भोजपुरी शॉर्ट फिल्म दोषी कौन की शूटिंग संपन्न

 


भोजपुरी शॉर्ट फिल्म दोषी कौन की शूटिंग संपन्न

     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भोजपुरी शॉर्ट फिल्म "दोषी कौन" की शूटिंग गुरुवार को सरैया स्थित एक गांव में संपन्न हुई जिसमें एक गरीब परिवार को दिखाया गया है जो मुफलिसी की जिंदगी जी रहा है ।

     फिल्म का कथानक कुछ इस प्रकार है एक गरीब परिवार है उसमें एक विधवा मां व उसका छोटा बच्चा भोलू रहता है । मां मजदूरी करती है और लड़का घर पर पढ़ाई तो करता है लेकिन उसके अंदर उद्दंडता है और सही समय पर सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वह तरह तरह की नुकसानदायक हरकतें करता रहता है जिससे गांव के लोग उससे काफी नाराज रहते हैं । एक दिन उसकी मां का तबीयत खराब होता है दवा किसी तरीके से भोलू लाता है लेकिन दवा खाने के लिए रोटी नहीं है जो लड़का कई लोगों से रोटी की गुहार लगाता है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता है तो रास्ते में एक किसान अपने खेत में काम कर रहा होता है और मेड़ पर बर्तन में ढककर रोटी रखा रहता है जो बच्चा वही रोटी लेकर के भागता है और किसान चोर चोर कहकर  दौरा लेता है । कुछ ग्रामीण मिल करके उस लड़के को पकड़ते हैं और सबकी सहमति से प्रधान जी के पास लाया जाता है और वहां सभी लोग अपने अपने तरीके से उसे दंड देने की बात करते हैं । कोई कहता है पेड़ में बांधकर पीटा जाए तो कोई कहता है इसको पुलिस बुलाकर थाने भेज दिया जाए तो कोई गर्म सलाखों से दागने की बात कहता है । इस पर प्रधान भी जब पूछते हैं बच्चे से कि तुमने रोटी को चुराया तो बच्चा यह बताता है कि डॉक्टर दवा दिए थे और बोले थे कि कुछ खिला कर के ही दवा खिलाना और घर में खाने के लिए कुछ था नहीं इसीलिए कई लोगों से हम रोटी मांगे जब नहीं मिला तो हमें मेड़ पर रखी ए रोटी लेकर भागना पड़ा । तब प्रधान जी सब को समझाते हैं कि इसमें इस बच्चे का कहीं कोई दोस्त नहीं है । अगर समय से इसकी मदद हो गई होती तो यह बच्चा चोरी नहीं करता । प्रधान बच्चे से कहता है जाओ रोटी मां को खिलाकर दवा पिलाओ और आज के बाद से किसी भी चीज की आवश्यकता होगी तो तुम नि:संकोच मुझसे कहना मैं तुम्हारी हर मदद करूंगा, और ए सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिर इसके पीछे दोषी कौन ?  हम, आप, या यह समाज ? 


    फिल्म के निर्देशक प्रदीप जायसवाल, कथा गिरजेश दुबे, पटकथा व संवाद बेचन सिंह, निर्माण सहायक जागृति गुप्ता,कैमरामैन कृष्ण मुरारी निषाद, कलाकारों में प्रदीप जायसवाल,बेचन सिंह, कावेरी, देशबंधु, देवा, अनीस वारसी, अभिषेक रहे । फिल्म बहुत जल्द सूरज तारा प्रोडक्शन युटुब चैनल पर प्रदर्शित होगी ।

रिपोर्ट बेचन सिंह

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय