"अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होगी स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता"
"अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होगी स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता"
अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इतिहास संकलन समिति अवध प्रांत की अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा मिश्रा, अयोध्या के विभाग सहसंघचालक मुकेश तोलानी, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला सहसंयोजक इंजी. रवि तिवारी एवं मनूचा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रोमा अरोरा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए विस्तृत सूचना पत्रक जारी किया। इतिहास संकलन समिति अयोध्या के जिला महामंत्री राजीव पाठक को इस प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया गया है। अमृत महोत्सव समिति के सह संयोजक रवि तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयों, तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता हेतु समस्त प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया है। जिसे सभी विद्यालय महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के सूचना पटल पर पहुंचा दिया जाएगा। 200 प्रश्नों का विस्तृत पत्रक भी पंजीकृत प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के आधार पर 100 प्रश्नों की एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन पर 75 शीर्ष मेधावियों का चयन करके उन्हें सम्मानित तथा शीर्ष पांच मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त सहभागियों को प्रतियोगिता हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना है।
डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वर्ग को स्वतंत्रता संग्राम के वास्तविकता तथा देश के अमर बलिदानियों एवं स्वातंत्र्य समर के सेनानियों के बारे जानकारी देना है। प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण 10 दिसंबर तक खुला रहेगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रोमा अरोरा ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता समर के बलिदानियों को जानना एवं उनके समर्पण को स्मरण करते हुए देशहित में अपना जीवन समर्पित करना हम सभी की प्राथमिकता होना चाहिए, इस निमित्त अमृत महोत्सव एक पुण्य अवसर के रूप में है। जो भारत को शक्ति संपन्न बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर डॉ मीनू दुबे, डॉ सुषमा पाठक, डॉ सुषमा शुक्ला, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ साधना भारती, डॉ कविता सिंह, डॉ ज्योतिमा सिंह, डॉ पूनम शुक्ला, महाविद्यालय की छात्राएं एवं अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य एवं सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
Comments
Post a Comment