विद्युत विभाग के बिना आदेश के ही विद्युत पोलों पर लग रही स्ट्रीट लाइटें
विद्युत विभाग के बिना आदेश के ही विद्युत पोलों पर लग रही स्ट्रीट लाइटें
मिल्कीपुर ,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।। विद्युत विभाग के बिना अनुमति के ही नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के विभिन्न गांव में विद्युत पोलों पर लग रही लाइटें। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में विकास की गंगा बहती तो दिखाई दे रही है लेकिन एक विभाग दूसरे विभाग के राजस्व को दबाने में भी कोई कोर कसर नहीं रख रहा है। नवसृजित नगर पंचायत का गठन 4 ग्राम पंचायतों को जोड़कर किया गया है। नगर पंचायत के विभिन्न गांव में लगे विद्युत पोलों पर नगर पंचायत के लाइनमैन बद्री द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। ग्रामीणों को अब गांव के किसी भी गली में आने जाने पर अंधेरा तो नहीं रहेगा गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों में खुशी की लहर है। नगर पंचायत में लगे विद्युत पोलों पर लगने के लिए 138 स्ट्रीट लाइटें आई हुई है जो की एक-एक लाइट 90-90 वाट की बताई जा रही है।
लगभग लगभग गांव में लाइटें लग ही गई है जिन स्थानों पर अभी तक नहीं लग पाई है वहां नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा लाइटें लगवाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इन स्ट्रीट लाइटों के लग जाने से विद्युत विभाग का प्रति माह 40 हजार रुपए के राजस्व का नुकसान होगा इसकी भरपाई नगर पंचायत स्वयं करेगा या विद्युत विभाग को ही झेलना पड़ेगा। यदि कोई ग्रामीण कटिया के सहारे एक बल्ब जलाता है तो पकड़े जाने पर विद्युत विभाग कार्यवाही करता है।नगर पंचायत द्वारा जब कोई आदेश विद्युत विभाग से नहीं लिया गया है तो क्या विद्युत विभाग नगर पंचायत पर कार्यवाही करेगा।
नगर पंचायत द्वारा विद्युत पोलों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइट के संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष कुमार से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा कोई कनेक्शन नगर पंचायत को नहीं दिया गया है और ना ही कोई लिखित आदेश ही अभी तक मिला है। नगर पंचायत कुमारगंज के बड़े बाबू अजय गुप्ता का कहना है कि नगर पंचायत में लगे विद्युत पोलों पर जो स्ट्रीट लाइटें लगती हैं उसके विद्युत बिल का भुगतान शासन द्वारा किया जाता है।
Comments
Post a Comment