधा शमांं
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर मे दिनाँक 16.11.2021 से 30.11.2021 तक 15 दिन तक चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से सोशल इनक्लूजर वेलफेयर सोसाईटी गोरखपुर के विवेक श्रीवास्तव के निर्देशन में गायक चन्दन गोरखपुरी ने "सर्व शिक्षा अभियान" व अनिल यादव ने "मिशन शक्ति" गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के तत्वाधान में कचहरी क्लब टाउन हाल में चल रहे मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में नव्य इंडिया के सौजन्य से सांस्कृतिक मंच पर सबरंग के अंतर्गत पारम्परिक लोक गीतों पर नृत्य नाटिका शिप्रा दयाल और साथियों ने प्रस्तुत किया।
पारम्परिक संस्कार गीतों पर आधारित दो घंटे की प्रस्तुति ने हमारी विरासत हमारी संस्कृति की जड़ों के गहरे होने की मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत देवी गीत “जगदम्बा घर में दियना बार अइली हे” से किया। एक तरफ पारम्परिक धुन दूसरी तरफ गीत और उन पर भाव नृत्य की प्रस्तुति देखते ही बनती रही। शिप्रा दयाल और साथियों ने एक एक कर - सोलह संस्कार गीतों के अलावा कई अन्य पारम्परिक गीत भी सुनाये जो एक से बढ़कर एक रहे। “कहवां के जन्मे, राजा दशरथ जी के, मोरी कलाइयां सुकुवार” एवं “अमुआ महुआं के झूमें” तथा “सेजियां पर लौटे” श्रोताओं के जुबां पर कार्यक्रम के समापन के बाद भी चढ़े रहे। कार्यक्रम की उद्घोषणा आर0जे0 अनुज ने की। शिप्रा दयाल के साथ नृत्य नाटिका में मोनी साहनी, प्रियंका साहनी, शीतल साहनी, आरती गुप्ता ने साथ दिया जबकि विभिन्न वाद्य यंत्रों पर दिलीप कुमार, गोकुलानंद और पवनकुमार ने संगत किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन0पी0 मौर्य एवं नव्य इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर गौरव पांडेय ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सबरंग का संयोजन नव्य इंडिया द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 में खादी बोर्ड के तरफ से प्रदर्शनी समिति के सदस्य जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर ए0के0 पाल, श्रीर गंगाधर दूबे, श्री विजय कुमार, श्री शिवेन्द्र सिंह, श्री आरिफ, श्री दिवाकर, पूनम त्रिपाठी सहित काफी संख्या में श्रोतागणों ने की बहुत प्रशंसा की। कल दिनाँक 24.11.2021 दिन बुद्धवार शाम 6 बजे भजन सम्राट श्री नन्दू मिश्रा जी और साथी कलाकारों द्वारा भजन गायन किया जायेगा।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, व काश्मीर, गुजरात के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर. ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, बिहार (भागलपुर) की सिल्क चादरें, राजस्थान (बीकानेर) का पापड़ बड़ी भुजियाँ, नमकीन, प्रतापगढ़ का ओ0डी0ओ0पी0 आँवला उत्पाद, कन्नौज के ओ0डी0ओ0पी0 सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन लखनऊ की बुटिक, शुद्ध शहद, चर्म वस्तुएं, एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी में रू0 24.95 लाख की बिक्री हो चुकी है।
अंत में एन0पी0 मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर मण्डल द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोरखपुर की जनता से प्रदर्शनी में आने व खरीदारी करने हेतु विशेष अपील किया गया।
रिपोर्ट:बेचन सिंह
Comments
Post a Comment