"शिक्षक हर्षित के बीईओ बनने पर साथी शिक्षकों ने किया स्वागत"
"शिक्षक हर्षित के बीईओ बनने पर साथी शिक्षकों ने किया स्वागत"
शिक्षक हर्षित बने वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी।
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम तुलापुर निवासी एवं तारुन ब्लॉक में अध्यापक के रूप में तैनात रहे हर्षित पांडे को बगल जनपद गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पहली नियुक्ति मिली है। जिससे साथी शिक्षकों में खुशी की लहर है। गृह जनपद पहुंचने पर बीईओ श्री पांडे का साथी शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।
ब्लॉक हैरिंग्टनगंज के तुलापुर निवासी हर्षित पांडे बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इनकी स्नातक शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बीएड और परास्नातक की शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से हुई है। बेसिक और इंटर कॉलेज की शिक्षा पिता के दरोगा होने के कारण अन्य जनपदों में ही हो पाई। पूर्व में शिक्षक के रूप में इनकी नियुक्ति मया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में हुई थी। प्रमोशन के बाद तारुन ब्लॉक में पोस्टिंग हो गई। लेकिन इनका प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास जारी रहा। हर्षित पांडे खण्ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और बगल जनपद गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक में बतौर खंड शिक्षा अधिकारी बनाये गए।
खंड शिक्षा अधिकारी बने हर्षित पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु, माता,पिता को दिया है। नियुक्ति के बाद गृह जनपद लौटे खंड शिक्षा अधिकारी श्री पांडेय का साथी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, मंत्री अनिल पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष राज नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी, अतुल तिवारी, अखिलेश यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, आशुतोष पटेल, सुरेंद्र पांडे, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
Comments
Post a Comment