जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

 जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया।

 सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 26 नवम्बर/आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद सुलतानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तावना पाठ का संकल्प उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाते हुए संविधान दिवस आयोजित किया गया। मा0 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संसद के केन्द्रीय कक्ष में प्रातः 11 बजे शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से दिखाया गया। 26 नवम्बर, 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तावना पाठ एवं प्रश्नोत्तरी एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वेबीनार, अन्य क्रिया कलाप एवं वर्कशाप इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन संविधान की भावना के अनुरूप किया गया।

संविधान दिवस( 26 नवम्बर, 2021 ) के अवसर पर नागरिकों के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्त, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व अवसर की समानता पर चर्चा करते हुए व्यक्ति की गरिमा राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने की बात की गयी।

      विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने प्रस्तावना पाठ का संकल्प उपस्थित अधिकारियों को दिलाकर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नागरिकों के संविधान प्रदत्त अधिकारों की चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर अपर जिलधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन सहित कलेक्ट्रेट के स्टाफ द्वारा प्रस्तावना पाठ का संकल्प लिया गया।      

रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय